Mushroom Business Idea: बहुत लोग कम निवेश में बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं। इसलिए हम आपको आज की इस पोस्ट में ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे आप कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
हम जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बात कर रहे हैं उस बिजनेस आइडिया का नाम है मशरुम की खेती। मशरूम की खेती आप एक कमरे में शुरू करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
मशरूम की खेती कैसे करें?
अगर आप मशरूम की खेती शुरू करना चाहते हैं तो आपको मशरूम की खेती अक्टूबर से मार्च महिने तक शुरू करनी चाहिए। मशरूम की खेती के लिए खाद जरुरी होती है। इस खाद को चावल या गेंहू के भूसे में कुछ केमिकल्स मिलाकर तैयार किया जाता है। यह खाद बनने में एक महिने का समय लग सकता है। खाद तैयार हो जाने के बाद आपको अपने कमरे में किसी साफ जगह पर 6-8 इंच की परत बिछानी है। इसमें आपको मशरूम के बीज लगाने है।
अब इसे आपको तैयार किए गए कंपोस्ट से ढक देना है। इसके बाद 40 से 50 दिन के बाद मशरूम तैयार हो जाएगा। मशरूम तैयार होने के बाद आप उन्हें बेच सकते हैं। मशरूम की खेती में एक बात जरुरी है की यह खेती कभी भी खुली जगह पर नहीं होती, इसे आपको शेड वाली जगह पर करना पड़ता है।
ट्रेनिंग लेना है जरूरी
अगर आप बड़े लेवल पर मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो आपको ट्रेनिंग लेना जरूरी है। मशरूम के खेती की ट्रेनिंग आप एकग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और कृषि अनुसंधान केंद्रों से ले सकते हैं। अगर आपकी बड़ी लेवल पर ट्रेनिंग लेने की योजना है तो आपको ट्रेनिंग लेना अच्छा रहेगा।
मशरूम के खेती के लिए कितनी लागत लगेगी?
मशरूम की खेती के लिए कितनी लागत लगेगी यह आप बड़े लेवल पर बिजनेस शुरू करते हैं की छोटे लेवल पर इस पर निर्भर होता है। इस बिजनेस को आप 50,000 रुपए से 1 लाख रुपए लगाकर शुरू कर सकते हैं। सरकार के तरफ से 40% सब्सिडी भी दी जाती है। मशरूम की खेती करने के लिए सरकार ने लोन सुविधा भी शुरू की है।
मशरूम की खेती से कितनी कमाई होगी?
मशरूम की मांग हर साल बढ़ती रहती है, इस बिजनेस से मुनाफा कभी भी घटेगा नहीं। इस बिजनेस से आपको लागत से 10 गुना अधिक प्राॅफिट मिल जाएगा।
शहरी इलाकों में बढ़ रही है मांग
अब मशरूम की मांग शहरी इलाकों में बहुत बढ़ रही है। सभी लोग मशरूम खाना पसंद कर रहे हैं क्योंकी यह पौष्टिक और हेल्दी है। रेस्टोरेंट, हाॅटल और हेल्थ फूड स्टोर में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।
इन्हे भी पढें –
- part time business ideas in hindi सिर्फ 2 घंटे रोज़ और हर महीने ₹30,000 की कमाई – जानिए 5 धांसू Part-Time बिजनेस!
- Business Ideas: नौकरी के साथ शुरू करें यह बिजनेस और कमाएं हर महिने लाखों रुपए।
इन बातों का ध्यान रखना है जरुरी
मशरूम की खेती में तापमान बहुत जरूरी होता है। अगर तापमान सही नहीं है तो मशरूम की खेती खराब हो सकती है। मशरूम की खेती के लिए 15-22 का तापमान रखना जरूरी होता है। मशरूम के खेती के लिए नमी 80-90 फीसदी होनी जरूरी है।