8 Ball Pool Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आपको गेम खेलना पसंद होगा तो आपने 8 बॉल पुल्ल गेम के बारे में जरूर सुना होगा जो की बहुत पॉपुलर गेम है। इंटरनेट पर आपको बहुत से 8 बॉल पुल्ल गेम मिल जाते हैं जिसको खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं।
आज इस लेख हम आपको कुछ पॉपुलर पैसा कमाने वाले 8 बॉल पुल्ल गेम के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिये आप 8 बॉल पुल्ल गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो 8 ball pull गेम खेलकर पैसा कमाना सिख जायेंगे। तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और 8 बॉल पुल्ल गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।
8Ball Pool क्या होता है?
8 बॉल पुल्ल गेम बहुत ही पॉपुलर गेम है जो दो लोग या दो टीम द्वारा खेला जाता है। इस गेम 16 बॉल होती हैं जिसमे 1 cue ball (सफेद) + 15 object balls होती है। Object balls में 7 solid balls (1–7), 7 striped balls (9–15) और 1 black 8 ball होती है। इस खेल के कुछ नियम होते हैं जो निचे इस प्रकार हैं:
- Break Shot – खेल की शुरुआत में सभी 15 balls को triangle rack में लगाया जाता है और खिलाड़ी cue ball से break shot करता है।
- Ball Assignment (Solids vs Stripes) – Break के बाद जो खिलाड़ी सबसे पहले legally कोई ball pocket करता है, उसे वही group मिलता है और Opponent को दूसरा group मिलता है।
- Objective – खिलाड़ी को अपने group की सारी balls (solids या stripes) pocket करनी होती हैं और सके बाद आख़िर में 8 ball को legal तरीके से pocket करना होता है।
- Winning Rule – जो खिलाड़ी सबसे पहले अपनी group की सभी balls के बाद 8 ball सही तरीके से pocket करता है, वही winner होता है।
8 ball pool se paise kaise kamaye?
8 बॉल पुल्ल गेम के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब मैं 8 बॉल पुल्ल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
#1 – 8 बॉल पुल्ल खेलकर पैसे कमाएं
सबसे पहले तो 8 बॉल पुल्ल गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप 8 ball pool गेम को डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करें जिसके बाद आप गेम खेल सकते हैं। और गेम जीतने के बाद आपको जो भी पैसा मिलता है वो आपके वॉलेट में जुड़ जाता है फिर बाद में उसको विथड्रॉ कर सकते हैं।
#2 – 8 बॉल पुल्ल में रजिस्टर करके पैसे कमाएं
जब किसी भी 8 बॉल पुल्ल को डाउनलोड करके उसमे Sign Up करते हैं तो आपको बोनस मिलता है उस पैसे के जरिये आप 8 बॉल पुल्ल गेम खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं।
#3 – 8 बॉल पुल्ल में रेफर करके पैसे कमाएं
जब भी आप किसी 8 बॉल पुल्ल गेम को डाउनलोड करते हैं और उसमे अकाउंट बनाते हैं तो आपको रेफर करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
#4 – 8 बॉल पुल्ल में अन्य गेम खेलकर पैसे कमाएं
जब आप किसी 8 बॉल पुल्ल गेम को डाउनलोड करते हैं तो उसमे और भी बहुत से गेम होते हैं उनको भी खेलकर आप पैसा जीत सकते हैं और अपने जीते हुए पैसे बहुत आसानी से विथड्रॉ कर सकते हैं।
8 बॉल पुल्ल खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप
अब तो 8 बॉल पुल्ल से पैसा कमाना सिख लिया तो चलिए अब मैं कुछ पॉपुलर 8 बॉल पुल्ल पैसा कमाने वाले गेम के बारे में बताता हूँ जिसके जरिये आप 8 बॉल पुल्ल गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
1 – Winzo
Winzo एक बहुत पॉपुलर गेम है इसमें आपको 8 बॉल पुल्ल गेम मिलता है जिसको खेलकर आप पैसे जीत सकते हैं और अपने जीते हुए पैसे को बहुत आसानी से वॉलेट से विथड्रॉ कर सकते हैं। Winzo में इस गेम के अलावा भी आपको बहुत से गेम मिलते हैं जिसको खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं।
Winzo App को आप बहुत आसानी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और उसमे रजिस्टर करके गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।
2 – Skillcash
गेम के मामले में skillcash भी बहुत बेहतरीन गेम है जिसमे आपको 8 बॉल गेम खेलने को मिलता है इसको भी आप बहुत आसानी google play store से डाउनलोड कर सकते हैं उसमे अकाउंट बनाकर 8 बॉल पुल्ल गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। इस गेम के अलावा भी इसमें आपको बहुत से गेम मिलते हैं जिसको खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं।
3 – MPL (Mobile Premier League)
MPL एक बहुत जबरदस्त गेम है जिसमे आपको अनेकों प्रकार के गेम खेलने को मिलते हैं और उसी में 8 बॉल पुल्ल भी मिलता है जिसको खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें गेम खेलकर जो भी पैसा आप जीते हैं वो आपके वॉलेट में चला जाता है फिर बाद में उसको आप विथड्रॉ कर सकते हैं।
4 – Gamezy
Gamezy में भी बहुत से प्रकार के गेम मिलते हैं और उसी के साथ में 8 बॉल पुल्ल गेम भी मिलता है जिसको खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए Gamezy को डाउनलोड करें और उसमे रजिस्टर करके खेलना शुरू करें।
5 – Real 8 Ball Pull
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह एक 8 बॉल पुल्ल गेम है इस गेम के जरिये आप रियल प्लेयर के साथ गेम खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इस गेम को आप बहुत आसानी से अपने फोन में डाउनलोड करके खेलना शुरू कर सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- बैंक से पैसे कैसे कमाएं?
- बाइक से पैसे कैसे कमाएं?
- Online Paise Kaise Kamaye?
- Laptop से पैसे कैसे कमाएं?
- 2025 में Blogger से पैसे कैसे कमाएं?
FAQ – 8 ball pool khelkar paise kaise kamaye?
Q1. 8 बॉल पुल्ल में पैसा कब मिलता है?
8 बॉल पुल्ल गेम जब आप 8 काली बॉल को पॉकेट में डाल देते हैं तो उस गेम को आप जीत जाते हैं उसके बाद ही आपको पैसा मिलता है।
Q2. 8 बॉल पुल्ल गेम कितने लोग खेल सकते हैं?
8 बॉल पुल्ल गेम को दो लोग या दो टीम खेल सकती है।
निष्कर्ष – 8 ball pool se paise kaise kamaye?
तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको पैसा कमाने वाले 8 बॉल पुल्ल गेम के बारे बताया हूँ। जिसके जरिये आप 8 बॉल पुल्ल खेलकर पैसा कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए पैसे को आप बहुत आसानी से विथड्रॉ भी कर सकते हैं।
अगर आपको इस लेख 8 ball pool se paise kaise kamaye पसंद आया हो तो उसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।