Free में Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं?- ₹20000 महीने का।

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप ऑनलाइन या यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सिख रहे होंगे तो आपने Google Adsense का नाम जरूर सुना होगा जो की गूगल द्वारा बनाया गया बहुत बड़ा Ads Network है।

जिससे Publisher कमाई कर सकते हैं लेकिन सभी को Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता होता है अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है।

Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं

तो परेशान होने की जरूर नहीं है आज इस पोस्ट के माध्यम से Google Adsense से पैसा कमाना सिख जायेंगे तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Google Adsense क्या है?

Google Adsenes बहुत बड़ा Ad Network है जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर Ads चलाकर पैसे कमा सकते हैं Google Adsense को गूगल द्वारा 18 जून 2003 में बनाया गया था।

जिससे Publisher अपने कंटेंट को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं Google Adsense Publisher को Click और Impression के अनुसार पैसे देते हैं।

यानि अगर कोई व्यक्ति आपके कंटेंट के माध्यम से कोई Ads देखेगा तो भी आपको पैसा मिलेगा और Ads पर क्लिक करेगा तो भी आपको पैसा मिलेगा शुरुवात में Google Adsense केवल वेबसाइट के लिए बनाया गया था।

लेकिन जब Youtube बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया तो लोग अपनी वीडियो को भी Google Adsense से Monetize करके पैसे कमाने लगे। 

Google Adsense कैसे काम करता है?

Google Adsense से पैसा कमाया जाता है इसके बारे में सभी लोग जानते हैं लेकिन Google Adsense कैसे काम करता है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ!

की Google Adsense गूगल का ही प्रोडक्ट है जिससे जब कोई ब्यक्ति अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए Google Ads पर Champian Create करता है।

तो उसी समय कुछ Audience को टारगेट करना होता है जिससे उसी से Related Keyword लिखा जाता है फिर उसी प्रकार की Audience को आपकी Ads दिखाई जाती है।

जैसे अगर कोई ऐसे कंपनी का Ads Run कर रहे हैं जो Laptop बनाती हो वो उसी प्रकार के कंटेंट पर अपना Ads दिखाएगी जिसमे Laptop के बारे में चर्चा की जाय।

फिर उससे जीतनी भी कमाई होती है उसमे से Google 68% Publisher को देता है और अपने पास रखता है इस प्रकार से Google की कमाई हो जाती है और जो कंटेंट शेयर करते हैं उनकी भी कमाई हो जाती है। 

Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं?

Google Adsense के बारे में तो आपने इतना कुछ जान लिया है तो चलिए अब गूगल एडसेन्स से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं इसके बारे में जानते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ!

Google Adsense से कोई भी व्यक्ति अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर ads दिखा कर पैसा कमा सकता है तो चलिए अब इसके बारे में पूरा विस्तार से जानते हैं। 

#1 – YouTube से पैसे कमाएं

यूट्यूब के बारे में तो जानते ही होंगे और यूट्यूब का इस्तेमाल भी करते होंगे यूट्यूब पर आप जीतनी भी वीडियो देखते होंगे उसको कोई व्यक्ति ही बनाकर यूट्यूब पर उपलोड करता है फिर जब उसका चैनल Monetize हो जाता है।

तो उसकी वीडियो पर Ads दिखती है जिससे उसकी कमाई होती है उसकी जीतनी भी कमाई होती है वो Google Adsense में मिलती है जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

लेकिन कोई भी यूट्यूब चैनल का Monetization तभी Enable होता जब आप उसके सभी critearia पूरा करते हैं जिसमे अगर आप भी वीडियो यूट्यूब पर उपलोड कर रहे हैं वो आपके द्वारा बनायीं गयी हो किसी और का Copy नहीं होना चाहिए।

फिर जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch टाइम पूरा हो जाता है तो Monetization के लिए Apply कर सकते हैं।

जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा तो आपकी Videos पर Ads चलने लगेगी और यूट्यूब से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। 

#2 – Blogs / Website से पैसे कमाएं

Google Adsense को खास करके वेबसाइट से ही पैसा कमाने के लिए बनाया गया है जिसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होता है फिर किसी एक टॉपिक से Related कंटेंट लिखना होता है।

जब आपकी ब्लॉग या वेबसाइट पर 20 से 30 पोस्ट हो जाये तो Google Adsense के लिए Apply करें जब Google Adsense का अप्रूवल आपको मिल जाता है।

तो आपकी वेबसाइट पर Google Adsense की Ads चलने लगती है जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं फिर जितना ज्यादा आपके ब्लॉग ट्रैफिक आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट का कंटेंट 100% Uniqe और Helpful होना चाहिए तभी आपकी वेबसाइट पर Google Adsense का अप्रूवल मिलेगा। 

#3 – Adsense Account बेचकर पैसे कमाएं

पहले Google Adsense Account बहुत आसानी से बन जाता था लेकिन अब जल्दी किसी का Google Adsense Account नहीं बनता है जिसके कारण लोग Google Adsense Account Sale करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

तो अगर आपको Google Adsense Account बनाने आता हो तो Google Adsense अकॉउंट बनायें फिर उसको बेचें जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी। 

Google Adsense Account कैसे बनायें?

Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में तो जान चुके हैं चलिए अब Google Adsense अकाउंट कैसे बनायें इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप निचे बताये गए Steps को फॉलो करें..

  • सबसे पहले आप कोई Gmail Account बनायें और उसको अपने Device में लॉगिन करें।
  • अब इसके बाद आप Chrome Browser में Google Adsense लिखकर सर्च करें जिसके बाद सबसे ऊपर ही आपको Google Adsense की Official Website दिख जाएगी उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको उसमे Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर जितना भी Google Account आपकी Device में login होगा दिख जायेगा।
  • तो जिस Gmail से आप Google Adsense अकाउंट बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें फिर एक फॉर्म दिखाई देगा उसको सही से भरें।
  • फिर उसके बाद Create Adsense Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर उसके बाद Payment Information पूछी जाएगी उसको सही से भरे।
  • ध्यान रहे की Google Adsense अकाउंट किसी भी व्यक्ति का केवल एक ही बन सकता है अगर पहले से ही आपका Google Adsense अकाउंट है तो दूसरा आप नहीं बना सकते हैं। 

Google Adsense Policy

Google Adsense से पैसे कमाने के बारे में जितना आसानी से बताया जाता है उतना आसान Google Adsense से पैसा कमाना नहीं होता है इसके लिए Google Adsense कुछ Policy होती हैं अगर उसको पूरा करते हैं, तभी Google Adsense से आप पैसा कमा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं।

  • आप जो भी कंटेंट लिख रहे हो वो Google Adsense की Suportable भाषा में लिखा होना चाहिए और कंटेंट uniqe होना चाहिए ताकि जब कोई यूजर आपके कंटेंट को पढ़े तो उसकी हेल्प हो। 
  • आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर जितने भी ट्रैफिक हो रियल ट्रैफिक होना चाहिए किसी Bots द्वारा Fake ट्रैफिक नहीं होना चाहिए। 
  • वेबसाइट का डिज़ाइन User और Mobile Friendly होना चाहिए ताकि जब कोई यूजर किसी भी डिवाइस से आपकी वेबसाइट पर Visite करे तो किसी भी पोस्ट को आसानी से खोज सके। 
  • आपकी वेबसाइट में कुछ जरूरी Pages जैसे Privacy Policy ,About Us ,Contact Us आदि होना चाहिए। 
  • वेबसाइट पर सर्च से ट्रैफिक आना चलिए कुछ सोशल मीडिया से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते हैं जिसके कारण उनको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता है। 

FAQ – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Q1. गूगल ऐडसेंस से पैसा कैसे कमाया जाता है?

गूगल एडसेंसे से आप यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए आपको यूट्यूब चैनल या वेबसाइट बनाना होता है फिर गूगल एडसेंसे का अप्रूवल लेना होता है फिर उसके बाद आप गूगल एडसेंस से आप कमाई कर सकते हैं। 

Q2. गूगल एडसेंस से कितना पैसा मिलता है?

गूगल एडसेंसे से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसका कोई भी सटीक जवाब नहीं है क्योंकि टॉपिक के अनुसार गूगल एडसेंसे से कमाई होती है कुछ टॉपिक में ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ टॉपिक में कम पैसे मिलते हैं। 

निष्कर्ष – Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों आपको Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा लगा इसमें मैं गूगल एडसेंसे से पैसा कमाने के लिए बहुत आसान भाषा में बताया हूँ।

अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top