SBI Personal Loan Online 2025 – घर बैठे पाए 20 लाख तक लोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के समय में Personal Loan कई लोगों की जरूरत बन चुका है। चाहे आपको घर के खर्च पूरे करने हों, शादी का खर्च उठाना हो, बच्चे की पढ़ाई हो या किसी Emergency Situation में पैसों की जरूरत हो – SBI Personal Loan एक बेहतर विकल्प हो सकता है। State Bank of India (SBI) भारत का सबसे बड़ा Public Sector Bank है और यह अपने ग्राहकों को कई तरह की Loan Schemes ऑफर करता है।

इस आर्टिकल में हम SBI Personal Loan के Interest Rate, Eligibility, Documents, EMI Calculator और Online Apply Process के बारे में विस्तार से जानेंगे।

SBI Personal Loan के बारे में बेसिक जानकारी!

चलिए अब SBI Personal Loan के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेते हैं जो की लोन लेने से पहले आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। जो निचे इस प्रकार हैं:

  • Interest Rate: 10.30% p.a. से शुरू
  • Loan Amount: ₹20 लाख तक
  • Tenure: 1 साल से 6 साल तक (Pension Loan पर 7 साल तक)
  • Minimum Income: ₹15,000 प्रति माह
  • Processing Fees: बहुत कम और कई बार Waived off

यानि की अगर आप 15 हजार हर महीने कमाते हैं तो SBI से आप बहुत आसानी से Personal लोन ले सकते हैं। 

SBI Personal Loan Interest Rates

SBI अलग-अलग लोन के लिए अलग-अलग ब्याज लेता हैं जैसे की आप निचे देख सकते हैं। 

Loan SchemeInterest Rate
Xpress Credit – Non-Permanent EmployeesContact Bank
SBI Pension Loan11.60% p.a. से शुरू
SBI Quick Personal LoanN/A
Xpress Flexi SchemeXpress Credit से 0.25% अधिक
Xpress Elite SchemeContact Bank
Pre-Approved Personal Loan14.10% से 14.60% p.a.

SBI Personal Loan Eligibility

अगर आप SBI से Personal Loan लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ Eligibility Critearia को पूरा करना होगा तभी आपको लोन मिल पायेगा जो निचे इस प्रकार है। 

Xpress Credit Loan के लिए

  • Minimum Net Monthly Income: ₹15,000
  • EMI/NMI Ratio: 50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • Applicant होना चाहिए

Pension Loan के लिए

  • Central/State Govt. Pensioner, Defence Pensioner या Family Pensioner होना जरूरी
  • Age Limit: 76 वर्ष तक
  • Treasury से Pension पाने वाले Pensioner को SBI Branch को Payment Mandate देना होगा

Quick Personal Loan के लिए

  • Age: 21 से 58 साल
  • Salary Account किसी और Bank में होना चाहिए
  • Minimum Income: ₹15,000
  • Work Experience: कम से कम 1 साल

SBI Personal Loan Documents Required

Loan के लिए आपको ये Documents जमा करने होंगे:

  • Identity Proof: PAN Card, Voter ID, Passport, Driving License
  • Address Proof: बिजली बिल, Ration Card, Voter ID, Passport
  • Income Proof: Salary Slip, Form 16, ITR, Last 6 Months Bank Statement
  • Photograph: 2 Passport Size Photos
  • Employer Check-off Letter (अगर ज़रूरी हो)

SBI Personal Loan EMI Calculator Example

मान लीजिए आपकी Monthly Income ₹40,000 है और आप ₹1,00,000 का Loan लेते हैं।

  • Interest Rate: 11.45% p.a.
  • Tenure: 1 Year
  • EMI: ₹8,859 प्रति माह

👉 इस तरह आप EMI Calculator से EMI Amount पहले ही जान सकते हैं और अपनी Repayment Planning कर सकते हैं।

SBI Personal Loan Apply Online कैसे करें?

आप घर बैठे Online Loan के लिए Apply कर सकते हैं:

  • SBI की Official Website पर जाएं या YONO SBI App डाउनलोड करें।
  • Loan Section में जाकर Personal Loan चुनें।
  • अपनी Basic Details और Loan Amount भरें।
  • Required Documents Upload करें।
  • Form Submit करें – अगर आप Eligible होंगे तो Loan Approval जल्दी मिल जाएगा।

FAQ – SBI Personal Loan

Q1. SBI Personal में कितना पैसा मिल सकता है?

इसमें आपको 20 लाख तक लोन मिल सकता है। 

Q2. लोन को कितना समय में चुकाना होता है?

लोन को आप एक साल से 6 साल के अंदर चूका सकते हैं। 

निष्कर्ष – SBI Personal Loan

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें हम आपको SBI Personal Loan के बारे में जानकारी दिए हैं। जिससे अगर आपको लोन की जरूरत होती है तो SBI से बहुत आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं और अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है, मैं करीब 3 साल से Make Money Online, Blogging, Finance पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, और अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के Proven तरीकों और Finance के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment