जाने Upwork से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों, क्या आपने Upwork का नाम सुना है? यह एक Freelancing Marketplace है। आप Upwork से पैसे भी कमा सकते हैं। तो इस पोस्ट में मैं Upwork से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ।

तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, जिससे आप भी Upwork से पैसे कमाना सीख जाएंगे।

Upwork से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और अपवर्क से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। 

Upwork क्या है?

Upwork एक Freelance प्लेटफॉर्म है जिस पर आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं। Upwork में आपको अनेकों प्रकार की सेवाएँ देखने को मिलती हैं।

जिसके लिए फ्रीलांसर अपनी स्किल्स के बारे में बताकर अपनी बोली लगाते हैं। क्लाइंट को जिस फ्रीलांसर की स्किल्स और चार्ज अच्छा लगता है, वह उसी को प्रोजेक्ट देते हैं। Upwork को अमेरिकन कंपनी के दो कर्मचारी Fabio Rosati और Stephens Whetstone द्वारा 2015 में बनाया गया था। Upwork पर किसी भी फ्रीलांसर के लिए प्रोजेक्ट लेना बहुत आसान होता है, जिससे वह किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Company Name
Upwork Inc
Work TypeFreelance Work
FounderFabio Rosati and Stephens Whetstone
Launch Year2015
CEOHayden Brown
Official WebsiteUpwork.com

Upwork कैसे काम करता है?

Upwork क्या है, इसके बारे में तो जान लिया, तो चलिए अब Upwork कैसे काम करता है, इसके बारे में जानते हैं। Upwork पर Freelance Work करने के लिए इसमें अपना Account बनाना होता है।

और अपनी Skills, Certificate, Experience आदि Add करके Portfolio बनाना होता है। फिर जिस Category में आपका Portfolio बना होता है, उसी से Related आपको इसमें प्रोजेक्ट देखने को मिलते हैं, जिसमें आप उस प्रोजेक्ट को करने के लिए Condition होती है। अगर आप उसकी Condition को पूरा करते हैं, तो आप उस प्रोजेक्ट के लिए Apply कर सकते हैं।

फिर उसके बाद क्लाइंट आपके Portfolio को देखते हैं। अगर उनको आपका Experience सही लगता है, तो वो आपको Select करते हैं। तो इस प्रकार से आप भी Upwork में काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Upwork कमाई कैसे करता है?

Upwork के बारे में आपने जान लिया और Upwork कैसे काम करता है इसके बारे में भी आपने जान लिया तो क्या आप ये सोच रहे हैं कि आखिर Upwork कमाई कैसे करता है, तो मैं आपको बता देता हूँ।

Upwork कमीशन से कमाई करता है, जिसमें Upwork कुछ इस प्रकार से Freelancer की कमाई में से कमीशन लेता है…

  • जब कोई Freelancer 0 से $500 तक कमाई करता है, तो उसकी कमाई से Upwork 20% कमीशन लेता है।
  • जब कोई Freelancer $500 से $10,000 तक कमाई करता है, तो Upwork उसकी कमाई से 10% कमीशन लेता है।
  • जब कोई Freelancer $10,000 से अधिक कमाई करता है, तो Upwork उसकी कमाई से 5% कमीशन लेता है।

तो इस प्रकार से Upwork सभी Freelancer से कमीशन लेकर अपनी कमाई करता है।

Upwork से पैसे कैसे कमाएं?

चलिए अब Upwork से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि Upwork एक Freelance Platform है जिसमें किसी भी काम को करने के पैसे मिलते हैं।

तो Upwork से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी Online Skill सीखनी पड़ेगी, जिसे आप ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल से कर सकते हैं। किसी भी Skill को सीखने के लिए आप Online Course और YouTube का सहारा ले सकते हैं।

फिर जब आप कोई भी Skill सीख जाते हैं, तब आप उसका Portfolio Upwork पर बनाकर अपनी Skill से संबंधित कोई भी Project लेकर उस पर काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

किसी भी Skill में आपको जितना ज्यादा Experience होगा, उतना ज्यादा आपको प्रोजेक्ट मिलने के चांस होंगे और पैसे भी ज्यादा मिलेंगे।

Upwork में कौन सी Service दे सकते हैं?

जब मैं आपको ऊपर स्किल सीखने के लिए बता रहा था, तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि Upwork पर काम पाने के लिए किस प्रकार की स्किल सीखें। तो मैं आपको बता देता हूँ।

Upwork पर किस प्रकार की सर्विस दी जाती है, जिससे आप उसी से संबंधित कोई भी स्किल सीखकर Upwork से पैसे कमा सकते हैं।

Upwork Services
  • Grapics Design 
  • Logo Design 
  • Web Devlopment 
  • Website Design 
  • WordPress 
  • Translation 
  • Voice Over 
  • Video Editing 
  • SEO(Search Engien Optimization)
  • Google Ads 
  • Facebook Ads 
  • Keyword Research 
  • Email Marketing 
  • Content Marketing 
  • Copywrting

आदि, ये सभी Service Upwork पर दी जाती हैं जिससे Freelancer अपनी कमाई करते हैं। तो आप इनमें से किसी भी स्किल को सीखकर Upwork से Income Generate कर सकते हैं।

Upwork में Account कैसे बनायें?

Upwork में Earning कैसे करें इसके बारे में आपने जान लिया, तो चलिए अब Upwork पर Account या Portfolio कैसे बनाते हैं, इसके लिए Upwork पर Seller Account बनाना होता है।

जिसके लिए आपकी Age 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तभी आप Freelance Work शुरू कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं, इसके लिए आप नीचे वाले Process को देखें।

  • सबसे पहले आप Upwork की Official Website पर जाएं, जिसके बाद इसमें Sign Up करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप Upwork पर काम करने के लिए जुड़ रहे हैं या फिर काम करवाने के लिए जुड़ रहे हैं। तो उसमें आप Apply For Freelancer वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Upwork से पैसे कैसे कमाएं
Upwork से पैसे कैसे कमाएं
  • अब इसके बाद इसमें Account Create करने के लिए आपसे Google का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप अपनी Country को Select करें, फिर उसके बाद आप Upwork की Term Condition और Policy को Accept करने के बाद Create Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी Gmail पर Upwork द्वारा Confirmation ईमेल भेजा जायेगा, उसमें आप Verify Mail वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी स्किल के बारे में कुछ Questions पूछे जायेंगे, जिन्हें आप भरें।
  • अब इसके बाद आप Portfolio वाले फॉर्म को भरें, जिसमें आपको अपनी Service Experience और Price Rate आदि सभी के बारे में details में भरने हैं, फिर उसके बाद Submit Profile पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका Seller Account Upwork पर बन जायेगा।

Upwork से पैसे कैसे निकालें?

Upwork के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब Upwork में कमाए हुए पैसे को कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानते हैं। तो इसके लिए मैं आपको बता देता हूँ कि आपके पास Paypal या Payoneer Account होना चाहिए।

तभी आप Upwork से पैसे Withdraw कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके Upwork Account में $100 होने चाहिए। तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप अपने Upwork के Account में Log In करें। फिर उसके बाद आप Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आपको Get Paid का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप अपने Paypal Account को Upwork से लिंक करें।
  • फिर उसके बाद आप Amount डालकर Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद 3 दिन के अंदर आपके पैसे Paypal में Transfer कर दिए जाएंगे।

FAQ – Upwork Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या उपवर्क असली पैसे देता है?

जी हाँ, आप अपवर्क में असली पैसा कमा सकते हैं, जो डॉलर में होता है, जिसे आप अपने बैंक में भी भेज सकते हैं।

Q2. अपवर्क से पैसे कैसे कमाए?

अपवर्क से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले कोई स्किल सीखें, फिर उसके बाद अपवर्क पर सेलर अकाउंट बनाएं और प्रोजेक्ट लें और काम करें। इसके बारे में और जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

इन्हे भी पढें –

निष्कर्ष – Upwork से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों, आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी? इसमें मैंने Upwork से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया है, जिससे आप बहुत आसानी से कोई भी स्किल सीखकर Upwork से पैसे कमा सकते हैं।

और साथ में मैंने Upwork से पैसे कैसे निकालते हैं, इसके बारे में भी बताया है। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment