Ola Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप एक गाड़ी ड्राइवर हैं तो Ola आपके लिए पैसा कमाने का एक बेहतर जरिया बन सकता है। इसके जरिये आप Ola Partener Program ज्वाइन करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। अगर आपको Ola के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो चिंता न करें।
आज इस के माध्यम से आपको ola से कमाई कैसे होती है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेंगी जिसके बाद आप ओला से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और ola से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं।
Ola cab Partener Program क्या होता है?
Ola Cab Partener Program एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिससे जुड़कर कोई ब्यक्ति अपनी गाड़ी के माध्यम से Cab सर्विस देकर पैसा कमा सकता है। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो इससे जुड़कर आप पैसा कमा सकते हैं या फिर अगर आप एक ड्राइवर हैं तो भी इसमें Cab Driver बनकर पैसा कमा सकते हैं।
आप चाहे खुद ही अपनी गाड़ी चला सकते हैं या फिर कोई एक ड्राइवर रख सकते हैं। ola app आपने ग्राहक को पेमेंट सब कुछ देता है। बस आपको अपना काम करना होता है और ग्राहक को उनकी डेस्टिनेशन पर पहुंचना होता है।
Ola Se Paise Kaise Kamaye?
ola cab में आप एक नहीं बल्कि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं तो इसलिए चलिए अब ola se paise kamane tarike के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1 – Driver बनाकर ओला से पैसे कमाएं
मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ कि अगर आपके पास गाड़ी है तो भी आप ओला से पैसा कमा सकते हैं। और अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो आप इसमें ड्राइवर बनकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे ब्यक्ति की गाड़ी चलानी होती है।
और ग्राहक को कैब सर्विस देनी होती है इसमें जितनी भी आपकी कमाई होती है उसको आप अपने बैंक अकाउंट में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें अपने सुविधा अनुसार समय चुन सकते हैं जितना समय गाड़ी चलाना हो उतना समय गाड़ी चलाकर पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप इसमें फुल टाइम ड्राइवर बनकर काम करते हैं 30 से 40 आपकी बहुत ही आराम से कमाई हो जाती है।
#2 – अपनी गाड़ी किराये पर देकर ओला से पैसा कमाओ
अगर आपके पास गाड़ी है लेकिन किसी कारण बस आप अपनी गाड़ी नहीं चला सकते हैं तो अपनी गाड़ी को आप कराये पर देकर पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अलग से एक ड्राइवर रखने की जरूरत होती है।
तो ड्राइवर को महीने की तनखाय दे सकते हैं इसमें आपको Revenue Share का ऑप्शन भी ऑप्शन मिलता है। इससे जितना भी ड्राइवर कमाना कमाता है उसमे से कुछ पैसे ड्राइवर को जाते हैं और कुछ पैसे गाड़ी के मालिक को जाते हैं।
अगर इसमें अपनी गाड़ी लगाते हैं तो 10 से 20 हजार तक आप बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। यह तरीका ऐसे लोगों के लिए बेहतर होता है जिनके पास ज्यादा समय नहीं होता है।
#3 – OLA Fleet Service से जुड़कर पैसे कमाएं
अगर आप Ola के जरिये ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो Ola Fleet Service आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस मॉडल के जरिये आप एक या एक से अधिक गाड़ी रजिस्टर करवा सकते हैं और सभी गाड़ी के लिए अलग-अलग ड्राइवर रख सकते हैं।
ज्यादा गाड़ी रजिस्टर करने के काऱण आपकी कमाई ज्यादा होती है इसका फायदा ये होता है की आपको केवल गाड़ी के मेंटेनन्स और ड्राइवर मैनेजमेंट करना होता है।
#4 – Refer & Earn के जरिये ओला से पैसे कमाए
Ola App में पैसा कमाने के लिए रेफरल प्रोग्राम भी चलाया जाता है जिसके जरिये आप बिना गाड़ी चलाये ही अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Ola App डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करना होता है।
उसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक मिलता है जिसको आप अपने दोस्तों को शेयर करें। जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक के जरिये Ola App को डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
OLA Partener कैसे बनें?
Ola से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Ola Partener कैसे बने जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। ola partener बनाने के लिए आपको गाड़ी चलाने आना चाहिए फिर ola app को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
फिर इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको कुछ जरूरी Documents अपलोड करने होंगे जैसे ड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी का इंश्योरेंस पेपर और बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि।
अगर आप गाड़ी खुद नहीं चलाना चाहते हैं तो ड्राइवर के सभी documents डालकर सबमिट करें। शुरुवात में Ola टीम द्वारा आपको ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद आप Ola Partener बन जायेंगे।
इन्हे भी पढें –
- IND money App से पैसे कैसे कमाएं?
- Teen Patti Se Paise Kaise Kamaye?
- गेम खेलकर पैसा जीतें
- GP link Se Paise Kaise Kamaye?
- Online Shopping Se Paise Kaise Kamaye?
Ola Cab Commission कितना है?
शुरुवात में ola cab बहुत ज्यादा कमीशन लेता था लेकिन 2025 से इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं जिससे पहले की तुलना में अब बहुत कम कमीशन लगता है। पहले के समय ola ड्राइवर की कमाई का 20 से 30 प्रतिशत लेता था। लेकिन अभी के समय केवल 67 रुपये लगते हैं एक दिन के ड्राइवर चाहे जीतनी कमाई करे।
Ola Cab से जुड़ी कुछ जरूरी बातें!
अगर आप सच में ओला से पैसा कमाना चाहते हैं तो चलिए अब हम ओला से जुडी कुछ जरूरी बातें जानते हैं जिसके बाद आप ola से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
- ओला आपकी कमाई से प्रतिदिन 67 रुपये काटती है।
- इसमें आपको प्रतिदिन payment मिलती है यानी की जो भी आपकी कमाई होगी उसको आप तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।
- इसमें अपने हिसाब से समय चुन सकते हैं जिस समय आपको गाड़ी चलाने में अच्छा लगता हो।
- अच्छी जगह गाड़ी चलाने में आपकी कमाई ज्यादा होती है।
FAQ – Ola Partener Program से पैसे कैसे कमाएं?
Q1. Ola cab se monthly earning कितनी होती है?
Ans👉ओला में अगर आप ड्राइवर का करते हैं तो महीने की कमाई आपकी 15 से 20 हजार बहुत ही आराम से हो जाती है।
Q2. ola auto se earning कैसे करें?
Ans👉ओला ऑटो से पैसा कमाने के लिए आपको ओला में ऑटो के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ओला ऑटो से कमाई शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Ola Se Paise Kaise Kamaye?
तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा इसमें मैं आपको ओला से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिसके जरिये आप ओला से कमाई करना शुरू कर सकते हैं। और साथ ही ola partener कैसे बना जाता है इसके बारे में भी बताया हूँ।
अगर आपको अभी ओला के बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। और अगर आपको मेरा यह लेख Ola Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।