Explurger App से पैसे कैसे कमाएं? – 11 Best तरीकों –

दोस्तों, कभी न कभी आपने Explurger App का ऐड जरूर देखा होगा, जो एक नई Social Media App है। इसे सोनू सूद द्वारा बनाया गया है, जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।

लेकिन कुछ लोगों को Explurger App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं पता होता है। तो अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

Explurger App से पैसे कैसे कमाएं

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Explurger App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Explurger App क्या है?

Explurger एक सोशल मीडिया ऐप है जिसे AI का इस्तेमाल करके बनाया गया है। Explurger ऐप को सोनू सूद और जितिन भाटिया द्वारा बनाया गया है।

इसे 18 अगस्त 2019 में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया। यह पूरी तरह से भारतीय सोशल मीडिया ऐप है जिसमें आप फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह पोस्ट कर सकते हैं।

इसमें जितना ज्यादा आप पोस्ट शेयर करेंगे, उतना ही तेजी से आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे और उसी के अनुसार आपके लेवल भी बढ़ेंगे। जब Explurger में आपके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो आप इसमें कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Explurger ऐप में सभी सोशल मीडिया ऐप की तरह स्टोरी भी लगा सकते हैं। जब आप कहीं भी घूमने जाते हैं, तो आस-पास के लोगों को सुझाव देता है, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

Explurger App Overview

App NameExplurger
CategorySocial Meda
Size77MB
Rating4.1 Star
Review28K+
Founderसोनू सूद और जितिन भाटिया
Launch Date2019
Installation1Cr+

Explurger App इनस्टॉल कैसे करें?

Explurger एक Indian App है जो कि प्ले स्टोर पर Available है, जिसे बहुत आसानी से आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…

Explurger App से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें और उसमें Explurger App लिखकर सर्च करें।
  • इसके सबसे ऊपर ही आपको Explurger App दिख जाएगा, उसमें आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करते ही Explurger App आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Explurger App में अकाउंट कैसे बनायें?

Explurger App को इंस्टॉल कर लेने के बाद इसमें अकाउंट बनाने या Sign Up करने की बारी आती है। अगर आप फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपको पता ही होगा कि उसमें पहले अकाउंट बनाने की जरूरत होती है।

ठीक उसी प्रकार से Explurger App में भी अकाउंट बनाना होता है, जिसके लिए आप इस स्टेप को देख सकते हैं।

Step#1 – सबसे पहले आप Explurger App को खोलें, फिर उसमें आपको एक Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

Explurger App से पैसे कैसे कमाएं

Step#2 – अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Next बटन पर क्लिक करें।

Explurger App से पैसे कैसे कमाएं

Step#3 – फिर उसमें आपको नाम डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, तो जिस भी नाम से आप इसमें अकाउंट बनाना चाहते हैं, उस नाम को डालें।

Explurger App से पैसे कैसे कमाएं

Step#4 – अब Password बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा, तो इसमें आप अपने अनुसार किसी भी पासवर्ड को डालें।

Explurger App से पैसे कैसे कमाएं

Step#5 – फिर इसमें Date of Birth, Address और Gender चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें आप अपने अनुसार सभी details को भरें।

Step#6 – जो भी मोबाइल नंबर आप इसमें डालेंगे, उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा। उसे डालें और Verify बटन पर क्लिक करें।

Step#7 – अब इसके बाद skip now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Explurger App अकाउंट बना सकते हैं।

Explurger App से पैसे कैसे कमाएं?

चलिए अब इसके मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Explurger App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। तो मैं आपको बता देता हूँ कि Explurger App में पैसे कमाने का केवल एक Rewards का ऑप्शन होता है।

लेकिन इसके अलावा भी आप बहुत से तरीकों से Explurger App से पैसा कमा सकते हैं, जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि इसमें ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके Followers भी ज्यादा होने चाहिए। जब Explurger App पर ज्यादा Followers होंगे, तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

#1 – Rewards लेकर Explurger App से पैसे कमाएं

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ, Explurger App में पैसे कमाने के लिए Rewards का ऑप्शन मिलता है, जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें लेवल दिए रहते हैं, उसी के अनुसार आपको Rewards मिलते हैं।

इसमें जितने भी Rewards मिलते हैं, वो कॉइन में होते हैं, जिन्हें आप पैसे में नहीं बदल सकते हैं।

बल्कि इसमें Shopping करने का ऑप्शन मिलता है। अगर यहाँ से आप किसी भी सामान को खरीदते हैं, तो आपको उस Rewards के अनुसार छूट मिलती है। तो इस तरह से आप Explurger App में Rewards से पैसे कमा सकते हैं।

#2 – Affiliate Product बेचकर Explurger App से पैसे कमाएं

Affiliate Product प्रमोट करके भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके बहुत ज्यादा Followers हैं, तो जब आप कोई भी पोस्ट Explurger पर करते हैं, तो उस पर बहुत ज्यादा Views आते हैं।

तो ऐसे में आप किसी भी Affiliate Product से रिलेटेड पोस्ट क्रिएट करें और उसे अपने Explurger App पर शेयर करें, और साथ में उसके Affiliate Link भी शेयर करें।

तो जितने भी लोग आपकी पोस्ट को देखेंगे, अगर उन्हें आपके द्वारा शेयर किया गया Affiliate Product अच्छा लगता है, तो वे उसे आपके Affiliate Link के द्वारा खरीदते हैं। उसके बाद आपको Affiliate Commission प्राप्त हो जाता है। कुछ पॉपुलर Affiliate प्लेटफॉर्म नीचे हैं, जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं।

  • Amazon
  • Flipkart
  • Clickbank
  • Hostinger
  • Bluehost

#3 – Online Course बेचकर Explurger App से पैसे कमाएं

Online Course का नाम तो आपने सुना ही होगा, क्योंकि आज के समय में बहुत लोग पढ़ने के लिए Online Course को खरीदते हैं। फिर उसी के माध्यम से वे घर से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। तो आप भी Explurger App के माध्यम से अपना कोर्स बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप कोई अच्छा सा Online Course बनाएं, जिसकी लोगों को बहुत जरूरत हो। फिर उसके बाद उस Course को Explurger Account पर शेयर करें।

अब जितने भी आपके Followers या Audience होंगे, वे आपके कोर्स को देखेंगे और अगर उन्हें आपके कोर्स की जरूरत होगी, तो वे उसे खरीदेंगे, जिससे कमाई होगी। तो इस प्रकार से आप Online Course बेचकर भी Explurger App से पैसे कमा सकते हैं।

#4 – Ebook बेचकर Explurger App से पैसे कमाएं

Ebook के बारे में तो आप जानते ही होंगे। जिस प्रकार से ऑनलाइन कोर्स होता है, उसी प्रकार से Ebook भी होता है, जिसमें Text के माध्यम से जानकारी दी जाती है। तो अगर आपको किसी भी चीज के बारे में गहरी जानकारी है और आपको लगता है कि इसके बारे में और भी लोग जानना चाहते हैं, तो ऐसे में आप कोई Ebook लिखें।

फिर उसे आप Explurger App के माध्यम से बेचें। तो जितने भी आपकी Audience होगी, वे लोग आपकी Ebook को खरीदेंगे, जिससे आपकी कमाई होगी। तो इस प्रकार से आप Ebook बेचकर भी Explurger App से पैसे कमा सकते हैं।

#5 – Refer & Earn के जरिए Explurger App से पैसे कमाएं

Explurger App में Refer & Earn का ऑप्शन तो नहीं होता है, लेकिन फिर भी आप इसमें दूसरे App, जिसमें Refer & Earn का ऑप्शन होता है, उसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए किसी भी App को Find करें, जिसमें Refer करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हों। फिर उसके बाद उसमें अकाउंट बनाएं और उसका Referral लिंक Explurger App पर शेयर करें।

तो जितने भी आपके Followers होंगे, वे लोग उस App को आपके Referral link के माध्यम से डाउनलोड करेंगे, तो आपको पैसे मिलेंगे। तो इस प्रकार से आप Explurger App में Refer & Earn के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।

कुछ पॉपुलर Apps के बारे में आपको बताया गया है, जो नीचे हैं, जिसमें Refer करने पर बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं।

  • Mstock
  • Angel One
  • Groww
  • Upstock
  • Rozdhan

#6 – Blog Promotion करके Explurger App से पैसे कमाएं

Explurger App में आप ब्लॉग प्रमोशन से भी पैसा कमा सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतर है, जो लोग blogging करते हैं। अगर आपका भी कोई ब्लॉग है, तो आप ब्लॉग प्रमोशन से पैसे कमा सकते हैं।

तो इसके लिए आप अपना ब्लॉग बनाएं और उस ब्लॉग को Explurger App के माध्यम से प्रमोट करें, जहाँ से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।

और आपकी कमाई होगी। लेकिन ध्यान रहे कि आपके ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल मिला होना चाहिए, तभी आपको पैसे मिलेंगे। नहीं तो उस ट्रैफिक का कोई भी फायदा नहीं होगा।

#7 – Youtube Video Promotion करके Explurger App से पैसे कमाएं

जिस प्रकार से आप ब्लॉग प्रमोशन से पैसे कमा सकते हैं, उसी प्रकार से यूट्यूब वीडियो प्रमोशन से भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक Youtuber हैं, तो यह तरीका आपके लिए बहुत बेहतरीन होगा।

जिसमें आपको अपनी Youtube Video को Explurger Account पर शेयर करनी है। तो वहां से लोग आपकी वीडियो को देखेंगे और आपकी वीडियो पर Views बढ़ेंगे।

और आपकी कमाई भी बढ़ेगी। तो इस प्रकार से आप Youtube Video Promotion से भी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका चैनल मोनेटाइज होना चाहिए, तभी आपको पैसे मिलेंगे। इस तरीके से आप किसी और की भी यूट्यूब वीडियो प्रमोट करके उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

#8 – Sponsorship लेकर Explurger App से पैसे कमाएं

जिस तरह से Youtube और Facebook पर बहुत ज्यादा Audience बन जाने के बाद Sponsorship मिलता है, जिसमें किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है, उसी प्रकार से Explurger App में भी जब आपके बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो इसमें Sponsorship मिलते हैं, जिसके पैसे मिलते हैं।

इसमें पैसे आपके Followers के अनुसार मिलते हैं। अगर आपके ज्यादा Followers होते हैं, तो ज्यादा पैसे मिलते हैं। और अगर कम Followers होते हैं, तो कम पैसे मिलते हैं। तो इसके लिए आप पहले अपने Followers बढ़ाएं, फिर उसके बाद Sponsorship लेकर पैसे कमाएं।

#9 – Explurger Account Sale करके पैसे कमाएं

जब आपके Explurger Account पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो उसके खरीदने के लिए बहुत सी कंपनियाँ आपसे संपर्क करती हैं, जिसके लिए वे अच्छे पैसे भी देते हैं। तो अगर आपके Explurger Account पर भी ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो उसे बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

#10 – Explurger Account प्रमोट करके पैसे कमाएं

आपने देखा होगा कि जो बड़े-बड़े Youtuber होते हैं, वे छोटे-छोटे Youtube Channel को प्रमोट करके पैसे कमाते हैं। ठीक उसी प्रकार से Explurger में भी होता है।

जब आपके Explurger Account पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो आप छोटे-छोटे अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अपने टॉपिक से रिलेटेड ही Explurger Account को आप प्रमोट करें।

#11 – Online Service देकर Explurger App से पैसे कमाएं

आज एक समय में Online Service की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिसमें बहुत लोग घर से ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसे कमाते हैं। तो अगर आपको Graphic Design, SEO, Web Design, Content Writing आदि।

कोई भी स्किल आती है, तो अपनी स्किल के बारे में Explurger App पर जानकारी दें।urger App के माध्यम से लोगों को बताये तो जिसको भी Service की जरूरत होगी तो वो अपने Service लेंगे जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। 

इन्हे भी पढें –

Explurger App Features!

Explurger App से पैसे कैसे कमाने के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Explurger App के कुछ Features के बारे में बताता हूँ जो नीचे इस प्रकार हैं….

  • Say जब आप किसी भी पोस्ट पर अपनी राय देते हैं या कमेंट करते हैं, तो उसको Say कहते हैं, यानी Say ऑप्शन से आप किसी भी पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं।
  • Kudos इस ऑप्शन के माध्यम से आप Explurger App में किसी भी पोस्ट को like कर सकते हैं, जिसमें 3 Kudos देने का ऑप्शन मिलता है।
  • Spread अगर किसी भी पोस्ट को शेयर करना हो, तो Spread ऑप्शन की सहायता से आप किसी भी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

Explurger App में लेवल कितने होते हैं?

ऊपर मैंने आपको बताया है कि Explurger App में लेवल के अनुसार Rewards मिलते हैं, तो चलिए अब आपको Explurger App में कितने लेवल होते हैं इसके बारे में बताते हैं। इसमें पूरे 6 लेवल होते हैं, जो नीचे इस प्रकार से हैं।

Explurger App से पैसे कैसे कमाएं
  • Cobalt 
  • Silver 
  • Gold 
  • Spectra
    Prime 

FAQ – Explurger App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या Explurger App में पैसे मिलते हैं?

आपकी जानकारी के लिए, मैं आपको बता देता हूँ कि Explurger App में पैसे कमाने का कोई भी ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन फिर भी आप indirect बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Q2. एक्सप्लोरर ऐप से कमाई कैसे करें?

एक्सप्लोरर ऐप से कमाई करने के लिए आपको बहुत से तरीके मिलते हैं, जैसे Affiliate Marketing, Course Selling, Ebook Selling आदि। बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष – Explurger App से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों, अब तो आपको Explurger App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पता चल ही गया होगा क्योंकि मैं इसमें आपको Explurger App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया हूँ।

जिससे आप उन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment