Gaon Me Kirana Dukan Ka Business Plan: अगर आप भी कंपनी में लाभदायक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप किराना की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें किराना स्टोर बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं, जिनकी डिमांड साल के 12 महीने होती है।
ऐसे में यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और ऐसा बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं जिसमें कम पैसे निवेश करने पड़े तो आपका दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मांग सबसे अधिक होती है इसलिए आज के आर्टिकल में Gaon Me Kirana Dukan Ka Business Plan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे चलिए जानते हैं।
किराने की दुकान कैसे खोलें | Kirana Dukan Kaise Khole
किराने की दुकान यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में खोलना चाहते हैं तो आप आसानी से खोल सकते हैं क्योंकि इसके पीछे की वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मार्केट काफी दूर होता है ऐसे में लोगों को रोजमर्रा के चीजें खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप किराने की दुकान खोल सकते हैं हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि आप अपनी दुकान ऐसी जगह पर खोलें जहां पर लोगों का आना जाना संभव हो जहां पर यातायात की सुविधा हो ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपके दुकान तक पहुंच सके।
इसके अलावा शुरुआत के दिनों मे जरूरी चीजों के दाम थोड़े कम रखें ताकि अधिक लोग आपके दुकान में सामान खरीदने के लिए आए बाद में धीरे-धीरे आप चीजों के दाम बढ़ा सकते हैं।
किराना दुकान सामान एवं रेट लिस्ट (Kirana dukan saman list)
किराना दुकान के अंदर आप कौन-कौन सी चीजें रखेंगे ताकि आप उन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं तो उन सब का विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं
- बासमती चावल
- ब्राउन बासमती चावल
- टूटा हुआ गेहूं
- चपटा चावल (पोहा)
- मुरमुरे (कुरमुरा)रवा (गेहूं की मलाई, सूजी)
- साबुत-गेहूं का आटा या आटा आटा (चपाती, पूरी और अन्य भारतीय फ्लैटब्रेड के लिए)n
- बाजरे का आटा
- बेसन या चने का आटा
- तुवर दाल तूर दालचना दाल
- उड़द की दाल
- मूंग दालमसूर की दाल
- राजमा (लाल राजमा)छोले या छोले या गारबानो बीन्स
- (चना)मोठ या मटकी बीन्स (छोटे छोटे ब्राउन बीन्स)साबुत
- मूंगकाली आंखों वाले मटर या चावली बीन्सपूरा मसूर
- बिस्कुट
- अगरबत्ती
- चीनी
- चाय पत्ती
- नहाने वाला साबुन
- कपड़े धोने का पाउडर
- काजू किशमिश
- टूथपेस्ट
- रिफाइंड तेल
- सरसों का तेल इत्यादि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किराने की दुकान में और भी कई चीजे रखती होंगे जिनकी डिमांड प्रत्येक घर में होती है इसलिए कुल मिलाकर कहे तो किराने की दुकान में कई प्रकार की चीज आपको रखने होंगे तभी जाकर आप इस बिजनेस से मुनाफा कमा पाएंगे।
Gaon Me Kirana Dukan Ka Business Plan iinvestment
गांव में किराने की दुकान यदि आप खोल रहे हैं तो उस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास न्यूनतम ₹1,00,000 की राशि होनी चाहिए हालांकि बड़े पैमाने पर बिजनेस शुरू करने के लिए दो से तीन लाख रुपए आपके निवेश करने होंगे तभी जाकर आप बड़े लेवल पर किराना स्टोर खोल सकते हैं।
Gaon Me Kirana Dukan Ka Business Plan जरूरी लाइसेंस
किराना दुकान खोलने के लिए आपके पास जीएसटी FSSAI फूड रजिस्ट्रेशन जैसे लाइसेंस आपके पास होने चाहिए तभी जाकर आप इस बिजनेस को शुरू कर पाएंगे।
- इन्हे भी पढें – 2 लाख में खोलें अपना बिजनेस – नौकरी छोड़ो और बनो खुद के बॉस!
- इन्हे भी पढें – इस धंधे में होगा रोज का 4000 का मुनाफा सारे रिश्तेदारों की होगी बोलती बंद – Business Idea
Gaon Me Kirana Dukan Ka Business Plan मुनाफा कितना होगा
इस बिजनेस के द्वारा आप मुनाफा कितना कमा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इस प्रकार के बिजनेस पर मुनाफा प्रोडक्ट की मार्जिन पर निर्भर करता है।
अगर आप लोकल प्रोडक्ट बेचते हैं तो आप उस प्रोडक्ट पर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं जबकि ब्रांडेड प्रोडक्ट पर मार्जिन कम होती है आपकी जानकारी के लिए बता दे की 15 से 25% प्रत्येक प्रोडक्ट पर प्रॉफिट मार्जिन होती है।
ऐसे में यदि आप ₹100000 तक का निवेश करते हैं तो आप महीने में ₹15,000 से लेकर ₹20,000 तक कमा सकते हैं प्रॉफिट आपको कितना होगा इस बात पर निर्भर करेगा कि अपने बिजनेस को छोटे या बड़े किस लेवल पर शुरू किया है उसके अनुसार ही आपको मुनाफा होगा।