Google Pay Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप मोबाइल चलाते होंगे तो आपने Google Pay का नाम जरूर सुना होगा जिससे आप ऑनलाइन पैसे लेन देन कर सकते हैं लेकिन Google Pay से पैसे कैसे कमाएं?
इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है तो अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि मैं इसमें गूगल पे से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ।
जिससे आप गूगल पे से पैसा कमा सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानते हैं।
Google Pay क्या है?
Google Pay गूगल द्वारा ही बनाया एक UPI App है जिसके जरिये आप किसी को पैसे भेज सकते हैं इसमें आप UPI ,Mobile No ,QR Code आदि बहुत से तरीकों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
और तो और इससे आप Bill Pay जैसे Mobile Recharge ,DTH Recharge आदि भी कर सकते हैं Google Pay को 19 September 2017 को लांच किया गया था।
शुरुवात में Google Pay का नाम Google Tez था लेकिन जब से Phone Pay बहुत तेजी से चलने लगा तो इसका भी नाम Google Pay रख दिया गया इस समय में एक बिलियन के करीब इसके यूजर हैं जिससे Google Pay और भी ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है।
Google Pay App Overview
App Name | Google Pay |
Rating | 4.4 Star |
Size | 23MB |
Reviews | 1Cr+ |
Category | UPI |
Installation | 100Cr+ |
Google Pay App डाउनलोड कैसे करें?
गूगल पे के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Google Pay App को अपने फ़ोन कैसे इनस्टॉल करते हैं इसके बारे में जानते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ की Google Pay App को बहुत आसानी से आप प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप निचे इस स्टेप को देखें।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store को खोलें फिर उसमे Google Pay लिखकर सर्च करें।
- अब सबसे ऊपर ही आपको Google Pay App दिख जायेगा फिर आप Install बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही कुछ समय बाद Google Pay App आपके फोन में इनस्टॉल हो जायेगा।
Google Pay से पैसे कैसे कमाएं?
अब चलिए Google Pay से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं Google Pay में आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में आप निचे विस्तार से देख सकते हैं और गूगल पे से पैसा कमाना सिख सकते हैं।
#1 – Refer And Earn से पैसे कमाएं
Google Pay में Refer करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे अगर आप किसी को अपना Referral Link भेजते हैं फिर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके Google Pay को डाउनलोड करता है।
और उसमे अकाउंट बनाकर किसी को पैसा भेजता है तो आपका Referral Successfull हो जाता है जिसके लिए आपको 201 रूपये मिलते हैं।
यानि की अगर एक दिन 5 Successfull Refer करते हैं तो ₹1000 तक आपकी कमाई हो जाती है और महीने की ₹30000 तक लेकिन ध्यान रहे की आपको पैसा तभी मिलेगा जब कोई New Number से Google Pay में Account बनाएगा अगर पहले से कोई नंबर गूगल पे में जुड़ा रहेगा तो आपको पैसा नहीं मिलेगा इसके लिए आप निचे इस पोस्ट को फॉलो करें..
- सबसे पहले आप Google Pay App को खोलें।
- अब निचे की तरफ स्क्रॉल करें जिसमे आपको Invite का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर जिसके भी जरिये आप Referral Link शेयर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- अब जिस भी व्यक्ति को अपना Referral Link शेयर करना चाहते हैं उसको शेयर करें।
- फिर जब वह व्यक्ति आपके Referral Link पर क्लिक करके google pay को डाउनलोड करेगा और उसमे अकाउंट बनाकर किसी को पैसा भेजेगा तो आपका Referral Succesfull हो जायेगा।
#2 – Rewards से पैसे कमाएं
जिस प्रकार से Phone Pay और Paytm में Transaction करने पर आपको कुछ पैसे Rewards या Cashback के रूप में मिलते हैं उसी प्रकार से Google Pay में भी जब किसी को पैसे भेजते हैं या कोई Recharge करते हैं तो आपको Rewards मिलते हैं जिसको स्क्रैच करने पर आपको वो Rewards मिल जाता है।
लेकिन ध्यान रहे की जितने भी Rewards आपको मिलते हैं अगर उनको आप 30 दिन के अंदर Redeem नहीं करते हैं तो Expire हो जाता है गूगल पे में Rewards से पैसा कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें..
- सबसे पहले आप Google Pay को खोलें।
- फिर थोड़ा निचे स्क्रॉल करें अब आपको Rewards का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब जितने भी Rewards आपको मिले रहेंगे वो दिख जायेंगे तो जिसको भी आप Redeem करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- फिर निचे आपको Redeem Now बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका Rewards Redeem हो जायेगा।
#3 – Offer से पैसे कमाएं
गूगल पे में पैसा कमाने के लिए एक Offer का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कुछ टास्क दिए जाते हैं जिसको पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
जब मैं अपना Google Pay में अकाउंट बनाया था Offer में मुझे Instamoney के माध्यम से Loan लेते समय एक Code Use करना था।
जब मैं उस Offer को पूरा किया तो मुझे ₹500 मिले थे उसी प्रकार से आप Google Pay Offer Complete करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Google Pay App को खोलें।
- अब उसमे निचे स्क्रॉल करें फिर Offer का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही जितने भी Offer चल रहे होंगे वो सब दिखाई देंगे और साथ में उस Offer को पूरा करने पर मिलने वाले पैसे भी दिखाई देंगे।
- तो जिस भी ऑफर को आप पूरा करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और उसको पूरा करें पूरा करते ही पैसे आपको मिल जायेंगे।
#4 – Shopping करके पैसे कमाएं
Google Pay में Shopping करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है जिससे अगर आप Flipkart ,Amazon किसी से भी Shopping करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं इसके लिए Google Pay में 7% Store का ऑप्शन दिया जाता है अगर उसको Join करते हैं फिर उसके बाद Shopping करते हैं तो 7% आपको Cashback मिलता है।
मतलब अगर आप ₹1000 का कोई सामान खरीदते हैं तो आपको ₹70 कैशबैक मिलेंगे जिससे फिर कोई सामान खरीद सकते हैं Google Pay में Shopping करके पैसे कमाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Google Pay app को खोलें।
- अब उसमे आप Offer & Rewards वाले ऑप्शन पर जायें।
- फिर आपको 7% Store का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर उसमे आप Flipkart वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें जिसके बाद Get Now बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको Flipkart Gift के लिए Pay करने पड़ेंगे जैसे अगर आप 100 Pay करते हैं तो वो आपके Flipkart Gift में जुड़ जायेगा तो इस प्रकार से आप पैसे Pay करें।
- जब उस Flipkart गिफ्ट के जरिये उसमे shopping करेंगे तो 7% आपको कैशबैक मिलेगा तो इस प्रकार से आप Shopping करके भी Google Pay से पैसे कमा सकते हैं।
Google Pay में अकाउंट कैसे बनाये?
गूगल पे से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Google Pay में अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में जानते हैं क्योंकि Google Pay से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत होती है जिसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप Google Pay App को डाउनलोड करके खोलें।
- फिर उसमे मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपको Refferal Code डालने का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपके पास किसी का Refer Code हो तो उसको डाल सकते हैं या तो स्किप भी कर सकते हैं।
- अब आपका अपना ईमेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आप अपनी ईमेल को डालें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर Google Pay द्वारा OTP जायेगा उसको डालकर Verify करें।
- अब आपको Google Pay App में लॉक लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसमे आप लॉक लगाए।
- जैसे ही लॉक आप लगाएंगे आपका Google Pay में अकाउंट बन जायेगा।
FAQ – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
Q1. Google Pay से पैसे कैसे कमाएं?
Google Pay से पैसा कमाने के लिए मैं इस पोस्ट में कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिसके माध्यम से आप Google Pay से पैसा कमा सकते हैं।
Q2. क्या मुझे गूगल पे से पैसे मिल सकते हैं?
मैं इस पोस्ट में जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ अगर उसके सभी स्टेप को फॉलो करते हैं तो आपको गूगल पे से पैसे मिल सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Typing करके पैसे कैसे कमाएं
- Pollpe App से पैसे कैसे कमाएं
- Clipclaps App पैसे कैसे कमाएं
- Linkedin से पैसे कैसे कमाएं
- Explurger App से पैसे कैसे कमाएं
- Google Map से पैसे कैसे कमाएं
- Content Writing से पैसे कैसे कमाएं
- Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
- रोज 500 रुपये कैसे कमाएं
- Angel One App से पैसे कैसे कमाएं
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- MStock App से पैसे कैसे कमाएं
निष्कर्ष – Google Pay से पैसे कैसे कमाएं?
मुझे Google Pay में Refer करके पैसा कमाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इसमें प्रति रेफर के ₹200 से अधिक मिलते हैं जो तुरंत बैंक में मिल जाते हैं।
अगर आपको Google Pay से पैसे कैसे कमाएं इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।