दोस्तों अगर आप News पढ़ने के शौकीन होंगे तो आपने Dailyhunt का नाम जरूर सुना होगा जो की एक News App है इसमें अनेकों प्रकार के न्यूज़ आर्टिकल publish किये जाते हैं। जो इसमें न्यूज़ लिखते हैं उनकी Dailyhunt से कमाई भी होती है। अगर आपको Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye In Hindi इसके बारे में नहीं पता है।
तो परेशान न हों इस लेख में मैं Dailyhunt से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो Dailyhunt से कमाई कैसे होती है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं Dailyhunt Se Earning Kaise Kare इसके बारे में जानते हैं।
Dailyhunt क्या है?
Dailyhunt एक News प्लेटफार्म है जहाँ आप प्रतिदिन News Article लिखकर पैसा कमा सकते हैं, इसको 14 से अधिक भाषाओ में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो Dailyhunt से पैसा कमाने में आपको बहुत आसानी होगी।
क्योंकि इसके लिए अच्छा कंटेंट लिखना होता है और जब आप एक ब्लॉगर होंगे तो आपको कंटेंट लिखना बखूबी आता होगा। चलिए अब इस लेख में आगे बढ़ते हैं Dailyhunt पर आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Dailyhunt कैसे काम करता है?
Dailyhunt Content Creator Earning करने के लिए इसमें रजिस्टर करते हैं जिसके बाद इसमें Article लिखने का ऑप्शन मिलता है। वहां से आप किसी भी प्रकार का आर्टिकल लिख सकते हैं और जब आपके आर्टिकल पर ज्यादा व्यूज आने लगते हैं तो Dailyhunt से आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye?
चलिए अब इस लेख के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं, इसमें पैसा कमाने के लिए आपको बहुत से तरीके मिलते हैं जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं, जो निचे इस प्रकार हैं:
- Dailyhunt Partener Program
- Affiliate Marketing
- Paid Promotion या Sponsorship
- Referral Program
- Blog पर ट्रैफिक लेकर
तो चलिए अब इन सभी Dailyhunt Se Paise Kamane Tarike के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1 – Dailyhunt Partener Program से पैसे कमाएं
Dailyhunt पर आर्टिकल लिखकर कमाई करने के लिए Dailyhunt Partener Program का ऑप्शन मिलता है जिसके लिए आप अपने आर्टिकल को Monetize करके पैसा कमा सकते सकते हैं। इसके लिए जिस भी टॉपिक में आपकी रूचि हो उस टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिखें जब आपके कंटेंट पर ज्यादा व्यूज आने लगे तो Dailyhunt Monetization चालू करके पैसा कमा सकते हैं।
#2 – Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं
Dailyhunt Se Income करने के लिए Affiliate Marketing भी बहुत अच्छा तरीका है इसके लिए आप Amazon, Flipkart, Clickbank, Meesho, Bluehost आदि किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करें और उसके प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करके अपने Dailyhunt Article में जोड़ें वहां से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेगें, जिसके बदले आपको Affiliate Commission प्राप्त होगा।
#3 – Paid Promotion या Sponsorship से पैसे कमाएं
जब आपके सभी कंटेंट अच्छा performance करते हैं तो आपके Followers भी बढ़ने लगते हैं जब आपके Followers ज्यादा हो जाते हैं तो बहुत से ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने करने के लिए संपर्क करते हैं। तो आपको उनके प्रोडक्ट का अपने Dailyhunt Account पर प्रमोशन करना होता है जिसके बदले ब्रांड आपको पैसे देते हैं।
#4 – Referral Program से पैसे कमाएं
कभी-कभी Dailyhunt अपना Referral Program चालू करता है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको Referral Link अपने दोस्तों को शेयर करना होता है और जब आपके दोस्त Referral Link से Dailyhunt App को डाउनलोड करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
#5 – Blog पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमाएं
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो ये तरीका आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि Dailyhunt से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Dailyhunt Article में अपने ब्लॉग का लिंक जोड़ें वहां से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा जिससे आपकी कमाई होगी।
Dailyhunt में रजिस्टर कैसे करें?
अब तक तो आप Dailyhunt News App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जान चुके हैं चलिए अब इसमें Register या Creator Account कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप Dailyhunt App को डाउनलोड करके खोलें।
- अब उसमे आपको Sign up करने के लिए Mobile no, Google Account, Facebook Account तीन ऑप्शन दिखेंगे। उसमे से किसी भी ऑप्शन के जरिये आप रजिस्टर कर सकते हैं।
- अगर आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाता है जिसको डालकर वेरीफाई करना होता है। इतना करने के बाद Dailyhunt में आपका अकाउंट बन जाता है।
अब आपको Profile Complete करनी होती है जिसमे ये सब चीजें शामिल होती हैं:
- Upload Profile Picture
- Display Name
- Handle
- Your Biography
- Mobile Number
- Email Id
- Date Of Birth
- Gender
- Location
- Language
- Social Link
निष्कर्ष – Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye?
तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं dailyhunt के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया हूँ। जिससे अगर आपको Content Writing आती है तो Dailyhunt के जरिये आप Content Writing Se Income कर सकते हैं।
अगर आपको अभी भी Dailyhunt के बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर आपको मेरा यह लेख Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
FAQ – Dailyhunt Se Earning Kaise Kare?
Q1. Dailyhunt Creator कैसे बनें?
Dailyhunt Creator बनने के लिए इसमें आप Creator Account बनायें जिसके बाद आप Dailyhunt पर कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं।
Q4. Dailyhunt से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Dailyhunt से आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो आपकी मेहनत के निर्भर करता है अगर आप महीने में दो ब्रांड प्रमोशन कर देते हैं 5 से 10 हजार आपकी कमाई हो जाती है।