Typing करके पैसे कैसे कमाएं? – 12 Best तरिकों से।

Typing Karke Paise Kaise Kamaye – क्या आपकी भी टाइपिंग स्पीड अच्छी है? इसलिए आप Typing करके पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आज इस पोस्ट के माध्यम से जान जाएंगे।

इसमें मैं टाइपिंग करके पैसे कमाने के 12 तरीकों के बारे में बताऊंगा। इनमें से जो तरीका आपको अच्छा लगता है, उस तरीके से आप टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

Typing करके पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और टाइपिंग से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।

Typing करके पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

Typing करके पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है। अगर वह सब आपके पास है, तभी आप Typing करके पैसे कमा सकते हैं। तो नीचे कुछ चीजों के बारे में बताया गया है जो Typing करके पैसे कमाने के लिए आपके पास जरूर होना चाहिए!

  • मोबाइल या लैपटॉप 
  • इंटरनेट कनेक्शन 
  • UPI Id पेमेंट लेने के लिए चाहिए होता है 
  • Typing स्किल 
  • ईमेल 

अगर ये सब चीजें आपके पास हैं, तो बहुत आसानी से टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। अगर इनमें से कोई सामान आपके पास नहीं है, तो पहले आप इन सभी सामानों को व्यवस्था करें, फिर उसके बाद टाइपिंग करके पैसा कमाना शुरू करें।

Typing करके पैसे कैसे कमाएं?

Typing करके आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। नीचे मैं कुछ तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ जिससे आप टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

1. Blogs Writing करके Typing से पैसे कमाएं

Blogs Writing का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, जो एक ब्लॉग पोस्ट होती है। किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए टाइपिंग की आवश्यकता होती है। तो अगर आपको लिखना पसंद हो तो ब्लॉग राइटिंग का काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने के लिए आपको ब्लॉग बनाने की जरूरत होती है, फिर उस ब्लॉग पर लिखना होता है।

या तो आप किसी दूसरे ब्लॉग के लिए लिख सकते हैं और पैसे ले सकते हैं। ब्लॉग राइटिंग में पैसे टॉपिक और शब्दों के अनुसार मिलते हैं। अगर आप किसी भी ऐसे टॉपिक पर लिखते हैं जिसके बारे में पहले से किसी भी ब्लॉग में भी नहीं लिखा गया है, तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे। और अगर ज्यादा शब्दों में पूरा विस्तार से लिखते हैं, तो आपको और भी पैसे मिलते हैं।

लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) की थोड़ी बहुत जरूरी जानकारी होनी चाहिए। तभी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, और आप ब्लॉग से पैसा कमा पाएंगे।

2. Copywriting करके Typing से पैसे कमाएं

क्या Copywriting के बारे में आप जानते हैं? Copywriting की टॉपिक का Headline होती है। जितनी अच्छी आपकी Headline रहेगी, उतना ही ज्यादा उस पर क्लिक आएंगे और आपकी Service Sale होगी।

Copywriting का ज्यादातर उपयोग Ads चलाने के लिए किया जाता है, जिसमें किसी Product को प्रमोट करने के लिए अच्छी Headline की जरूरत होती है। ताकि जब कोई व्यक्ति उस Ads को देखें, तुरंत उस पर क्लिक करे। तो ऐसे में Copywriting में टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि किसी भी प्रोडक्ट के बारे में क्या लिखना है ताकि कोई व्यक्ति क्लिक करे। तभी आप Copywriting से पैसा कमा पाएंगे।

3. Data Entry करके Typing से पैसे कमाएं

Data Entry के बारे में तो आप जानते ही होंगे, जिसमें कुछ डाटा कंप्यूटर में टाइप करना होता है। अगर आप Data Entry का काम करते हैं, तो बहुत आसानी से आप 20,000 रुपये तक महीना कमा सकते हैं।

इसमें आप केवल पैसा ही नहीं कमाते हैं, बल्कि इसके साथ में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है क्योंकि जिस चीज से रिलेटेड आप Data Entry का काम करते हैं, उसके बारे में आपको धीरे-धीरे बहुत जानकारी हो जाती है। फिर उसके बाद आपकी कमाई और ज्यादा हो जाती है। Data Entry का काम आप Fiverr और Upwork जैसे प्लेटफॉर्म पर खोज सकते हैं, जहाँ पर Data Entry Job बहुत ज्यादा होती है।

4. Retyping करके Typing से पैसे कमाएं

किताबें तो आपने बहुत ही देखी होंगी, जिसमें बहुत अच्छी जानकारी दी जाती है। लेकिन आज के समय में कोई भी किताबों को पढ़ना नहीं चाहता है, बल्कि Digital Book को लोग पढ़ते हैं। तो इसी को देखते हुए Retyping का काम शुरू किया गया है, जिसमें आपको किसी किताब से पूरी जानकारी Word के रूप में कंप्यूटर में टाइप करना होता है।

जहाँ से Digital लोग पढ़ना शुरू कर देते हैं। तो टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए Retyping भी बहुत अच्छा तरीका है। आप चाहे तो Retyping शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

5. Ebook लिखकर Typing से पैसे कमाएं

Ebook के बारे में आप जानते ही होंगे। आज के समय में कोई बुक नहीं पढ़ना चाहता है, बल्कि अपने मोबाइल के माध्यम से लोग Ebook पढ़ते हैं। तो अगर आपको लिखना पसंद है, तो आप Ebook लिखकर उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

किसी भी Ebook को लिखने के लिए आपको किसी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि Ebook में किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी दी जाती है। फिर जिसको भी उस टॉपिक के बारे में जानना होता है, वो उस Ebook को खरीदता है। इस प्रकार से आप भी Ebook लिखकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप कोई Ebook लिखें, फिर उसे किसी भी Ebook Selling प्लेटफॉर्म पर बेचें। कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म नीचे इस प्रकार हैं जहाँ अपनी Ebook बेच सकते हैं:

  • Amazon Kindle Direct Publishing
  • Apple Books for Authors
  • Google Play Books
  • Kobo Writing Life
  • Payhip

6. News लिखकर Typing से पैसे कमाएं

अगर आपको लिखना या टाइपिंग करना बहुत अच्छा लगता है, तो News लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं। इस काम को आप घर से भी कर सकते हैं और कंपनी में जॉब करके भी कर सकते हैं।

न्यूज़ लिखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने Writing Skills का Resume बनायें, फिर उसे किसी भी बड़ी न्यूज़ वेबसाइट जैसे अमर उजाला और आज तक के मैनेजर को भेजें। फिर वो लोग आपके Resume देखेंगे और अगर उन्हें आपका लिखना पसंद आता है, तो वो News लिखने का काम देते हैं, जहाँ से आप न्यूज़ लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

7. Captcha Typing से पैसे कमाएं

कभी न कभी आपने Captcha Typing जरूर देखा होगा, जिसमें कुछ वेबसाइट होती हैं। उन वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए Captcha भरने की जरूरत होती है। लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट होती हैं जो Captcha Typing करने के पैसे भी देती हैं।

जिसमें कुछ इमेज दिखाई जाती हैं और उस Image में Text, Numerical, Symbol आदि शामिल होते हैं। उसे भरना होता है, जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। इसके लिए थोड़ा-थोड़ा पैसे मिलते हैं, लेकिन फिर भी आप धीरे-धीरे इससे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। कुछ पॉपुलर Captcha Typing वेबसाइट नीचे इस प्रकार हैं जो टाइप करने के ज्यादा पैसे देती हैं:

  • CaptchaTypers
  • Kolotibablo
  • 2Captcha
  • FastTypers
  • QlinkGroup

8. Quora पर Answer लिखकर Typing से पैसे कमाएं

Quora के बारे में तो आप जानते ही होंगे, जो एक बहुत बड़ी QNA Website है। इसमें प्रतिदिन लाखों Question पोस्ट किए जाते हैं, जिसका Answer किसी के पास नहीं होता है। और जिसको भी उसका Answer पता होता है, वो उसका Answer Quora पर लिखता है।

फिर उसके Followers बढ़ते हैं, फिर उसका Monetization Enable करके पैसे भी कमा सकते हैं। आप Quora पर Answer लिखकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Quora पर अकाउंट बनायें, फिर ऐसे Question को Find करें जिसका Answer कोई नहीं दिया हो। फिर उसका Answer आप अपनी भाषा में लिखें। इस प्रकार से Quora पर धीरे-धीरे आपके Followers बढ़ने लगेंगे। उसके बाद Monetization Enable करके आप पैसे भी कमा सकते हैं।

9. Video Caption लिखकर Typing से पैसे कमाएं

आपने देखा होगा कि कुछ ऐसी वीडियो होती हैं, जिनका Caption लिखा जाता है। लेकिन ये सभी AI Tools की मदद से किया जाता है, जिसके कारण वीडियो का सही Caption नहीं लिखा जा पाता है। तो इसलिए बहुत से लोग अपनी वीडियो का Caption किसी Human से लिखवाते हैं। आप चाहे तो Video Caption लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं।

10. Transcription Job करके Typing से पैसे कमाएं

Transcription ऐसी जॉब होती है, जिसमें किसी भी वीडियो देखकर या ऑडियो को सुनकर उसे लिखना होता है। अगर आपकी Typing Speed अच्छी है, तो Transcription जॉब करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए किसी भी निश्चित समय की जरूरत नहीं होती है। जब चाहो तब आप इस काम को कर सकते हैं।

Transcription Job करने के लिए आप TranscribeMe और Scribie वेबसाइट पर जाएँ और उसमें अकाउंट बनायें। फिर उसके Transcription Writing शुरू करें। जैसे-जैसे आपकी स्किल अच्छी होगी, वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ेगी।

11. Feedback लिखकर Typing से पैसे कमाएं

जो बड़ी-बड़ी Companies होती हैं, वो कस्टमर से अपने प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए Feedback लेती हैं, जिसे Survey भी कहा जाता है। इसके लिए उस कंपनी द्वारा पैसे भी मिलते हैं।

तो आप चाहे तो Survey करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए Swagbucks और Inbox Dollar जैसी वेबसाइट में अकाउंट बनायें। फिर उसके बाद आपको बहुत सर्वे दिखाई देंगे। तो आपको अपने अनुसार उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में Feedback देना है, जहाँ से आपको पैसे मिलेंगे। इस प्रकार से आप Feedback लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं।

12. Script लिखकर Typing से पैसे कमाएं

Script Writing के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं, क्योंकि किसी भी वीडियो या कंटेंट को बनाने के लिए सबसे पहले उसे Script तैयार की जाती है। फिर उसी के अनुसार वीडियो को बनाया जाता है।

जो लोग Script Writing करते हैं, वो लोग अच्छा पैसा कमाते हैं। आप भी Script लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी Content Creator से सम्पर्क करें। फिर उन्हें अपनी Script Writing के बारे में बताएं। फिर उनके द्वारा आपको टॉपिक दिया जायेगा, उससे रिलेटेड आपको Script लिखनी है, जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे।

इन्हे भी पढें –

Typing करके पैसे कमाने के बेहतरीन Tips:

Typing करके पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में तो आपने जान लिया है, लेकिन टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए मैं आपको कुछ टिप्स बताता हूँ, जिनको फॉलो करके आप सच में टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

  • टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। तभी आप टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए पहले अपनी टाइपिंग स्पीड को बेहतर बनाएं।
  • टाइपिंग में किसी भी प्रोजेक्ट को सही से पूरा करें ताकि आगे और भी बहुत से प्रोजेक्ट आपको मिलें।
  • ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप ब्लॉग राइटिंग सीखें और SEO सीखें। आप ब्लॉग लिखकर पैसा कमा सकते हैं।
  • शुरुआत में आप ज्यादा पैसे कमाने पर ध्यान न दें। जैसे-जैसे आपकी स्किल बेहतर होगी, उसी के अनुसार आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी।
  • Data Entry काम को करने के लिए आप किसी भी Freelancing प्लेटफॉर्म की सहायता ले सकते हैं, जहां पर आपको बहुत आसानी से Data Entry के काम मिल जाएंगे।

FAQ – Typing Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या टाइपिंग जॉब सच में पैसे देती है?

जी हाँ, टाइपिंग जॉब सच में पैसे देती है, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करने की जरूरत होती है। तभी आप टाइपिंग से पैसा कमा सकते हैं।

Q2. घर बैठे टाइपिंग से पैसे कैसे कमाएं?

घर टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए मैं आपको इस पोस्ट में 12 तरीकों के बारे में बता रहा हूँ जिससे आप बहुत आसानी से घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष – Typing करके पैसे कैसे कमाएं? 

तो दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट Typing करके पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी? इसमें मैंने टाइपिंग करके पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है।

जिससे आप बहुत आसानी से टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment