Flower Business Idea: फुलों का बिजनेस आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहा है यह बिजनेस लोगों को बहुत मुनाफा भी दे रहा है। कुछ सालों से त्यौहार और शादी में फुलों का बहुत इस्तेमाल हो रहा है। हमें हर दिन पुजा पाठ में फुलों की जरूरत पड़ती है। मंदिरों में भी हर दिन फुलों की जरूरत होती है।
इसलिए फुलों का बिजनेस हर दिन चलता है। इसमें कभी भी मंदी देखने को नहीं मिलती। शादी त्यौहार के दिनों में फुलों के दुकान में बहुत भीड़ देखने को मिलती हैं। अगर आप फुलों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
क्यों शुरू करना चाहिए फुलों का बिजनेस?
फुलों का बिजनेस शुरू करने के लिए कम लागत लगती है और जगह भी कम लगती है। फुलों की मांग सालभर रहती है, इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा भी मिलता है। पिछले कुछ सालों में शादी त्योहारों में फुलों का बहुत इस्तेमाल हो रहा है। इस वजह से इस बिजनेस में मुनाफा बढ रहा है। अगर आप सालभर यह बिजनेस नहीं करना चाहते तो सिर्फ शादी त्योहारों के दिनों में कर सकते हैं। त्यौहारों के दिनों में आपको बहुत ग्राहक मिलेंगे और आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे।
कैसे शुरू करें फुलों का बिजनेस?
फुलों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं है। यह बिजनेस आप 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको किसी भी महंगे उपकरण की आवश्यकता नहीं होती। यह बिजनेस आप 1000-1500 वर्ग फुट की जगह पर भी शुरू कर सकते हैं।
आपको हर रोज की मांग के अनुसार फुल ताजे ही लाने पड़ेंगे। इसलिए इस पर भी एक बार में आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगें। इस बिजनेस के लिए अगर आप अच्छे से जगह का चुनाव करते हैं तो आपका बिजनेस बहुत चलेगा। मंदिर, ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो यह बिजनेस बहुत चलेगा।
इस तरह से करें फुलों की बिक्री
घर में पुजा-पाठ, मंदिर, कार डेकोरेशन, मैरिज हाॅल डेकोरेशन में फुलों का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। आप डेकोरेशन करने वाले, मैरिज प्लानर, श्रद्धालु लोगों को फुल बेच सकते हो। अगर आप फुलों की अधिक बिक्री करना चाहते हैं तो आपको मैरिज प्लानर जैसे लोगों को संपर्क करना होगा। वह आपसे ज्यादा मात्रा में फुल ले लेंगे, इससे आपकी अच्छी कमाई होगी। आप ऑनलाइन भी फुल बेच सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- Best Business Idea In Hindi: ₹10 हजार में शुरू करें यह बिजनेस और कमाएं हर महिने ₹50 हजार रुपए
- Handmade Rakhi Business idea: रक्षाबंधन पर छप्परफाड़ कमाई – घर से शुरू करें Handmade Rakhi बनाने का धंधा!
कितनी होगी फुल के बिजनेस से कमाई?
हर फुल के दाम अलग-अलग होते हैं। जैसे की गुलाब के फुल के दाम अलग होते हैं और गेंदें के फुल के दाम अलग होते हैं। किसानों से जिस भाव में फुल खरीदें जाते हैं उससे दोगुना भाव में बाजार में बेचे जाते हैं। मान लिजिए अगर कोई फुल आप 3 रुपए में खरीदते हैं तो उसे बाजार में 6-7 रुपए में बेचा जाएगा। कुछ फुल महंगे होते हैं उनमें कमाई भी अधिक होती है। फुलों की बिक्री कितनी होती है इस पर बिजनेस का मुनाफा निर्भर होता है। जितनी ज्यादा फुलों की बिक्री होगी उतना ही अधिक मुनाफा होगा।