Tiki App Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best तरीकों से  

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, ऑनलाइन पैसे कमाने के ज़माने में ऐसे बहुत से प्लेटफार्म बन चुके हैं जिनमें आप शार्ट वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। उसी में Tiki App भी शामिल है जिसमें शार्ट वीडियो अपलोड करके अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye

Tiki App से पैसे कमाने के लिए इसमें रजिस्टर करके वीडियो बनाने की जरूरत होती है जिसके बाद आप Tiki Star के जरिये पैसा कमा सकते हैं।  

तो इस पोस्ट में मैं Tiki App से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ जिसके माध्यम से बहुत आसानी से Tiki ऐप से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Tiki App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानते हैं।  

Tiki App क्या है?  

Tiki App एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है जिसमें आप इंटाग्राम रील की तरह 30 – 60 सेकंड तक वीडियो बना सकते हैं। जब आप इसमें शार्ट वीडियो बनाकर शेयर करते हैं तो जितने भी Tiki यूजर होते हैं, वो लोग आपकी वीडियो देखते हैं।  

और लाइक शेयर करते हैं। अगर आपकी वीडियो उन्हें ज्यादा अच्छी लगती है तो फॉलो भी करते हैं जिससे Tiki App में आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं।  

Tiki ऐप को Anil Neela ने बनाया था। अगर आप इसमें ज्यादा मेहनत करते हैं और अपने फॉलोवर्स बढ़ाते हैं तो इसमें आपको Tiki Star का ऑप्शन मिलता है, जिसे वेरीफाई करके पैसे कमा सकते हैं।

Tiki App डाउनलोड कैसे करें?  

Tiki ऐप के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Tiki App को कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब आप इसके बारे में जानते रहेंगे तभी Tiki App को डाउनलोड करके अपने फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें –  

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें।  
  • अब उसमें सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Tiki App लिखकर सर्च करें।  
  • अब सबसे ऊपर ही आपको Tiki App दिख जाएगा, उसमें आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही कुछ समय में Tiki ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।  

Tiki App में रजिस्टर कैसे करें?  

Tiki App में वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए इसमें रजिस्टर या अकाउंट बनाने की जरूरत होती है। क्योंकि जब आप इसमें Sign Up किए रहेंगे तो इसके सभी फीचर आपको दिखेंगे, तब आप वीडियो बनाकर अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।  

और पैसे भी कमा सकते हैं। इसलिए Tiki App में रजिस्टर करने के लिए नीचे इन स्टेप को फॉलो करें, जिसके माध्यम से बहुत आसानी से Tiki App में रजिस्टर कर सकते हैं।  

  • सबसे पहले Tiki App को खोलें।  
  • अब आपको Create Account का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।  
  • अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा, उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।  
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उसे डालकर वेरीफाई करें।  
  • अब आपको Name, DOB, Gender आदि भरने का ऑप्शन दिखेगा, उसे सही से भरें।  
  • फिर आपको Bio का ऑप्शन दिखेगा, उसमें आप अपने बारे में थोड़ा बहुत लिखें। और Create Account पर क्लिक करें, जिसके बाद Tiki ऐप में आपका अकाउंट बन जाएगा।

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye  

Tiki App को डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर करना तो आपने सीख लिया है, तो चलिए अब Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं। जिसके लिए नीचे मैं आपको Tiki App से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ।  

#1 – Tiki Star के जरिये Tiki App से पैसे कमाएं  

Tiki App में पैसे कमाने का सबसे पहला ऑप्शन Star है, जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Tiki App में वीडियो बनाने की जरूरत होती है। जितने भी व्यक्ति आपकी वीडियो देखते हैं, अगर उन्हें आपकी वीडियो पसंद आती है तो वो आपको स्टार भेजते हैं।  

अगर आपको 500 Tiki Star हो जाती है तो उसकी कीमत $1 होती है। हालांकि इसके लिए आपके थोड़े बहुत फॉलोवर्स होने चाहिए और आपके Tiki अकाउंट पर Grey Badge वेरीफाई होना चाहिए। तभी कोई यूजर आपको स्टार भेज सकता है।

Tiki App में Star के जरिये पैसा कमाने के लिए इसे अपने फोन में डाउनलोड करें और रजिस्टर करें, फिर वीडियो बनाना शुरू करें। जितनी अच्छी आपकी वीडियो होगी, उतना ही ज्यादा लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे और स्टार भेजेंगे, तो आप कमाई कर पाएंगे।  

#2 – Paid Promotion करके Tiki App से पैसे कमाएं  

Paid Promotion करके भी आप Tiki App से पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके फॉलोवर्स अधिक होने चाहिए। जब आपके फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं, तो बहुत सी कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे संपर्क करती हैं।  

जिसमें आपको उन कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रचार वीडियो बनाकर अपने Tiki Account पर शेयर करना होता है, जिसके बदले कंपनी आपको ज्यादा पैसा देती है।  

Tiki App में प्रमोशन करके पैसे कमाने के लिए Bio में अपना ईमेल या WhatsApp नंबर जोड़ें ताकि कोई कंपनी बहुत आसानी से आपसे संपर्क कर सके। और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवा सके। अगर Tiki App पर आपके ज्यादा फॉलोवर्स रहेंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे।  

और अगर कम फॉलोवर्स रहेंगे तो कम पैसे मिलेंगे। तो इसके लिए आप अच्छी-अच्छी वीडियो अपलोड करके ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ाने की कोशिश करें।  

#3 – Affiliate Marketing करके Tiki App से पैसे कमाएं  

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा, जिसमें किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक द्वारा बेचना होता है, जिसके बदले आपको पैसा मिलता है।  

Tiki App के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें और उसके प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर अपनी Tiki वीडियो के साथ मेंशन करें। जितने भी लोग आपके वीडियो को देखेंगे, उन्हें उस प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा।  

तो अगर उन्हें वह प्रोडक्ट पसंद आता है या उस प्रोडक्ट की जरूरत होती है, तो वे आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं, जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। नीचे कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम इस प्रकार हैं, जिन्हें ज्वाइन करके आप पैसा कमा सकते हैं।  

  • Amazon  
  • Flipkart  
  • Chroma  
  • Ajio  
  • Hostinger  

#4 – Shorts Links के जरिये Tiki App से पैसे कमाएं  

Tiki App की मदद से आप Shorts Links लगाकर भी पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर आपको बहुत से URL Shortener टूल मिल जाएंगे। जिन्हें ज्वाइन करके आप किसी भी यूआरएल को शार्ट करें और उस शार्ट लिंक को अपने Tiki अकाउंट पर शेयर करें।  

जितने भी आपके फॉलोवर्स रहेंगे, वो आपके उस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें Ads दिखेगा, जिसके बाद वो यूआरएल खुलेगा, जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। नीचे कुछ पॉपुलर यूआरएल शॉर्टनर टूल इस प्रकार हैं, जिन्हें ज्वाइन करके आप पैसा कमा सकते हैं।  

  • AdFly  
  • ShrinkEarn  
  • Linkvertise  
  • Shorte.st  
  • Ouo.io  

#5 – रेफरल प्रोग्राम के जरिये Tiki App से पैसे कमाएं  

रेफरल प्रोग्राम के जरिये आप Tiki ऐप से पैसा कमा सकते हैं। हालांकि Tiki ऐप में रेफरल प्रोग्राम नहीं होता है, तो आपको किसी दूसरे रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना है। फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा, जिसे Tiki अकाउंट पर शेयर करना है।  

और अपनी Audience से उस रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए बोलना है। तो जितने भी लोग आपकी वीडियो देखेंगे, वो लोग आपके रेफरल लिंक के माध्यम से उसमें ज्वाइन करेंगे, जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। नीचे कुछ रेफरल प्रोग्राम को बताया गया है, जिनमें से किसी भी रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।  

  • Upstox  
  • Groww  
  • 5paisa  
  • Navi  
  • WinZo  
  • Meesho  
  • PayTm money  

#6 – CPC नेटवर्क ज्वाइन करके Tiki App से पैसे कमाएं  

CPC नेटवर्क के जरिये आप भी Tiki ऐप से पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस नहीं बेचना होता है, बल्कि जितने भी लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो उस क्लिक के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे।  

अगर UK और US से आपके लिंक पर आता है और वो कोई एक्शन लेते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।  

#7 – Cross Promotion करके Tiki App से पैसे कमाएं  

Cross Promotion करके भी आप Tiki ऐप से पैसा कमा सकते हैं। जब आपके Tiki अकाउंट पर ज्यादा फॉलोवर्स हो जाते हैं, तो जितने भी छोटे क्रिएटर होते हैं, जिनके कम फॉलोवर्स होते हैं, वो आपसे अपना Tiki अकाउंट प्रमोशन करने के लिए कहते हैं।  

जिसे Cross Promotion कहा जाता है, जिसके बदले छोटे क्रिएटर आपके पैसे देते हैं या आप चाहें तो Collaboration करके भी पैसा कमा सकते हैं, जिसमें छोटे क्रिएटर के साथ मिलकर वीडियो बनाना होता है और वीडियो अपलोड करते समय उस छोटे क्रिएटर के अकाउंट को मेंशन करना होता है।

इन्हे भी पढें –

Tiki App से पैसे कैसे निकालें?  

Tiki ऐप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Tiki App से पैसे कैसे निकालें इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब आपके फॉलोवर्स स्टार भेजते हैं, तो उसे पैसे में बदलकर Withdraw करना होता है, जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें।  

  • सबसे पहले आप Tiki ऐप खोलें।  
  • अब उसमें वॉलेट के सेक्शन में जाएं, जितने भी स्टार आपको मिलेंगे, वो दिख जाएंगे।  
  • उसमें आप Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर पेमेंट मेथड चुनकर जानकारी भरें।  
  • अमाउंट डालकर Withdraw बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में चले जाएंगे।  

Tiki App की विशेषताएं!  

Tiki App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Tiki ऐप की कुछ विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं।  

  • जब आप Tiki ऐप को खोलते हैं, होम सेक्शन में आपको बहुत से शार्ट वीडियो दिखते हैं, जिन्हें स्क्रॉल करके देख सकते हैं।  
  • Tiki ऐप में सर्च का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप किसी भी क्रिएटर को सर्च करके उसकी वीडियो देख सकते हैं।  
  • इसमें आपको एक Notification का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आपके वीडियो पर जितने भी लाइक, शेयर और फॉलोवर्स बढ़ते हैं, वो दिखते हैं।  
  • Tiki ऐप में Discover का भी सेक्शन होता है, जिसमें आपको Discover की अच्छी वीडियो देखने को मिलती है।  
  • इसमें आपको Feed का ऑप्शन मिलता है, जिसे आप फॉलो किए रहते हैं, उस क्रिएटर की वीडियो Feed सेक्शन में देखने को मिलती है।  
  • इसमें आप फॉलो बटन मिलता है, जिसके माध्यम से आप किसी भी क्रिएटर को फॉलो कर सकते हैं।  

निष्कर्ष – Tiki App Se Paise Kaise Kamaye  

तो दोस्तों, आपको Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी कैसी लगी? इसमें मैंने Tiki ऐप के बारे में पूरी जानकारी जैसे Tiki ऐप को डाउनलोड कैसे करें, Tiki ऐप में रजिस्टर कैसे करें आदि सभी के बारे में बताया है।  

अगर फिर भी आपको Tiki App के बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं आपकी कमेंट का जवाब जल्दी देने की कोशिश करूँगा।  

अगर आपको इस लेख Tiki App Se Paise Kaise Kamaye से कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।  

FAQ – Tiki App से पैसे कैसे कमाएं?

Q1. Tiki App किस देश का एप्लीकेशन है?  

Tiki ऐप Singapore का एप्लीकेशन है।  

Q2. Tiki App कंपनी का नाम क्या है?  

Tiki ऐप कंपनी का नाम DOL Technology है।  

Q3. Tiki App पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?  

Tiki ऐप पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड करें, जिससे लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे और फॉलो करेंगे, तो आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।  

Q4. Tiki Star कैसे मिलता है?  

Tiki स्टार पाने के लिए अच्छी वीडियो बनाने की जरूरत होती है। अगर किसी व्यक्ति को आपकी वीडियो अच्छी लगती है, तो वह आपको स्टार भेजता है।

Leave a Comment