
Masala Packing Business Idea: आज के समय बहुत लोग नौकरी करते हैं लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं जो बिजनेस भी करना चाहते हैं। अगर आप गांव में रहते हैं और कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। हम आपको आज एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसमें आप सिर्फ 5000 रुपए इन्वेस्टमेंट करके कुछ महिने बाद लाखों रुपए कमा सकते हैं।
इस बिजनेस का नाम है मसाला पैकिंग बिजनेस। इस पोस्ट में हम आपको इसी बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप इस बिजनेस के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
सालभर रहती है मसाले की मांग
हर घर के रसोई में मसाला महत्वपूर्ण चीज होती है, सब्जी, दाल, पुलाव सभी में मसाला डालना जरूरी होता है। इस वजह से भारत में मसालों की सालभर मांग रहती है। हर दिन पिसे हुए धनिया, गरम मसाला, मिर्च, हल्दी लाखों किलो के मात्रा में खरीदी जाती है। बड़ी कंपनियां इन मसालों का ब्रांड बनाती है और बेचती है। लोकल लेवल पर यह बिजनेस अब बहुत बढ़ रहा है। गांव के लोग शुद्ध और असली मसाले की पहचान अच्छी तरह से करते हैं।
सिर्फ 5000 रुपए में कैसे शुरू करें यह बिजनेस?
बहुत लोगों को ऐसा लग रहा होगा कि मसाले पैकिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए पैकींग युनीट, मशीन और लाखों के इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, अगर आप छोटे स्तर से यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो 5000 रुपए से कर सकते हैं। आपको बस सूखे मसाले, मिर्च, हल्दी, धनिया लोकल बाजार से खरीदने की जरूरत होगी। इसके बाद आपको मसाले की पैकिंग करने के लिए लेबल, प्लास्टिक पौच, डिजिटल वेट मशीन की जरूरत होगी।
शुरुआत में आप बिना ब्रांड के भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपको साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप अच्छा मसाला बनाते हैं तो आपके ग्राहक बढ़ने लगेंगे। ऑर्डर बढ़ने के बाद आप मसाले को नाम और लोगो भी दे सकते हैं।
कैसे होगी लाखों रुपए कमाई ?
मसाले का बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। शुरुआत में आपको मसाले दुकानदार और जान पहचान वाले लोगों को देने पड़ेंगे। अगर लोगों को मसाला अच्छा लगता है तो ऑर्डर बढ़ने लगेंगे। गांव में काॅम्पीटीशन कम है और खर्चा भी कम है इस वजह से यह बिजनेस तेजी से बढ़ता है।
कुछ महिनों में मुनाफा ₹10,000 से ₹25,000 तक पहुंच सकता है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और अपने प्रोडक्ट शेयर करते हैं तो देशभर से आपको ऑर्डर आ सकते हैं और आपका बिजनेस तेजी से बढ़ेगा। एक बार जब ऑर्डर बढ़ने लगे तो यह बिजनेस बड़े ब्रांड की तरह कमाई करने लगेगा।
इन्हे भी पढें –
- New Year Gifting Ideas Se Business: कम निवेश में शुरू किजिए गिफ्ट शाॅप का बिजनेस और कमाएं लाखों रुपए
- business ideas with low investment – जानिए 2025 के सबसे सस्ते बिज़नेस आइडियाज कौन से हैं!
कच्चा माल और मशीनें कहां से खरीदें?
मसाला बनाने के लिए जो मशीने इस्तेमाल की जाती है वह हर बड़े शहर में मिलती है। मसाला पिसने के लिए आपको मशीन की भी जरूरत पड़ेगी। यह ज्यादा बड़ी नहीं होती और ज्यादा महंगी भी नहीं होती। आप इस मशीन को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। मसाला बनाने के लिए हल्दी, धनिया, जीरा, मिर्च सुखे मसाले लगते हैं यह भी लगभग सभी शहरों में मिल जाते हैं। आप चाहे तो होलसेल मार्केट से और सस्ते में इन्हें खरीद सकते हैं।