Linkedin Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, LinkedIn का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसमें आप इमेज, वीडियो, टेक्स्ट आदि किसी भी प्रकार का कंटेंट शेयर कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।
लेकिन क्या आपको LinkedIn से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पता है? जी हाँ, आप सच में LinkedIn से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए मैं आपको इस पोस्ट में 12 आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप LinkedIn से पैसा कमाना सीख सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Linkedin क्या है?
LinkedIn सोशल मीडिया की तरह एक वेबसाइट और ऐप है जिसमें अनेकों प्रकार की जॉब लिस्ट होती है। इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की जॉब बहुत आसानी से खोज सकते हैं।
इसे ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए और जॉब करने के लिए उपयोग करते हैं। LinkedIn में इमेजेस, वीडियो, टेक्स्ट, GIF आदि फॉर्मेट में कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
जब आपके फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं, तो इसमें आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक की तरह LinkedIn पर भी आप ग्रुप बना सकते हैं।
LinkedIn में जॉब करने वाले और जॉब कराने वाले दोनों प्रकार के होते हैं। इसी कारण आप इससे बहुत आसानी से किसी भी जॉब को करके पैसे कमा सकते हैं।
LinkedIn को 14 दिसंबर 2002 को बनाया गया था। उसका उद्देश्य लोगों के लिए नौकरी देना था। इसलिए आज एक समय में LinkedIn बहुत पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसमें आप किसी भी प्रकार की नौकरी कर सकते हैं।
Linkedin में अकाउंट कैसे बनायें?
LinkedIn से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसमें अकाउंट बनाने या साइन अप करने की जरूरत होती है। फिर उसके बाद आप LinkedIn में बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो LinkedIn में प्रोफाइल बनाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…
Step 1 – सबसे पहले आप LinkedIn की Official Website पर जाएं, तब उसमें आपको Sign In और Join Now का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Step 2 – तो इसमें आप Join Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। तो जिस भी ऑप्शन से आप इसमें Join करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

Step3 – तो अगर आप Google Account के माध्यम से इसमें Sign Up करना चाहते हैं, Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद जितने भी Google Account आपके डिवाइस में Login रहेंगे, सब दिखाई देंगे। जिससे आप बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
Step4 – अब Address डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें आप अपना Address डालें और Next बटन पर क्लिक करें।

Step5 – जिस प्रकार की जॉब आप करना चाहते हैं, वो आपसे पूछा जाएगा। तो जिस भी प्रकार की जॉब आप करना चाहते हैं, उसे चुनें और Next बटन पर क्लिक करें।

Step 6 – अब LinkedIn में लॉगिन पासवर्ड बनाएं जिसमें 6 अंक का पासवर्ड बनाएं और “Agree” विकल्प पर क्लिक करें।
Step 7 – अब जिस भी क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं उसे चुनें और “Next” बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका अकाउंट LinkedIn पर बन जाएगा।
Linkedin से पैसे कैसे कमाएं?
Linkedin से पैसे कमाने के लिए आपको एक नहीं बल्कि कई तरीके मिलते हैं। तो जो भी तरीके आपको अच्छे लगते हैं, उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप मेहनत और लगन से काम करते हैं, तो सच में Linkedin से पैसा कमा सकते हैं।
#1 – Linkedin में Job करके पैसे कमाएं
मैं आपको पहले बता चुका हूँ कि LinkedIn एक Job Finding Marketplace है जिसमें आप किसी भी जॉब को करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें अलग-अलग प्रकार की जॉब मिलती है और उसी के अनुसार पैसे भी मिलते हैं।
LinkedIn में जॉब खोजने के लिए इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है। जिस भी प्रकार की जॉब चाहिए, आप उसे सर्च कर सकते हैं।
फिर आपको बहुत सी जॉब दिखाई देंगी और साथ में उस जॉब की सभी डिटेल्स भी आपको मिलेंगी, जिससे आपको ज्यादा कुछ पूछने की जरूरत नहीं होती। उस जॉब के लिए Apply करें और अपना Resume अपलोड करें। अगर आप उसके लिए Eligible होंगे, तो आपको जॉब मिल जाएगी।
#2 – सर्विस देकर Linkedin में पैसे कमाएं
LinkedIn में Upwork और Fiverr की तरह सर्विस भी बेची जाती है। तो अगर आपको कोई भी ऑनलाइन स्किल आती है और आपको काम करने की जरूरत है, तो अपनी स्किल से Related काम करने के लिए आप LinkedIn में सर्च करें।
फिर उससे संबंधित आपको बहुत से वर्क दिखाई देंगे। कुछ ऐसे वर्क होंगे, जिन्हें आप घर से ऑनलाइन ही कर सकते हैं, और कुछ ऐसे भी वर्क होंगे, जिन्हें करने के लिए आपको ऑफिस जाना होगा। तो जिस प्रकार का वर्क आपको पसंद आता है, उसमें आप अपने अनुसार किसी भी वर्क को कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#3 – Affiliate Marketing से Linkedin में पैसे कमाएं

Affiliate Marketing के बारे में आप जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते हैं, तो मैं आपको बता देता हूँ कि Affiliate Marketing में किसी भी कंपनी के Affiliate Program को Join करना होता है।
फिर किसी भी Product का Affiliate Link Create करना होता है और उस प्रोडक्ट को Affiliate Link द्वारा प्रोमोट करना होता है। उसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है। सवाल ये आता है।
कि आखिर हम LinkedIn के माध्यम से Affiliate Marketing कैसे करें। इसके लिए आप LinkedIn अकाउंट पर प्रतिदिन पोस्ट करें और अपने Followers बढ़ाएँ। फिर उसके बाद अपनी Audience से संबंधित किसी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate करें।
फिर उसको LinkedIn पर शेयर करें। जितने भी लोग आपकी पोस्ट देखेंगे, अगर उन्हें आपके द्वारा दिखाया गया प्रोडक्ट अच्छा लगता है, तो वे उसे खरीदते हैं।
और आपको कमीशन मिलता है। तो इस प्रकार से आप LinkedIn से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। तो कुछ पॉपुलर Affiliate Program नीचे इस प्रकार हैं।
- Amazon
- Flipkart
- Clickbank
- Bluehost
- Hostinger
#4 – Ebook बेचकर Linkedin से पैसे कमाएं

Ebook का नाम तो आपने सुना ही होगा। Ebook डिजिटल किताब की तरह होती है जिसमें किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी दी जाती है और उस Ebook में किस-किस टॉपिक को कवर किया गया है।
वो हेडलाइन में ही मिल जाता है, जिससे कोई भी व्यक्ति उस Ebook को खरीदने के लिए तैयार हो जाता है और Ebook बनाने वाले की कमाई होती है।
तो इस प्रकार से Ebook बेचकर LinkedIn से पैसे कमाने के लिए आप पहले कोई Ebook बनाएं, जिसको लोगों की जरूरत हो। फिर उस Ebook को बेचने के लिए आप LinkedIn अकाउंट पर शेयर करें।
जितने भी आपके फॉलोवर्स होंगे, वो लोग आपकी Ebook को देखेंगे। अगर उन्हें आपकी Ebook पसंद आती है, तो वो आपकी Ebook जरूर खरीदेंगे, जिससे आपकी कमाई होती है।
#5 – Online Course बेचकर Linkedin से पैसे कमाएं

ऑनलाइन कोर्स के बारे में आजकल कौन नहीं जानता है। लगभग सभी लोग ऑनलाइन कोर्स के बारे में जानते हैं और किसी भी स्किल को सीखने के लिए लोग ऑनलाइन कोर्स को खरीदते हैं। तो अगर आपको भी कोई स्किल आती है,
तो आप उससे संबंधित कोई कोर्स बनाएं, जिससे अगर कोई व्यक्ति उस कोर्स को खरीदे, तो वो भी उस स्किल को सीख जाए।
फिर अपने ऑनलाइन कोर्स को आप LinkedIn प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करें। वहां से आपकी LinkedIn ऑडियंस देखेगी और आपके कोर्स को खरीदेगी, जहाँ से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। तो इस प्रकार से आप LinkedIn पर ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
#6 – Paid Promotion करके Linkedin से पैसे कमाएं
आपने देखा होगा कि जितने भी बड़े-बड़े YouTuber होते हैं, वो लोग अपनी वीडियो में किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं, चाहे वो डिजिटल प्रोडक्ट हो या फिजिकल। इसे Paid Promotion कहा जाता है।
जिसके लिए उस YouTuber को कंपनी द्वारा पैसे मिलते हैं। ठीक उसी प्रकार से जब आपके LinkedIn पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं,
तो आप किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं और उसके प्रोडक्ट का Paid Promotion अपने LinkedIn अकाउंट पर कर सकते हैं, जिसके पैसे मिलते हैं।
लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपके फॉलोअर्स का ज्यादा होना बहुत जरूरी है, तभी कोई ब्रांड आपके कोलैबोरेशन को स्वीकार करेगा।
#7 – ब्लॉग ट्रैफिक लेकर Linkedin से पैसे कमाएं
ब्लॉग ट्रैफिक लेकर भी आप LinkedIn से पैसे कमा सकते हैं। यह तरीका ब्लॉगर के लिए बहुत बेहतरीन होता है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप कोई एक ब्लॉग बनाएं और उस ब्लॉग पर Google AdSense का अप्रूवल लें। फिर उस ब्लॉग को अपने LinkedIn अकाउंट पर शेयर करें। वहां से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।
और आपके ब्लॉग से कमाई होगी। ट्रैफिक का जितना भी पैसा होगा, वो आपके Google AdSense के अकाउंट में मिलेगा। फिर उसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#8 – YouTube वीडियो प्रमोशन से Linkedin से पैसे कमाएं
बहुत लोग होते हैं, जो अपना कोई YouTube चैनल बना लेते हैं और उसे Monetization भी Enable कर लेते हैं, लेकिन उनकी वीडियो पर व्यूज न आने के कारण उनकी कमाई नहीं हो पाती है।
तो ऐसे में आप अपनी वीडियो पर व्यूज लाने के लिए वीडियो को LinkedIn पर शेयर करें। वहां से आपकी वीडियो पर व्यूज आएंगे और आपकी कमाई होगी।
#9 – Influencer Marketing करके Linkedin से पैसे कमाएं
आज के डिजिटल दुनिया में Influencer Marketing का काम बहुत तेजी से चल रहा है, जिसमें लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। Influencer Marketing में YouTube, Instagram, Facebook के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को संपर्क करना होता है और किसी भी ब्रांड का प्रमोशन करवाना होता है। फिर ब्रांड की तरफ से जितने भी पैसे मिलते हैं,
उसमे से कुछ अपना कमीशन लेकर इन्फ्लुएंसर को देना होता है। लेकिन इस काम को करने के लिए Trust का होना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप सभी काम को सही से करें, जिससे ब्रांड का भी आपके ऊपर भरोसा रहे और इन्फ्लुएंसर का भी। इस प्रकार से Influencer Marketing करके पैसा कमा सकते हैं।
#10 – Refer & Earn से Linkedin में पैसे कमाएं

Refer & Earn के बारे में तो आप जानते ही होंगे। वैसे तो LinkedIn में Refer & Earn का ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन फिर भी आप किसी दूसरे Apps का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। LinkedIn में Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आप किसी भी ऐसे App को खोजें जिसमें Refer करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।
- फिर उस App में Sign Up करके Account बनाएं।
- अब आप Refer & Earn के सेक्शन में जाएं और उसका Referral Link LinkedIn पर शेयर करें।
- अब वहां से लोग उस App को आपके रेफरल लिंक के माध्यम से डाउनलोड करेंगे, तो आपको पैसे मिलेंगे।
- इस प्रकार से आप LinkedIn पर Refer & Earn के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं। Mstock, Angel One, Upstox, Groww ऐसे Apps हैं जिसमें आपको रेफर करने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं।
#11. URL Shortener से Linkedin में पैसे कमाएं
URL Shortener एक टूल वेबसाइट होती है जिसमें आप किसी भी URL को शॉर्ट कर सकते हैं। फिर उस Short URL पर जितने भी क्लिक आएंगे, उसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। LinkedIn के माध्यम से URL शॉर्ट करके पैसे कमाने के लिए आप किसी भी URL Shortener टूल में जॉइन करें।
फिर किसी भी वेबपेज के URL को छोटा करें और उस छोटे URL को LinkedIn पर शेयर करें, जहां से उस URL पर क्लिक आएंगे और आपकी कमाई होगी। कुछ पॉपुलर लिंक शॉर्टनर वेबसाइट नीचे इस प्रकार हैं।
- Bitly
- TinyURL
- Rebrandly
- Short.io
- BL.INK
#12. Linkedin Account Promotion से पैसे कमाएं
आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के LinkedIn अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं और कुछ लोगों के LinkedIn अकाउंट पर बहुत कम फॉलोअर्स होते हैं। तो अगर आपके अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो आप किसी दूसरे का LinkedIn अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- Clipclaps App पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Clickbank से पैसे कैसे कमाएं
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं
- Angel One App से पैसे कैसे कमाएं
- MStock App से पैसे कैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Pinterest App से पैसे कैसे कमाएं
- Loco App से पैसे कैसे कमाएं
- Binomo App से पैसे कैसे कमाएं
- Rupiyo App से पैसे कैसे कमाएं
- Jar App से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- Rush App से पैसे कैसे कमाएं
- Rooter App से पैसे कैसे कमाएं
Linkedin Populer Job And Service:
जब मैं आपको LinkedIn में जॉब करने के लिए बता रहा हूँ, तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर किस प्रकार की जॉब LinkedIn में मिलती हैं। तो नीचे मैं आपको कुछ पॉपुलर जॉब के बारे में बता रहा हूँ जो LinkedIn पर मिलती हैं।
- Software Developer/Engineer
- Data Scientist/Analyst
- Project Manager
- Marketing Specialist
- Financial Analyst
Linkedin से पैसे कमाने के लिए Tips:
LinkedIn से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिया है, तो अब मैं आपको कुछ अपनी राय के बारे में बताने वाला हूँ जो LinkedIn से पैसे कमाने में आपकी बहुत मदद करेंगे। इसके लिए आप इन टिप्स को देखें।
- LinkedIn से पैसे कमाने के लिए आप पहले किसी भी स्किल को सीखें, फिर उसी स्किल से संबंधित जॉब खोजें।
- सबसे पहले आप फॉलोवर्स बढ़ाने पर ध्यान दें, क्योंकि जब आपके फॉलोवर्स ज्यादा रहेंगे, तो मैं ऊपर जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ, उन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं।
- LinkedIn प्रोफाइल पूरी करें, जिससे जब कोई व्यक्ति आपकी LinkedIn प्रोफाइल देखेगा, तो तुरंत ही आपको जॉब देने के लिए राजी हो जाएगा।
- अगर आप सर्विस बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो शुरुआत में आप किसी भी क्लाइंट से ज्यादा पैसे न लें, जिससे आपको ज्यादा काम मिलेंगे।
- LinkedIn में आप अपने किसी भी एक्सपीरियंस डिटेल्स में शेयर करें, जिससे लोग आपको एक्सपर्ट समझेंगे और बिना सोचे ही आपको काम देंगे।
FAQ – Linkedin Se Paise Kaise Kamaye
Q1. Linkedin से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
Linkedin से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप किसी भी स्किल को सीखें, फिर उस स्किल से संबंधित Linkedin पर जॉब खोजें और पैसे कमाएं।
Q2. Linkedin से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Linkedin से पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। जितना चाहें, आप उतना पैसा इससे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी आपको मेहनत करनी पड़ेगी। तभी आप Linkedin से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
निष्कर्ष – Linkedin से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों LinkedIn से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा? इसमें मैं LinkedIn से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ।
जिससे आप LinkedIn से पैसा कमा सकते हैं। तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।