Small Business Idea – 2.5 लाख लगाकर, 5 साल में एक करोड़ कमाएं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों आज मैं आपको बिज़नेस के बारे में बताने वाला हूँ, जिसको आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिज़नेस की सबसे खास बात ये हैं की इसमें एक बार पैसा लगाने के बाद 15 साल तक आपकी कमाई होती रहेगी। 

इस बिज़नेस को करने के लिए शुरुवात में आपको 2.5 लाख लगाना है और पांच साल के अंदर आपकी कमाई एक करोड़ से ज्यादा हो जाएगी तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और इस बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

आखिर ये बिज़नेस कौन सा है?

इस बिज़नेस का नाम है Mulberry Cultivation है जी हाँ यानि शहतूत एक ऐसा पौधा होता है जिसकी पत्तियों का इस्तेमाल रेशम के कीड़ों के खुराक के लिए किया जाता है। अभी के समय में शहतूत की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण शहतूत का बिज़नेस करोड़ों में हो गया है। अगर आप इस बिज़नेस को करते हैं तो आप केवल एक तरीके से नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। 

चाहे तो केवल शहतूत की पत्तिया बेचकर पैसा कमा सकते हैं, या तो खुद ही रेशम के कीड़े पालकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। शहतूत के फलों से जूस, जैम, सिरका और औषधियां भी बनाई जाती हैं जिसके जरिये भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

इस बिज़नेस शुरुवात कहाँ से और कैसे करें?

इसके लिए आपको ऐसे खेत की तलाश करनी है जिसकी मिट्टी उपजाऊ हो और जिसके लिए दोमट मिट्टी बहुत अच्छी मानी जाती है। अगर आपको कहीं इस प्रकार के खेत दिखे तो खेत के मालिक से आप साझेदारी के लिए बात कर सकते हैं उसमें आपका जितना भी मुनाफा होगा उसमे आधा खेत के मालिक का होगा। 

आखिर क्यों Mulberry केवल खेती नहीं बल्कि बिज़नेस है?

जब आप शहतूत की खेती करते हैं तो 15 साल तक प्रत्येक साल चार बार कटाई कर सकते हैं। यानी की एक बार निवेश करने के बाद 15 साल तक कमाई कर सकते हैं। इसकी पत्तियों से रेशम के कीड़े पाले जाते हैं और उनके कोनून से शुद्ध रेशम तैयार होता है इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात ये है की इसको बेचने के लिए आपको मंडी जाने की जरूरत नहीं होती है। जिसको जरूरत होती है वो खुद आपके पास चलकर आते हैं। 

पांच साल तक जबरदस्त योजना

जब आप इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो हर साल आपकी कमाई बढ़ती जाएगी जिसको आप टेबल के माध्यम से इस प्रकार समझ सकते हैं।

सालजमीन (एकड़)निवेशअनुमानित नेट प्रॉफिट
पहला साल3 एकड़₹2.5 लाख₹9 लाख
दूसरा साल6 एकड़₹5 लाख₹18 लाख
तीसरा साल12 एकड़₹10 लाख₹36 लाख
चौथा साल24 एकड़₹20 लाख₹72 लाख
पांचवां साल48 एकड़₹40 लाख₹1.44 करोड़

Disclaimer: यह टेबल केवल समझाने के लिए है आपकी कमाई इससे कम या ज्यादा हो सकती है जो आपकी मेहनत और लागत के ऊपर निर्भर करता है। 

निष्कर्ष – Small Business Idea 

अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें ताकि मैं इस प्रकार से और भी पोस्ट लिख सकूँ। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment