₹200 से ₹1000 रोज GP link Se Paise Kaise Kamaye? – 4 Proven तरीकों से 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

GP link Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अभी के समय ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद हैं उसी में Link Shortener पैसा कमाने का बहुत पॉपुलर तरीका होता है। और GP Link भी एक यूआरएल शॉर्टनर है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आपको Gp link के बारे में कुछ नहीं पता है तो यह लेख आपके लिए ही है इसमें मैं gplink के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूँ। जिसके जरिये आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और gplink से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं। 

GP link क्या है?

GP Link एक Link Shortening Website है जिसके द्वारा आप किसी भी बड़े यूआरएल को छोटा कर सकते हैं। जब कोई ब्यक्ति उस छोटे यूआरएल पर क्लिक करता हैं तो उसको पहले कुछ सेकंड की Ads दिखाई देती है उसके बाद वो लिंक ओरिजिनल यूआरएल पर Redirects कर देता है। 

जैसे: मान लीजिये आपको कोई मूवी डाउनलोड करनी है तो जब उस उसका यूआरएल Gplink के जरिये छोटा करके आपको भेजेगा तो उस पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड तक आपको ads दिखेगी उसके बाद मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। 

इसके बदले gplink Advertiser से पैसे लेता है उसमे से कुछ पैसा अपने पास रखते हैं और कुछ पैसे link क्रिएटर को देते हैं इस प्रकार से दोनों लोगों की कमाई हो जाती है। 

GP link App Overview

App NameGP Link
Size20MB
Rating3.6 Star
Reviews166
Installation15k+

GP link App डाउनलोड कैसे करें?

GP Link का ऐप और वेबसाइट दोनों है वेबसाइट के जरिये भी आप लिंक छोटा करके पैसा कमा सकते हैं और ऐप के जरिये भी लिंक छोटा करके पैसा कमा सकते हैं। तो GP Link App डाउनलोड करने के लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें। 
  • अब उसमे आप Gp link लिखकर सर्च करें अब सबसे ऊपर ही आपको GPlink App दिख जायेगा। 
  • अब उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें जिसके बाद Gp Link App आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा। 

GP link में रजिस्टर कैसे करें?

GP Link App से पैसा कमाने के लिए उसमे आपको Sign Up करके अकाउंट बनाना होता है उसके बाद ही आप Gplink से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तो GP Link में अकाउंट बनाने के लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें। 

  • इसके लिए आप Gplink App या वेबसाइट पर जाएँ। 
  • अब उसमे आपको register करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  • फिर उसमे आप Username, Password, Email डालकर Sign Up कर सकते हैं।

GP Link Account Verify कैसे करें?

GP Link में अकाउंट बना लेने के बाद इसमें Verification करना होता है उसके बाद ही आप इससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तो चलिए अब GPlinks Account Verification Process के बारे में जानते हैं जो निचे इस प्रकार है:

  • इसके लिए आप Gplink App को खोलें अब उसमे आपको इमेज में मार्क किया गया ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  • फिर आपको Manage Profile के सेक्शन में चले जाना है। 
  • अब आपको उसमे First Name, Last Name, Address, मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी को भरना है। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप Save Change के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब अपनी Payment Details भरनी पड़ेगी जिसके जरिये आप अपने कमाए हुए पैसे को विथड्रॉ कर पाएंगे। 
  • इतना करने के बाद Gp link में आपका वेरिफिकेशन हो जायेगा। 

GP link Se Paise Kaise Kamaye?

Gp Link के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Gp link se paise kamane ke tarike के बारे में जान लेते हैं जो निचे इस प्रकार हैं। 

#1 – Links Short करके GPlink से पैसा कमा सकते हैं।

जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ कि यह एक link shortener है जिसके जरिये आप लिंक छोटा करके पैसा कमा सकते हैं। तो इसके लिए आप किसी भी यूआरएल को gplink के जरिये छोटा करें और उस छोटे यूआरएल को WhatsApp, Facebook, Instagram, YouTube सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें। 

जब कोई ब्यक्ति उस छोटे यूआरएल पर विजिट करेगा तो उसको पहले कुछ सेकंड की Ads दिखेगी उसके बाद वो यूआरएल खुलेगा। जिसके बदले Advertiser gplink को पैसे देंगे तो उसमे से कुछ पैसा Gplink अपने पास रखेगा और कुछ पैसा आपको देगा। 

#2 – गेम खेलकर GPlink से पैसे कमाओ

अगर आपको Link Shorts के जरिये पैसा कमाना मुश्किल लग रहा है तो इसमें आप गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि Gplink में बहुत से गेम हैं उसमे से जो भी गेम आपको पसंद आता है उसको खेल सकते हैं। 

इसके लिए आप gplink app को खोलें और थ्री डॉट पर क्लिक करें जिसके बाद उसमे आपको game का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। अब उसमे सभी गेम आपको दिख जायेंगे तो जो भी गेम आप खेलना चाहते हैं उसको खेलें और पैसे जीते।

#3 – रेफर करके GPlink से पैसे कमाएं

अभी के समय में जितने भी ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप हैं लगभग सभी में Refer करके पैसा कमाने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार से gplink में भी रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। 

इसके लिए आप gplink website में लॉगिन करें फिर उसमे आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप रेफरल लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करें। जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक के जरिये उसमे रजिस्टर करता है तो उसकी कमाई का कुछ प्रतिशत आपको मिलते हैं। 

#4 – सर्वे करके GPlink से पैसे कामना

gplink में पैसा कमाने के लिए आपको सर्वे का भी ऑप्शन मिलता है अगर आप सही से सर्वे पूरा करता है तो महीने का 10 से 20 बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। तो इसके लिए आप gplink app को खोलकर सर्वे के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

अब उसमे आपको बहुत से सर्वे दिखेंगे तो उसमे सभी सर्वे को पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं। इससे जितनी भी आपकी कमाई होती है वो आपके अकाउंट में जुड़ जाती है फिर बाद में उसको आप निकाल सकते हैं। 

GPlink से पैसे कैसे निकालें?

gplink से पैसे कमाने के तरीके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब मैं आपको gplink से पैसे कैसे निकालें इसके बारे में बताता हूं तो इसके लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप gplink app को खोलें। 
  • अब उसमे थ्री डॉट पर क्लिक करें अब आपको कमाए हुए पैसे दिखेंगे उस पर क्लिक करें। 
  • फिर उसमे आप Request Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब इसके बाद आप payment details भरें और अमाउंट डालकर confirm पर क्लिक करें फिर 7 दिन के अंदर आपके पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे। 

GPlink से पैसा कमाने के लिए जरूरी tips!

चलिए अब मैं आपको gplink से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन tips को बताता हूँ जिसको फॉलो करके आप gplink से और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 

  • ऐसे कंटेंट का लिंक शार्ट बनाये जिसकी लोगों की जरूरत हो तभी लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे। 
  • सभी शार्ट लिंक को आप WhatsApp, Facebook, YouTube आदि सभी सोशल मीडिया पर शेयर करें। 
  • जो ट्रैफिक आप लाये वो ओरिजिनल हो तभी आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा। 
  • अपने छोटे लिंक पर आप US और UK से ट्रैफिक लाएं जिससे आपकी कमाई और भी ज्यादा होगी।

इन्हे भी पढें –

FAQ – GP link App से पैसे कैसे कमाएं?

Q1. GP link से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans👉gplink से आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो आपके short link के ट्रैफिक पर निर्भर करता है अगर आप सही से काम करते हैं तो ₹200 से ₹1000 रोज का कमा सकते हैं। 

Q2. GP Link से पैसे कैसे निकालें?

Ans👉gplink से पैसा निकालने के लिए आप Paytm, UPI, Bank किसी भी के जरिये भी पैसा निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष – GP Link Se Paise Kaise Kamaye?

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको gplink से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूँ। उसमे से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आपको GP Link के बारे में और भी कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। और अगर आपको मेरा यह लेख GP Link Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment