Bhim App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आप Bhim App के बारे में जानते हैं जो भारत सरकार द्वारा Digital India को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है इसमें आप ऑनलाइन पैसे का लेन देन कर सकते हैं।
और साथ में पैसे भी कमा सकते हैं अगर आपको भी Bhim App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानना है तो इस पोस्ट पूरा पढ़ें जिसमे मैं भीम ऐप से पैसे कमाने के बारे पूरी जानकारी दिया हूँ।
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं भीम ऐप से पैसा कमाना सिखाते हैं।
Bhim App क्या है?
Bhim App भारत सरकार द्वारा बनाया UPI App है जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से ऑनलाइन पैसे का लेन देन कर सकते हैं Bhim App को 30 दिसंबर 2016 को लांच किया गया था।
इसका उद्देश्य इंडिया को Digital India बनाना है इसमें आप पैसे का Transaction करने के साथ मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं जिसके कारण Bhim App बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है।
Phonepe और Google Pay की तरह Bhim App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है जिससे कोई भी ब्यक्ति इसका इस्तेमाल करके पैसे का लेन देन कर सकता है।
Bhim App Overview
App Name | Bhim app |
Size | 46MB |
Rating | 4.1 Star |
Reviews | 1.6 Million+ |
Installation | 10Cr+ |
Bhim App डाउनलोड कैसे करें?
चलिए अब Bhim App को डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब आप इसको अपने फोन में इनस्टॉल करेंगे तभी इसके बारे में अच्छे से समझ पाएंगे तो इसके लिए निचे इस स्टेप को फॉलो करें..
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- अब उसमे आप Bhim App लिखकर सर्च करें।
- फिर सबसे ऊपर ही आपको यह ऐप दिख जायेगा उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही यह ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा।
Bhim App में अकाउंट कैसे बनायें?
जिस प्रकार से किसी भी UPI App का इस्तेमाल करने के लिए पहले उसमे अकाउंट बनाना होता है उसी प्रकार से Bhim App में भी अकाउंट बनाना होता है तभी इससे Money Transaction कर सकते हैं Bhim App में Sign Up करने के लिए निचे आप इन स्टेप को फॉलो करें..
- सबसे पहले आप Bhim App को खोलें उसमे आपको Languadge चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस भी भाषा में आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको चुने।
- अब आपको मोबाइल नंबर सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा ध्यान रहे की जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक है वो आपके फ़ोन में लगा होना चाहिए और उसमे रिचार्ज भी होना चाहिए अब उस नंबर को चुने और Sent SMS पर क्लिक करें।
- अब Automatic ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा अगर नहीं होता है तो उसमे आप OTP डालकर वेरीफाई करें।
- इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद Bhim App में आपका अकाउंट बन जायेगा।
Bhim App से पैसे कैसे कमाएं?
चलिए अब Bhim App से पैसा कामना सिखते हैं इसके लिए निचे मैं आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप उन तरीको का इस्तेमाल करके Bhim App से पैसा कमा सकते हैं।
#1 – Welcome Bonus से पैसे कमाएं
Bhim App से पैसा कमाने के लिए तो सबसे पहले इसमें आपको Welcome Bonus मिलता है मतलब जब आप Bhim App को डाउनलोड करके उसने अकाउंट बनाकर किसी पैसा भेजते हैं।
तो पहले ही Transaction पर आपको 51 रुपये मिलते हैं जो डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाते हैं तो इसके लिए आप Bhim App में Sign Up करें और अपना Welcome Bonus प्राप्त करें।
लेकिन Welcome bonus नए यूजर को वो भी केवल एक बार मिलता है यानि अगर आपका पहले से Bhim App में अकाउंट है फिर उसी नंबर से अकाउंट बनाते हैं तो आपको कोई भी वेलकम बोनस नहीं मिलता है।
#2 – Referral Program से पैसे कमाएं
अगर आप फोनपे या गूगलेपे का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने देखा उसमे Referral Program चलाया जाता है जिससे अगर आप अपने रेफरल लिंक अपने किसी दोस्त को शेयर करते हैं।
फिर आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक के माध्यम से उसको डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो आपको पैसे मिलते हैं उसी प्रकार से Bhim App में आप अपने दोस्तों को Refer करके पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन इसमें आपको पैसे बहुत कम मिलते हैं जो 10 रुपये प्रति रेफर होता है यानी अगर आप किसी को Successful Refer करते हैं तो आपको केवल 10 रुपये ही मिलेगा Bhim App में Refer करके पैसे कमाने के लिए निचे आप इस स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Bhim App को खोलें।
- अब मेनू के सेक्शन में जायें जिसमे Refer And Earn का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर रेफरल लिंक शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके जरिये आप रेफर लिंक शेयर करना चाहते हैं शेयर करें।
- जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से भीम ऐप को डाउनलोड करता है और उसमे अकाउंट बनाता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
#3 – Cashback से पैसे कमाएं
Bhim App में पैसा कमाने के लिए Cashback का भी ऑप्शन मिलता है जिससे जब आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो उसमे से कुछ पैसे आपको कैशबैक के रूप में मिलते हैं।
वैसे तो कैशबैक में ज्यादा नहीं मिलता है लेकिन फिर कुछ रुपये आपको कैशबैक के रूप में मिल जाते हैं तो इस प्रकार से आप Bhim App में कैशबैक के जरिये पैसा कमा सकते हैं।
Bhim App से पैसे कैसे भेजें?
भीम ऐप के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब भीम ऐप से पैसे भेजना सीखते हैं तो इसके लिए आपको इसमें QR Code Scan करने का ऑप्शन मिलता है जहाँ भी आप पैसा भेजना चाहते हैं वो QR Code Scan करें और जितना भी पैसा आप भेजना चाहते हैं भेज सकते हैं इसके अलावा UPI Id के माध्यम से भी पैसा भेज सकते हैं।
निष्कर्ष – Bhim App से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों Bhim App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा इसमें मैं Bhim App से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया हूँ अगर आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
- Frizza App से पैसे कैसे कमाएं
- Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं
- Sharechat App से पैसे कैसे कमाएं
- Moj App से पैसे कैसे कमाएं
- Hipi App से पैसे कैसे कमाएं
- Students पैसे कैसे कमाएं
- Josh App से पैसे कैसे कमाएं
- महिलाएं पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
- Guru Trade 7 App से पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Bhim App Se Kaise Kamaye
Q1. भीम ऐप से पैसा कैसे कमाएं?
भीम ऐप से पैसा कमाने के इसमें आपको Referral Program ,Cashback और Welcome Bonus के ऑप्शन मिलते हैं जिसके जरिये आप भीम ऐप से पैसा कमा सकते हैं।
Q2. Bhim App का पूरा नाम क्या है?
भीम ऐप का पूरा नाम Bharat Interface for Money जो NPCI के माध्यम से ऑनलाइन पैसे का लेन देन करने के लिए बनाया गया है।