
Pickle Making Business Idea: अगर आप घर से कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें न ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़े और कमाई भी अच्छी हो तो आचार का बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा है। आचार की मांग गांव और शहर दोनों जगहों पर होती है।
यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होगी। एक कमरे से भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको आचार के बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप आचार के बिजनेस के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
क्यों शुरू करना चाहिए आचार का बिजनेस?
हर घर में आचार का इस्तेमाल किया जाता है। आचार के बिना खाने की थाली अधुरी लगती है। आचार बहुत प्रकार का होता है जैसे की आम का आचार, नीम का आचार, मिर्च का आचार, मिक्स वेजिटेबल का आचार आदी।
आचार बहुत लोगों को पसंद होता है और इसका इस्तेमाल सालभर किया जाता है। इसलिए इस बिजनेस में कभी मंदी नहीं दिखाई देती। शादी त्यौहार में आचार की बहुत बिक्री की जाती है। इसलिए अगर आप आचार का बिजनेस शुरू करते हैं और आपके बनाए हुए आचार की टेस्ट अच्छी रहती है तो आपका बिजनेस बहुत चलेगा।
शुरुआत में कितना खर्चा लगेगा ?
अगर आपको ऐसा लग रहा है की आचार का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत खर्चा आएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप 5 हजार से 10 हजार में भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आपको कच्चे माल की भी जरूरत होगी।
कच्चे माल में आपको आम, नींबू, सरसों का तेल, मसाले, प्लास्टिक के डिब्बे यह चीजें खरीदनी होगी। अगर आपको आचार बनाना आता है तो आप खुद आचार बना सकते हैं। अगर आपको आचार बनाना नहीं आता है तो आप आचार बनाने के लिए कोई इंसान रख सकते हैं।
कहां बेचना चाहिए आचार ?
शुरुआत में आप आचार आपके परिवार के लोगों में या आसपास में बेच सकते हैं। इसके बाद आप दुकानों में और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी आचार बेच सकते हैं, और वेबसाइट बनाकर भी आचार बेच सकते हैं। आज के समय बहुत लोग इंस्टाग्राम और व्हाॅट्सऐप पर सामान बेच रहे हैं। आप इसके मदद से भी आचार बेच सकते हैं।
इन्हे भी पढें –
- Thanda Mineral Water Stall Business Plan गर्मी में लाखों का बिजनेस – ठंडा मिनरल वॉटर बेचकर बनें सफल बिजनेसमैन
- आज ही शुरू करो कुछ दिनों में बन जाओगे करोड़पति – Business Idea
हर महिने कैसे कमाएं आचार से ज्यादा मुनाफा?
आचार के बिजनेस से आप बहुत मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप एक महिने में 100 किलो आचार बनाते हैं तो उसे 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा सकता है और इससे आपकी बिक्री 20,000 की होगी। अगर इसमें आपको शुरुआत में 10,000 रुपए मुनाफा मिलता है तो शुरुआत में यह मुनाफा अच्छा माना जाएगा। जैसे-जैसे आपका आचार सबको पसंद आएगा और आपके ऑर्डर बढेंगे वैसे-वैसे आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा।
जब आपका बिजनेस बढ़ेगा तब आप ₹40,000 से ₹60,000 तक मुनाफा हर महिने में कमा सकते हैं। अगर आप महिलाओं का समुह बनाते हैं और उनके साथ मिलकर काम करते हैं तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ और ट्रेनिंग भी मिल सकती है।