Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं? – 6 Best तरीकों

दोस्तों, Swagbucks का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों को Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में नहीं पता होता है। इसलिए मैं आज इस पोस्ट को लिख रहा हूँ, जिसमें मैं Swagbucks App से पैसे कमाने के बारे में पूरा विस्तार से बताऊँगा।

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं

जिससे अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं, तो Swagbucks App से पैसा कमाना सिख जाते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

Swagbucks App क्या है?

Swagbucks App एक पैसा कमाने वाला App है जिसमें आप Survey पूरा करके, Refer & Earn से, Game खेलकर आदि बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने के जितने भी तरीके मिलते हैं, उन सभी टास्क को पूरा करने के लिए आपको SB Points मिलते हैं। फिर उनको आप पैसे में बदलकर Withdraw कर सकते हैं।

Swagbucks App की शुरुआत 2008 में हुई थी, जो कि आज के समय में बहुत पॉपुलर App बन चुका है। Swagbucks App को Josef Gorowitz और Scott Dudelson द्वारा बनाया गया था।

Swagbucks App Overview

App NameSwagbucks
Rating4.4 Star
Size94MB
Reviews200K+
CategoryEarning
Installation5 Million+

Swagbucks App इनस्टॉल कैसे करें?

Swagbucks App से पैसे कमाने के लिए इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने की जरूरत होती है, तभी आप Swagbucks App से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तो Swagbucks App को इंस्टॉल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर खोलें।
  • अब उसमें आप Swagbucks लिखकर सर्च करें, फिर सबसे ऊपर ही आपको Swagbucks App दिख जाएगा।
  • अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही Swagbucks App आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Swagbucks App में अकाउंट कैसे बनायें?

चलिए अब Swagbucks App में अकाउंट कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जान लेते हैं। क्योंकि जब इसमें Sign Up करेंगे, तभी आपको पैसे कमाने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले, आप Swagbucks App को खोलें।
  • अब Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं
  • इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको ईमेल का ऑप्शन दिखाई देगा, तो इसमें आप अपनी ईमेल डालें और पासवर्ड डालें।
  • अब इसकी Term & Condition को स्वीकार करें और Join Now बटन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद swagbucks में आपका अकाउंट बन जायेगा।

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं?

अब चलिए इस पोस्ट के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। तो मैं पहले ही बता चुका हूँ।

इसमें आप एक नहीं, बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए उन सभी तरीकों से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1 – Refer & Earn से Swagbucks App में पैसे कमाएं

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं

Swagbucks App में आप Refer & Earn के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसमें रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको अपना Referral Link अपने किसी दोस्त को शेयर करना होता है।

जब वो आपके Referral Link से Swagbucks App को डाउनलोड करता है, तो आपको उसका 10% कमीशन हमेशा मिलता है, यानी इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

बस आपको रेफर करना होता है, फिर आपको 10% Commssion हमेशा मिलता है। Swagbucks App में Refer करके पैसे कमाने के लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Swagbucks App को खोलें।
  • अब ऊपर आप 3 डॉट पर क्लिक करें, जिसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Referral Link दिखाई देगा, उसे शेयर करें। जो भी उस लिंक से Swagbucks App को डाउनलोड करेगा, तो आपको पैसा मिलेगा।

#2 – Survey पूरा करके Swagbucks App से पैसे कमाएं

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं

Survey के बारे में तो आप जानते ही होंगे। Swagbucks में Survey पूरा करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन मिलता है। सर्वे में आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जिसके जवाब आपको अपनी भाषा में देना होता है।

फिर उसके बाद SB Points मिलते हैं, जिन्हें आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं। Survey पूरा करके पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Swagbucks App को ओपन करें।
  • नीचे आपको Answer का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने Survey खुलेगा, उसे पूरा करें।
  • पूरा करने के बाद SB Points आपके वॉलेट में जुड़ जाएंगे।

#3 – Game खेलकर Swagbucks App से पैसे कमाएं

Swagbucks में गेम खेलकर पैसा कमाने का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको बहुत से गेम मिलते हैं। फिर अपने अनुसार जो भी गेम आपको खेलना होता है, उसके लिए SB Points मिलते हैं। इसमें गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं
  • सबसे पहले आप Swagbucks App को खोलें।
  • अब उसमें आपको Play का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसमें जितने भी गेम होंगे, वो सब आपको दिखाई देंगे। तो जिस भी गेम को खेलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • फिर वह गेम शुरू हो जाएगा। उसे खेलें, गेम से जितने भी पॉइंट आपके वॉलेट में जुड़ जाएंगे।

#4 – Search करके Swagbucks App से पैसे कमाएं

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं

जब किसी भी सर्च इंजन में कुछ सर्च करते हैं, तो आपको सर्च करने का कुछ भी नहीं मिलता है, लेकिन Swagbucks में आप सर्च करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए बस आपको किसी भी क्वेरी में सर्च करना होता है, फिर उसका पॉइंट आपके वॉलेट में जुड़ जाता है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Swagbucks ऐप को खोलें।
  • अब उसमें सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर उसमें आप कोई भी क्वेरी सर्च करें, जिसका रिजल्ट आपको दिखाई देगा।
  • और उसका जितना भी पॉइंट होगा, वो आपके वॉलेट में जुड़ जाएगा।

#5 – ऑफर पूरा करके Swagbucks App से पैसे कमाएं

जल्दी ही इसमें ऑफर का ऑप्शन जोड़ा गया है, जिसमें आपको बहुत से टास्क दिए जाते हैं। अगर आप उन टास्क को पूरा करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं।

इसके लिए आप ऑफर वाले सेक्शन में जाएं, तो जितने ऑफर चल रहे होंगे, वो आपको दिखाई देंगे। उसे पूरा करें, जिसके पॉइंट आपके वॉलेट में जुड़ जाएंगे।

#6 – Sign Up Bonus से Swagbucks App में पैसे कमाएं

अगर आप किसी भी अपना Referral LInk शेयर करते हैं, और वो आपके रेफरल लिंक से Swagbucks ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं। उसी प्रकार से, अगर आप भी किसी के Referral LInk से Swagbucks ऐप को डाउनलोड करते हैं।

और उसमें Sign Up करते हैं, तो आपको कुछ पॉइंट बोनस के रूप में मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपका नया मोबाइल नंबर होना चाहिए।

इन्हे भी पढें –

Swagbucks App से पैसे Withdraw कैसे करें?

Swagbucks App से पैसा कमाना तो आपने सीख लिया, तो चलिए अब इसमें से पैसे को Withdraw कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Swagbucks App को खोलें।
  • अब उसमें आप My Account वाले सेक्शन में जाएं।
  • अब आपको वॉलेट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • जितने भी SB Points आपके वॉलेट में होंगे, दिख जाएंगे। उसमें आप Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप अपनी PayPal की जानकारी Add करें और पॉइंट रिडीम करें।

FAQ – Swagbucks App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या Swagbucks सच में पैसा देता है?

जी हाँ, Swagbucks सच में पैसे देता है, लेकिन इसके लिए आपको सही से काम करने की जरूरत होती है, जिसके पॉइंट आपको मिलते हैं।

Q2. Swagbucks में कितना पैसा मिलता है?

Swagbucks में अगर आप 100 SB Points कमा लेते हैं, तो आपको उसका $1 मिलता है।

निष्कर्ष – Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको Swagbucks App से पैसे कैसे कमाएं, यह जानकारी आपको कैसी लगी? इसमें मैं आपको Swagbucks से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ।

जिससे आप बहुत आसानी से Swagbucks App में पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment