Roposo App से पैसे कैसे कमाएं? – ₹500 रोज का।

Roposo App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आप Roposo App के बारे में जानते हैं जो एक वीडियो शेयर ऐप इसमें आप वीडियो शेयर करके पैसा कमा सकते हैं अगर आपको Roposo App से पैसे कैसे कमाएं?

इसके बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज इस पोस्ट के माध्यम से आप Roposo App से पैसा कमाना सिख जायेंगे।

Roposo App से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं Roposo App से पैसा कमाना सीखते हैं। 

Roposo App क्या है?

Roposo एक वीडियो शेयरिंग ऐप है जिसमे आप Shorts वीडियो शेयर कर सकते हैं इसमें वीडियो शेयर करने पर आपको Coin मिलते हैं जिसको पैसे में बदलकर अपने बैंक में withdraw कर सकते हैं।

Roposo App को आप इंग्लिश, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती, मराठी, हिंदी, मलयालम, बंगाली, तमिल आदि बहुत सी भाषाओं में Use कर सकते हैं।

Roposo App को Mayank Bhangadia द्वारा 2014 में बनाया गया था जिस कंपनी का नाम Relevant E-solutions Pvt. Ltd है इस कंपनी का headquatar हरयाणा में है इसमें 10000 कॉइन के 10 रुपये बनते हैं अब आप सोच रहे होंगे की यह तो बहुत कम है तो मैं आपको बता देता हूँ! की इसमें कॉइन कमाना भी बहुत आसान है। 

Roposo App Overview

App NameRoposo
FounderMayank Bhangadia
Review1.1Million+
Rating3.1 Star
Size43MB
Installation10Cr+

Roposo App से पैसे कैसे कमाएं?

Roposo App से कमाने के लिए निचे मैं आपको कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से Roposo App से पैसा कमा सकते हैं तो चलिए इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

#1. वीडियो अपलोड करें

Create video earn money

Roposo App में आप सबसे पहले वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की यह एक वीडियो शेयरिंग ऐप है इसमें वीडियो अपलोड करने के आपको पैसे मिलते है जो की कॉइन में होते हैं वीडियो अपलोड करने के बाद आपकी वीडियो पर जितना ज्यादा लाइक शेयर आएगा उतना ही ज्यादा आपको कॉइन मिलेगा।

इस लिए आप ऐसे वीडियो अपलोड करें जो लोगों को पसंद आये क्योंकि जब लोगों को आपकी वीडियो पसंद आएगी तो लोग आपकी वीडियो को लाइक शेयर करेंगे और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी इस प्रकार से वीडियो अपलोड करके आप Roposo App से पैसा कमा सकते हैं। 

#2. Refer & Earn से

वैसे तो इसमें Refer & Earn का ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन दूसरे ऐप में मदद इसमें आप Refer करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी ऐसे ऐप को खोजना है जिसमे Refer करने के पैसे मिलते हों फिर उसमे अपना अकाउंट बनायें फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसको Roposo App में शेयर करें फिर जितने भी आपके Followers होंगे उनको वह रेफेरल लिंक दिखाई देगा।

अगर उस रेफेरल लिंक के माध्यम से कोई ब्यक्ति उस ऐप को डाउनलोड करते हैं और उसमे अकाउंट बनाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं कुछ बेहतरीन ऐप निचे इस प्रकार हैं जिसमे Refer करने के आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं इसके जरिये आप Roposo App से पैसा कमा सकते हैं। 

  • Upstox 
  • Groww 
  • Angel One 
  • Mstock 
  • Binomo 

#3. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप Roposo App से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी Affiliate Program को ज्वाइन करना है और उसके प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करके Roposo App पर शेयर करना है।

जहाँ से लोग आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आपको एफिलिएट कमीशन मिलेगा कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम निचे इस प्रकार हैं।

  • Amazon 
  • Flipkart 
  • Clickbank 
  • Hostinger 
  • Bluehost 

इसमें से आप किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करें उसके प्रोडक्ट या सर्विस का Affiliate Link बनाकर Roposo App मे शेयर करें जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा। 

#4. Promotion

Promotion करके भी आप Roposo App से पैसा कमा सकते हैं जिस प्रकार से यूट्यूब चैनल पर ज्यादा Subscriber हो जाते हैं तो किसी दूसरे का चैनल प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हैं।

उसी प्रकार से आपके Roposo में ज्यादा Followers हो जाते हैं तो किसी दूसरे का Roposo अकाउंट प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हैं इसमें जितना ज्यादा आपके Followers रहेंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। 

#5. Sponsorship

Sponsorship से भी पैसा कमा सकते हैं यह बिलकुल प्रमोशन की तरह होता है लेकिन इसमें किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है जब आपके ज्यादा Followers हो जाते हैं तो बहुत सी कंपनी आपसे खुद सम्पर्क करती हैं और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए हैं कहती जिसके बदले कंपनी द्वारा आपको पैसे भी मिलते है।

इसमें भी Followers के हिसाब से पैसे मिलते हैं जब Followers ज्यादा रहते हैं तो कंपनी ज्यादा पैसा आपको देती हैं और कम Followers होते हैं तो कम पैसे देती हैं तो इस प्रकार से आप Roposo में Sponsorship से भी पैसा कमा सकते हैं। 

Roposo App को डाउनलोड कैसे करें?

चलिए अब Roposo App को डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब इसको अपने फोन में इनस्टॉल करेंगे तभी तो इससे पैसा कमा पाएंगे इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
  • अब उसमे आप Roposo App लिखकर सर्च करें।
  • फिर सबसे ऊपर ही Roposo App दिख जायेगा उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें फिर Roposo App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा। 

Roposo App में अकाउंट कैसे बनाएं?

अब Roposo App में अकाउंट बनाने की जरूरत होती है क्योंकि जब इसमें आपका अकाउंट रहेगा तभी आप वीडियो अपलोड कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे तो Roposo App में अकाउंट बनाने के लिए निचे आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Roposo App को खोलें तो सबसे पहले आपको इसमें भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस भी भाषा में आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं उस भाषा को चुने।
  • अब आपसे Gender और Date of Birth पूछा जायेगा तो उसमे सभी Details को भरें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब Sign Up करने के लिए बोला जायेगा तो इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें फिर आपके मोबाइल नंबर अपर OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।
Sign in roposo
  • वेरीफाई करते ही Roposo App में आपका अकाउंट बन जायेगा। 
Sign in roposo

Roposo App में वीडियो अपलोड कैसे करें?

चलिए अब इसमें वीडियो अपलोड करना सिखते हैं जब तक आप वीडियो उपलोड नहीं करेंगे तब तक आपके Followers नहीं बढ़ेंगे और आपकी कमाई भी नहीं हो पायेगी तो वीडियो अपलोड करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Roposo App को खोलें।
  • फिर उसमे आपको वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अगर आप पहले वीडियो बनाकर रखे हैं तो अपलोड करें या नहीं बनायें हैं तो वीडियो रिकॉर्ड करें।
  • फिर उसमे Filter और Effect लगाकर अपलोड करें 
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद वीडियो roposo पर उपलोड हो जाएगी। 

Roposo App से पैसे Withdraw कैसे करें?

जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की Roposo App में वीडियो अपलोड करने पर कॉइन मिलते हैं तो चलिए अब कॉइन को Withdraw या Redeem कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Roposo App को खोलें।
  • फिर उसमे आप वॉलेट के सेक्शन में जायें जितना भी आपकी कमाई होगी वो दिखाई देगा।
Withdraw from roposo
  • उसमे Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर जीतन कॉइन का Redeem करना चाहते हैं उसको डालें।
  • Redeem Now के ऑप्शन पर क्लिक करें इस प्रकार से आप Roposo App से कॉइन को Redeem कर सकते हैं। 

Roposo App की विशेषताएं!

Roposo App की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं जिसके बारे में आपको जानना चाहिए!

  • Roposo App में वीडियो अपलोड करने पर आपको कॉइन मिलते हैं।
  • इसमें आप Effect और Filter लगाकर अच्छा वीडियो बना सकते हैं।
  • इसमें Slow Motion वीडियो भी बना सकते हैं।
  • इसमें अनेकों प्रकार की भाषा है जिसमे आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी भासा में उपयोग कर सकते हैं। 

निष्कर्ष – Roposo App से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों आपको Roposo App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा लगा इसमें मैं Roposo App के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ।

और Roposo App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी बताया हूँ अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

FAQ – Roposo App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Roposo App में कॉइन का कितन पैसा मिलता है?

Roposo App में अगर आपका 10000 कॉइन हो जाता है तो उसका 10 रुपये मिलते हैं। 

Q2. Roposo App से पैसे कैसे कमाएं?

Roposo App से पैसे कमाने के लिए इस पोस्ट में मैं कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ इससे आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment