दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम Bizgurukul के बारे में बात करने वाले हैं जो online learning platform है और साथ में Bizgurukul से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में भी चर्चा करेंगे। अगर आपको bizgurukul से पैसा कमाना है तो इस लेख अंत तक बने रहिये।
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप Bizgurukul के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और Bizgurukul से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।
Bizgurukul क्या है?
Bizgurukul एक Learning platform है जहाँ आप Freelancing, Affiliate Marketing, Blogging, YouTube, SEO आदि जैसी बहुत सी डिजिटल स्किल सिख सकते हैं। इसकी शुरुवात 2020 में Ritwiz Tiwari और Rohit Sharma द्वारा की गयी थी।
Bizgurukul कैसे काम करता है?
Bizgurukul क्या है इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Bizgurukul कैसे काम करता है इसके बारे में जानते हैं। Bizgurukul में Silver, Gold, Daimond जैसे पैकेज होते हैं जिसको खरीदना होता है, इसको खरीदने के बाद आप Bizgurukul में कोई भी कोर्स देख सकते हैं, और डिजिटल स्किल सिख सकते हैं।
Bizgurukul के पॉपुलर कोर्स!
चलिए अब मैं आपको Bizgurukul के कुछ पॉपुलर Courses के बारे में बताता हूँ, जिसको देखकर आप 2025 में एक पैसा कमाने वाली डिजिटल स्किल सिख सकते हैं। Bizgurukul के कुछ पॉपुलर कोर्स निचे इस प्रकार हैं:
- Marketing Mastery – इस कोर्स में आपको SEO, Website building, Email Marketing, Analytics जैसे बहुत सी स्किल सीखने को मिलती है।
- Branding Mastery – इस कोर्स में आपको Personal Branding, Video Superstar, Affiliate Mastery, Spoken English आदि स्किल सिखाया जाता है जिसको सीखकर आप अपना कोई पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं।
- Traffic Mastery – इस कोर्स में आपको Instagram/Facebook Ads, YouTube Marketing, Excel, LinkedIn बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं जिसको सीखकर आप आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
- Content Creation Mastery – इसमें आपको Content Planning, Filming, Editing (Recorded + Live) आदि स्किल सीखने को मिलती है।
- Finance Mastery – इस कोर्स में आपको Stock Market, Taxation, Personal Finance जैसी बहुत जानकारी मिलती है।
ये रहे Bizgurukul के कुछ पॉपुलर Digital Entrepreneurship Bundle इसके अलावा भी आपको इसमें बहुत से कोर्स मिलते हैं जो भी कोर्स आपको सीखना हो उसको सिख सकते हैं।
Bizgurukul Membership Fees कितनी है?
Bizgurukul के बारे में और उसके कोर्स के बारे में तो आप जान चुके हैं तो चलिए अब मैं आपको इसकी Fees या पैकेज के बारे में बताता हूँ जो निचे इस प्रकार हैं:
- 1. Branding Mastery Pack – ₹2999
- 2. Influencer Mastery Pack – ₹4999
- 3. Bizgurukul Mastermind Pack – ₹9999
ये Bizgurukul के कुछ पॉपुलर पैकेज की Fee है इसी प्रकार से सभी पैकेज की फीस अलग – अलग है जो भी पैकेज आपको लेना हो उसकी पेमेंट करके पैकेज खरीद सकते हैं।
Bizgurukul से पैसे कैसे कमाएं?
चलिए अब इस लेख के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Bizgurukul Se Earning Kaise Kare? इसके बारे में जानते हैं। इसके निचे मैं बीजगुरूकुल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दिया हूँ।
#1 – Affiliate Marketing
Bizgurukul में पैसा कमाने के लिए आपको Affiliate marketing या Referral Program का ऑप्शन मिलता है। इसमें जब आप कोई कोर्स खरीदते हैं तो आपको उसका एफिलिएट लिंक या रेफरल लिंक मिलता है उसको WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे प्लेटफार्म पर शेयर करके प्रमोट करना होता है।
जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Buzgurukul पैकेज को खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं तो इस प्रकार से आप Bizgurukul में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।
#2 – स्किल सीखकर फ्रीलांसिंग करें
मैं आपको पहले ही बताया हूँ की यह एक Learning Platform है जिसके जरिए आप कोई भी डिजिटल स्किल सीख सकते हैं। और स्किल सीखने के बाद आप उससे रिलेटेड सर्विस बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Bizgurukul में SEO, Content Creation, Google Ads, Meta Ads आदि कोई भी कोर्स खरीदें।
और उसको अच्छी तरह से सीखें जब आप उस स्किल को सिख जायें तो Fiverr और Upwork जैसे प्लेटफार्म पर अपना पोर्टफोलियो बनाकर Freelancing Service देकर पैसा कमा सकते हैं।
#3 – खुद कोई ट्रेनिंग दें
आपको तो पता ही है कि Bizgururkul में ट्रेनिंग दी जाती है अगर आप भी किसी चीज में माहिर हैं तो उससे रिलेटेड कोर्स बनाकर या ट्रेनिंग देकर पैसा कमा सकते हैं। इससे आपकी कमाई भी हो जाएगी और जो लोग आप से सीखेंगे वो लोग आपको जानने लगेंगे जिससे आपकी फेस वैल्यू भी बढ़ जाएगी।
इसके लिए आपको अपना कोई कोर्स बनाना होगा और उसको bizgurukul पर लिस्ट करना होगा जिनको आपका कोर्स पसंद आएगा वो लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
इन्हे भी पढें –
- Blogger से पैसे कैसे कमाएं
- बैंक से पैसे कैसे कमाएं
- बाइक से पैसे कैसे कमाएं
- टॉप 15 Paisa Kamane Wala Puzzle Game – गेम खेलो और पैसा जीतो
- Online Paise Kaise Kamaye?
Bizgururkul से पैसे कमाने के फायदे और नुकसान!
Bizgururkul के कुछ फायदे और नुकसान भी हैं, चलिए उनके बारे में जान लेते हैं।
फायदे:
- Flexible earning – इसमें आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- Diverse courses – इसमें आपको बहुत से कोर्स मिलते हैं जिसमे भी आपको रूचि हो उस कोर्स को खरीद सकते हैं।
- Skill development – इसके जरिये आप कोई स्किल सीखकर अपना कैरियर बना सकते हैं।
- Networking – इसके जरिये आप बहुत लोगों से जुड़ सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं।
नुकसान:
- Initial investment – इसमें किसी भी स्किल को सीखने के लिए पैसे निवेश करने पड़ते हैं जो की सबके लिए बहुत मुश्किल का काम होता है।
- Competition – इसमें बहुत से लोग अपना कोर्स लिस्ट करके रखें जिसके कारण अगर आप अपना कोर्स इसमें लिस्ट करना चाहे तो आपको लोगों से अलग कोई अच्छा कोर्स बनाना होगा।
- Quality variation – इसमें कुछ ऐसे कोर्स भी होते हैं जिसको सिखने के बाद कोई भी जॉब नहीं मिलती है।
FAQ – Bizgurukul Se Earning Kaise Kare?
Q1. क्या मैं ऑनलाइन Bizgurukul से पैसा कमा सकता हूँ?
जी हां, ऑनलाइन घर बैठे bizgurukul के जरिये पैसा कमा सकते हैं जिसके बारे में मैं इस लेख में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक दिया हूँ।
Q2. Bizgurukul से कमाई करने के श्रोत कितने हैं?
Bizgurukul में आप एफिलिएट मार्केटिंग, ट्रेनिंग देकर, स्किल सीखकर तीन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – Bizgurukul से पैसे कैसे कमाएं?
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह bizgurukul से पैसे कमाने के तरीके जरूर पसंद आया होगा, इसमें मैं Bizgurukul के बारे पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया हूँ। अगर आप इससे सच में पैसा कमाना चाहते हैं इसके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ें और पैसा कामना शुरू करें।
अगर अभी भी आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा अगर आपको मेरा इस लेख Bizgurukul से पैसे कैसे कमाएं से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।