Make Money Online Without Job In Hindi – दोस्तों, क्या आप नौकरी नहीं मिल पाने के कारण बहुत परेशान हैं और बिना नौकरी किए ही पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में आपको सही जानकारी नहीं मिल पा रही है?
तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में बताने वाला हूँ।

जिसमें मैं आपको बिना जॉब के ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ। इनमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है, उससे पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं, बिना नौकरी के पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में जानते हैं।
बिना नौकरी के पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें!
बिना नौकरी के पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में मैंने बताया है, उनके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। अगर वो चीजें आपके पास हैं, तभी आप बिना नौकरी के पैसा कमा सकते हैं। जो नीचे इस प्रकार हैं।
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- मोबाइल नंबर
- ईमेल
- UPI
- धैर्य
- ऑनलाइन स्किल
अगर ये चीजें आपके पास हैं, तो बिना नौकरी के ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए सक्षम हैं। इन सभी चीजों के माध्यम से आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं।
बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाएं?
बिना नौकरी के पैसे कमाने के नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहा हूँ। हालांकि इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी। मेहनत करके आप इनमें से किसी भी तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
#1 – Blogging से पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Blogging का नाम आता है क्योंकि यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत पॉपुलर तरीका है। आज के समय में बहुत लोग Blogging करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं, जिसके लिए डोमेन और होस्टिंग लेकर एक ब्लॉग बनाना होता है।
और ब्लॉग पर किसी एक टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिखना होता है। जब आपका कंटेंट गूगल में रैंक करने लगता है, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है।
फिर उसके बाद आप ब्लॉग पर Google Adsense की Ads चलाकर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन कोई भी ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक नहीं करता है।
इसके लिए SEO Friendly और User Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखनी होती है, तभी गूगल ब्लॉग को इंडेक्स करता है और उसको रैंक करता है।
Blogging में सफल होने के लिए पहले आपको कुछ जरूरी स्किल सीखने पड़ेगी क्योंकि Blogging में काम करने के इन सभी स्किल की जरूरत पड़ती है।
- Content Writing
- Web Development
- Web Design
- Graphic Design
- SEO (Search Engine Optimization)
- Keywords Research
हालांकि ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, तो आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं।
- Google Adsense
- Direct Ads
- Sponsord Post
- Backlinks
- Affiliate Marketing
#2 – YouTube से पैसे कमाए

वैसे तो यूट्यूब के बारे में सभी लोग जानते हैं और यूट्यूब पर वीडियो भी देखते हैं, लेकिन यूट्यूब से आप पैसा भी कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से Youtuber अपने यूट्यूब चैनल से लाखों रुपये कमा रहे हैं। आप भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल बनाने की जरूरत होती है और उस चैनल पर किसी एक टॉपिक से संबंधित वीडियो अपलोड करना होता है।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 365 दिन के अंदर 1k Subscriber और 4k Hours Watch Time पूरा हो जाता है, तो उस चैनल का Monetization On करके पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि जब Monetization On हो जाता है, तो आपकी वीडियो पर Ads चलने लगती हैं, जिसके बदले ही आपको पैसे मिलते हैं।
हालांकि, इसके लिए आपको यूट्यूब की कुछ policies होती हैं, जिनको ध्यान में रखना होता है, तभी आपका चैनल मोनेटाइज होता है। जब आपके यूट्यूब चैनल पर Subscriber बढ़ जाते हैं, तो आप अपने चैनल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग, कोर्स सेलिंग, पेड प्रमोशन आदि तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।
#3 – Freelancing से पैसे कमाए

बिना नौकरी के ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग बहुत अच्छा तरीका है। फ्रीलांसिंग करके इंटरनेट के माध्यम से आज के समय में महिलाएं और स्टूडेंट बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास किसी ऑनलाइन स्किल का होना जरूरी है।
क्योंकि फ्रीलांसिंग में Web Design, Content Writing, Graphic Design, Logo Design आदि सभी स्किल से रिलेटेड सर्विस बेचीं जाती हैं। जो व्यक्ति सर्विस को बेचता है, उसको पैसे मिलते हैं।
अगर आपको भी कोई ऑनलाइन स्किल आती है, तो उससे रिलेटेड आप सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Fiverr या Upwork किसी प्लेटफॉर्म पर अपना पोर्टफोलियो बनाएं।
जब किसी क्लाइंट को आपकी सर्विस की जरूरत होगी, तो वो पोर्टफोलियो के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा। फिर आपको सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग में पैसे स्किल और अनुभव के अनुसार मिलते हैं। अगर आप किसी ऐसी स्किल को सीखते हैं जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा हो और उसमें आपको अच्छा अनुभव हो जाता है, तो उससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#4 – Dropshipping से पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ड्रॉपशिपिंग भी बहुत पॉपुलर तरीका है। इसमें आपको दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर कुछ मार्जिन जोड़कर लिस्ट करना होता है। जब व्यक्ति आपके वेबसाइट पर आकर उस प्रोडक्ट को लेने के लिए ऑर्डर करता है, तो उसको आप डायरेक्ट सप्लायर को फॉरवर्ड कर सकते हैं। फिर सप्लायर उस प्रोडक्ट को पैक करके ग्राहक तक डिलीवर कर देगा।
जितना भी मार्जिन आप रखेंगे, वो आपका प्रॉफिट होगा। इसमें आपको सेल्स लाने की जरूरत होती है। जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट बेचेंगे, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।
नीचे मैं आपको कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहा हूँ, जिसके माध्यम से आप ड्रॉपशिपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
- Shopify
- WooCommerce
- BigCommerce
- Amazon Dropshipping
- AliExpress (via Oberlo)
#5 – Online Teaching से पैसे कमाए
अगर आप एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं लेकिन किसी कारण आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आप ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं। जिस भी विषय में आपको गहरी जानकारी हो, उस विषय के बारे में आप स्टूडेंट को पढ़ाना शुरू करें।
फिर उनसे आप फीस के रूप में कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं। अगर आप यूट्यूब पर बच्चों को पढ़ाते हैं, बिना फीस लिए ही आप कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है और उस चैनल पर किसी एक विषय के बारे में वीडियो बनाकर अपलोड करना है। जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1k Subscriber और 4k Hours Watch टाइम पूरा हो जाता है, तो आपके चैनल का Monetization ऑन हो जाता है।
जिसके बाद आपकी वीडियो पर ऐड्स चलना शुरू हो जाती हैं, जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए नीचे मैं आपको कुछ प्लेटफॉर्म के बारे में बताया हूँ, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
- Zoom
- Byjus
- Unacademy
- Chegg India
- Vedantu
#6 – Affiliate Marketing से पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा, जो कि ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बेहतरीन तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक से बेचना होता है।
जिसमें से कुछ पैसे आपको कमीशन मिलते हैं। जितने भी एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म होते हैं, सभी अलग-अलग कमीशन देते हैं। कुछ प्लेटफॉर्म ज्यादा कमीशन देते हैं और कुछ प्लेटफॉर्म कम कमीशन देते हैं।
अगर आप किसी डिजिटल प्रोडक्ट जैसे होस्टिंग, डोमेन, टूल, प्लगइन आदि को अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से बेचते हैं, तो आपको ज्यादा कमीशन मिलता है।
हालांकि, इसमें Sales लाने के लिए आपको मेहनत करनी होती है। जितना ज्यादा आप सेल्स लाएंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बता रहा हूँ, जिसके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।
- Amazon
- Flipkart
- Meesho
- Ajio
- Chroma
- ClickBank
किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को जितना आसान ज्वाइन करना होता है, उतना ही ज्यादा मुश्किल उसके प्रोडक्ट को बेचना होता है। एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।
- Blogs/Website
- YouTube
- Telegram
#7 – Facebook Page से पैसे कमाए

फेसबुक के बारे में तो आपने सुना ही होगा। लगभग सभी लोगों के फोन में फेसबुक मिलता है और सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल भी करते हैं। फेसबुक से आप पैसा भी कमा सकते हैं। फेसबुक पैसे कमाने के लिए आपको Facebook Page बनाना होता है।
फिर उस पर किसी एक टॉपिक से रिलेटेड वीडियो अपलोड करना होता है। जब आपके फेसबुक पेज पर 10k Followers और 60 Minutes वॉच टाइम पूरा हो जाता है, तो उसका Monetization ऑन करके पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप एफिलिएट मार्केटिंग, कोर्स सेलिंग, डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
#8 – ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाए
नौकरी नहीं मिलने के कारण आप बेरोजगार बनकर घर बैठे रहते हैं, तो पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन गेम भी बहुत अच्छा तरीका है। किसी भी गेम को आप ऑनलाइन खेलकर पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए पहले कुछ पैसे निवेश करने की जरूरत होती है।
लेकिन कुछ ऐसे भी गेम होते हैं जो बिना निवेश किए ही पैसे कमाने का मौका देते हैं। अगर आपके पास कुछ पैसे हैं, तो पैसे निवेश करके भी गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
- Winzo
- MPL
- Dream11
- Zupee
- My11Circle
इनमें से किसी भी गेम को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें और उसमें रजिस्टर करें। फिर उसमें आपको बहुत सेगेम दिखेंगे। जिस भी गेम को आप अच्छा खेल सकते हैं उसको खेलें, गेम खेलने के जितने भी पैसे होंगे वो आपके वॉलेट में जुड़ जायेंगे फिर आप बहुत आसानी से Withdraw कर सकते हैं।
#9 – शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमाए

क्या आपने कभी शेयर बाजार का नाम सुना है, जिसे Share Market कहते हैं? इसमें आपको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है। जब उस शेयर की कीमत बढ़ जाती है, तो उसे बेच देना होता है। जितना भी शेयर की कीमत बढ़ी होती है, उतना आपका मुनाफा होता है। जैसे मान लीजिए, आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं जिसकी कीमत 2000 होती है, लेकिन कुछ समय बाद उस शेयर की कीमत बढ़कर 4000 हो जाती है। तो जब आप उसे बेचते हैं, तो 2000 आपका मुनाफा होता है।
किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपको अपना demat account खोलने की जरूरत होती है। उसके बाद ही आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं। नीचे कुछ ऐप हैं, जिनके माध्यम से आप आसानी से अपना demat account खोल सकते हैं।
- Groww
- Upstox
- Angel One
- Mstock
- Indmoney
#10 – Instagram Reels बनाकर पैसे कमाए

इंस्टाग्राम रील बनाकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, तो आप रील तो जरूर देखते होंगे। बहुत लोग Reels बनाकर अपने Followers बढ़ाकर पैसे कमा रहे हैं। हालांकि इंस्टाग्राम में अभी पैसे कमाने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है।
लेकिन जब आप अच्छा कंटेंट बनाकर अपलोड करते हैं और आपके Followers बढ़ जाते हैं, तो Paid Promotion, Sponsored Post, Affiliate Marketing आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे कि आपको किसी एक टॉपिक से रिलेटेड ही वीडियो बनानी है। जैसे, अगर आप डांस वीडियो बना रहे हैं, तो केवल डांस वीडियो ही बनाएं और अगर कॉमेडी वीडियो बना रहे हैं, तो केवल कॉमेडी वीडियो ही बनाएं।
#11 – Graphic Design करके पैसे कमाएं
ग्राफ़िक डिज़ाइन करके भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। ग्राफ़िक डिज़ाइन की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि यूट्यूब हो या Blogging, ग्राफ़िक डिज़ाइन की जरूरत पड़ती है। यूट्यूब Thumbnail और Blogging में Featured Image बनाने की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन स्किल आती हैं, तो पैसा कमाने के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप Fiverr और Upwork पर Gig बनाएं।
फिर जिस भी क्लाइंट को ग्राफ़िक डिज़ाइन की जरूरत होगी, वो आपसे संपर्क करेगा। फिर उसको आप ग्राफ़िक डिज़ाइन सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।
#12 – Cashkaro App से पैसे कमाएं

अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप मोबाइल के जरिए Cashkaro App की मदद से पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप में पैसे कमाने के लिए Shopping, Mobile Recharge, Cashback आदि बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, जिसके जरिए आप इसमें पैसा कमा सकते हैं।
मुझे इसमें Shopping करके पैसे कमाने में बहुत अच्छा लगता है क्योंकि अगर आप वैसे ही केवल Amazon और Flipkart से Shopping करते हैं, तो आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है।
लेकिन अगर आप कैशकरो ऐप में रजिस्टर करके कैशकरो ऐप के रेफरल लिंक के माध्यम से Amazon और Flipkart से Shopping करते हैं, तो उसमें से कुछ पैसे आपको कैशबैक के रूप में मिलते हैं।
कैशकरो ऐप से पैसा कमाने के लिए आप सबसे पहले कैशकरो ऐप को डाउनलोड करें, फिर उसमें रजिस्टर करें। अब इसमें पैसे कमाने के सभी ऑप्शन दिख जाएंगे। अब इससे आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
इसमें जितने भी पैसे आप कमाते हैं, वो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं। फिर बाद में आप उसे विथड्रॉ कर सकते हैं।
#13 – Glowroad App से पैसे कमाएं

दोस्तों Glowroad App एक रेसलिंग प्लेटफॉर्म है जिसे Amazon द्वारा बनाया गया है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है, बस Glowroad App को डाउनलोड करना होता है और रजिस्टर करना होता है। फिर आपको इसमें बहुत से प्रोडक्ट दिखते हैं।
जिसमें से किसी भी प्रोडक्ट में मार्जिन जोड़कर उस प्रोडक्ट को बेचना होता है। फिर उस प्रोडक्ट के बिक जाने के बाद जितना भी मार्जिन आप रखते हैं, वो आपकी कमाई होती है।
और इसमें पैसे कमाने के लिए रेफरल प्रोग्राम भी चलाया जाता है, जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
#14 – Print On Demand से पैसे कमाएं
क्या आप Print On Demand के बारे में जानते हैं? आपने देखा होगा कुछ लोग ऐसे टी-शर्ट पहनते हैं जिसमें उनका फोटो भी होता है और मोबाइल कवर में भी फोटो होता है। इसको ही Print On Demand कहते हैं। आप भी Print On Demand करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको प्रोडक्ट को इस तरह से कस्टमाइज करना है कि जब कोई व्यक्ति उसे देखे तो तुरंत ऑर्डर करें। जैसे ही वो प्रोडक्ट बिकेगा, आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
नीचे मैं आपको कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहा हूँ, जिसके जरिए आप प्रोडक्ट कस्टमाइज करके अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।
- Printful
- Teespring
- Redbubble
- Teepublic
- Zazzle
- Spreadshirt
इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म पर आप रजिस्टर करें, फिर आपको अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट दिखेंगे। उन प्रोडक्ट को कस्टमाइज करके आप अपना मुनाफा रखकर बेच सकते हैं।
जैसे उसमें किसी मोबाइल कवर की कीमत 200 रुपये है, फिर उसे आप अपने अनुसार कस्टमाइज करते हैं और फिर उसे 300 रुपये में बेचते हैं, तो 100 रुपये आपका मुनाफा होता है।
#15 – फोटो बेचकर पैसे कमाएं
अगर आप हमेशा नई-नई जगह घूमने जाते हैं और फोटो खींचते रहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आपको नई-नई जगह की फोटो क्लिक करनी है, जो यूनिक हो, फिर उसे किसी वेबसाइट पर बेच देना है।
जितना अच्छा और यूनिक फोटो आपका रहेगा, उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। नीचे मैं आपको कुछ पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, जिसमें आप इमेज बेच सकते हैं।
- Shutterstock
- Adobestock
- Alamy
- 500px
- Eyem
बिना नौकरी के पैसे कमाने के लिए कितना समय लगता है?
मैं इस पोस्ट में बिना नौकरी के पैसे कमाने या बिना जॉब के पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया है, सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है। पहले स्किल को सीखना होता है, उसके बाद ही आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
अगर मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं और सभी चीजों को अच्छे से समझते हैं, तो पांच से छह महीनों में पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष – बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी? इसमें बिना नौकरी के पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया गया है, जिसके माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। तो इसमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है, उसके माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट “बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाएं” जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देंगे।
अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
इन्हे भी पढें –
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं
- CSC से पैसे कैसे कमाएं
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
- DeepSeek Ai Se Paise Kaise Kamaye
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाएं?
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं?
- Free में Google Pay से पैसे कैसे कमाएं?
- MPL App से पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Bina Naukari Ke Paise Kaise Kamaye
Q1. क्या बिना नौकरी के पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ, आप बिना नौकरी के भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी ऑनलाइन स्किल को सीखने की जरूरत होती है। फिर उसके जरिए आप बिना नौकरी के ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Q2. कम समय में पैसा कैसे कमाएं?
कम समय में पैसा कमाने के लिए फ्रीलांसिंग बहुत अच्छा तरीका है। अगर आपको कोई ऑनलाइन स्किल आती है, तो उससे रिलेटेड Fiverr और Upwork पर Gig बनाएं। फिर जिस भी क्लाइंट को आपकी सर्विस की जरूरत होगी, वो आपको ऑर्डर करेगा, जिसे पूरा करके पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते हैं।