2025 में Blogger से पैसे कैसे कमाएं? – 7 Best तरीकों से 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों अगर आप Blogging करते होंगे ब्लॉगर के बारे में बखूबी जानते हैं जो की गूगल का प्रोडक्ट है जिस पर आप फ्री में अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। आज इस लेख हम Blogger से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में ही चर्चा करेंगे। 

अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो ब्लॉगर वेबसाइट से पैसा कमाना सिख जायेंगे तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और ब्लॉगर से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक आसान भाषा में समझते हैं। 

Blogger क्या है?

Blogger एक फ्री वेबसाइट बनाने का प्लेटफॉर्म है, जिसे Google चलाता है। यहाँ कोई भी व्यक्ति अपनी Blog Website बना सकता है और उस पर अपनी पसंद के विषय जैसे — शिक्षा, गेम, पैसा कमाने के तरीके, रेसिपी या टेक्नोलॉजी आदि पर लिख सकता है। यह बिल्कुल आसान और शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

Blogger पर आप बिना किसी पैसे के अपनी Blog Site बना सकते हैं। इसके लिए बस एक Gmail अकाउंट की जरूरत होती है। Blogger आपको तैयार डिज़ाइन (Template) और आसान टूल्स देता है, जिससे कोई भी बिना कोडिंग सीखे वेबसाइट बना सकता है।

इस प्लेटफॉर्म पर आप अपने आर्टिकल्स (Articles) लिखते हैं और लोगों के साथ शेयर करते हैं। जब लोग आपकी Blog पढ़ते हैं, तो आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ता है। इसी ट्रैफिक से आप बाद में AdSense या Affiliate Marketing के जरिए कमाई कर सकते हैं।

Blogger पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको Hosting या Domain खरीदने की जरूरत नहीं होती (आप चाहें तो बाद में कस्टम डोमेन ले सकते हैं)। इसलिए यह नए लोगों के लिए Zero Investment Blogging Platform माना जाता है।

सीधे शब्दों में कहें तो — Blogger एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी जानकारी दूसरों तक पहुँचाकर नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं। यही कारण है कि बहुत से लोग अपनी ऑनलाइन कमाई की शुरुआत Blogger से ही करते हैं।

Blogger पर ब्लॉग कैसे बनायें?

अब तक तो आपने Blogger.com क्या है इसके बारे में जान लिया तो चलिए अब ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब आप ब्लॉग बनायेंगे तभी आप ब्लॉगर से पैसा कमा सकते हैं तो Blogger.com पर फ्री ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें। 

  • Step#1 – सबसे पहले आप ब्लॉगर वेबसाइट पर जाएँ फिर उसमे Create Your Blog का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • Step#2 – अब आपको उसमे sign up करना होगा तो अपने Google Account के जरिये आप उसमे अकाउंट बनायें। 
  • Step#3 – अब अपने ब्लॉग या वेबसाइट नाम डालने का ऑप्शन दिखेगा जिस भी नाम से आप ब्लॉग को बनाना चाहते हैं उस नाम को डालें और Save Button पर क्लिक करें। 
  • Step#4 – इतना करने के बाद आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बन जायेगा अब Customize बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को Customize कर सकते हैं। 

Blogger.com से पैसा कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

अगर आप Blogger से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होती है। ये वो आधार हैं जिनसे आपका ब्लॉग सफल बनता है और आप उसे एक Online Earning Source में बदल सकते हैं।

एक Google Account – सबसे पहले आपको एक Gmail या Google Account की जरूरत होती है। इसी से आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Niche (विषय) का चुनाव – आपको यह तय करना होता है कि आप किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखेंगे — जैसे Tech, Education, Health, Finance या Motivation। ऐसा Niche चुनें जिसमें आपको जानकारी हो और लोग उसे पढ़ना पसंद करें।

Domain Name और Blog Design – Blogger पर आप free subdomain (जैसे: yourblog.blogspot.com) पा सकते हैं, लेकिन अगर आप Professional दिखना चाहते हैं, तो एक Custom Domain खरीदें (जैसे: yourblog.com)। साथ ही साफ-सुथरा और Mobile Friendly Design चुनें।

Quality Content लिखना – Content सबसे अहम चीज है। आपका Blog तब ही Grow करेगा जब आप Helpful और Original जानकारी देंगे। दूसरों की Copy नहीं करें, बल्कि अपने शब्दों में Explain करें।

SEO Knowledge – SEO यानी Search Engine Optimization सीखें ताकि आपका ब्लॉग Google Search में ऊपर आए। सही Keywords, Meta Description और Headings का ध्यान रखें।

Traffic लाना सीखें – Social Media, Quora, Pinterest, और WhatsApp groups पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करें। जितने ज्यादा Visitors होंगे, उतनी ज्यादा Earning की संभावना बढ़ेगी।

Monetization Setup (Earning Sources) – जब आपके ब्लॉग पर अच्छा Traffic आने लगे, तब आप नीचे दिए गए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं:

  • Google AdSense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Posts
  • Digital Products बेचना

Patience और Consistency – Blogger से पैसे एक दिन में नहीं आते। Regular पोस्ट करते रहें और अपने Readers से जुड़ाव बनाए रखें।

Blogger.com से कमाई करने के लिए आपको बस एक सही शुरुआत, अच्छा Content, थोड़ा धैर्य और सही दिशा में मेहनत की जरूरत होती है। अगर आप ईमानदारी से काम करते हैं, तो Blogger आपका पहला Online Income Source बन सकता है।

Blogger से पैसे कैसे कमाएं?

ब्लॉगर अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Blogger.com से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं इसके बारे जानते हैं। इसके लिए निचे मैं ब्लॉगर वेबसाइट से पैसे कमाने कुछ आसान तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं। 

Blogger Se Paise Kamane Ka tarika💰 पैसे कैसे मिलेंगे?
1. Adsense Ads लगाकर पैसे कमाएंजब आपका ब्लॉग ट्रैफिक लाने लगे तो Google Adsense Approval लेकर Ads लगाएं। Ads पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे, उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
2. Affiliate Marketing से कमाई करेंAmazon, Flipkart या Clickbank जैसे Affiliate Program ज्वाइन करें और अपने ब्लॉग में प्रोडक्ट लिंक लगाकर हर सेल पर कमीशन पाएं।
3. Sponsored Posts से पैसे कमाएंजब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाए, तो ब्रांड आपसे अपने प्रोडक्ट के Promotion के लिए Sponsorship लेते हैं और उसके बदले आपको भुगतान करते हैं।
4. Freelancing Service देकर कमाएंअगर आपको Web Design, Content Writing या SEO जैसी स्किल आती है, तो ब्लॉग पर अपनी सर्विस पेज बनाकर Freelancing Projects पाएं।
5. Backlinks बेचकर कमाई करेंजब आपके ब्लॉग की Authority और Traffic बढ़ता है, तो छोटे ब्लॉग्स आपसे Backlinks खरीदते हैं, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
6. Digital Products बेचकर कमाएंअपने ब्लॉग के माध्यम से Ebooks, Courses, Tools या Digital Software बेचें — या किसी कंपनी के Digital Product को प्रमोट करें।
7. Direct Ads लगाकर पैसे कमाएंजब आपके ब्लॉग पर भारी ट्रैफिक आने लगता है, तो कंपनियां सीधे आपसे Ads लगाने के लिए संपर्क करती हैं और प्रति माह भुगतान करती हैं।

#1 – Adsense Ads लगाकर ब्लॉगर से पैसे कमाएं

जब ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाकर प्रतिदिन कंटेंट लिखते हैं और आपका ब्लॉग गूगल सर्च में रैंक करने लगता हैं। जिसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो अपने ब्लॉग पर आप Google Adsense की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं। 

हालांकि इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense अप्रूवल लेना पड़ेगा। जिसके लिए आप Adsense Policy को पढ़ सकते हैं और उसी के अनुसार कंटेंट लिखकर अपने ब्लॉग पर Adsense Approve करा सकते हैं। 

जब आपके ब्लॉग पर Adsense की Ads लग जाती है तो उस पर क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा लोग Ads पर क्लिक करेंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा। 

#2 – Affiliate Marketing करके ब्लॉगर से पैसे कमाएं

Google Adsense के अलावा आप Affiliate Marketing करके भी ब्लॉगर से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, Bluehost, Clickbank आदि किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है। 

फिर उनके प्रोडक्ट या सर्विस का Affiliate Links Generate करके अपने ब्लॉग कंटेंट के अंदर जोड़ें। जो लोग भी आपके कंटेंट को पढ़ेंगे वो लोग एफिलिएट लिंक के जरिये उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे। जिसके बदले आपको Affiliate Commission मिलेगा। 

#3 – Sponsord Posts के जरिये ब्लॉगर से पैसे कमाएं

जब आपका ब्लॉग या वेबसाइट बहुत पॉपुलर हो जाता है तो बहुत से ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आप से सम्पर्क करते हैं। जिसमे आपको उस ब्रांड के प्रोडक्ट का Sponsord posts लिखकर अपने ब्लॉग पर Publish करना होता है। 

जिसके बदले ब्रांड आपको पैसा देते हैं ये पैसा आपके ब्लॉग या वेबसाइट के ट्रैफिक के हिसाब से होता है जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। 

#4 – Freelancing Service देकर ब्लॉगर से पैसे कमाएं

अगर आपको Web Design, Content Writing, Graphic Design, SEO जैसे कोई भी डिजिटल स्किल आती है। तो अपने ब्लॉग के जरिए Freelancing Service बेचकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप अपने ब्लॉग एक सर्विस पेज बनायें उसमे आप जिस भी सर्विस को बेचना चाहते हैं। 

उसके बारे Details में लिखें अगर किसी को आपकी सर्विस की जरूरत होगी तो आप से सर्विस लेगा जिसका पैसा आपको तुरंत मिल जायेगा। 

#5 – Backlinks देकर ब्लॉगर से पैसे कमाएं

Backlinks किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च में रैंक करने पर बहुत मदद करता है। जब आपके ब्लॉग ट्रैफिक ज्यादा आने लगता है तो जितने भी छोटे-छोटे ब्लॉग होते हैं वो आपके ब्लॉग से backlinks लेने के लिए संपर्क करते हैं। 

जब उनको आप अपने ब्लॉग से backlinks देते हैं तो वो आपको पैसे देते हैं जो की आपके ब्लॉग की Authority और ट्रैफिक पर निर्भर करता है। 

#6 – Digital Produtcs बेचकर ब्लॉगर से पैसे कमाएं

ब्लॉगर ब्लॉग के जरिये आप Ebook, Saas, Course, Tools जैसे डिजिटल प्रोडक्ट भी बेचकर पैसा काम सकते हैं। इसके लिए बहुत सी कंपनी आप से संपर्क करती है जो अपने प्रोडक्ट का प्रमोट करने के लिए बोलती हैं। तो उसके डिजिटल प्रोडक्ट को आपको अपने ब्लॉग के जरिये प्रोमोट करना होता है जिसके बदले कंपनी आपको अच्छा पैसा देती है। 

या तो आप अपना खुद कोई डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर अपने ब्लॉग के जरिये बेचकर पैसा कमा सकते हैं जितना ज्यादा आपका प्रोडक्ट बिकेगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। 

#7 – Directs Ads लगाकर ब्लॉगर से पैसे कमाएं

जब आप अच्छा कंटेंट लिखते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आने लगता है। तो ज्यादा ट्रैफिक को देखकर बहुत सी कंपनी Directs Ads लगाने के लिए आप से संपर्क करती हैं। तो आपको उस कंपनी का Ad आपके ब्लॉग के Header या Footer सेक्शन में place करना होता है जिसके बदले कंपनी आपको अच्छा पैसा देती है।

Blogger.com से पैसा कमाने के लिए जरूरी Tips!

अगर आप Blogger पर अपना Blog शुरू कर चुके हैं, तो अब सबसे ज़रूरी बात है — उसे सही तरीके से चलाना ताकि आप उससे पैसा कमा सकें। सिर्फ़ Blog बनाना काफी नहीं होता, बल्कि उसे Professional और SEO Friendly बनाना ज़रूरी है। चलिए जानते हैं कुछ जरूरी Tips जो Blogger से Income बढ़ाने में मदद करेंगे।

  • Niche सही चुनें – सबसे पहले अपने Blog के लिए एक सही Niche (विषय) चुनें। ऐसा Topic चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और लोग भी उसे Search करते हों। उदाहरण के लिए – Education, Tech, Paise Kamane ke Tarike, Lifestyle आदि। सही Niche से आप लगातार Content बना पाएंगे और Visitors भी जल्दी बढ़ेंगे।
  • Regularly Post करें – Blogger पर Success पाने के लिए Consistency बहुत जरूरी है। हफ्ते में कम से कम 2-3 Posts डालें। इससे Google आपके Blog को Active मानता है और Ranking बेहतर होती है।
  • Quality Content लिखें – Content हमेशा Original, Helpful और Easy Language में होना चाहिए। अगर लोग आपके Articles पढ़कर कुछ सीखते हैं, तो वे बार-बार आपके Blog पर आएंगे। इससे Page Views और Earnings दोनों बढ़ते हैं।
  • SEO का ध्यान रखें – अपने Blog को Search Engine Friendly बनाने के लिए Keywords का सही इस्तेमाल करें। Title, Meta Description, और Headings में Target Keyword जरूर जोड़ें। इससे आपका Article जल्दी Rank करेगा।
  • Images और Internal Links जोड़ें – हर Article में कुछ Relevant Images लगाएं ताकि वह आकर्षक लगे। साथ ही, अपने पुराने Posts के Links भी डालें ताकि User आपके Blog पर ज़्यादा समय बिताएं।
  • Blog को Mobile Friendly बनाएं – आज ज्यादातर लोग Mobile से Internet चलाते हैं। इसलिए आपका Blog Mobile Screen पर भी आसानी से खुलना चाहिए। इससे Traffic और Ad Clicks दोनों बढ़ेंगे।
  • Google Adsense Approval लें – जब आपके Blog पर 20–25 Quality Posts हो जाएं और Traffic आना शुरू हो जाए, तब आप Google Adsense के लिए Apply करें। Approval मिलते ही आप अपने Blog पर Ads लगाकर Income शुरू कर सकते हैं।
  • Social Media से Promote करें – अपने Blog के Links को Facebook, Instagram, Telegram और WhatsApp पर शेयर करें। इससे Visitors जल्दी बढ़ते हैं और Adsense Earnings में सुधार होता है।
  • Patience रखें – Blogging कोई Overnight Success नहीं है। शुरुआत में Earnings कम होंगी, लेकिन अगर आप Regular और Quality Work करते हैं तो 6–8 महीनों में अच्छा Result मिलना शुरू हो जाता है।
  • Analytics Check करते रहें – Google Analytics और Search Console से यह देखें कि कौन-से Posts ज्यादा Traffic ला रहे हैं। उसी तरह के Topics पर ज़्यादा लिखें ताकि Audience Engagement बढ़े।

इन Simple Tips को Follow करने से आपका Blogger Blog एक Stable Income Source बन सकता है। बस मेहनत, नियमितता और थोड़ा धैर्य रखें — सफलता ज़रूर मिलेगी।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Blogger.com Se Paise Kaise Kamaye?

Q1. क्या फ्री में ब्लॉगर पर वेबसाइट बना सकते हैं?

Ans👉जी हाँ, फ्री में आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको ब्लॉगर का Subdomain लेना पड़ेगा जो गूगल में जल्दी रैंक नहीं करता है। 

Q2. ब्लॉगर वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans👉वो आपके ऊपर निर्भर करता है की आप ब्लॉगर वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते हैं। फिर भी अगर आपके ब्लॉग पर महीने का ट्रैफिक 50 हजार हैं तो एक लाख तक बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष – Blogger से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख Blogger से पैसे कैसे कमाएं कैसा लगा इसमें मैं आपको ब्लॉगर क्या होता है, ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग कैसे बनायें? और ब्लॉगर वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ। जिसके माध्यम से आप बहुत से आसानी ब्लॉगर वेबसाइट पर अपना ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आपको अभी भी कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। और अगर आपको मेरा यह लेख blogger.com se paise kaise kamaye पसंद आया हो तो उसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है, मैं करीब 3 साल से Make Money Online, Blogging, Finance पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, और अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के Proven तरीकों और Finance के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment