मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं? – 20 Best तरीकों से

दोस्तों, आज के समय में मोबाइल तो सभी लोग चलाते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि मोबाइल से पैसे भी कमाए जा सकते हैं? अगर आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता है, तो कोई बात नहीं।

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं, मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं ऐप, मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं आदि सभी के बारे में जान जाएंगे।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं

और आप भी मोबाइल से पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे। तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और मोबाइल से पैसे कैसे कमाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

Table of Contents

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानने से पहले आपको मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए, इसके बारे में जानना चाहिए क्योंकि जब आपको इसके बारे में पता रहेगा, तभी मैं इस पोस्ट में जितने भी मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊंगा, आप उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो इसके लिए आपके पास इन चीजों का होना बहुत जरूरी है।

  • मोबाइल
  • इंटरनेट
  • ईमेल

अगर आप सच में मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास इन तीनों चीजों का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप अपने मोबाइल से पैसे कमाने के लिए किसी भी काम को करेंगे, तो आपको इन चीजों की जरूरत होगी।

2025 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं?

तो चलिए अब मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं। तो इसमें मैं आपको पैसे कमाने के लिए एक नहीं, बल्कि 15 तरीकों के बारे में बताया हूँ! जिसमें से आप अपने अनुसार किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

मैं इसमें मोबाइल से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों को बताया हूँ, उनमें से कुछ में आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ में कम मिलते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको मेहनत भी करनी पड़ती है। जितना ज्यादा आप मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे। तो मैं मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं? इसके सभी तरीकों के बारे में नीचे पूरा विस्तार से बताया हूँ।

जिससे कि आप सभी तरीकों के बारे में बहुत आसानी से समझ सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

#1. Referral Program Join करके मोबाइल से पैसे कमाएं

Refer And Earn

मोबाइल की मदद से आप सबसे पहले Refer & Earn करके पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से Apps और Websites हैं जिनमें Refer & Earn या Invite Earn का ऑप्शन होता है।

जिसमें अगर आप किसी को अपने Refer Link शेयर करते हैं और आपके Refer Link से कोई उस App को डाउनलोड करता है या फिर Website में Sign Up करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं।

और कुछ ऐसे Apps भी होते हैं जिनमें Level के अनुसार कमाई होती है। यानी अगर किसी को Refer करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं, लेकिन अगर वो भी अपने रेफेर लिंक को शेयर करता है और उसके Refer Link से कोई उस App को डाउनलोड करता है, तब भी आपको पैसे मिलते हैं।

तो इस प्रकार से आप मोबाइल से Refer करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। बस आपको किसी भी App को Find करना है।

जिसमें Refer करने पर आपको अच्छा पैसा मिलता हो, उसमें Sign Up करें और अपने Refer Links को अपने सभी दोस्तों को शेयर करें। जितने लोग आपके रेफेर लिंक के माध्यम से उसमें Sign Up करेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

कुछ पॉपुलर Apps नीचे इस प्रकार हैं, जिनमें आपको Refer करने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं। अगर आप इन Apps का इस्तेमाल मोबाइल से पैसे कमाने के लिए करते हैं, तो बहुत कम समय में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

#2. Game खेलकर मोबाइल से पैसे कमाएं

Game Apps

अगर आपको गेम में रुचि है, तो आप गेम खेलकर भी मोबाइल की मदद से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि जिस प्रकार से Refer & Earn के Apps हैं, उसी प्रकार से बहुत से Game Apps हैं, जिनमें अगर आप गेम खेलते हैं और उस गेम में आपको अच्छा स्कोर मिलता है, आप Winner होते हैं, तो आपको इनाम भी मिलता है। तो मोबाइल से पैसे कमाने में गेम खेलकर पैसा कमाना बहुत अच्छा तरीका है।

क्योंकि गेम खेलने से आपका मनोरंजन भी हो जाता है और उसके साथ आपकी कमाई भी हो जाती है। और Fantasy Apps हैं, जिनमें आप किसी भी मैच में अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं।

तो मोबाइल में गेम से पैसे कमाने के लिए आप ऐसे Game को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करें, जिसमें आपको बहुत अच्छा अनुभव हो। फिर उसके बाद उसमें Sign Up करें और गेम खेलना शुरू करें। जितना अच्छा आप गेम खेलेंगे और स्कोर बढ़ाएंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। कुछ पॉपुलर गेम नीचे इस प्रकार हैं। अगर आप इनमें गेम खेलते हैं, तो अच्छी कमाई कर सकते हैं।

  • Zupee
  • Winzo
  • Ludo Supreme
  • Rummy Circle
  • Skill Cash

इन सभी गेम को खेलकर आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको इनमें कोई भी गेम पसंद नहीं है, तो आप अपने अनुसार किसी भी गेम को खेलकर मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

#3. Blogging करके मोबाइल से पैसे कमाएं

Blogging

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इसमें इन दो तरीकों को जानने के बाद अब चलिए Blogging के बारे में जानते हैं। Blogging से पैसे कमाने के लिए अपना एक ब्लॉग बनाना होता है, जिसके लिए होस्टिंग और डोमेन की जरूरत होती है। फिर उसके बाद अपने ब्लॉग का सेटअप करना होता है।

उसके बाद अपने ब्लॉग में कंटेंट लिखना होता है और उसका SEO (Search Engine Optimization) करना होता है, जिससे आपका ब्लॉग गूगल सर्च में रैंक करता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है, जिससे आपके ब्लॉग से कमाई होती है।

लेकिन सवाल यह आता है कि क्या मोबाइल से Blogging किया जा सकता है। तो मैं आपको बता देता हूँ कि मोबाइल से Blogging किया जा सकता है।

क्योंकि Blogging करने के लिए जितने भी प्लेटफॉर्म हैं और टूल हैं, वो सभी अब Mobile Friendly होते हैं, जिसके कारण मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है और समय देना होता है।

क्योंकि Blogging एक ऐसा काम है, जिसको सीखने में ही कई महीने लग जाते हैं। Blogging के लिए बहुत सी Skills की जरूरत होती है। जब आपको वह सभी Skills आती हैं, तभी आप Blogging में सफल हो सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। Blogging के जरूरी Skills नीचे इस प्रकार हैं।

  • Content Writing 
  • SEO(Search Engine Optimization)
  • Web Design 
  • Graphic Design 

Blogging में सफल होने के लिए आपको इन Skills को सीखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप इन Skills को सीखते हैं, तभी आप एक Successful Blogger बन सकते हैं। मोबाइल में कंटेंट लिखने में थोड़ा प्रॉब्लम होती है, लेकिन Google Docs में आप Voice Typing की हेल्प लेकर कंटेंट लिख सकते हैं।

#4. YouTube Channel बनाकर मोबाइल से पैसे कमाएं

Youtube

Youtube भी बहुत अच्छा तरीका है मोबाइल से पैसे कमाने का। आज के समय में बहुत से Youtuber केवल अपनी मोबाइल की मदद से ही अपने Youtube Channel को बनाकर उससे पैसे कमा रहे हैं।

तो इस प्रकार से आप भी अपने मोबाइल से Youtube Channel बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि एक सफल Youtuber बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

क्योंकि इसके लिए आपको अपने चैनल के लिए टॉपिक चुनना होता है और कंटेंट रिसर्च करना होता है। उसके बाद वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होता है। आपकी यूट्यूब वीडियो कितनी जल्दी वायरल होती है, वो आपके वीडियो की Quality पर निर्भर करता है।

अगर आपकी वीडियो अच्छी रहेगी, तो आपकी वीडियो को ज्यादा लोग देखेंगे, जिससे आपकी वीडियो वायरल होगी और आपके Subscriber बढ़ेंगे। लेकिन अगर आपकी वीडियो अच्छी नहीं रहेगी, तो लोग आपकी वीडियो को ज्यादा समय तक नहीं देखेंगे, जिससे आपकी वीडियो Reach नहीं बढ़ेगी।

तो इसलिए अगर आप सच में मोबाइल का इस्तेमाल करके यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Faceless Youtube Channel टॉपिक चुनें। आप चाहें तो वीडियो में अपना चेहरा भी दिखा सकते हैं, लेकिन जब Faceless चैनल बनाते हैं, तो इसमें आपको ज्यादा परेशानी नहीं होती है।

तब मोबाइल की मदद से बहुत आराम से वीडियो बना सकते हैं। फिर उसके बाद वीडियो बनाएं और वीडियो को Edit करें और यूट्यूब पर अपलोड करें। अब वीडियो का Thumbnail बनाएं, क्योंकि वीडियो को वायरल करने में Thumbnail बहुत ज्यादा मदद करता है। जितना अच्छा आपकी वीडियो का Thumbnail रहेगा, उतना ज्यादा आपकी वीडियो पर क्लिक आएंगे।

फिर उसके बाद वीडियो को Public करें। इसी प्रकार से आप लगातार दो से तीन महीने तक वीडियो अपलोड करें। फिर उसके बाद आपका चैनल धीरे-धीरे ग्रो होने लगेगा और आपका चैनल Monetize होगा। फिर आप यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे।

Youtube से पैसे कमाने के तरिकेAds,Membership, Sponsorship etc
Youtube Channel Monetize कब होता है1000 Subscriber और 4000 घण्टा Watch Time पूरा होने पर

#5. Reselling करके मोबाइल से पैसे कमाएं

Reselling

आज के समय में Reselling Business बहुत ज्यादा चल रहा है क्योंकि बहुत से लोग Reselling करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। और तो और, आप इसको मोबाइल से भी कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी Reselling प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करना होता है, फिर उसके बाद उसके प्रोडक्ट पर अपने अनुसार मार्जिन रखकर उसे बेचना होता है।

जब वह प्रोडक्ट Sell हो जाता है, तो जितना आप Margin रखते हैं, उतना आपका प्रॉफिट होता है। मोबाइल से Reselling करने के लिए Meesho और Glowroad बहुत पॉपुलर वेबसाइट हैं।

  • इनकी मदद से आप मोबाइल से ही Reselling करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप इन Steps को फॉलो करें:
  • सबसे पहले, आप Meesho या Glowroad में से किसी भी वेबसाइट में Account बनायें।
  • किसी एक Category के प्रोडक्ट को चुनें और उस प्रोडक्ट पर मार्जिन रखकर उसके Price को सेट करें।
  • अब इसके बाद, आप उस प्रोडक्ट को अपने सभी Social Media अकाउंट पर शेयर करके प्रमोट करें।
  • जिसको भी वह प्रोडक्ट अच्छा लगेगा, वह उस प्रोडक्ट को खरीदेगा। जितना भी मार्जिन आप उस प्रोडक्ट पर रखेंगे, उतना आपकी कमाई होगी।

तो इस प्रकार से आप मोबाइल से Reselling करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपकी Audience बनी होनी चाहिए। क्योंकि जब आपके Followers रहेंगे, तो आपको प्रोडक्ट बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और आपकी Sales बढ़ेगी।

#6. Affiliate Marketing करके मोबाइल से पैसे कमाएं

Affiliate Marketing

आपने Affiliate Marketing का नाम तो जरूर सुना होगा। इसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना होता है, जिसके लिए आपको Commission मिलता है। इसको ही Affiliate Marketing कहते हैं। लेकिन किसी भी प्रोडक्ट का Price नहीं बढ़ता है। जितना भी Price उस प्रोडक्ट का रहता है, उतने में ही उसको बेचना होता है।

लेकिन इसके लिए आप जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट को बेच रहे हैं, उसका Affiliate Program Join करना होता है। फिर उसके बाद आपको Dashboard मिलता है, जहां से आप किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate कर सकते हैं।

फिर उसके बाद जब कोई आपके Affiliate Link से उस Product को खरीदता है, तो आपको Commission मिलता है। कुछ पॉपुलर Affiliate Program इस प्रकार हैं:

  • Amazon
  • Clickbank
  • Hostinger
  • Flipkart
  • Bluehost

इनमें से आप किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और उसकी Service Sell कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपको उसी Affiliate Program को Join करना है, जिसके Related की Audience हो। तभी आप बहुत तेजी से Affiliate Product Sell कर सकते हैं।

जैसे मान लीजिए, आप एक Youtuber हैं, अपने चैनल पर Blogging से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं। तो आपकी ज्यादातर Audience Blogger होगी। तो ऐसे में आप Hostinger या Bluehost के Affiliate Program Join करें और Hosting बेचें। इस प्रकार से मोबाइल से Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#7. Instagram Page बनाकर मोबाइल से पैसे कमाएं

Instagram

आज समय में जिसको देखो वो इंस्टाग्राम पर Reels देख रहा है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप भी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं?

इस समय Reels बहुत ट्रेंडिंग में चल रहा है। अगर आप Reels बनाते हैं, तो आपके भी Instagram पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो सकते हैं और आप Instagram से पैसे भी कमा सकते हैं।

इसके लिए बस आपको मोबाइल की जरूरत होती है, यानी कि अगर आपके पास बस केवल फोन है, तो भी इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। तो इसके लिए आप Instagram पेज बनाएं और अपनी वीडियो के लिए टॉपिक चुनें।

फिर उसी टॉपिक पर वीडियो बनाएं और अपने Instagram पेज पर अपलोड करें। फिर आपकी वीडियो को रीच मिलेगी और आपकी Reels वीडियो वायरल होगी। तब उसके बाद आप स्पॉन्सरशिप, ऐड्स किसी भी तरीके से अपनी वीडियो को monetize करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

#8. Facebook Page बनाकर मोबाइल से पैसे कमाएं

Facebook

आप Facebook की मदद से भी मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। जितना ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, उतना ही ज्यादा लोग Facebook का भी इस्तेमाल करते हैं।

जिसके कारण, अगर आप Facebook Page बनाते हैं और उसमें प्रतिदिन कंटेंट शेयर करते हैं, तो Facebook Page पर भी आपके Followers बढ़ते हैं।

फिर आप अपने Facebook Page को Monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा, Facebook में Sponsorship भी मिलती है, जिससे आप किसी कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट का Promotion करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप Facebook पर Account बनाएं, फिर उसके बाद Page बनाएं और उस Facebook Page पर एक ही टॉपिक से संबंधित कंटेंट अपलोड करें। इससे एक टॉपिक से संबंधित आपके Followers भी होते हैं, जिससे आप किसी भी प्रकार के Promotion के लिए ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

#9. Digital Products बेचकर मोबाइल से पैसे कमाएं

Digital Products

Digital Product के बारे में आपने तो नाम जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप भी अपना Digital Product बनाकर उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं? जी हाँ, आप भी Digital Product बना सकते हैं।

वो भी केवल मोबाइल की मदद से, और उसे बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा बहुत टेक्निकल जानकारी होनी चाहिए।

तभी आप किसी भी प्रकार का Digital Product तैयार कर सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप देखें कि इंटरनेट पर लोगों को किस प्रकार के टूल या सॉफ्टवेयर की जरूरत है, फिर उसी के अनुसार आप कोई टूल बनाएं।

और उसे बेचें। जब लोगों को आपके टूल की जरूरत होगी, तो लोग आपके टूल को जरूर खरीदेंगे। लेकिन इसके लिए आपके टूल को सही काम करना चाहिए, क्योंकि जब आपका टूल या सॉफ्टवेयर सही से वर्क करेगा, तभी लोग उसे Purchase करेंगे और आप पैसे कमा पाएंगे।

#10. Online Course बेचकर मोबाइल से पैसे कमाएं

Online Course Selling

बहुत से लोग ऑनलाइन कोर्स बनाकर उसे बेचकर पैसे कमा रहे हैं क्योंकि लोग ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन पढ़ने में रुचि रखते हैं क्योंकि इससे कम समय में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

जिसके कारण लोग किसी भी एक टॉपिक पर अपना कोर्स तैयार करते हैं और फिर उसे बेचते हैं। तो अगर आपको किसी भी एक टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है,

तो आप उससे संबंधित अपना कोर्स बनाएं और फिर उसे बेचें। लेकिन ध्यान रहे कि आप जिस भी टॉपिक के बारे में अपना कोर्स बना रहे हैं, उसके बारे में आपको सच में जानकारी होनी चाहिए और उसका प्रमाण भी देना पड़ेगा।

क्योंकि जब तक आप प्रमाण नहीं देंगे कि आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी है, तब तक लोग आपके कोर्स को नहीं खरीदेंगे।

जैसे मान लीजिए, अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपको ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप ब्लॉगिंग का एक ऑनलाइन कोर्स बनाते हैं। तो उसे प्रमाणित करने के लिए आपको अपने अनुभव के बारे में बताना होगा।

और आप ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाते हैं, ये भी आपको दिखाना होगा। तभी लोग आपके कोर्स पर विश्वास करेंगे और उसे खरीदेंगे।

#11. Thumbnail Design करके मोबाइल से पैसे कमाएं

Thumbnail Design

आज समय में बहुत से बड़े-बड़े Youtuber हैं जो अपनी वीडियो के लिए Thumbnail खुद से नहीं बनाते हैं। वे किसी भी Thumbnail Designer से अपने वीडियो के लिए Thumbnail बनवाते हैं।

जिसके लिए वे Designer को पैसे भी देते हैं। तो आप भी मोबाइल से Thumbnail Design कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए Picsart, Canva, Pixellab आदि बहुत से Apps मिल जाते हैं।

जिनकी मदद से आप बेहतर Thumbnail बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। तो इसके लिए आप Youtubers से संपर्क करें या LinkedIn, Fiverr, Upwork आदि प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।

जिसमें आपको Thumbnail Design से संबंधित प्रोफाइल बनानी होती है और फिर उसके बाद जब भी कोई उससे संबंधित सर्च करता है, तो आपकी प्रोफाइल रैंक करती है। जिससे लोग आपसे संपर्क करते हैं और वहां से आप Thumbnail Design Service बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#12. Voice Over Service करके मोबाइल से पैसे कमाएं

Voice Over Service देकर भी मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते हैं। बहुत से लोग होते हैं जो Script तो लिख लेते हैं लेकिन Voice Over के लिए किसी और को ढूंढते हैं।

तो अगर आपको Voice Over में रुचि है, तो Voice Over करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप FL Studio या Voice Recorder का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और अच्छी Voice Record करके उसे Voices.com या Voice123 पर बेच सकते हैं। मोबाइल से Voice Over Service देकर पैसे कमाने के लिए आप इन Steps को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप कोई भी Script तैयार करें।
  • अब इसके बाद आप अपने फ़ोन में किसी भी Voice Recorder को इंस्टॉल करें।
  • फिर उसके बाद आप Voice को Record करें।
  • अब इसके बाद Voices.com या Voice123 पर अपना Portfolio बनाएं।
  • अब जिसके भी आपका Portfolio अच्छा लगेगा और उसे आपकी Service की जरूरत होगी, तो वह आपसे संपर्क करेगा।
  • फिर उसके बाद आप उसे Voice Over Service देकर पैसे कमा सकते हैं।

#13. NFT Trading And Creation से मोबाइल में पैसे कमाएं

NFT Trading

NFT का पूरा नाम Non-Fungible Tokens होता है, जो कि Blockchain Technology पर बना होता है। इसके लिए NFT Trading प्लेटफॉर्म पर Account बनाना होता है और उसमें Wallet को जोड़ना होता है।

फिर उसके बाद अपने Trade को Price सहित लिस्ट करना होता है। जिसको भी आपका Trade या Arts अच्छा लगता है, वो आपके Arts को खरीदता है और आपको पैसे मिलते हैं।

तो इसको आप मोबाइल से करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले Opensea और Rarible जैसे किसी भी अच्छे प्लेटफॉर्म को चुनें, फिर उसके बाद उसमें आप Account बनाएं।
  • अब इसके बाद आप Metamask और Trust Wallet जैसे किसी भी पॉपुलर वॉलेट को अपने Account से Connect करें।
  • अब आप अपना कोई Trade या Arts बनाएं और उसको Opensea पर लिस्ट करें और साथ में Price भी लिखें।
  • जिसको भी आपका Arts लगेगा, तो वहीं से आपके Trade को खरीदेगा। इसमें आपको जितने भी पैसे मिलते हैं, वो सभी Cryptocurrency Ethereum में होते हैं।
  • तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से NFT Trading और Creation की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

#14. Trading करके मोबाइल से पैसे कमाएं

Trading

Trading का नाम तो आपने जरूर सुना होगा जिसकी मदद से लोग बहुत कम समय में ही अमीर बने हैं लेकिन इसके लिए आपको बेहतर Experience की जरूरत होती है क्योंकि इसमें पैसे निवेश करना होता है। अगर आप सही ट्रेड नहीं लेते हैं तो आपका पैसा डूब भी सकता है।

तो इसके लिए आप Trading सीखें और फिर उसके बाद आप Angel One, Groww किसी भी Apps की मदद से मोबाइल से Trading करके पैसे कमा सकते हैं।

तो इसके लिए आप किसी भी Trading Course को खरीदें और Trading को अच्छे से सीखें। फिर उसके बाद आप मोबाइल के माध्यम से Trading करें और पैसे कमाएं।

#15. PPD से मोबाइल में पैसे कमाएं

PPD का मतलब Pay Per Download होता है। यह भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है जिसमें आपको अपनी Videos, Images, Gifs आदि किसी भी Format में अपनी फाइल तैयार करनी होती है।

फिर उसको PPD Website पर अपलोड करनी होती है। फिर उसके यूआरएल को अपने दोस्तों को शेयर करना होता है।

और जितने भी लोग उस फाइल डाउनलोड करते हैं, उतने आपको पैसे मिलते हैं। यह तरीका students और teachers के लिए बहुत बढ़िया होता है। अगर आप एक student हैं और आपको कोई notes अपने दोस्तों को शेयर करनी हैं, तो सबसे पहले उस notes को PPD Website पर अपलोड करें। फिर उसके बाद उसके लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें।

जितने भी लोग आपकी notes को डाउनलोड करेंगे, उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। कुछ पॉपुलर PPD Websites नीचे इस प्रकार हैं, जिन पर अपनी फाइल अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

  • Upload4Earn 
  • Filelce 
  • Sharecash 
  • Upload Oceam 
  • Digiuploader 

#16 – Freelancing करके मोबाइल से पैसे कमाएं

Freelancing

जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने के या फ़ोन से ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाती है, तो फ्रीलांसिंग का नाम जरूर आता है। क्योंकि यह ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है, हालांकि इसके लिए आपको किसी भी ऑनलाइन स्किल आनी चाहिए।

क्योंकि इसमें किसी भी स्किल से रिलेटेड सर्विस बेचीं जाती है, जिसके बदले पैसे मिलते हैं। अगर आज के समय में पॉपुलर फ्रीलांसिंग सर्विस देखी जाएं, तो नीचे इस प्रकार हैं:

  • Graphic Design
  • Logo Design
  • Content Writing
  • SEO – Search Engine Optimization
  • Web Design

इन सभी सर्विस की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा है। तो अगर आपको कोई ऑनलाइन स्किल आती है, तो Fiverr और Upwork पर उससे रिलेटेड Gig बनाएं।

फिर जिस भी क्लाइंट को उससे रिलेटेड सर्विस की जरूरत होगी, वो आपसे संपर्क करेगा। फिर आप उसे सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

#17 – URL Shortener से मोबाइल में पैसे कमाएं

URL Shortener

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते हैं तो आपने यूआरएल शॉर्टनर का नाम जरूर सुना होगा, जो एक टूल वेबसाइट होती है। इसके माध्यम से किसी भी यूआरएल को छोटा कर सकते हैं और उस छोटे यूआरएल पर जब व्यक्ति क्लिक करता है,

तो उसे पहले Ads दिखती हैं, उसके बाद वह यूआरएल खुलता है। उन Ads को दिखाने के लिए ही आपको पैसे मिलते हैं।

इसके लिए आप किसी भी यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट में रजिस्टर करें, फिर आपको यूआरएल छोटा करने का ऑप्शन दिखाई देगा। तो उसमें आप किसी भी यूआरएल को छोटा करें और उस छोटे यूआरएल को Facebook और WhatsApp पर शेयर करें।

फिर वहां से उस यूआरएल पर क्लिक आएंगे, जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे, लेकिन आपको ऐसे यूआरएल को छोटा करना है जिसकी लोगों को जरूरत हो, तभी लोग उस यूआरएल पर क्लिक करेंगे।

और आपकी ज्यादा कमाई होगी। नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं।

  • Bitly 
  • Short.io 
  • Rebrandly 
  • Shorte.st 

#18 – Content लिखकर मोबाइल से पैसे कमाएं

Content Writing

कंटेंट राइटिंग करके भी आप मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। जिसको भी कंटेंट राइटिंग आती है, वो आज के समय में कंटेंट लिखकर पैसा कमा रहे हैं। अगर आपको भी कंटेंट लिखना आता है, तो आप कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप किसी भी बड़े ब्लॉगर से संपर्क करें और उसे अपना कंटेंट राइटिंग का रिज्यूमे बनाकर शेयर करें। अगर उसे आपकी राइटिंग अच्छी लगती है, तो वो आपसे कंटेंट लिखने के लिए कहते हैं।

जब आप उन्हें कंटेंट लिखकर देते हैं, तो उसका पैसा भी आपको मिल जाता है। आप फ्रीलांसिंग सर्विस बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

मैंने आपको ऊपर बताया है कि फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको कोई भी ऑनलाइन स्किल होनी चाहिए। अगर आपको कंटेंट लिखना आता है, तो कंटेंट राइटिंग सर्विस बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।

नीचे मैं आपको कुछ प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहा हूँ, जिसके माध्यम से आप कंटेंट राइटिंग सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

  • Fiverr 
  • Upwork 
  • Freelancer 
  • Peopleperhour 
  • Toptal 

#19 – Gromo App से मोबाइल में पैसे कमाएं

GroMo App

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए ग्रोमो ऐप बहुत अच्छा ऑप्शन है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में मैं आपको बता देता हूँ। यह एक पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें Loan, Bank Account, Insurance, Credit Card आदि बहुत से डिजिटल प्रोडक्ट बिकते हैं।

तो इसमें रजिस्टर करके इसकी जितनी भी सर्विस होती हैं, उनको अपने एफिलिएट लिंक के द्वारा बेचना होता है, जिसके बदले आपको कुछ पैसे कमीशन मिलते हैं।

और इसमें आपको रेफर करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है। अगर आप अपने किसी दोस्त को रेफर करते हैं, तो आपको 2100 रुपये मिलते हैं।

जितना भी पैसा आप ग्रोमो ऐप में कमाते हैं, वो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं। फिर बहुत आसानी से उसे withdraw कर सकते हैं।

#20 – Cashkaro App से मोबाइल में पैसे कमाएं

Cashkaro App

Cashkaro App के जरिए भी आप अपने फोन से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। यह भी एक earning application है जिसकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है।

इसमें आपको Refer and Earn, Shopping, Cashback, Mobile Recharge आदि बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, जिनके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं।

इसमें जितनी भी आपकी कमाई होती है, वो आपके वॉलेट में जुड़ जाती है। फिर बाद में आप उसे विथड्रॉ कर सकते हैं।

निष्कर्ष – मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी, कमेंट जरूर बताएं। इसमें मैं मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं, इसके 15 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिससे आप घर बैठे मोबाइल की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे कि मैं इसमें आपको जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ, उन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।

और समय भी लग सकता है। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Q1. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App

अगर आप Apps के माध्यम से मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले ये तय करें कि आप किस प्रकार के Apps से पैसे कमाना चाहते हैं क्योंकि मोबाइल में आप Refer & Earn, Game, Investment, Writing आदि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो जिस भी प्रकार से आप पैसा कमाना चाहते हैं, उससे संबंधित Best Apps खोजें और पैसे कमाना शुरू करें। जैसे गेम के लिए Winzo, Refer के लिए Upstox आदि बेहतरीन Apps हैं।

Q2. घर बैठे मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए मैं आपको इस पोस्ट में 15 बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहा हूँ, जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप कम समय में मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं, तो Refer & Earn के माध्यम से बहुत कम समय में ही पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Paytm और Google Pay जैसे ऐप्स में अकाउंट बनाएं और Refer link को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। जितने भी लोग आपके लिंक से डाउनलोड करेंगे, आपको पैसे मिलेंगे।

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

2 thoughts on “मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं? – 20 Best तरीकों से”

Leave a Comment