
दोस्तों आज इस लेख में आप Candle Making Business यानि की मोमबत्ती बनाने का ब्यवसाय के बारे में जानेंगे। क्योंकि यह बिज़नेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है Verified Market Research अनुसार 2020 में यह बिज़नेस 7.15 बिलियन डॉलर और 2028 बढ़कर 13.38 बिलियन डॉलर होने की संभावना है अगर अभी से आप इस बिज़नेस को शुरू कर देते हैं।
तो आने वाले समय आप बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे अगर आपको मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मेरे इस लेख के माध्यम से आप मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस के बारे में विस्तार से जान जायेंगे तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू कर सकते हैं।
Candle Making Business In Hindi
Candle Making Business का हिंदी अर्थ है मोमबत्ती बनाने का ब्यवसाय इसमें आपको मोमबत्ती बनानी होती है, और उसको पैक करके मार्केट में बेचना होता है। हालांकि मोमबत्ती बनने के लिए आपको कुछ मशीन की जरूरत पड़ेगी जिससे आपका काम थोड़ा आसान हो जायेगा। और मोमबत्ती बनाने के लिए जरूरी चीजें की भी जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने पड़ते हैं।
इस बिज़नेस को आप काम लागत में भी शुरू कर सकते हैं और ज्यादा लागत लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप मन लगाकर मेहनत करते हैं तो कुछ समय अपनी मोमबत्ती बनाने की कंपनी शुरू कर सकते हैं।
Candle Making Business की जगह शुरू करें?
बहुत लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि मैं मोमबत्ती बनाने बिज़नेस कहाँ से शुरू कर सकता है तो मैं आपको बता देता हूँ। इस बिज़नेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं और शहर से भी शुरू कर सकते हैं मोमबत्ती बनाने के ब्यवशाय शुरू करने के लिए आपको 10 * 10 के रूम की जरूरत पड़ती है अगर आपके घर कोई ऐसा रूम है।
तो घर से ही आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं या अगर आपका मन बाजार में या शहर में शुरू करने का है तो ऐसा ही रूम आप रेंट पर लेकर उस जगह मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
Candle Making Business शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस
बहुत से ऐसे बिज़नेस होते हैं जिसको शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, उसी प्रकार से मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए भी आपको ट्रेड लाइसेंस ( Trade Licence ) की जरूरत पड़ती है। इसको बनवाने के लिए आपको उद्यमी को अपने स्थानीय नगर निगम (Municipal Corporation) के ऑफिस जाना होगा।
या फिर अगर आप चाहे तो ऑनलाइन आवेदन करके भी इस लाइसेंस को बनवा सकते हैं, और साथ में आपको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (State Pollution Control Board) से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ती है। ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जो निचे इस प्रकार हैं:
- व्यवसाय का निवास प्रमाण
- जिस जगह पर आप बिज़नेस शुरू करने जा रहें हैं उस संपत्ति के मालिक का सहमति पत्र।
- आवेदक का आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड)
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की NOC
- उधमी का पैन कार्ड/कंपनी का पैन कार्ड
यह लाइसेंस बन जाने के बाद आपको अपने ब्रांड का नाम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिस नाम से आप मोमबत्ती को पैक करके बेचना चाहते हैं।
मोमबत्ती बनाने के लिए जरूरी चीजें!
मोमबत्ती ब्यवशाय शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब मैं आपको मोमबत्ती बनाने लिए कुछ कच्ची सामग्री की जरूरत पड़ती है उसके में जानते हैं जो निचे इस प्रकार हैं –
- पैराफिन मोम या सोया मोम
- मोम पिघलाने के लिए बर्तन
- विभिन्न प्रकार के रंग
- सुगंधित तेल
- ओवन/गैस चूल्हा
- पैकेजिंग के लिए बॉक्स
- मोमबत्ती में लगने वाला धागा
इन सभी सामानो को अपने नजदीकी बाजार से खरीद सकते हैं अगर आपको ये मोमबत्ती बनाने की सब चीजें बाजार में नहीं मिलती हैं तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने की मशीन
मोमबती बनाने का बिज़नेस के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब मोमबत्ती बनाने के लिए किन मशीनों की जरूरत पड़ती है इसके बारे में जानते हैं। मोमबत्ती बनाने के लिए तीन प्रकार की मशीन होती है जिसकी कीमत अलग अलग होती है, अपने अनुसार आप किसी भी मशीन को खरीद सकते हैं।
- मैन्युअल मशीन – अगर आपके पास पैसे कम हैं तो शुरुवाती समय में ये मशीन आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है, इसकी कीमत 5 से 10 हजार के बिच होती है इस मशीन से आप 1200 मोमबत्ती प्रति घंटा बना सकते हैं।
- सेमि आटोमेटिक मशीन – जब मोमबत्ती का बिज़नेस आपका थोड़ा अच्छा चलने लगे तो आप इस मशीन को ले सकते हैं इसकी कीमत करीब 40000 से 65000 के बिच होती है। इसमें आप अलग अलग प्रकार की मोमबत्ती बना सकते हैं।
- फुल आटोमेटिक मशीन – इस मशीन कीमत 1 लाख से शुरू होती है जब मोमबत्ती का ब्यवशाय आपका तेजी से चलने लगे और आपकी अच्छी कमाई होने लगे तो इस मशीन को आप ले सकते हैं। इस मशीन से आप 1200 मोमबत्ती प्रति मिनट बना सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने की विधि
चलिए अब आपको मोमबत्ती बनाना सिखाते हैं, क्योंकि जब तक आप मोमबत्ती बनाना नहीं सीखेंगे Candle Making Business नहीं शुरू कर पाएंगे तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें:
- Step#1 – सबसे पहले आप कोई बर्तन लें और उसमे मोम को छोटे छोटे टुकड़े में तोड़ लें क्योंकि खरीदते समय इनका आकर बड़ा होता है।
- Step#2 – अब किसी बर्तन में आप इस मोम को डालकर 80 से 90 डिग्री पर गर्म करके पिघलाएं तापमान की जाँच करने के लिए आप थर्मामीटर का सहारा ले सकते हैं।
- Step#3 – जब मोम पूरी तरह पिघल जाये तो उसमे आप कोई कलर और फ्लेवर डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं। और मशीन में धागे और बाती को डालकर सेट कीजिये और पिघले हुए मोमबत्ती को सावधानी पूर्वक सांचे में डाल दें।
- Step#4 – अब मोम को ठंडा होने के लिए 20 से 25 मिनट तक छोड़ दें अब आपकी मोमबत्ती तैयार हो जाएगी अब उसको पैक करके आप बेच सकते हैं।
Candle Making Business मार्केटिंग कैसे करें?
कोई ब्यवसाय केवल शुरू करने से नहीं चलता है, इसके लिए marketing करनी पड़ती है उसके बाद लोग प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं और उसको खरीदना शुरू कर सकते हैं। तो उसी प्रकार से आपको अपने Candle Making Business की भी मार्केटिंग करनी होगी जिसको आप इस प्रकार से कर सकते हैं।
- Social Media – अपने मोमबत्ती बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते इसके लिए आप मोमबत्ती बनाने समय उसका वीडियो कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करें वहां से लोग आपके कंटेंट को देखेंगे और आपकी मोमबत्ती को खरीदेंगे।
- Bulk Supply – आपके निकट जीतनी भी किराना की दुकान हैं वहां संपर्क करके आप bulk में उनको मोमबत्ती बेच सकते हैं।
- E-Commerce – अगर आप चाहे तो अपनी मोमबत्ती को बेचने के E-Commerce वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Meesho, Jiomart इत्यादि का सहारा ले सकते हैं, इसके लिए आपको इनमे Seller Account बनाना और मोमबत्ती को लिस्ट करके बेचना है।
मोमबत्ती कितने प्रकार की होती है?
अगर आप मोमबत्ती का ब्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो मोमबत्ती कितने प्रकार की होती है इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। क्योंकि मोमबत्ती कई प्रकार की होती है वो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की मोमबत्ती बनाते हैं, जो निचे इस प्रकार हैं:
- साधारण मोमबत्ती
- खुशबूदार मोमबत्ती
- बर्थडे मोमबत्ती
- डेकोरेशन मोमबत्ती
मोमबत्ती की पैकिंग कैसे करें?
अब तक तो अपने मोमबत्ती बिज़नेस शुरू करने के बहुत जान चुके हैं तो चलिए अब मोमबत्ती पैकिंग करना सीखते हैं। क्योंकि आज के समय में सामान खरीदने से पहले उसकी पैकिंग देखते हैं अगर किसी प्रोडक्ट की पैकिंग अच्छी की गयी होती है उसके अंदर प्रोडक्ट चाहे जैसा भी हो वो प्रोडक्ट बहुत तेजी से बिकेगा उसी प्रकार से आपको भी अपने मोमबत्ती की पैकिंग अच्छे से करनी होगी।
मोमबत्ती पैकिगं करने के लिए आप मशीनों का सहारा ले सकते हैं या तो हाथों से भी पैकिंग कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको ज्यादा समय लग जायेगा। मेरी राय माने तो आप 10, 20, 50 रुपये की पैकिंग बनायें जिससे आपकी मोमबत्ती बहुत तेजी से बिकेगी।
- इन्हे भी पढें – Fish Farming Business 2025: इस तरह से शुरू करें मछली पालन का बिजनेस और कमाएं हर महिने लाखों रुपए
मोमबत्ती बनाने के लिए सामान कहाँ से खरीदें?
बहुत लोग मोमबत्ती बनाने वाली सामान को लेकर बहुत परेशान रहते हैं क्योंकि उनको मोमबत्ती बनाने वाली सामग्री जल्दी नहीं मिलती है। अगर आपको कुछ इसी प्रकार की समस्या है तो इसके लिए आप बाजार में पता कर सकते हैं अगर वहां न मिले तो Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं।
FAQ – मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Q1. मोमबत्ती पैकेट की कीमत कितनी रखें?
मोमबत्ती की शुरुवात में आप कम रखें क्योंकि जब आप ज्यादा कीमत रखकर मोमबत्ती बेचेंगे तो लोग जल्दी नहीं खरीदेंगे।
Q1. मोमबत्ती ब्यवसाय से कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर आप एक दिन में 10 की 100 पैकेट 5 रुपया मार्जिन बेच देते हैं 500 रुपये आपकी कमाई हो जाती है। और 20 की 50 पैकेट 10 रुपये मार्जिन रखकर बेचते हैं तो 500 रुपये उसका मिलता है यानि 30000 प्रति महीना कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – Candle Making Business In Hindi
दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा इसमें मैं आपको मोमबत्ती बनाने का ब्यवसाय शुरू करने के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ। साथ में इस बिज़नेस से आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में भी बताया हूँ अगर आपको इससे रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह Candle Making Business पसंद आया हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।