Game Khelo Paisa Jeeto App – दोस्तों क्या आप गेम खेलकर पैसा जीतने वाला ऐप की खोज कर रहे हैं तो चिंता न करें आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको कुछ पॉपुलर पैसा जीतने वाले गेम के बारे में बताऊंगा। जिसके जरिये आप घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा जीत सकते हैं।
तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और गेम खेलकर पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।
Game Khelo Paisa Jeeto App!
चलिए अब मैं आपको कुछ पॉपुलर गेम के बारे में बताता हूँ जिसके माध्यम से आप गेम खेलकर पैसा जीत सकते हैं। और अपने जीते हुए पैसे को बहुत आसानी से Paytm, UPI, के जरिये बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#1 – Zuppe
अभी के समय का Zupee बहुत पॉपुलर गेम है जिसमे आप Ludo और Quize Game खेलकर पैसा जीत सकते हैं। इसके Quiz Game में GK, Current Affairs, Movies, Sports और General Knowledge से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
अगर आप उन सवालों का सही जवाब दे लेते हैं वो गेम आप जीत जाते हैं जिसके बदले आपको कुछ पैसे इनाम के रूप में मिलते हैं।
Zupee में अपने कमाए हुए पैसे को आप Paytm/UPI/Bank Transfer के माध्यम से विथड्रॉ कर सकते हैं। हालांकि पैसे निकालने के लिए आपको पहले KYC करने की जरूरत होती है उसके बाद ही आप इसमें से पैसा Withdraw कर सकते हैं।
Zupee में पैसा जीतने के लिए आप इसको इसकी आधिकारिक वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमे Sign Up करें। उसके बाद आपको इसमें बहुत से गेम दिखेंगे जिसको खेलकर आप पैसा जीत सकते हैं। Zupee Game कुछ बेहतरीन features निचे इस प्रकार हैं:
- Multiple Game Modes – Ludo Supreme, Ludo Turbo, Ludo Ninja, और Ludo Supreme Gold जैसे बहुत से गेम मिलते हैं।
- Quiz Games – General Knowledge, Cricket Quiz, Bollywood Quiz, Current Affairs Quiz आदि से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं।
- Real Cash Winnings – अपने जीते हुए पैसे को आप बहुत आसानी से Paytm और Bank Account के जरिए निकाल सकते हैं।
- Safe & Secure – Zupee 100% legal है और KYC verified users को ही पैसे withdraw करने देता है।
- Quick Gameplay – बाकि लूडो गेम के मुकाबले यहाँ 10 मिनट में ही गेम ख़त्म हो जाता है।
#2 – Ludo King
Ludo King बहुत बेहतरीन Board Game है लगभग सभी Age के लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं। जो लोग game khelo paise jeeto जैसे गेम खेलना चाहते हैं और पैसा जीतना चाहते हैं उनके लिए Ludo King बहुत अच्छा गेम है।
इस गेम को आप अपनी फैमिली दोस्तों या किसी भी rendom लोगों के साथ ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। और पैसा जीत सकते हैं यह Game Andorid, IOS सभी डिवाइस के लिए available है।
इस गेम में Direct Cash Witdhrawal ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन कुछ Third Party Gaming और Turnament Platform जरिये गेम खेलकर पैसा जीत सकते हैं।
#3 – BGMI
BGMI का पूरा नाम Battlegrounds Mobile india है इंडिया में सबसे ज्यादा लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं। यह गेम PUBG का भारतीय Version है जो Craftan द्वारा भारतीय यूजर के लिए बनाया गया है। इस गेम में खिलाडी Survival के लिए लड़ते हैं। अंत तक जो खिलाड़ी इस गेम को खेलता है और जीवित रहता है वही इस गेम का विजेता होता है। इसके पैसे कमाने कुछ पॉपुलर तरीके निचे इस प्रकार से हैं:
- Esports Tournaments में हिस्सा लेना – BGMI भारत में कई बड़े और छोटे Esports tournaments में खेला जाता है। इसमें आप Solo, Duo या Squad बनाकर इन tournaments में हिस्सा ले सकते हैं। और पैसा जीत सकते हैं।
- Gaming Platforms पर Paid Matches खेलना – MPL, Winzo और अन्य gaming apps BGMI के custom rooms बनाया जाता है इसमें आप Entry Fees देकर मैच खेल सकते हैं और जीतने पर पैसा कमा सकते हैं।
- YouTube और Live Streaming से – अगर BGMI गेम खेलने में माहिर हैं तो YouTube चैनल या Facebook Gaming पेज बना सकते हैं। और Ads, Sponsorship और Donations के ज़रिए कमाई कर सकते हैं।
- Sponsorship और Team Join करना – अगर आप बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं तो आप किसी Esports टीम का हिस्सा बन सकते हैं। और बड़ी टीमों में शामिल होकर Salary, Prize Money और Sponsorship से अच्छी कमाई होती है।
#4 – Free Fire Max
Free Fire एक Action Based Game है जिसको Gerena ने Launch किया है यह Free Fire का Advance Version है। Graphics और gameplay को और बेहतर बनाने के लिए इसे design किया गया है, ताकि players को एक high-quality और smooth gaming experience मिले। इस गेम को कुछ इस प्रकार से खेला जाता है।
- Battle Royale Mode – 50 players एक island पर उतरते हैं और survival के लिए fight करते हैं। जो player या team last तक बचती है वही विजेता होती है।
- Character System – Game में कई characters हैं जिनकी अपनी unique skills होती हैं, जैसे healing power, speed boost, damage resistance आदि।
- Weapons & Items – अलग-अलग guns (AK, M4A1, MP40, Sniper), grenades, gloo walls, medkits आदि इस्तेमाल करके fight किया जा सकता है।
- Map Variety – Bermuda, Kalahari और Purgatory जैसे maps available हैं।
- Squad Play – 4-member squad बनाकर voice chat के साथ खेला जा सकता है।
#5 – Cod Mobile
इसका पुरा नाम Call Of Duty है यह एक Multyplayer Shooting Game है Activision द्वारा लांच किया गया है। इंडिया में यह Free Fire और Pubg के Alternate के रूप में खेला जाता है, इसमें आपको Nuketown, Crash, Firing Range, Crossfire, Hijacked जैसे Call Of Duty गेम खेलने को मिलते हैं।
#6 – Skillclash
Ckillclash बहुत पॉपुलर गेमिंग प्लेटफार्म है जिसमे आसान और मजेदार गेम खेलकर पैसा जीत सकते हैं। इसमें फ्री और paid दोनों तरह के Contest होते हैं जिसमे चाहे आप उसमे भाग लेकर पैसा जीत सकते हैं। Skillclash Skill Based Game देता है जहां आप अपनी स्किल का इस्तेमाल करके अच्छे से गेम खेल सकते हैं।
#7 – Paytm First Game
Paytm First Game भी बहुत पॉपुलर गेम है जो की Paytm द्वारा बनाया गया है। इसमें आप fantasy sports, card games, casual games, और tournaments जैसे गेम खेल सकते हैं और पैसा जीत सकते हैं। इसमें जितनी भी आपकी कमाई होती है उसको आप Paytm Wallet या Bank Account जरिये Withdraw कर सकते हैं।
#8 – Gamezop
यह एक Game Khelo Paise Jeeto App है जिसमे आप छोटे – छोटे स्किल Based गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। इसमें गेम खेलने के साथ – साथ रेफरल प्रोग्राम भी चलाया जाता है जिससे आप अपने दोस्तों को Refer करके पैसा कमा सकते हैं इसमें जितनी कमाई होती हैं वो आपके वॉलेट में जुड़ जाती है फिर बाद में उसको आप निकाल सकते हैं।
#9 – Amazon Pay Game
यह आपको Amazon Application के अंदर मिलता है इसमें आप simple quiz, spin & win, jackpot, और छोटे-छोटे games खेलकर cashback, Amazon Pay balance, gift cards और discount coupons जीत सकते हैं। इसको इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की इससे आप शॉपिंग के साथ गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
#10 – Google Play Game
Google के बारे में तो आप जानते ही हैं उसी में आपको यह ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको छोटे-छोटे surveys मिलते हैं। इन surveys को पूरा करके आपको Google Play Balance (रुपये) मिलते हैं। इस पैसों से आप चाहे तो गेम खेल सकते हैं या फिर गूगल प्ले स्टोर से किसी ऐप को खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- GP link Se Paise Kaise Kamaye?
- Online Shopping Se Paise Kaise Kamaye?
- Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye?
- Spin करके पैसा कमाने वाला ऐप!
- Pubg Se Paise Kaise Kamaye?
FAQ – Paisa Jitane Wala Game
Q1. घर बैठे पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans👉घर बैठे पैसा कमाने के लिए Meesho, Rozdhan, MPL,Glowroad, Cashkaro आदि बहुत बेहतरीन ऐप हैं जिनके जरिये आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
Q2.रियल पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है?
Ans👉अभी के समय में Google Task Mate, Paytm First Game, Skillclass, Zupee आदि बहुत अच्छे गेम हैं जिनके जरिये आप रियल में पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – Game Khelo Paisa Jeeto App?
तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको कुछ पॉपुलर पैसा जीतने वाला गेम के बारे में बताया हूँ। जिसके जरिये आप बहुत ही आराम से घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा जीत सकते हैं और अपने जीते हुए पैसे को बहुत आसानी Paytm या Bank account के जरिये विथड्रॉ कर सकते हैं।
अगर आपको अभी भी कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। और अगर आपको मेरा यह लेख Game Khelo Paisa Jeeto पसंद आया हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।