
Soap Making Business Idea: अब हर कोई चाहता है कि वह फ्री समय में कोई बिजनेस करके पैसे कमा सके। इसलिए हम आपको आज एक ऐसी आइडिया बताने वाले है जिससे आप फ्री समय में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह बिजनेस रिटायर्ड लोग, महिलाएं, स्टुडेंट भी कर सकते हैं।
हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने वाले है उसका नाम है हैंडमेड साबुन बनाना। इस बिजनेस से आप हर महीने 30 हजार से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
साबुन कैसे बनाएं?
हर काम करने से पहले उसकी Process पता होनी जरूरी है। अगर आप कोई छोटी गलती करते हैं तो इससे आपको बहुत बड़ा नुक़सान हो सकता है। इसलिए आपको सभी जानकारी होना जरूरी है। इसलिए हम आपको साबुन बनाने की Process अब बताने वाले हैं।
- साबुन बनाने के लिए आपको सबसे पहले ग्लिसरीन को धीमी आंच पर गर्म करना है। जब तक यह पिघल नहीं जाता तब तक इसको गर्म करना है।
- पिघलने के बाद आपको इसमें आवश्यक सामग्री डालनी होगी।
- सामग्री आपको ठीक मात्रा में डालनी है जिससे साबुन अच्छी बन सके।
- अब आपको मिश्रण को साबुन के सांचे में डालना है। इसको ठीक से सेट होने में 1-2 घंटे का समय लगता है।
- साबुन सांचे में जम जाने के बाद उसे आपको सांचे से सावधानी पूर्वक निकालना है और पैकिंग करना है। इस तरह से आप साबून बना सकते हैं।
होममेड साबुन बिजनेस में कमाई
अगर आप इस बिजनेस को घर से शुरू करते हैं तो आपका ज्यादा खर्चा नहीं आएगा। बस 10 से 15 हजार रुपए खर्चा आएगा। साबुन बाजार में वैरायटी के अनुसार आप 40 से 60 रुपए में बेच सकते हैं। अगर आप एक दिन में कम से कम 30 साबुन बेचते हैं तो इससे आपकी 30 हजार से 50 हजार रुपए महीने की कमाई होगी। आप काम जितने अच्छे से करेंगे उतना आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा।
होममेड साबुन की बिक्री
हर बिजनेस में बिक्री महत्वपूर्ण होती है, जितनी बिक्री होती है उतना मुनाफा भी मिलता है और बिजनेस बढ़ता भी है। शुरुआत में आप लोकल मार्केट या मेले में साबुन बेच सकते हैं। या आप अपने आसपास के गांव और किराना स्टोर में भी साबुन को बिकने के लिए दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर जैसे की Instagram, Facebook, WhatsApp पर पेज बनाकर साबुन की बिक्री कर सकते हैं। इन प्लैटफॉर्म से देशभर में आपके प्रोडक्ट की बिक्री हो सकती है।
अगर आप अपने बिजनेस को और बढाना चाहते हैं तो आप इसकी बिक्री Amazon, Flipkart पर कर सकते हैं। इस प्लैटफॉर्म पर आने वाले लोग सीधे आपके साबुन को खरीद सकते हैं। अगर आप स्टुडेंट, रिटायर्ड, गृहिणी या बेरोजगार हैं तो यह बिजनेस आपके लिए अच्छा हो सकता है। अब लोग नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इस वजह से आपका यह बिजनेस बहुत बढ़ सकता है।
इन्हे भी पढें –
- Organic Sabzi Uga Kar Bechne Ka Business – ₹7,000 निवेश से ₹50,000 महीना कमाएं
- Gaon Me Kirana Dukan Ka Business Plan – अब नौकरी की नहीं जरूरत! गांव में किराना स्टोर खोलकर शुरू करें कमाई!
साबुन का बिजनेस शूरू करने के लिए जरुरी बातें!
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि इस कार्य को हम अपने घर से कर सकते हैं। घर के किसी छोटे हिस्से में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती। केवल ₹5,000 से ₹10,000 तक के निवेश में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप शुरुआत में किचन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।