YouTube से पैसे कैसे कमाएं? – 11 Best तरीकों से – ₹30000 महीना।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Youtube के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे और अपने फ़ोन में यूट्यूब का इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन क्या जानते हैं की यूट्यूब से पैसे भी कमाए जा सकते हैं।

इस पोस्ट में मैं Youtube से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे आप भी यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं।

Youtube से पैसे कैसे कमाएं

जिसमे मैं 11 यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हूँ तो चलिए अब बिना देर किये Youtube Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानते हैं। 

Youtube क्या है?

Youtube एक Video Plateform है जहाँ पर आप अपनी Videos बनाकर उसको Upload कर सकते हैं और उस पर लाखों करोड़ो में Views ला सकते हैं और जल्दी ही इसमें shorts videos की भी Facility दी गयी है।

जिससे आप Youtube Shorts भी बना सकते हैं और Youtube से पैसे भी कमा सकते हैं Youtube को 2005 में अमरीका (United State) में स्टीव चेन ,चार्ड हार्ले और करीम जावेद तीन लोगों द्वारा बनाया था।

लेकिन जब धीर धीर Youtube Popular होने लगा तो इसको 2006 में गूगल ने खरीद लिया और आज समय में Youtube के 10 Billions से भी ज्यादा Installation हैं इसमें आपको Entertainment ,Education आदि जैसी बहुत Category की Videos मिलेगी।

जिसको आप देख सकते हैं और अगर आप चाहे तो उनमें से किसी भी टॉपिक पर अपना Youtube Channel बनाकर वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। 

Youtube से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने से पहले आपको Youtube से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा इसके बारे में जानना चाहिए तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे तो मैं आपको बता ही दिया हूँ!

की Youtube एक Videos Plateform हैं लेकिन इस पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको Youtube Channel बनाने की जरूरत होती है।

तभी आप Youtube पर Videos Upload कर सकते हैं और अपने Channel को Grow करके पैसे कमा सकते हैं। 

1. Youtube Channel बनाएं

Youtube से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले आप Youtube अपना एक चैनल बनाएं और Youtube Channel बनाने के लिए आपके पास Gmail या Google Account होना चाहिए तो सबसे पहले आप आप Gmail Id बनाएं।

फिर उसके बाद आप उस Gmail के माध्यम से Youtube में Sign Up करें फिर उसके बाद आप Youtube चैनल बना सकते हैं। 

2. Videos Upload करें

जब आप Youtube Channel बना लेते हैं तो आपको इस पर वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है तो अब आप अपने Youtube Channel पर Videos अपलोड करें, इसके लिए आप निचे Plus(+) वाले Icon पर क्लिक करें फिर उसके बाद अपने डिवाइस से उस वीडियो को Select करें जिसको आप Upload करना चाहते हैं।

फिर उसके बाद आप वीडियो का Title ,Description और Tag आदि को लिखें और उसको Optimize करें और उसको Publish करें।  

3. Videos पर व्यूज बढ़ाएं और  Channel Grow करें

अब इसके बाद आप अपनी Videos पर Views लाएं और अपने Channel को ग्रो करें क्योंकि जब आपकी वीडियो पर व्यूज आएंगे और आपका चैनल ग्रो होगा और आपके Subscriber बढ़ेंगे आपका चैनल पॉपुलर होगा।

तभी आप अपने चैनल से पैसे कमा पाएंगे तो इसलिए आप अपनी Videos Quality पर ध्यान दें जितना ज्यादा अच्छी आपकी वीडियो आपकी रहेगी।

उतना ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करेंगे और आपका Channel पॉपुलर हो जायेगा जिसके बाद आप कई तरीकों से Youtube पर पैसे कमा सकते हैं। 

YouTube से पैसे कैसे कमाएं?

Youtube के बारे में तो आपने इतना कुछ जान लिए तो चलिए अब Youtube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं वैसे तो जब आपका चैनल ग्रो हो जाता है।

तब आप Youtube मे बहुत से तरीकों से Earning कर सकते हैं लेकिन इसमें मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया हूँ जो बहुत पॉपुलर हैं।

YouTube से पैसे कमाएंसम्भावित कमाई
Monetization ₹10000-₹20000
Super Chat₹5000-₹10000
Thanks₹7000-₹12000
Shorts fund₹5000-₹15000
Membership ₹5000-₹7000
Affiliate Marketing ₹20000-₹25000
Sponsorship ₹5000-₹35000
Cross Promotion ₹2000-₹10000
Community Post ₹500-₹1500
Products Reviews ₹10000-₹25000
Merchandise ₹20000-₹25000

#1 – YouTube Monetization (Google Adsense) से पैसे कमाएं

Youtube में पैसे कमाने के लिए Google Adsense बहुत ही पॉपुलर तरीका है जिससे लगभग सभी छोटे और बड़े Youtuber पैसे कमाते हैं इसके लिए आपको YPP(Youtube Partner Program) में Join करना होता है।

लेकिन इसके लिए आपको Youtube की Critearia को पूरा करना होता है तब जाकर आप Youtube Partner Program में ज्वाइन कर पाते हैं।

यानि की अपने Youtube Channel को Monetize करने के लिए आपको अपने चैनल पर 365 दिन में 1000 Subscriber और 4000 घण्टे का Watch Time पूरा करना होता है।

या तो अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर केवल Shorts Videos अपलोड करते हैं तो उसके लिए आपको अपने चैनल पर 90 दिनों के अंदर में 10 Millions Views को पूरा करना होता है।

तब जाकर आप Youtube Partner Program में शामिल हो पाते हैं फिर उसके बाद आपकी Videos पर Ads(विज्ञापन) चलने लगाती है जिसका पैसा Google Adsense में जाता है।

फिर उसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं तो इस प्रकार से Youtube में आप Youtube Monetization से पैसे कमा सकते हैं। 

#2 – Youtube Super Chat से पैसे कमाएं

Youtube में आपको Superchat का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Youtube पर Live Stream करनी पड़ती है।

और Live Stream के दौरान ही आपकी Audiance आपको Super Sticker भेजती है जिसको आप पैसे में बदल सकते हैं या तो कुछ डायरेक्ट पैसे भी भेजते हैं जो आपके Google Adsense में जाता है।

लगभग सभी टॉपिक में आप Live Stream कर सकते हैं और Superchat & Super Sticker के जरिये आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो आपके सब्सक्राइबर पर निर्भर करता है।

क्योंकि इसमें आपकी Audiance आपको पैसे भेजती है जिसमें कुछ लोग ज्यादा पैसे भेजते हैं और कुछ लोग कम पैसे भेजते हैं तो इस प्रकार से आप Live Streaming में Superchat और Super Sticker से पैसे कमा सकते हैं। 

#3 – YouTube Thanks से पैसे कमाएं

हाल ही में इसमें पैसे कमाने के लिए Youtube Thanks का ऑप्शन दिया गया है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं इसमें भी आपको अपनी Youtube Audience के जरिये ही पैसा मिलता है।

जब कोई भी यूजर आपकी Videos देख रहा होता है तो वीडियो के टाइटल के निचे Thanks का ऑप्शन दिखाई देता जिस पर क्लिक करके कोई यूजर आपको पैसे भेज सकता है।

लेकिन यह सभी Youtube Channel के लिए नहीं होता है इसके लिए भी आपका चैनल Monetize होना चाहिए तभी आपके चैनल पर Thanks का ऑप्शन दिखाई देगा और आपकी Audience आपको पैसे भेज पाएंगे।

यह एक प्रकार Donation होता है जिससे कोई यूजर अपनी इच्छा के अनुसार पैसे भेजता है तो इस प्रकार से आप Youtube Thanks से पैसे कमा सकते हैं। 

#4 – Shorts Fund से पैसे कमाएं

अब तो आप Youtube पर Shorts Video अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं पहले जब Shorts Creator यूट्यूब पर shorts वीडियो अपलोड करते थे उनको पैसे नहीं मिलते हैं।

लेकिन अब Youtube ने Shorts Fund Policy चलाया है जिससे सभी Short Creator को उनकी वीडियो के अनुसार पैसे मिलते हैं Shorts Fund में 100$ से 800$ तक मिलते हैं।

इसके लिए आपके चैनल को Monetize होने की जरूरत हैं अगर आपका चैनल Monetize नहीं है फिर भी आप Shorts Fund से पैसे कमा सकते हैं जिस Gmail से आपका Youtube Channel बना होता है।

उसी Gmail पर यूट्यूब के द्वारा Shorts Fund बेजा जाता है जिसमे पैसे को अपने बैंक में लेने के लिए एक फॉर्म भरना होता है जिसमे आपको अपने बैंक की सभी Details Fill करना होता है फिर उसके बाद Shorts Fund के पैसे आपके बैंक में ट्रांसफर का दिए जाते हैं।

#5 – Youtube Membership से पैसे कमाएं

Youtube में आपको Membership का ऑप्शन मिलता है जिसको अपने चैनल पर Enable करना होता है फिर उसके बाद जो भी यूजर आपकी Membership को Join करता है उसके लिए वह उस Fees को देता है।

जो आप Set किये रहते हैं लेकिन इसके लिए जो भी यूजर आपकी Membership को लेता है उसके लिए आपको कुछ अलग से कंटेंट देना होता है।

जिससे जो यूजर आपकी Membership ले रहा है उससे उसका कुछ फायदा हो तभी वो आपकी Membership जो ज्वाइन करेगा तो इस प्रकार से आप Youtube Membership से भी पैसे कमा सकते हैं। 

#6 – Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

अब इसके बाद आप यूट्यूब में Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं जब आपकी वीडियो पर अच्छा व्यूज आता है तो आप Affiliate Marketing के द्वारा लाखों रुपये कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट के Affiliate Program को Join करना होता है फिर उसके बाद अपनी वीडियो के माध्यम से उसके Product को Promote करना होता है।

जिस Product को आप Promote करते हैं उसका Affiliate Link Generate करके अपनी वीडियो के Discription में Add करना होता है अगर आपकी Audience को वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वे उसको खरीदते हैं।

जिसमे आपको कुछ Commission मिलता है जिसको Affiliate Marketing कहते हैं तो इस प्रकार से आप Youtube से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। 

#7 – Sponsorship Or Promotion से पैसे कमाएं

जब आपके Youtube Channel पर लाखों में Subscriber हो जाते हैं तो बहुत सी Company contact करती है जिसमे वो आपसे अपने प्रोडक्ट को Promote करने के लिए कहती है जिसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

जिसको Sponsership या Paid Promotion कहा जाता है और आज के समय में कई बड़े बड़े Youtuber लाखों रुपए Sponshership के माध्यम से कमा रहे हैं तो इस प्रकार से आप Youtube में Promotion करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#8 – Youtube Channel Or Cross Promotion से पैसे कमाएं

यूट्यूब में आप किसी दूसरे के Youtube Channel को Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं जिसको Cross Promotion भी कहा जाता है लेकिन इसके लिए आपके पास कोई बड़ा यूट्यूब चैनल होना चाहिए।

जब आपके पास कोई बड़ा Youtube Channel रहता है जिसपर Subscriber बहुत ज्यादा होते हैं तो छोटे छोटे Youtuber आपसे अपने Youtube Channel को Promote करने के लिए बोलते हैं।

जिसके लिए वो पैसे भी देते हैं तो इस प्रकार से Youtube में आप Cross Promotion करके पैसे कमा सकते हैं। 

#9 – Community Post से पैसे कमाएं

Youtube में आप Community Post करके भी पैसे कमा सकते हैं जब आपके चैनल पर Subscriber ज्यादा होते हैं तो बहुत से लोग आपको Community Post करने के लिए Contact करते हैं।

जिसमे किसी भी Brand Logo ,Banner या Poster आदि को अपने Youtube Channel पर Community Post करना होता है जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। 

#10 – Product Reviews से पैसे कमाएं

Youtube में आप किसी भी कंपनी के किसी Product का Reviews करके भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका यूट्यूब चैनल किसी भी Specific Category बना होना होना चाहिए जिसमे आप किसी एक Category के Product का Reviews करते हो जैसे मान लीजिये आप अपने यूट्यूब चैनल पर आप Mobiles का Reviews करते हैं। 

और आपका बहुत बड़ा यूट्यूब चैनल है जिस पर लाखों में Subscriber हैं तो अगर कोई भी मोबाइल कंपनी किसी नयी मोबाइल को लॉन्च करती है तो वह कंपनी उस मोबाइल का रिव्यु आपके चैनल पर करने के लिए बोलती हैं।

जिसके लिए आपको उस कंपनी की तरफ से वह मोबाइल भी मिलता है और पैसे भी मिलते हैं जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाती है। 

#11 – Marchandise – Product Selling से पैसे कमाएं

अब Youtube में आप Merchandise से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपकी कोई कंपनी है जिसमे आप Shirt और T Shirt आदि को बनाते हैं तो आप अपने Youtube Channel के माध्यम से डायरेक्ट Sell कर सकते हैं।

जिसमे आपके वीडियो के निचे आपके प्रोडक्ट दिखाई देते हैं जहाँ से कोई भी यूजर डायरेक्ट उस Product को Buy कर सकता है।

जिसको Merchandise कहते हैं तो इस प्रकार से आप Youtube में Merchandise से भी पैसे कमा सकते हैं। 

FAQ – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Q1. 1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब में एक लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं ये Fix नहीं होता है ये आपके चैनल की Category पर Depend करता है अगर आपका चैनल ऐसे टॉपिक पर है जिस पर RPM ज्यादा मिलता है तो ज्यादा पैसे मिलेंगे और अगर RPM कम रहेगा तो आपको कम पैसे मिलेंगे 

Q2. 500 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

Youtube पर 500 सब्सक्राइब होने के बाद आपको Membership ,Community Post ,Super Thanks आदि मिलता है। 

निष्कर्ष – YouTube से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट Youtube से पैसे कैसे कमाएं कैसी लगी इस पोस्ट में मैं आपको Youtube से Earning करने के कुछ बेहरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ!

जिससे आप भी अपना Youtube पर अपना चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top