Zupee App से पैसे कैसे कमाएं – 7 Best तरीकों से

Zupee App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, क्या आप Zupee App के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं, तो मैं आपको बता देता हूँ। Zupee एक ऐसा App है जिसके माध्यम से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

और बहुत आसानी से अपने जीते हुए पैसे को बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। तो इस पोस्ट में मैं Zupee App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ।

Zupee App से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप भी Zupee App में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Zupee से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।

Zupee App क्या है?

Zupee App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप अनेकों प्रकार के गेम खेल सकते हैं और बहुत सारे पैसे भी जीत सकते हैं। Zupee App में आपको Rummy, Ludo, Quiz आदि जैसे बहुत से गेम खेलने को मिलते हैं।

अगर आप उस गेम को अच्छे से खेलते हैं और अच्छी रैंक पाते हैं, तो आपको उसमें 10 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का इनाम मिलता है।

इसमें आपको इतने सारे गेम देखने को मिलते हैं कि आप अपने मनपसंद के किसी भी गेम को खेल सकते हैं और बहुत सारे पैसे जीत सकते हैं। 

Zupee App Overview

App NameZupee
App CategoryGame
FounderDilsher Singh
Size26MB
Rating4.0 star
Reviews4L+
Installation1Cr+

Zupee App से पैसे कैसे कमाएं?

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि यह एक Gaming प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप अनेकों प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, जिनमें से कुछ गेम को चुनकर उसके बारे में बताया है, जिससे आप Zupee App में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

#1. Ludo खेलकर Zupee में पैसे कमाएं

Zupee App से पैसे कैसे कमायें

आज के समय में लोग अपने टाइम को पास करने के लिए Ludo गेम खेलते हैं और इसमें लूडो गेम बहुत ज्यादा खेला जाता है। तो इसलिए Ludo Game को सबसे पहले रखा हूँ। अगर आपको लूडो गेम खेलने में अच्छा लगता है और आप लूडो गेम को अच्छे से खेल लेते हैं, तो इस गेम के माध्यम से आप Zupee App में पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको एक ही प्रकार के लूडो गेम नहीं, बल्कि कई प्रकार जैसे Ludo Supreme, Ludo League, Ludo Turbo आदि प्रकार के गेम मिलते हैं, जिन्हें आप अपने मन पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। इसमें किसी भी एक गेम को खेलने के लिए आपको 5 से 15 मिनट का टाइम मिलता है।

इसमें आपको टोकन मिलता है, फिर उस टोकन को घर में पहुंचाना होता है। जो पहले पूरे टोकन को घर में पहुंचाता है, वही उस गेम का Winner होता है। अगर आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ खेलना चाहते हैं, तो दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। और अगर आप अकेले इस गेम को खेलना चाहते हैं, तो अकेले भी खेल सकते हैं।

इस गेम को खेलने के लिए Entry Fees लगती है, जो 1 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होती है, और Prize Money 1 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक होती है। 

#2. Rummy खेलकर Zupee में पैसे कमाएं

अब इसके बाद आप Zupee App में Rummy गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं। Rummy Game को खेलने के लिए आपको 14 कार्ड मिलते हैं, जिन्हें आपको लाइन में सेट करना होता है और इसके लिए आपको एक कार्ड में 10 सेकंड का समय मिलता है। तो अगर आप प्रत्येक कार्ड को 10 सेकंड के अंदर लाइन में सेट कर देते हैं, तो आपको अच्छी रैंक मिलती है।

जिससे आप अच्छे Prize Money जीत सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आपको Entry Fees देनी पड़ती है, जो कि 1 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होती है। इसमें आपको Prize Money एक रुपये से लेकर 10000 रुपये तक मिलते हैं।  

#3. Quiz खेलकर Zupee में पैसे कमाएं

अगर आप किसी फील्ड में अच्छी जानकारी रखते हैं और उससे रिलेटेड किसी भी सवाल का जवाब आप एकदम सही दे सकते हैं, तो Zupee ऐप में आपको क्विज गेम भी मिलता है।

जिसमें आपको कोई एक कैटेगरी जैसे- राजनीति, खेल, मूवीज आदि किसी भी टॉपिक को चुन सकते हैं। जिस टॉपिक को आप चुनते हैं, उसी टॉपिक से रिलेटेड आपको सवाल दिए जाते हैं।

और आपको उसका उत्तर देना होता है। इस गेम के लिए आपको एंट्री फीस देनी होती है, जो कि एक रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होती है, और इसका प्राइज मनी भी एक रुपये से लेकर 10000 रुपये तक होती है। इसमें आपको 10 सवाल मिलते हैं और प्रत्येक सवाल के लिए 10 सेकंड का समय दिया जाता है।

#4. Tambola खेलकर Zupee में पैसे कमाएं

इसमें आपको Tambola गेम भी मिलता है जिसमें आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं जिन्हें आपको मार्क करना होता है और बाकी गेम की तरह इसमें भी आपको एक समय सीमा दी जाती है।

जिसमें आपको प्रत्येक पॉइंट पर 10 सेकंड का समय दिया जाता है। अगर दिए गए समय के अनुसार सभी पॉइंट को मार्क कर देते हैं, तो आप अच्छी रैंक पा सकते हैं।

और अच्छे Prize Money भी जीत सकते हैं, जिसके लिए आपको एक रुपये से लेकर 1000 रुपये तक Entry Fees देनी होती है, जिसके बाद आप Tambola Game को जीत सकते हैं।

#5. Snakes And Ladders Game खेलकर Zupee में पैसे कमाएं

इसमें आपको Snakes and Ladders गेम भी मिलता है। बाकी के गेम की तरह इस गेम को खेलने में बहुत मजा आता है। इसमें 100 बॉक्स मिलते हैं, जिसमें सभी बॉक्स को आपको सही जगह पर पहुंचाना होता है।

जिसके लिए आपको 12 से 15 मिनट का समय मिलता है। जो कम समय में इस टास्क को पूरा कर देता है, वही इस गेम का Winner होता है।

फिर उसे ज्यादा इनाम मिलता है। बाकी के गेम की तरह इस गेम में भी आपको एक रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की Entry Fees देनी होती है, जिसके बाद आप इस गेम को खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

#6. Refer करके Zupee में पैसे कमाएं

Zupee App से पैसे कैसे कमायें

गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ-साथ इसमें आपको Refer करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन होता है, जिसमें आप अपने दोस्तों को अपना रेफर लिंक शेयर करते हैं। अगर कोई आपके रेफर लिंक से Zuppe App को डाउनलोड करता है, तो आपको 5 रुपये मिलते हैं। और अगर इसी तरह से एक दिन 100 लोगों को शेयर करते हैं, तो आप 500 रुपये बहुत आराम से कमा सकते हैं। जो भी आपके रेफर लिंक से इस App को डाउनलोड करता है, उसे कुछ पैसे बोनस के रूप में मिलते हैं। 

#6. Sign Up करके Zupee में पैसे कमाएं

अब इसके बाद Sign Up करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते हैं और Sign Up करते हैं, तो आपको 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक मिलते हैं, जिससे आप किसी भी गेम के लिए Entry Fees दे सकते हैं।

लेकिन यह ऑफर नए यूजर को केवल एक बार ही मिलता है, यानी कि अगर नए Mobile Number से इसमें Sign Up करते हैं, जो पहले से इस App में registered नहीं होता है, तभी आपको ये पैसे मिलते हैं। 

Zupee App से पैसे कैसे निकालें?

Zupee App से पैसे कैसे कमायें इसके बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Zupee App में Prize Money को कैसे निकालें, मैं आपको बता देता हूँ कि Zupee App से पैसे निकालने के लिए Withdraw बटन पर क्लिक करें।

और अपनी UPI डालें और उसके बाद जितने पैसे आपको निकालने हैं, वो डालें। फिर उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद आपके बैंक में पैसा चला जायेगा। 

Withdraw-money-from-zupee

Zupee App को इनस्टॉल कैसे करें?

Zupee App को आप दो तरीकों से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं: पहला, आप Play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं और दूसरा, Chrome से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप Play Store में जाएँ और Zupee लिखकर सर्च करें, जिसके बाद आपको Zupee App दिख जाएगा।
  • अब Install बटन पर क्लिक करें और कुछ समय में आपके फ़ोन में Zupee App इंस्टॉल हो जाएगा।
  • या तो आप Chrome पर जाएँ, Zupee लिखकर सर्च करें, जिसके बाद सबसे पहले आपको इसकी Official वेबसाइट दिखाई देगी।
  • वेबसाइट पर क्लिक करें और Zupee App को डाउनलोड करें, फिर उसके बाद उसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

Zupee App पर Sign Up kaise करें?

Zupee App में Sign Up करने के लिए आप मेरे द्वारा बताए गए इन Steps को फॉलो करें:

Zupee-sign-up
  • सबसे पहले आप Zupee App को खोलें।
  • अब इसके बाद आपको अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा, अपनी भाषा को चुनें।
  • अब इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • अब आपके नंबर पर OTP जाएगा, उसे डालें और Verify पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका अकाउंट बन जाएगा।

FAQ – Zupee App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या Zupee App में पैसे देने पड़ते हैं?

जी हाँ, Zupee App में किसी भी गेम को खेलने के लिए आपको एंट्री फीस देनी पड़ती है।

Q2. Zupee App में कितना पैसा मिलता है?

वो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किसी भी गेम को कितना अच्छा खेल रहे हैं और कितनी बार खेल रहे हैं। अच्छा आप गेम खेलेंगे, उतना ही अच्छा कमाई करेंगे।

इन्हे भी पढें –

निष्कर्ष – Zupee App से पैसे कैसे कमाएं?

इसमें मुझे सबसे अच्छा रेफर करके पैसे कमाने में बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं होता है। बस अपने रेफर लिंक से डाउनलोड करवाना रहता है। तो Zupee App से पैसे कैसे कमाएं, आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं।

और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछें। और अगर आपको मेरी पोस्ट के माध्यम से Zupee App से पैसे कमाने में मदद मिली हो तो इस पोस्ट को आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment