[₹50,000 हर महीने] Instagram Se Paise Kaise Kamaye? – 20 Proven तरीके से

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Instagram Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अभी के समय में इंस्टाग्राम के बारे में कौन नहीं जनता है लगभग सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल Reels वीडियो देखने के लिए करते हैं लेकिन क्या अपने कभी सोचा हैं कि Instagram Se Earning भी की जा सकती है जी हाँ आपने सही सुना instagram se income भी Generate की जा सकती है। 

बसर्ते आपको इसके बारे सही जानकारी होनी चाहिए, अगर आपको instagram पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके  बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज मैं इस लेख के माध्यम से आपको Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में बताने वाला हूँ। 

जिसके लिए अंत तक आप इस लेख में बने रहिये अगर अंत तक लेख को पढ़ते हैं तो Instagram से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी। 

Instagram क्या होता है?

Instagram एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसमे आप फोटो, वीडियो, स्टोरी शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा 2010 में बनाया गया था, अभी के समय में आप Instagram Reels Video भी बना सकते हैं। 

Instagram को Facebook Meta कंपनी द्वारा बनाया है, शुरुवात में ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करते थे लेकिन जब से Reels Features इसमें जोड़ा गया है तब से लगभग सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। 

इसकी जबसे अच्छी बात ये है की इसमें जब आपके Followers बढ़ जाते हैं तो आप Monetization, Affiliate Marketing, Products Reselling, Paid Promotion, Live Badge आदि बहुत से तरीकों से पैसा भी कमा सकते हैं। 

Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike

चलिए अब इस लेख के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Instagram Se Income करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में जानते हैं, हालांकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं उसमे से जो तरीका आपको अच्छा लगता है उसके जरिये पैसा कमा सकते हैं। 

#1 – Monetization

Instagram से पैसा कमाने के लिए आप Monetization का सहारा ले सकते हैं, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनाकर किसी एक टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट बनाकर अपलोड करना होता है। फिर जब आपके followers बढ़ जाते हैं तो आप Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

अगर आप उसके लिए Eligible होते हैं तो आपका Instagram Page Monetize हो जाता है तो उसके बाद इंस्टाग्राम से आपकी कमाई शुरू हो जाती है। फिर जितना ज्यादा आपकी वीडियो पर व्यूज और लाइक आएंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। 

#2 – Affiliate Marketing

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने में रूचि रखते होंगे तो Affiliate Marketing का नाम जरूर सुने होंगे जिसके जरिये आप Instagram Se Passive Income Generate कर सकते हैं। इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, Meesho, Clickbank, Hostinger, Bluehost आदि किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है। 

और उसके प्रोडक्ट को Instagram पर अपने एफिलिएट लिंक द्वारा प्रमोट करना है अगर किसी ब्यक्ति को वो प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। 

#3 – Paid Promotion

Paid Promotion Instagram Se Earning करने का बहुत अच्छा तरीका होता है, जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ जाते हैं, तो बहुत से ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए Instagram Influencer का सहारा लेते हैं। तो अगर आपके Instagram Page भी ज्यादा Followers होंगे तो बहुत से ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए संपर्क करेंगे। 

जिसके प्रोडक्ट प्रोमोट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें पैसा आपके Followers के अनुसार मिलते हैं, अगर आपके अकाउंट पर ज्यादा Followers होंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे और अगर कम Followers होंगे तो कम पैसे मिलेंगे। 

#4 – Collaboration

इस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए Collaboration भी बहुत शानदार तरीका है, हालांकि इससे भी पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा Followers की जरूरत पड़ती है। जब आपके Instagram Account पर ज्यादा Followers हो जाते हैं तो जितने भी छोटे क्रिएटर होते हैं जिनके Followers कम होते हैं वो आपके साथ मिलकर वीडियो बनाते हैं जिसको Collaboration कहते हैं। 

वीडियो बनाने के बदले छोटे क्रिएटर आपको पैसा देते हैं, जब वो बड़े क्रिएटर के साथ Collab करके वीडियो बनाते हैं तो उनके भी Followers बढ़ने लगते हैं। 

#5 – Digital Products Selling

अगर आप Ebook, Online Course, Tools, Saas, Plugins आदि कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट बनाते हैं तो उसको आप इंस्टाग्राम की मदद से बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप जो भी डिजिटल प्रोडक्ट बनायें उसका Purchage Link आपने Instagram Account Bio में जोड़ें। 

जितने भी आपके Followers होंगे अगर उनको आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वहीँ से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे जिससे आपकी Passive Income होती रहेगी। मैं Passive Income इस लिए बोला हूँ, क्योंकि इसमें एक बार प्रोडक्ट बनाकर उसका Buy Link अपने इंस्टाग्राम पेज पर जोडना है जिसके बाद हमेशा आपका प्रोडक्ट बिकता रहेगा और आपकी कमाई भी होती है रहेगी। 

#6 – Influencer Marketing

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए Influencer Marketing बहुत अच्छा तरीका है, इसमें आपको नहीं इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने की जरूरत होती है और नहीं कंटेंट बनाने की जरूरत होती है। इसके लिए बस आपको बहुत से Brand और Instagram Influencer के साथ कनेक्शन बनाना होता है। इससे जब किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना होता है। 

तो वो आप से संपर्क करती है फिर Instagram Creator द्वारा आप उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करवाते हैं, जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं इसमें पैसे आपको कंपनी और क्रिएटर दोनों तरफ से मिलते हैं। 

#7 – Refer & Earn

जब कभी मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके भी बात की जाती है तो उसमे Refer & Earn का नाम जरूर आता है। इसके जरिये भी आप Instagram से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब आप किसी Referral Program के साथ जुड़ते हैं तो आपको आपका Referral Link मिलता है जिसको सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। 

जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से उस प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो आपको पैसे मिलते हैं। तो इसके लिए आपको Phonepe, Paytm, Google Pay, Gromo, Glowroad आदि किसी भी रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना है फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा जिसको अपने Instagram Page Bio में जोड़ें। 

वहां बहुत से लोग आपके रेफरल लिंक के माध्यम से उस प्रोग्राम को ज्वाइन करेंगे जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे कुछ ऐसे भी रेफरल प्रोग्राम होते हैं प्रति रेफरल पर ₹500 से भी ज्यादा पैसा देते हैं। 

#8 – Instagram Account Manager

अगर आपको Instagram के बारे में ज्यादा जानकारी है और आप किसी के भी Instagram Account को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं तो यह भी आपके लिए पैसा कमाने का बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि जितने भी बड़े-बड़े क्रिएटर होते हैं वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद नहीं मैनेज करते हैं बल्कि उसके लिए अलग से एक ब्यक्ति रखते हैं जिनको वो प्रति महीने के हिसाब से सैलरी देते हैं। 

तो इस प्रकार से आप भी किसी बड़े क्रिएटर का Instagram Page मैनेज कर सकते हैं और प्रति महीने के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं। 

#9 – Instagram Subscription

अगर आप इंस्टाग्राम चलाते होंगे तो आपने देखा होगा कुछ लोगों के Instagram Account पर Subscribe का ऑप्शन दीखता है। अगर उसको कोई ब्यक्ति subscribe करता है तो उसको प्रति महीने के हिसाब से पैसे देने पढ़ते हैं। उसी प्रकार से आप भी अपने इंस्टाग्राम पेज Subscribe Button चालू करके इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं। 

हालांकि इसके लिए आपको प्रीमियम कंटेंट भी अपलोड करना होगा ताकि जब कोई ब्यक्ति आपका कंटेंट देखे तो उसकी मदद हो सके, तभी लोग आपको Subscribe करेंगे नहीं तो इंटरनेट पर सभी प्रकार का कंटेंट फ्री में ही मिल जाता है। 

#10 – Sale Service

अगर आपको डिजिटल स्किल आती है तो उससे रिलेटेड आप सर्विस भी बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Content Writing, Web Design, Graphic Design, SEO आदि जो भी डिजिटल स्किल आती है उसके बारे में आप अपने Instagram Bio में लिखें जब किसी भी ब्यक्ति को उससे रिलेटेड सर्विस की जरूरत होगी तो वो आप से संपर्क करेगा फिर उसको आप Service Sale करके पैसा कमा सकते हैं।

या तो अगर आप कोई एजेंसी चलाते होंगे तो उसका यूआरएल आप अपने इस्टाग्राम पेज में जोड़ें वहां से आपकी Leads Generate होगी और आप पैसा कमा पाएंगे। 

#11 – Link Shortener

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए Link Shortener भी बहुत अच्छा तरीका है इसको URL Shortener भी कहते हैं इसके लिए आपको किसी भी यूआरएल को छोटा करना होता है जब उस छोटे यूआरएल पर क्लिक मिलते हैं तो उसी के हिसाब से पैसे मिलते हैं। 

तो इसके लिए आप Bitly, Rebrandly, TinyURL, Linkvertise, ShrinkEarn आदि किसी भी वेबसाइट में रजिस्टर करें फिर आपको लिंक Short करने का ऑप्शन दिखेगा वहां से किसी भी लिंक को Short कर सकते हैं फिर उस Short URL को अपने इंस्टाग्राम पेज के bio में जोड़ें। वहां से जब कोई ब्यक्ति आपके उस यूआरएल पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे। 

इसमें आपको ऐसे लिंक को छोटा करना है जो प्रीमियम कंटेंट हो तभी लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे क्योंकि शार्ट लिंक पर क्लिक करने बाद ads दिखती है उसके बाद ही वो लिंक Open होता है। उस Ads को देखने का ही आपको पैसा मिलता है। 

#12 – Instagram Live Badge

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए इसमें आपको Live Badge का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं। जब आप Live आते हैं तो उसके दौरान आपके Fans आपको बहुत से गिफ्ट भेजते हैं उन गिफ्ट को आप पैसे में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

#13 – Sale Instagram Page

अगर आप इंस्टाग्राम से मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने इस्टाग्राम पेज पर ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ाएं फिर उस इस्टाग्राम पेज को बेचकर आप मोटा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि बहुत सी ऐसी कंपनी होती है जिनको ज्यादा Followers वाला सोशल मीडिया पेज की जरूरत होती है। 

इसमें पैसे आपके Followers के अनुसार मिलते हैं अगर ज्यादा Followers होंगे तो ज्यादा पैसे मिलेंगे और अगर कम Followers होंगे तो कम पैसे मिलेंगे। 

#14 – Products Reselling

जब ऑनलाइन पैसा कमाने की बात की जाती है तो उसमें Products Reselling का नाम जरूर आता है इसके लिए आपको किसी भी reselling प्लेटफार्म को ज्वाइन करना है और उसके प्रोडक्ट को अपना मुनाफा जोड़कर बेचना है प्रोडक्ट बिक जाने के बाद जितना भी आप मुनाफा रखे रहेंगे उतना आपकी कमाई होगी। 

इंस्टाग्राम की मदद से Reselling करके पैसा कमाने के लिए आप Meesho, Glowroad, Shopsy आदि किसी भी Reselling Platform में रजिस्टर करें फिर उसके बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट पर Margin जोड़ने का ऑप्शन दिखेगा वहां से आप Products पर Margin जोड़ें। 

फिर उस प्रोडक्ट का रिव्यु वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करें और उस प्रोडक्ट का Buy Link इंस्टाग्राम पेज के Bio में जोड़ें। अगर किसी ब्यक्ति को वो प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो उस प्रोडक्ट को खरीदेंगा जितना भी आप मुनाफा जोड़ें रहेंगे उतना आपकी कमाई होगी। 

#15 – Instagram Shopping Features

अभी जल्दी ही Instagram में shopping features जोड़ा गया है, जहाँ आप कोई भी सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं। तो अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन होता है हालांकि इसके लिए आपको पहले प्रोडक्ट Manufacture करने की जरूरत होती है फिर उस प्रोडक्ट को आप Instagram Shopping Features में जोड़ सकते हैं। 

वहां से लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और वहीँ से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी तो इस प्रकार से आप Instagram Shopping Features से भी पैसा कमा सकते हैं। 

#16 – Sponsorship

अभी के समय में सोशल मीडिया Influencer Sponsorship से अच्छा पैसा कमा रहे हैं, क्योंकि जब आप पॉपुलर क्रिएटर बन जाते हैं तो आपको बहुत से ब्रांड द्वारा sponsorship मिलती है। जिसमे आपको उस ब्रांड के प्रोडक्ट का Positive Review वीडियो बनाकर अपलोड करना हैं और प्रोडक्ट का buy link भी जोड़ना है जिसके बदले ब्रांड द्वारा आपको अच्छे पैसे मिलते हैं। 

#17 – YouTube Channel Promotion

अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादा Followers हैं और आपका कोई YouTube Channel भी है जिसपर ज्यादा Subscriber नहीं हैं तो ऐसे में आप YouTube Channel प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Instagram Followers को अपने YouTube Channel के बारे में बताएं जिसके बाद आपके Subscriber बढ़ने लगेंगे और आपकी वीडियो पर व्यूज आने लगेंगे, फिर YouTube द्वारा आप पैसा कमा सकते हैं। 

#18 – Blog / Website Traffic लेकर

अगर आप एक Blogger हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि जब तक ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है तब तक ब्लॉग से कमाई भी नहीं होती है तो ऐसे में इंस्टाग्राम से ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने Followers को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में बताएं। 

और उसका लिंक अपने इंस्टाग्राम पेज के Bio में जोड़ें वहां से लोग आपके ब्लॉग पर Visite करेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा जिससे आप कमाई कर पाएंगे। 

#19 – Print On Demand

Print On Demand एक ऐसा बिज़नेस होता है जिसमे आपको T-Sirts, Mobile Cover, Bag आदि पर अच्छा सा डिज़ाइन बनाना है और उसको अपने इस्टाग्राम पेज पर शेयर करना है जब कोई ब्यक्ति उस प्रकार का डिज़ाइन अपने लिए Order करता है तो उसको उसी प्रकार का डिज़ाइन प्रिंट करके दे सकते हैं, जिसको Print On Demand कहते हैं। 

#20 – Paid Reviews

अगर आप अपने इस्टाग्राम पेज पर Mobile, Headphone, Smartwatch, Tv आदि का रिव्यु वीडियो बनाते हैं तो उसी से रिलेटेड कंपनी जब कोई अपना नया प्रोडक्ट बनाती है तो उसका प्रमोशन करवाने के लिए आप जैसे क्रिएटर से संपर्क करती है। जिसमे आपको उस प्रोडक्ट का रिव्यु वीडियो बनाकर अपने इस्टाग्राम पेज पर शेयर करना है जिसके बदले कंपनी आपको पैसा देती है। 

इन्हे भी पढें –

Instagram Page कैसे बनायें?

अभी तक तो आपने सभी Instagram Income Source के बारे में जान लिया तो चलिए अब इंस्टाग्राम पेज कैसे बनते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब तक आप Instagram Page नहीं बनाएंगे इंस्टाग्राम से पैसा नहीं कमा पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब उसमे आपको Sign Up करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Username Select करना होगा उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
Create Instagram Account
  • अब आपको मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालने का ऑप्शन दिखेगा तो उसको डालें फिर आपके मोबाइल नंबर OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें।
Instagram Page create
  • इसके बाद इस्टाग्राम में आपका अकाउंट बन जायेगा अब अपनी Profile Complete करें जिसमे आप अपना Name, Profile Picture, Bio आदि जोड़ें। इतना करने के बाद आपका इंस्टाग्राम Profile Complete हो जायेगी। 

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं?

इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब अपने इंस्टाग्राम पेज पर Followers Kaise Badhaye इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। 

  • Instagram engagement rate improve करें – इसके लिए आप ऐसे कंटेंट अपलोड करें जिसको ज्यादा लोग देखें क्योंकि जब ज्यादा लोग देखेंगे तो आपके Followers बहुत तेजी से बढ़ेंगे। 
  • Instagram par viral reels बनायें – Trending Viral Reels Video बनायें क्योंकि इस प्रकार से वीडियो बनाते हैं तो आपकी video जल्दी वायरल होगी जिससे आपके Followers भी बढ़ेंगे। 
  • Instagram content strategy – अगर आप इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Best Content Strategy को फॉलो करना होगा जिससे आप बेहतर कंटेंट बना पाएंगे और अपने Followers Increase कर पाएंगे। 
  • Instagram hashtags लगाएं – जब आप इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते होंगे तो उसमे आपको Hashtags लगाने का ऑप्शन दिखता होगा तो उसमे Viral hashtags लगाएं जो आपकी वीडियो वायरल करने में बहुत मदद करता है। 
  • Instagram par organic reach बढ़ाएं – अगर जल्दी से अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने पड़ेंगे जिसके बदले Ads चलाकर आप Organic Reach बढ़ा सकते हैं। 

Instagram Business Account कैसे बनायें?

अगर आपकी कोई कंपनी है और उसके लिए आप इंस्टाग्राम पर Business Account बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंस्टाग्राम को खोलें और Account Setting में जाएँ तो इसमें Account Type का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर Swicht To Professional Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Instagram Business Account Creation

जिसके बाद आपको Creator और Business दो ऑप्शन दिखेगा तो इसमें आप Business के ऑप्शन को चुने उसके बाद आपको अपने Business की सभी जानकारी देनी होगी जिसके बाद Instagram पर आपका Business Account बन जायेगा।

Earn Money From Instagram Real Case Studies

FAQ –

Q1. इंस्टाग्राम से पैसा कब मिलता है?

जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर 10k से अधिक Followers हो जाते हैं तो उसके बाद आप Affiliate Marketing, Monetization, Paid Promotion, Sponsorship आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। 

Q2. Instagram Marketing क्या होती है?

जब आप इंस्टाग्राम की मदद से अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करते हैं तो उसको Instagram Marketing कहते हैं। 

Q3. Instagram Reels Bonus Program क्या है?

यह इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का तरीका होता है जब आपका Reels Video इसके लिए Eligible होती है तो इंस्टाग्राम द्वारा आपको आमंत्रित किया जाता है जो आपके Dashboard में दिखता है। वहां से आप अपने Reels Bonus को प्राप्त कर सकते हैं। 

Q4. Instagram Monetization Eligibility क्या है?

इंस्टाग्राम द्वारा क्रिएटर के लिए एक Partenership Program चलाया जाता है जिसको Monetization कहा जाता है हालांकि इसके लिए कुछ Eligibility होती है यानि जब आपके पेज पर 10,000 Followers और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो तब उसके लिए आप Apply कर सकते हैं। 

Q5. इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं?

जब आपके इंस्टाग्राम पेज ज्यादा एक मिलियन Followers हो जाते हैं तो प्रति प्रमोशन के आप ₹50000 तक चार्ज कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में बताया हूँ, उसमे से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उसके जरिये आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं और अपने लिए एक Online Passive Income Source बना सकते हैं। 

इस लेख में मैं जितना आसान बताया हूँ वास्तव में उतना आसान इंस्टाग्राम से पैसा कमाना नहीं होता है इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है तब आपकी वीडियो पर व्यूज और लाइक आते हैं जब आपके Followers बढ़ जाते हैं तभी आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

अगर आपको मेरे यह लेख Instagram Se Paise Kaise Kamaye से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा अगर इस लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों शेयर जरूर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment