Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं? – 10 Best तरीकों से – ₹1000 रोज का।

दोस्तों Phonepe के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जी हाँ! Phonepe से पैसा भी कमाया जा सकता है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है।

तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसमे मैं Phonepe से पैसा कमाने के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ।

Phonepe से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप Phonepe से पैसा कमाना सिख सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं औल Phonepe App Se Paise Kaise Kamaye? इसके बारे में जानते हैं। 

Phonepe क्या है?

Phonepe एक UPI App है जिसके जरिये आप किसी भी प्रकार का UPI Transcation कर सकते हैं Phonepe से आप केवल पैसे का लेन देन ही नहीं कर सकते हैं बल्कि किसी भी प्रकार का Billpay जैसे मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज भी कर सकते हैं और इसमें आप किसी भी प्रकार का Insurance और Ticket Booking भी कर सकते हैं।

Phonepe में Paytm की तरह वॉलेट भी दिया रहता है जिससे आप वॉलेट में भी अपने पैसे को रख सकते हैं Phonepe को 2015 में समीर निगम, राहुल चारी, और बुरज़िन इंजीनियर द्वारा किया गया था Phonepe से अगर आप किसी भी प्रकार का से पैसे का लेन देन करते हैं या Billpay करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है जिससे आप कमाई भी कर सकते हैं। 

Phonepe App Overview

App NamePhonepe
Rating4.2 Star
Size94MB
Reviews1Cr+
CategoryEarning
Installation50Cr+

Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं?

Phonepe के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Phonepe से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं तो इसके लिए मैं निचे आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप उन तरीकों से Phonepe के जरिये पैसा कमा सकते हैं। 

#1 – Refer And Earn से पैसे कमाएं

Phoonepe Refer And Earn

अगर आप ऑनलाइन पैसे का लेन देन करते होंगे तो आपको पता ही होगा की जितने भी UPI App होते हैं सभी में Refer And Earn का ऑप्शन होता है जिससे लोग कमाई करते हैं।

उसी प्रकार से Phonepe से भी पैसे कमाने के लिए सबसे पहला तरीका Refer And Earn है इसमें प्रति रेफर की कमाई 100 रुपये होती है यानि अगर आप एक दिन में 10 Successful Refer कर देते हैं।

तो 1000 आपकी कमाई हो जाती है Phonepe में रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Phonepe App को खोले।
  • अब शुरुवात में ही आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको आपका रेफरल लिंक दिखाई देगा फिर उसके साथ शेयर करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा।
  • तो जिसको आप अपना रेफर लिंक शेयर करना चाहते हैं उसको शेयर करें अगर वह व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से phonepe app को डाउनलोड करता है, और उसमे अकाउंट बनाकर UPI Transaction करता है।
  • तो 100 रुपये आपको मिलते हैं तो इस प्रकार से आप फोनपे में रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।  

#2 – Cashback से पैसे कमाएं

Cashback से भी आप पैसा कमा सकते हैं Phonepe में पैसे Transaction करने के लिए Mobile No ,UPI ,Bank के ऑप्शन दिखाई देते हैं जिस भी ऑप्शन के जरिये आप Transaction करते हैं।

तो आपको Cashback मिलता है पैसे के अनुसार कैशबैक कम या ज्यादा हो सकता है अगर आप किसी भी प्रकार का Recharge भी करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है।

अगर फोनपे में आपका अकाउंट नया रहता है तो कैशबैक ज्यादा मिलता है Phonepe में कैशबैक के जरिये पैसा कमाने के लिए आप Phonepe खोलें जिस भी प्रकार का पेमेंट जैसे Money Transfer ,Insurance ,Recharge ,Ticket Booking आदि करना चाहते हैं पेमेंट करें फिर आपको कैशबैक मिल जायेंगे जिसको आप Claim कर सकते हैं। 

#3 – Offers से पैसे कमाएं

Phonepe में पैसा कमाने के लिए Offers का भी ऑप्शन होता है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं इसमें हमेशा Offers आते रहते हैं अगर आप उस ऑफर को पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।

जब मैं फोनपे में अपना अकाउंट बनाया था तो मुझको ऑफर मिला था जिसमे Electric Bill Pay करना था जिसके बदले मुझे 600 रुपये मिल रहे थे।

तो मैं अपने Phonepe से अपने एक दोस्त का Electrice बिल भरा जो 2000 का था उसके लिए मुझे 600 रूपया मिला था जो मेरे Phonepe Wallet में जुड़ गया था इस प्रकार से आप Offers के जरिये भी Phonepe से पैसा कमा सकते हैं। 

#4 – Mutual Funds से पैसे कमाएं

Phonepe Mutual Fund

Mutual Fund का नाम तो आपने जरूर सुना होगा जिसमे आपको किसी भी स्टॉक में पैसा निवेश करना होता है फिर उस स्टॉक की कीमत बढ़ जाती है तो उसको बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

तो Phonepe में भी Mutual Fund का ऑप्शन होता है जिससे अगर आप चाहे तो Phonepe की मदद से Mutual Fund में पैसा लगाकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप Phonepe App को खोलें अब निचे आपको Mutual Fund का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर आपको बहुत से स्टॉक दिखाई देंगे।

जहाँ आप पैसा निवेश कर सकते हैं तो जिस भी स्टॉक में आप पैसा निवेश करना चाहते हैं उसमे पैसा निवेश करें फिर बाद में उस स्टॉक की कीमत बढ़ जाने पर उसको बेचें।

जितना भी स्टॉक की कीमत बढ़ी रहेगी उतनी आपकी कमाई होगी तो इस प्रकार से आप Phonepe में Mutual Fund से भी पैसा कमा सकते हैं। 

#5 – Billpay से पैसे कमाएं

Phonepe billpay

Billpay के जरिये आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए अगर आपकी कोई CSC Center रहेगा तो और भी अच्छा होगा क्योंकि जितने भी CSC Center होते हैं सभी लोग अनेकों प्रकार के BillPay करते हैं।

और पैसे कमाते हैं जैसे अगर किसी ग्राहक का टिकट बुक करना हो जिसकी कीमत 1500 हो तो ऐसे में दुकान वाला ग्राहक से 2000 लेगा जिसमे से उसकी 500 कमाई होगी।

अगर आपको भी लगता है की इस प्रकार से Billpay करके आप पैसे कमा सकते हैं तो ये तरीका आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। 

#6 – Gold से पैसे कमाएं

Phonepe gold

Gold तो आप जानते ही होंगे जिसकी कीमत हमेशा बढ़ रही है लेकिन आपकी कमाई नहीं बढ़ रही है तो ऐसे में आप Phonepe की मदद से Gold में भी पैसा निवेश कर सकते हैं और प्रॉफिट बना सकते हैं।

इसके लिए आपको Phonepe में Gold का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है फिर पैसे डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जितना भी पैसा आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं।

उतना पैसा निवेश करें इसमें आप 10 रुपये अधिक जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते हैं फिर जैसे सोने की कीमत बढ़ेगी वैसे ही आपका पैसा भी बढ़ेगा। 

#7 – Phonepe Business से पैसे कमाएं

Phonepe Business का नाम आपने जरूर सुना होगा जितने भी Business Man होते हैं वो लोग Phonepe Business के माध्यम से अपना पैसा Recive करते हैं।

जिसके लिए उनको किसी भी प्रकार चार्ज नहीं देना होता है और इसके लिए हमेशा Offers आते रहते हैं जिसका आपका बहुत फायदा हो सकता है इसके लिए आप Phonepe Business App को इनस्टॉल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

#8 – Insurance से पैसे कमाएं

Phonepe insurance

Insurance खरीद कर भी आप फोनपे से पैसा कमा सकते हैं Phonepe में सभी प्रकार का Insurance बहुत कम कीमत में मिल जाता है जैसे जिसको भी Insurance करना हो तो वो दुकान पर जायेगा।

और Insurance के लिए बोलेगा अगर कोई Insurance 2000 का है तो वो आपको 2500 का देगा लेकिन अगर आप खुद से ही Phonepe के माध्यम से Insurance को खरीदते हैं तो आपका 500 रूपया बच जाता है।

Phonepe में Insurance खरीदने के लिए Phonepe को खोलें और उसमे Insurance वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिस प्रकार का Insurance आप खरीदना चाहते हैं उसको चुने और पेमेंट करें इस प्रकार से Phonepe में Insurance को खरीद सकते हैं। 

#9 – Ticket Booking से पैसे कमाएं

Phonepe ticket booking

Ticket Booking करके भी आप Phonepe से पैसा कमा सकते हैं इसमें आप किसी भी प्रकार का टिकट जैसे Bus Ticket ,Train Ticket ,Movie Ticket आदि किसी भी प्रकार का टिकट खरीद सकते हैं।

जिसके बदले आपको Rewards मिलते हैं जिसको आप पैसे में बदल सकते हैं इसके लिए आप Phonepe में Ticket वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

जिस भी प्रकार का आप टिकट खरीदना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और खरीदें जिसके बदले आपको Rewards मिलेंगे। 

#10 – SIP से पैसे कमाएं

Phonepe sip

SIP के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसमे आपको Weekly या Monthly कुछ पैसे देने होते हैं जितने समय के लिए आप SIP खोले रहते हैं अगर वो समय पूरा हो जाता है तो आपको आपका पैसी ब्याज के साथ मिलता है।

और Phonepe में भी SIP का ऑप्शन होता है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Phonepe में Wealth वाले सेक्शन में SIP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

फिर आपको बहुत से बैंक दिखाई देंगी जिस भी बैंक में आप SIP चालू करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और SIP Start करें। 

Phonepe App डाउनलोड कैसे करें?

ऊपर मैं आपको Phonepe से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ उन सभी तरीकों से पैसा कमाने के लिए इसको अपने फोन में इनस्टॉल करना होगा और अकाउंट बनाना होगा तभी आप उन सभी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए निचे इस स्टेप को देखें।

Phonepe
  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर को खोलें और उसमे Phonepe लिखकर सर्च करें।
  • जिसके बाद सबसे ऊपर ही आपको आपको Phonepe App दिख जायेगा उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद Phonepe App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। 

Phonepe में अकाउंट कैसे बनायें?

मैं आपको ऊपर बताया हूँ की Phonepe से पैसा कमाने के लिए इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत होती है तभी आपको इसके सभी ऑप्शन दिखाई देते हैं जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Phonepe App को खोलें फिर आपको Register करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।
  • अब आपको उसमे Password लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस भी प्रकार आप पासवर्ड लगाना चाहते उस प्रकार का पासवर्ड लगाए जिसके बाद फोनपे में आपका अकाउंट बन जायेगा।

Phonepe में UPI कैसे बनायें?

Phonepe में आपने तो अकाउंट बनाना सिख लिया तो चलिए अब इसमें UPI कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Phonepe App को खोलें फिर उसके Home Section में ही आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको बहुत से बैंक दिखाई देंगी जिस भी बैंक में आपका अकाउंट हो उस पर क्लिक करें।
  • अब आपसे जो मोबाइल नंबर उस बैंक अकाउंट नंबर में लिंक है वो पूछा जायेगा तो उसको सेलेक्ट करें फिर उस मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा और उसको वेरीफाई करें।
  • फिर आपका बैंक अकाउंट उसमे Add हो जायेगा अब इसके बाद आप Set Up UPI PIN वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपसे Debit Card की कुछ Details पूछी जाएगी उसको भरें और Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अब आप PIN Create करें अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें फिर आपका UPI बन जायेगा।

Note:- इसके लिए आपके SIM में रिचार्ज होना चाहिए तभी आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा अन्यथा नहीं जायेगा। 

निष्कर्ष – Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों आपको यह जानकारी Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा लगा इसमें मैं फोनपे से पैसे कमाने के बारे में बहुत आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ अगर आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसके अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – Phonepe Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Phonepe में पैसे कैसे कमाते हैं?

Phonepe में पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देते हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए मैं इस पोस्ट में पूरा विस्तार से बताया हूँ इसके लिए आप इस पोस्ट पूरा पढ़ें। 

Q1. Phonepe रेफर करने का कितना पैसा मिलता है?

Phonepe में एक Refer का 100 रुपया मिलता है जो आपके वॉलेट में जुड़ जाता है जिसको आप बैंक में ले सकते हैं या किसी भी प्रकार का Billpay कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top