दोस्तों अगर आपको गेम खेलना पसंद होगा तो आपने SkillClash Game के बारे में जरूर सुना होगा आज के इस लेख में हम SkillClash के बारे में ही चर्चा करेंगे। जिसमे मैं आपको SkillClash App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरा विस्तार से बताऊंगा।
अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो SkillCash Game से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जान जायेंगे। तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और Skill Clash Game से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Skillclash App क्या है?
SkillClash App एक गेमिंग प्लेटफार्म है जिसमे आप games खेलकर, quiz खेलकर और tasks complete करके आदि 100 से अधिक गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें से जो भी गेम आपको अच्छा लगता है उस गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
इस गेम को आप बहुत आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें Sign Up करके गेम खेलना शुरू कर सकते हैं। इसमें जितनी भी कमाई होती है वो आपके वॉलेट में जुड़ जाती है फिर बाद में उसको आप बहुत आसानी से UPI के जरिये विथड्रॉ कर सकते हैं।
Skillclash App डाउनलोड कैसे करें?
SkillClash App क्या है इसके बारे में तो आप जान चुके हैं तो चलिए अब मैं आपको इसको डाउनलोड करने के बारे में बताता हूँ। जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- अब उसमे सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके skillclash लिखकर सर्च करें।
- अब सबसे ऊपर ही आपको skillclash app दिख जायेगा उसमे आप इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके फोन में Skilllcash App डाउनलोड हो जायेगा।
Skillclash App में रजिस्टर कैसे करें?
skillclash को तो आप डाउनलोड कर चुके हैं तो चलिए अब इसमें Sign Up या अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले skillclash app को खोलें।
- अब आपको उसमे मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।
- अब आपको भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा तो जिस भी भाषा में आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस भाषा को चुने।
- अब आपको रेफरल कोड डालने का ऑप्शन दिखेगा अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो उसको आप डाल सकते हैं।
- इतना करने के बाद आपका SkillClash App में अकाउंट बन जायेगा।
Skillclash App Se Paise Kaise Kamaye?
अभी तक तो आपने skillcash app के बारे में जान लिया हैं तो चलिए अब skillclash app se paise kamane ke tarike के बारे में जानते हैं। जिसके जरिए आप स्किल कैश ऐप से पैसा कमा सकते हैं।
#1 – गेम खेलकर skillclash app से पैसे कमाएं
अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की यह एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप puzzle games, action games, quiz games आदि जैसे बहुत से गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप skillclash app को खोलें अब आपको उसमे बहुत से गेम दिखेंगे जिस भी गेम को आप खेलना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें उसके बाद गेम शुरू हो जायेगा उस गेम को आप खेलकर पैसा कमा सकते हैं। जितना भी पैसा आप जीतेंगे वो आपके वॉलेट में चला जायेगा।
#2 – Refer & Earn के जरिये skillcash App से पैसे कमाओ
Skillclash App में पैसा कमाने के लिए रेफरल प्रोग्राम भी चलाया जाता है जिसके जरिये आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Skillclash app को खोलें अब उसमे my account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब उसमे आपको Refer And Earn का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर आपको आपका रेफर लिंक दिखेगा उसको आप अपने दोस्तों को शेयर करें जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से SkillClash App को डाउनलोड करता है तो आपको Cash Bonus मिलता है।
#3 – Daily Task पूरा करके skillclash app में पैसा कमाएं
इसमें पैसा कमाने के लिए आपको videos dekhna, survey fill karna, app download karna आदि जैसे बहुत से टास्क मिलते हैं। जिसको पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं SkillClash को Open करते ही आपको टास्क दिख जायेगा जिसको पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं।
#4 – Contest और Quiz के जरिये पैसा कमाएं
इस गेम में पैसा कमाने के लिए अलग-अलग contests और quiz games चलते जिसमे भाग लेकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। contests जीतने के बाद पैसा आपके वॉलेट में चला जाता है जिसको आप बहुत आसानी से विथड्रॉ कर सकते हैं।
#5 – Special Offers & Bonuses के जरिये skillclash app से पैसे कमाएं
skillclash app में जैसे पहली बार login करने पर, referral code use करने पर, या festival offers के दौरान ऑफर मिलते रहते हैं इसके जरिये भी आप पैसा कमा सकते हैं। और अपने कमाए हुए पैसे को बहुत आसानी से विथड्रॉ कर सकते हैं।
SkillClash App से पैसे कैसे निकालें?
अब तो आप skillclash app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जान चुके हैं तो चलिए अब मैं आपको इसमें अपने कमाए हुए पैसे को कैसे विथड्रॉ करें इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप SkillClash App को खोलें।
- अब आप उसमे वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जितना भी पैसा आपके वॉलेट में होगा दिख जायेगा उसमे आप Withdraw या Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप Paytm Wallet, UPI (PhonePe, Google Pay, BHIM), Bank Transfer आदि किसी के भी जरिये पैसा निकाल सकते हैं।
SkillClash App Real या Fake?
बहुत लोग सोचते हैं की SkillClash App रियल है या बस ऐसे ही इसके बारे में बात की जाती हैं तो अब मैं आपको कुछ पॉइंट देकर समझाता हूँ। जिसके जरिये आप skillcash असली है या नकली इसके बारे में पता कर पाएंगे।
Positive Points:
- Play Store पर available है।
- बहुत से users ने earning aur withdrawal का proof share किया है।
- Multiple earning options available हैं।
Negative Points:
- हर user को payment नहीं मिला है, कुछ users ने delay की complaint की है।
- Income बहुत ज्यादा नहीं है, सिर्फ pocket money level तक सीमित है।
- App कभी भी बंद हो सकता है क्योंकि ऐसे earning apps ज्यादा समय तक टिकते नहीं हैं।
इन्हे भी पढें –
- Bizgurukul से पैसे कैसे कमाएं?
- Blogger से पैसे कैसे कमाएं?
- बैंक से पैसे कैसे कमाएं?
- बाइक से पैसे कैसे कमाएं?
- 15 Paisa Kamane Wala Puzzle Game
FAQ – स्किल कैश ऐप से पैसे कैसे कमाएं?
Q1. क्या skillclash app फ्री है?
Ans👉जी हाँ, skillcash में आप फ्री में कोई भी गेम खेलकर पैसा जीत सकते हैं।
Q2. skillclash app से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans👉यह आपके ऊपर निर्भर करता है कुछ लोग ₹500 से ₹2000 तक SkillClash App से पैसा कमा सकते हैं।
Q3. क्या skillclash रियल में पैसा देता है?
Ans👉जी हाँ, Skillclash App रियल पैसा देता है लेकिन limited income देता है और payment delay का risk रहता है।
Q4. skillclash app में पैसा कैसे विथड्रॉ होता है?
Ans👉SkillClash में आप Paytm Wallet, UPI (PhonePe, Google Pay, BHIM), Bank Transfer आदि के जरिये पैसा विथड्रॉ कर सकते हैं।
निष्कर्ष – SkillClash App Se Paise Kaise Kamaye?
तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको SkillClash App से पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक बताया हूँ। जिसके जरिये आप बहुत आसानी से skillcash app से पैसा कमाना सिख सकते हैं।
अगर आपको अभी भी skillcash के बारे में कुछ पूछना हो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। और अगर आपको मेरा यह SkillClash App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।