दोस्तों आपने Cryptocurrency का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे जानते हैं जी हाँ Cryptocurrency से पैसा भी कमाया जा सकता है इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसमे मैं Cryptocurrency से Earning करके के लिए आसान भाषा में बताया हूँ!

जिससे आप Cryptocurrency से पैसा कमाना सिख जायेंगे तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Cryptocurrency क्या होता है?
Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी होती है जिसको आप केवल अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देख सकते हैं यानि Cryptocurrency केवल इंटरनेट पर होती है जो की सभी देशो में चलती है।
आज समय में सबसे बड़ी Cryptocurrency Bitcoin है जिसको 2009 में बनाया गया था उस समय Bitcoin की कोई Value नहीं थी लेकिन जब लोग धीरे धीरे Cryptocurrency में रूचि रखने लगे और उसमे पैसा निवेश करने लगे।
तो उसी के अनुसार Bitcoin की कीमत भी बढ़ती गयी और आज समय Bitcoin की कीमत 80 लाख से भी ज्यादा है Cryptocurrency सभी देशों में चलती है जिसको आप Blockchain के माध्यम से Transaction कर सकते हैं।
Cryptocurrency कैसे काम करता है?
दोस्तों जब आप अपनी देश की करेंसी से कोई भी सामान खरीदते हैं तो उसका पैसा आप कैश या तो UPI के माध्यम से देते हैं तो वो बैंक के माध्यम से होता है।
लेकिन Cryptocurrency में किसी भी Crypto का लेन देन करने के लिए Blockchain Technology का इस्तेमाल किया जाता है जो की Minner द्वारा किया जाता है यानि की जब आप किसी व्यक्ति को Cryptocurreny भेजते है।
तो Minning के द्वारा Reciever को मिलती है Minning का काम कोई भी व्यक्ति कर सकता है उसके लिए Technology Knowladge और Fast Computer होना चाहिए।
Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाएं?
Cryptocurrency के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाते हैं या Cryptocurrency कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए मैं आपको कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ निचे इस प्रकार हैं।
#1 – Trading से
Trading के जरिये भी आप Cryptocurrency से पैसा कमा सकते हैं जिस प्रकार से इंडिया में Trading करने के लिए किसी वेबसाइट या Application में अकाउंट बनाकर Stock ख़रीदा और बेचा जाता है उसी प्रकार से Cryptocurrency में भी Trading किया जाता है और जितना भी प्रॉफिट होता है वो आपको Cryptocurrency में होता है।
लेकिन इसके लिए आपको Trading के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप प्रॉफिट कमा सकते हैं नहीं तो आपका पैसा दुब भी सकता है Cryptocurrency में Trading करने के लिए CoinDCX ,Coin Swich Cuber और WazirX का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना है और किसी भी Trade में Cryptocurreny लगाए।
और जब उस Trade की कीमत बढ़ जाये तो उसको बेचें जिससे आपका प्रॉफिट होगा तो इस प्रकार से आप Trading के माध्यम से Cryptocurrency कमा सकते हैं।
#2 – Long Time Investment से
Long Time के लिए Cryptocurrency में Investment करके भी पैसा कमा सकते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ Cryptocurrency में Bitcoin की कीमत बहुत कम थी लेकिन आज के समय में उसकी कीमत 80 लाख से ज्यादा है अगर उस समय आप आप एक भी Bitcoin लिए होते हैं तो आज आपके पास 80 लाख रुपये होते।
उसी प्रकार से हमेशा नयी नयी Cryptocurrency बनती रहती हैं जिसकी कीमत शुरुवात में बहुत कम होती है फिर बाद में बढ़ कर बहुत ज्यादा हो जाती हैं तो आप नयी नयी Cryptocurrency में पैसे निवेश करें।
जैसे जैसे उन Crypto की Value बढ़ेगी वैसे ही आपका प्रॉफिट भी बढ़ेगा लेकिन ध्यान रहे किसी भी Cryptocurrency में पैसा निवेश करने पहले उसके बारे में रिसर्च करें।
क्योंकि कुछ ऐसी भी Cryptoucurrency होती है जिसकी कीमत कभी नहीं बढ़ती है तो अगर आप ऐसी Crypto में पैसा निवेश कर देते हैं तो आपका कोई भी प्रॉफिट नहीं होगा Cryptocurrency में लम्बे समय तक निवेश करके पैसा कमाने के लिए Binance और Coinbase का सहारा ले सकते हैं।
इसके लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना है फिर आपको पैसे निवेश करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ से किसी भी Cryptocurrency में पैसा निवेश कर सकते हैं।
#3 – Minning से
मैं पहले ही बताया हूँ की Cryptocurrency में लेन देन करने के लिए Blockchain Technology का उपयोग किया जाता है जिसमे Minning द्वारा Cryptocurrency Sender के पास से Receiver तक जाता है।
जितने भी लोग Minning करते हैं उसको Rewards दिया जाता है जो की Cryptocurrency में ही होता है लेकिन इसके लिए आपके Fast Computer होना चाहिए जिसमे Graphic Card लगा हो।
तभी आप Minning का काम करके पैसा कमा सकते हैं बहुत लोग आपको बताएँगे की Minning आप मोबाइल से ही कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं मोबाइल से Minning करके आप पैसे नहीं कमा सकते हैं जिसमे 24 घंटो तक अपने कंप्यूटर को चालू रखना होता है।
#4 – Stacking से
Stacking के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा रिस्क लेने की जरूरत नहीं होती है यह बिलकुल FD की तरह होता है लेकिन इसमें FD से ज्यादा कमाई होती है Stacking में किसी भी Crypto Wallet के माध्यम से अपनी Cryptocurrency को Stack करते हैं तो आपको उसका Interest मिलता है।
समय की अवधी के अनुसार Interest आपको कम या ज्यादा मिल सकता है अगर ज्यादा समय Stack करेंगे तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा और कम समय के लिए स्टैक करेंगे तो कम व्याज मिलेगा Cryptocurrency में Stacking से पैसा कमाने के लिए आप Binance Wallet में अपना अकाउंट बनायें।
फिर उसके बाद Stack का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आप अपनी cryptocurrency को Stack कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#5 – Service Sale करके
Service Sale करके भी आप Cryptocurrency में पैसा कमा सकते हैं जिसको Freelancing भी कहा जाता है इसमें किसी भी क्लाइंट के लिए ऑनलाइन काम करना होता जब आप उस क्लाइंट का काम पूरा कर देते हैं।
तो आपको पैसे मिलते हैं जो Cryptocurrency में भी हो सकता है Upwork और Fiverr ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप Cryptocurrency में पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको जो भी स्किल आती है उसका आप Gig बनायें फिर जब किसी क्लाइंट को सर्विस की जरूरत होगी तो वो उसमे सर्च करेगा अगर आपकी Gig सर्च में दिखती है तो आपको Order आएंगे जब आप उस आर्डर को पूरा करेंगे तो Cryptocurrency में आपकी कमाई होगी जिसको आप INR में बदल कर अपने बैंक में ले सकते हैं।
#6 – Refer And Earn से
Refer And Earn के जरिये भी आप Cryptocurrency से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको ऐसे प्लेटफॉर्म को चुनना होता है जिसमे Cryptocurrency में ट्रेडिंग की जाती हो फिर उसके बाद उसमे बनाना है जिसके बाद आपको Refer And Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपना रेफरल लिंक किसी व्यक्ति को शेयर करें।
अगर आप आपके रेफरल लिंक से उसको डाउनलोड करता है और उसमे अकाउंट बनाता है तो आपको Cryptocurrency मिलती है जिसको आप पैसे बदल सकते हैं और Withdraw कर सकते हैं कुछ पॉपुलर ऐप निचे इस प्रकार जिसमे आप रेफेर करके Cryptocurrency में पैसा कमा सकते हैं।
- Binance
- Coinbase
- Kucoin
- Paxful
- Blickfi
#7 – Airdrop से
ऊपर मैं आपको बताया हूँ की हेमशा नयी नयी Cryptocurrency लांच होती रहती है लेकिन उसमे से कुछ Cryptocurrency की Value बढ़ती है और कुछ की नहीं बढ़ती है लेकिन जब कोई नयी Cryptocurreny बनती है तो उसका Airdrop होता है जिसमे वह Cryptocurrency आपको फ्री में ही मिलती है जब आपकी वैल्यू बढ़ जाती है तो उसको बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं।
#8 – NFT Creation से
NFT Creation के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा जिसका पूरा नाम Non -fingible होता है NFT में किसी भी Uniqe Arts को बनाया जाता है और उसको बेचा जाता है लेकिन इसके NFT Plateform होते हैं जहां आप अपने NFT Design को बेचते हैं तो आपको Cryptocurrency मिलती है लेकिन इसके लिए Arts design करने आना चाहिए।
अगर आपको आता है तो ऐसे में आप OpenSea या Rarible पर अपने arts को लिस्ट करें जब कोई आपके आर्ट्स को खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे वो पैसे Crypto में भी हो सकते हैं।
Top Popular Cryptocurrency
दोस्तों Cryptocurrency से इनकम कैसे करें इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब कुछ पॉपुलर cryptocurrency के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।
- Bitcoin -(BTC)
- Ethereum (ETH)
- Binance Coin (BNB)
- Tether (USDT)
- Litecoin (LTC)
निष्कर्ष – Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा इसमें Cryptocurrency के बारे में पूरी जानकारी एक दम सरल भाषा में बताया हूँ जिससे आप Cryptocurrency से पैसा कमा सकते हैं अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
- 10 Best पैसा कमाने वाला गेम ऐप
- सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Paisa Kamane Wala App
- 10+ पैसा कमाने वाली वेबसाइट
- URL Shortener से पैसे कैसे कमाएं
- Ebook से पैसे कैसे कमाएं
- ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं
- Ai से पैसे कैसे कमाएं
- Laptop से पैसे कैसे कमाएं
- Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं
- Telegram से पैसे कैसे कमाएं
- Google Pay से पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye
Q1. Bitcoin की कीमत कितनी है?
आज के समय में Bitcoin की कीमत 80 लाख से भी ज्यादा है जबकि शुरुवात में इसकी कोई भी वैल्यू नहीं थी।
Q2. Cryptocurrency में Trading कैसे करें?
Cryptocurrency में Trading करने के लिए CoinDCX बहुत अच्छा ऐप है जिसमे आप अपना अकाउंट बनाएं फिर उसके बाद Cryptocurrency में ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं।