Share Market Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों शेयर बाजार का नाम तो आपने जरूर सुना होगा जिसमे आप अपना पैसा निवेश करके प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन सभी लोगों को Share Market से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में नहीं पता होता है।
तो इसलिए मैं आज इस पोस्ट को लिखा हूँ जिसमे शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप शेयर बाजार से कमाई करना सिख जायेंगे।

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Stock Market से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।
Share Market क्या है?
Share Market एक ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका होता है जिसमे आपको पहले पैसे निवेश करने होते हैं तब जाकर आपकी कमाई होती है शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए किसी भी कंपनी का शेयर खरीदना होता है।
फिर उस शेयर की कीमत बढ़ जाने पर उसको बेचने पर जितना भी शेयर की कीमत बढ़ी होती है वो आपकी कमाई होती है।
Share Market को Stock Market भी कहा जाता है जो लोग स्टॉक मार्केट में नए होते हैं उसके लिए यह जोखिम भरा काम हो सकता है क्योंकि अगर आप किसी ऐसे शेयर में अपना पैसा लगा देते हैं।
जिसकी कीमत बढ़ने की वजाय कम हो जाती है तो आपका पैसा दुब भी सकता है इसलिए जब आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी हो जाये तभी आप किसी भी शेयर में पैसा लगाएं।
Share Market से पैसे कमाने के तरीके:
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए मैं आपको निचे कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप उन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए सभी तरीकों को ध्यान से देखे।
#1. Share खरीदकर पैसे कमाएं
शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए पहले आपको किसी कंपनी का शेयर खरीदना होगा जब उस शेयर की कीमत बढ़ जाये तो उसको बेचकर अपना प्रॉफिट कमा सकते हैं।
इसके लिए अगर आप Sunsex और Nifty50 में गिरावट के समय उसमे पैसा निवेश करते हैं तो जब उनके शेयर का प्राइस बढ़ता है तो आपका मुनाफा होता है।
अगर आप सच में इन शेयर से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए जब उन शेयर की कीमत कम हो जाये तभी उसमे पैसा लगाएं ऐसे में आपका ज्यादा मुनाफा होगा।
#2. Intraday Trading करके पैसे कमाएं
Intraday Trading में किसी भी शेयर को जिस दिन खरीदना होता है उसी दिन बेचना भी होता है लेकिन इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होता है क्योंकि जिस भी शेयर को आप खरीदते हैं अगर उनकी कीमत नहीं बढती है।
तो आपका पूरा पैसा दुब जायेगा इसमें मार्जिन होता है जिसके जरिये आप कम पैसे में महंगा शेयर खरीद सकते हैं जैसे मान लीजिये आपके पास 10000 रुपये हैं।
तो उसमे आप 100000 तक का शेयर खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की आपको सोच समझ कर ही पैसा लगाना है नहीं तो आपका पैसा दुब भी सकता है।
#3. Option Trading करके पैसे कमाएं
शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के लिए Option Trading भी बहुत अच्छा तरीका होता है इसमें किसी भी शेयर में पैसे लगाने के लिए Call और Put का ऑप्शन होता है अगर आपको लगता है।
मार्केट ऊपर जायेगा तो आपको Call ऑप्शन चुनना है और अगर आपको लगता है की मार्केट निचे जायेगा इसके लिए आपको Put ऑप्शन को चुनना है।
लेकिन अगर आपके द्वारा चुने गए ऑप्शन का उल्टा होता है तो आपका पूरा पैसा दुब जायेगा जब आपको पूरा Confidance हो तभी आप किसी ऑप्शन को चुने जिससे आपका पैसा डुबने की संभावना कम होगी।
#4. SIP से पैसे कमाएं
SIP भी पैसा निवेश करके पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका होता है जिसमे आपको किसी भी प्रकार जोखिम उठाने की जरूरत नहीं होती है SIP में आपको Monthly या Weekly कुछ पैसे देने होते हैं।
फिर आपका वो पैसा पूरा ब्याज के साथ मिलता है जिससे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट मिलता है SIP के जरिये आप किसी शेयर और mutual fund में भी पैसा निवेश कर सकते हैं।
अगर आप किसी स्टॉक मार्केट में SIP के जरिये पैसा निवेश करते हैं जब उसकी कीमत बढती या घटती है तो भी आपका पैसा निवेश होता रहता है फिर बाद मे उसका ज्यादा रिटर्न्स आपको मिलता है।
#5. Mutual Fund से पैसे कमाएं
Mutual Fund में भी आप पैसा निवेश करके पैसा कमा सकते हैं यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतर होता है जिनको शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जांनकारी नहीं है क्योंकि इसमें पैसा डूबने की सम्भावना बहुत कम होती है।
Mutual Fund में एक निवेशक मैनेजर होता है जो बहुत लोगो से पैसा लेकर किसी ऐसी जगह पैसा निवेश करता है जिसमे प्रॉफिट कमाने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
तो अगर आपको भी शेयर मार्केट में ज्यादा जानकारी नहीं है तो ऐसे में Mutual Fund में पैसा निवेश कर सकते हैं।
#6. Technical Analysis सीखकर पैसे कमाएं
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए Technical Analysis बहुत जरूरी होता है इसमें आपको चार्ट को सही से पढ़ना और समझाना होता है।
इसके आवला प्राइस एक्शन, सपोर्ट रेजिस्टेंस, मूविंग एवरेज, इंडिकेटर, कैंडलेस्टिक पेटर्न आदि बहुत कुछ Technical Analysis में आते हैं जिसको आप सिख लेते हैं Share Market से पैसा कमाना आपके लिए बहुत आसान हो जाता है।
Technical Analysis सीखकर किसी भी शेयर में पैसा निवेश करके आप पैसा कमा सकते हैं जिससे आपको loss होने का कभी भी डर नहीं होता है।
#7. Swing Trading से पैसे कमाएं
Swing Trading के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जैसा की अब आपको पता चल ही गया होगा की शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव आते रहते हैं जिसमे कभी किसी शेयर की कीमत बहुत ज्यादा कम हो जाती है।
और कभी ज्यादा हो जाती है तो ऐसे में आपको देखना है की किस शेयर की कीमत ज्यादा कम हुई है जिस भी शेयर की कीमत हुई हो उसमे आपको पैसा लगाना है।
और जब उस शेयर की कीमत फिर से बढ़कर ज्यादा हो जाये तो उसको बेचकर आप अपना प्रॉफिट कमा सकते हैं।
#8. Long Time Investment से पैसे कमाएं
शेयर मार्केट में लम्बे समय तक पैसा निवेश करके भी अपनी कमाई कर सकते हैं आज के समय में जितने भी बड़े बड़े Invester जैसे Warren buffet हों, या राकेश झुनझुनवाला हैं।
उन लोगों ने लम्बे समय के लिए अपने पैसे को निवेश किया था तभी उनको ज्यादा प्रॉफिट हुआ है, जैसे आप Warren Buffet को ही देख लो उन्होंने 12 साल की उम्र से ही पैसा निवेश करना शुरू कर दिया था।
लेकिन उनकी Wealth 50 साल के बाद बढ़ना शुरू हुई इसलिए आप भी शेयर बाजार के बारे में जानकारी लेकर जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी पैसा निवेश करना शुरू कर दें।
#9. छोटी कंपनी के शेयर खरीदकर पैसे कमाएं
छोटी कंपनी के शेयर खरीद कर भी आप शेयर मार्किट से पैसा कमा सकते हैं जब भी कोई नयी कंपनी शुरू होती है तो शुरुवात में उसके शेयर बहुत कम दाम में बिकते हैं।
तो ऐसे में आपको उन सभी छोटी कंपनी के शेयर में अपना पैसा निवेश करना है लेकिन ध्यान रहे की पहले उस कंपनी के Fundmentel के बारे में अच्छे रिसर्च कर लें।
फिर उसमे पैसा लगाएं नहीं तो कहीं ऐसा न हो की आप शेयर खरीद लिए और कंपनी बाद में बंद हो जाये ऐसे में आपका पूरा पैसा दुब जायेगा इसलिए अच्छे से रिसर्च करें तब पैसा निवेश करें।
#10. ज्यादा पैसा लगाकर पैसे कमाएं
शेयर मार्केट में आप ज्यादा पैसा लगाकर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं यह तरीका उनके लिए होता है जिनको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी हो गयी है फिर जब ₹10000 लगाते हैं उसका 10 गुना प्रॉफिट होता है।
तो वह पैसा ₹100000 बन जाता है इसी प्रकार से अगर ₹100000 लगाते हैं तो वह पैसा ₹1000000 हो जाता है इस प्रकार से आप ज्यादा पैसा लगाकर शेयर मार्केट में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं?
मुझे तो लम्बे समय तक पैसा निवेश करके पैसा कमाना अच्छा लगता क्योंकि इसमें पैसा डूबने की संभावना बहुत कम होती है और प्रॉफिट भी ज्यादा होता है।
तो Share Market से पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा इसमें आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
- Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
- इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं
- Coding से पैसे कैसे कमाएं
- Phonepe App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- घर से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाएं
- 10 Best पैसा कमाने वाला गेम ऐप
- सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाएं
- URL Shortener से पैसे कैसे कमाएं
- 10+ पैसा कमाने वाली वेबसाइट
FAQ – शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं?
Q1. शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आप Groww या Angel One में अपना Demat Account खोलें फिर उसमे आप किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट बहुत आसानी से कर सकते हैं।
Q2. शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
शेयर मार्केट से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है जितना ज्यादा आप सीखेंगे और पैसा लगाएंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।