OLX से पैसे कैसे कमाएं? – 6 Best तरीकों से

दोस्तों, क्या आप OLX का नाम सुने हैं, जिसमें लोग अपनी पुरानी सामानों को बेचते हैं? आप भी इसमें अपनी पुरानी सामान बेचकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको OLX से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख के माध्यम से OLX से पैसा कमाना सिख जाएंगे, क्योंकि इस लेख में OLX से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया गया है।

OLX से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और OLX से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।

OLX क्या है?

OLX Shopping प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपनी पुरानी सामान बेच भी सकते हैं और पुरानी सामान खरीद भी सकते हैं। अगर आपके पास कोई ऐसी सामान है जिसका इस्तेमाल आप बहुत ज्यादा नहीं करते हैं या जिसकी जरूरत आपको नहीं है।

तो उस सामान को आप OLX पर बेच सकते हैं। इसमें मैसेज करने का भी ऑप्शन होता है, किसी की भी सामान को खरीदने के लिए उससे बात भी कर सकते हैं।

इसका एक फायदा होता है कि जो सामान आपके किसी काम की नहीं होती है, उसको बेचकर कुछ पैसा वसूल कर सकते हैं।

OLX में रजिस्टर कैसे करें?

किसी भी सामान को बेचने के लिए इसमें रजिस्टर करने की जरूरत होती है, उसके बाद ही आप OLX पर किसी सामान को खरीद या बेच सकते हैं। तो इसमें रजिस्टर या साइन अप करने के लिए नीचे इस स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप OLX की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब इसमें रजिस्टर करने के लिए आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, तो उसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, उसको डालकर वेरीफाई करें।
  • वेरीफाई करते ही इसमें आपका अकाउंट बन जाएगा।

OLX से पैसे कैसे कमाएं?

चलिए अब OLX से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं, क्योंकि इसमें आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। तो उन्हीं तरीकों के बारे में नीचे मैं विस्तार से बताया हूँ।

1 – पुरानी सामान बेचकर पैसे कमाएं

सबसे पहले तो इसमें आप अपनी पुरानी सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई ऐसी सामान है जिसकी अभी आपको जरूरत नहीं है या कोई ऐसी सामान है जिसमें कुछ खराब हो गया हो, तो उसको आप OLX पर लिस्ट कर सकते हैं।

और बेच सकते हैं। इसके लिए आप उस सामान की फोटो क्लिक करें, OLX की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपनी सामान को फोटो और उसके विवरण के साथ लिस्ट करें।

जहां से लोग आपकी उस सामान को देखेंगे। अगर किसी को उसकी जरूरत होगी तो खरीदेंगे। जो व्यक्ति आपकी सामान को खरीदेगा, अगर उसको कुछ पूछना होगा तो मैसेज में पूछ भी सकता है।

2 – सर्विस देकर पैसे कमाएं

इसमें आप अपनी स्किल से रिलेटेड सर्विस बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको ट्यूशन क्लासेस, होम सर्विस, प्लंबिंग या इलेक्ट्रिशियन की सर्विस, कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटी सर्विस, या वेबसाइट और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसी कोई भी स्किल आती है।

तो उससे रिलेटेड सर्विस बेचकर आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप OLX पर अपनी प्रोफाइल बनाएं और उसमें अपनी स्किल का सर्टिफिकेट भी जोड़ें।

जितने भी लोग आपकी प्रोफाइल को देखेंगे, आपकी स्किल के बारे में जानेंगे। अगर उनको जरूरत होगी तो आपसे संपर्क करेंगे और सर्विस लेंगे, जिससे आपकी कमाई होगी।

3 – किराए पर सामान देकर पैसे कमाएं

किराए पर सामान देकर भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आप फर्नीचर, प्लंबर आदि कोई भी काम करते हैं, तो उस काम को करने में जितनी भी चीजों की जरूरत पड़ती होंगी, वो सामान आपके पास जरूर होगी। तो उनमें सभी सामानों का इस्तेमाल आप रोज नहीं करते हैं।

जो भी सामान आपके पास रखी रहती है, उसको आप OLX के जरिए किराए पर लगाएं। वहां से आपको पैसा आना शुरू हो जाएगा।

जिस भी सामान को आप किराए पर देना चाहते हैं, उसको OLX पर लिस्ट करें और किराए की सभी शर्तों को भी जोड़ें। जिसको उस सामान की जरूरत होगी, वो आपसे संपर्क करेगा। फिर उसको आप सामान देकर किराया कमा सकते हैं।

4 – फ्लिपिंग करके पैसे कमाएं

फ्लिपिंग करके भी इसमें आप पैसा कमा सकते हैं। फ्लिपिंग का मतलब किसी भी पुरानी सामान को खरीदकर उसमें सुधार करके बेचना होता है। तो जितने पैसे का सामान को खरीदते हैं, उसमें कुछ पैसे मुनाफा रखकर बेच सकते हैं।

जितना भी मुनाफा आप रखते हैं, वही आपकी कमाई होती है। बहुत लोग इस तरीके से पैसा कमा भी रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपको स्किल की जरूरत होती है।

जैसे – अगर आप कोई पुरानी मोबाइल बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए मोबाइल रिपेयर करने आनी चाहिए, तभी आप पैसा कमा पाएंगे।

5 – अपनी दुकान की सामान बेचकर पैसे कमाएं

इसमें आप अपनी दुकान की सामान बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आपकी कोई दुकान है, लेकिन उसमें कोई सामान जल्दी नहीं बिक रही है, जिसके कारण वो पुरानी हो गई है, तो उसको आप OLX पर बेचकर अपना पैसा निकाल सकते हैं।

जो भी सामान नहीं बिक रही है, उसका फोटो खींचें और OLX पर लिस्ट करें। जितने लोग आपकी सामान को देखेंगे, अगर उनको उसकी जरूरत होगी तो खरीदेंगे।

6 – OLX में नौकरी करके पैसे कमाएं

OLX से पैसा कमाने के लिए नौकरी भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। OLX में डेटा एंट्री, BPO, सेल्स मार्केटिंग, पार्ट टाइम, फुल टाइम जॉब्स आदि सभी प्रकार की नौकरी मिलती है। जिस भी प्रकार की नौकरी में आप करना चाहते हैं।

उसके लिए अप्लाई करें। अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है, तो नौकरी करके भी आप OLX से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

OLX अपनी कमाई कैसे करता है?

इतना कुछ जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि OLX अपनी कमाई कैसे करता है। तो नीचे मैं कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिसकी मदद से OLX अपनी कमाई करता है।

Featured Listing – OLX में फीचर्ड लिस्टिंग का भी ऑप्शन होता है, जिसके माध्यम से यूजर अपनी सामान का प्रचार करते हैं और उनकी सामान तेजी से बिकती है। तो इसके लिए यूजर को इस प्लान को खरीदना होता है, जिसके माध्यम से OLX अपनी कमाई करता है।

Premium Advertising – इसमें प्रीमियम एडवरटाइजिंग का ऑप्शन होता है, जिससे यूजर को एड अपडेट्स, सर्च रिजल्ट्स मिलते हैं और किसी भी सामान को प्लेसमेंट भी कर सकते हैं। इसके लिए OLX यूजर से कुछ पैसे चार्ज करता है।

  • AD Boost – एड बूस्ट के जरिए भी OLX अपनी कमाई करता है, जिससे कोई प्रोडक्ट ज्यादा यूजर को दिखता है। इसके लिए यूजर को पैसे देने होते हैं।
  • Advertising Package – OLX बिजनेस और इंडिविजुअल सेलर्स अलग एड पैकेज देता है। जो भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल करना चाहता है, इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • Subscription Services – इसमें सभी यूजर को सब्सक्रिप्शन सर्विस लेनी होती है, जिसके लिए उनको प्रति माह या प्रति वर्ष कुछ पैसे देने होते हैं।
  • Transaction fee – अगर इसमें आप कोई भी ज्यादा महंगी चीजें खरीदते हैं या बेचते हैं, तो उसके लिए OLX पैसे चार्ज करता है।
  • Special सुविधाएँ – OLX अपने यूजर को एड्स हाईलाइट, बोल्ट टेक्स्ट, इंस्टेंट टैग ऑप्शन आदि सुविधा देता है। जिसके लाभ लेने के लिए यूजर को पैसे देने होते हैं, जिससे OLX की कमाई होती है।

निष्कर्ष – OLX से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी? इसमें मैंने OLX से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया है, जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से OLX से पैसा कमा सकते हैं। और साथ में OLX अपनी कमाई कैसे करता है, इसके बारे में भी बताया है।

अगर आपको OLX के बारे में कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही देने की कोशिश करूंगा।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट OLX से पैसे कैसे कमाएं अच्छी लगी हो या इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – OLX Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. OLX से कितना पैसा कमा सकते हैं?

OLX से कितना पैसा कमा सकते हैं, इसका सटीक जवाब मैं नहीं दे सकता हूँ क्योंकि जितना ज्यादा आप काम करेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Q2. OLX की शुरुवात कब हुयी थी?

OLX की शुरुआत 2006 में हुई, तब इसके बारे में कोई भी नहीं जानता था, लेकिन आज के समय में बहुत से लोग इससे अपने पुराने सामान को खरीदते हैं और बेचते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top