Free में Laptop से पैसे कैसे कमाएं? – 15 तरीकों से – ₹30000 महीना |

दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप है और आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन Laptop से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में आपको नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

मैं इस पोस्ट में लैपटॉप से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं पैसा निवेश करने की जरूरत भी नहीं है।

Laptop से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और लैपटॉप से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Laptop से पैसे कैसे कमाएं?

लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए निचे मैं आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप बहुत आसानी से घर बैठे लैपटॉप मे इन सभी काम को करके पैसे कमा सकते हैं।

मैं इसमें जितने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ जरूरी नहीं है की केवल लैपटॉप से ही पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास केवल Smartphone हैं तो भी पैसे कमा सकते हैं। 

#1 – Blogging से पैसे कमाएं

Blogging

Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बेहतरीन तरीका है जिसमे आपको एक वेबसाइट बनाना होता है फिर उसके बाद कंटेंट लिखना होता है जब आपकी वेबसाइट पर 30 से 40 पोस्ट हो जाती है तो Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको होस्टिंग और डोमेन लेने की जरूरत होती है जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे लगाने पड़ सकते हैं।

अगर आप चाहे तो Blogger.com पर फ्री कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन फ्री वाला ब्लॉग जल्दी गूगल में रैंक नहीं करता है जिसके कारण ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है और कमाई भी नहीं हो पाती है।

तो इसलिए आप मेरी मानो तो अलग से Domain और Hosting लेकर वेबसाइट बनायें जिससे ब्लॉग रैंक करने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

Blogging करके पैसे कमाने के लिए आपको SEO ,Technical SEO ,Web Design ,Content Writing आदि सब कुछ आना चलिए तभी आप Blogging से पैसा कमा सकते हैं Blogging शुरू करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को Follow करें…

  • सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुने जिस टॉपिक पर कंटेंट लिखना चाहते हो ध्यान रहे की आप जो भी टॉपिक चुन रहे हो उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप अच्छा कंटेंट लिख पाएंगे।
  • अब अपने Topic से Related कोई Domain चुने जो आपके ब्लॉग का नाम होता है जैसे मैं अपने ब्लॉग पैसे कमाने के बारे में जानकारी देता हूँ तो इसका नाम supermguide.com रखा हूँ।
  • फिर उसके बाद Domain और Hosting खरीदें अगर आप Hostinger से कोई भी Hosting खरीदते हैं तो एक.com डोमेन फ्री में मिलता है।
  • Hosting और Domain खरीद लेने के बाद WordPress को इनस्टॉल करें और अपने ब्लॉग या वेबसाइट का सेटअप करें और उसको सही से Design करें।
  • अब इसके बाद अपने टॉपिक से Related Keywords Research करें और कंटेंट लिखना शुरू करें ध्यान रहें की आपका कंटेंट Helpful और SEO Friendly होना चाहिए तभी आपकी पोस्ट गूगल में Index होगी और रैंक करेगी।
  • जब आपके ब्लॉग पर 40 से 50 पोस्ट हो जाये और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो Google Adsense के लिए Apply करें जब आपके ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है तो आपके ब्लॉग Ads चलने लगाती है और आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है इस प्रकार से आप लैपटॉप से Blogging करके पैसे कमा सकते हैं। 

#2 – YouTube से पैसे कमाएं

Youtube

जब आप पैसे कमाने के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप यूट्यूब के बारे में तो जानते ही होंगे जो की बहुत बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म बन चूका है जिसमे लोग वीडियो अपलोड करके लाखों रूपये कमा रहे हैं।

अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो यूट्यूब से आप भी कमाई कर सकते हैं इसके लिए कोई एक टॉपिक चुनना होता है फिर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर उसी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है।

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch Time पूरा हो जाता है आपके चैनल का Monetization Enable हो जाता है।

जिसके बाद आपकी वीडियो पर Ads चलने लगाती है और यूट्यूब चैनल से आपकी कमाई शुरू हो जाती है जितना ज्यादा आपके वीडियो पर व्यूज आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

शुरुवात में वीडियो पर व्यूज लाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन जब आप अच्छा वीडियो अपलोड करते हैं और आपका चैनल पुराना होता है तो वीडियो पर व्यूज भी आने लगते हैं यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुने जिस टॉपिक के बारे में आपको अच्छे जानकारी और उस टॉपिक वीडियो बनाने में कोई परेशानी न हो उस प्रकार के टॉपिक चुने।
  • अब इसके बाद आप Youtube Channel Create करें जो आपके टॉपिक से Related हो जैसे अगर आप Technology Videos बना रहे हैं तो अपने चैनल में Tech Word का इस्तेमाल जरूर करें।
  • अब इसके बाद वीडियो बनाना शुरू करें वीडियो बना लेने के बाद उसको सही से Edit करें और अपने चैनल पर उपलोड करें ध्यान रहे की वीडियो आपकी खुद की होनी चाहिए किसी और का कॉपी नहीं होना चाहिए। 
  • जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1k Subscriber और 4k Hours Watch Time पूरा हो जाये तो Monetization के लिए भेजें।
  • जब आपका चैनल Monetize हो जायेगा तो यूट्यूब से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी तो इस प्रकार से आप लैपटॉप की मदद से यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई कर सकते हैं। 

#3 – Freelancing से पैसे कमाएं

Freelancing

Freelancing का नाम तो आपने सुना ही होगा यह भी ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत पॉपुलर तरीका है जिसमे किसी दूसरे के लिए ऑनलाइन काम करना होता है फिर उसके द्वारा आपको पैसे मिलते हैं जैसे मान लीजिये आपको वीडियो Editing आती है तो किसी की भी वीडियो आप edit कर सकते हैं और उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे की आपको कोई भी ऑनलाइन स्किल जरूर आनी चाहिए तभी आप Freelancing Service देकर कमाई कर सकते हैं कुछ पॉपुलर Freelancing Service निचे इस प्रकार हैं…

  • Graphic Design 
  • Content Writing 
  • SEO – Search Engien Optimization 
  • Logo Design 
  • Video Editing 
  • Content Creation 
  • Ai Writing

अगर इस प्रकार की कोई स्किल आपके पास है तो Freelancing करके आप पैसे कमा सकते हैं अगर कोई स्किल नहीं आती है तो आप कोई स्किल सीखें फिर उसके पॉपुलर Freelancing Website पर पोर्टफोलियो बनाकर Service बेचना शुरू करें कुछ पॉपुलर Freelancing प्लेटफॉर्म निचे इस प्रकार हैं…

  • Fiverr 
  • Upwork 
  • Freelancer.in 

#4 – Content Writing से पैसे कमाएं

Content Writing

Content Writing का काम बहुत तेजी से चल रहा है अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो Content Writing आपके लिए पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है इसमें आपको किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं अगर आप English में कंटेंट लिखते हैं तो आपको और भी ज्यादा पैसे मिलते हैं।

जितना अच्छा आप कंटेंट लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी कुछ लोग Words के हिसाब से पैसे लेते हैं और कुछ लोग कंटेंट के टॉपिक के हिसाब से पैसे लेते हैं अगर आपको कंटेंट लिखकर अपने लैपटॉप से घर बैठे पैसा कमाना हो तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप किसी भी बड़े ब्लॉगर से संपर्क करें और उसको अपना अपना Resume शेयर करें या Upwork और Fiverr पर अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं।
  • जिसको भी कंटेंट लिखवाने की जरूरत होगी वो आपसे संपर्क करेगा और कंटेंट लिखने के लिए बोलेगा फिर उसके लिए कंटेंट लिखें।
  • जैसे ही आप कंटेंट लिखकर उसको देंगे वैसे आपको वो पेमेंट भी कर देगा अगर Fiverr या Upwork में ये काम करते हैं तो उसी में आपको पैसे मिलेंगे फिर उसको अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • तो इस प्रकार से लैपटॉप में कंटेंट लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

#5 – Affiliate Program से पैसे कमाएं

Affiliate Program

Affiliate Program Join करके भी आप लैपटॉप से कमाई कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है फिर उसके प्रोडक्ट या सर्विस को अपने Affiliate Link के माध्यम से बेचना होता है।

जिसके लिए आपको उस कंपनी द्वारा कमीशन मिलता है जितना ज्यादा आपकी Sale आएगी उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

लेकिन ध्यान रहे की इसके लिए किसी प्लेटफॉर्म पर आपकी Audience बानी होनी चाइये तभी आप किसी भी Affiliate Products को बेच पाएंगे Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप इस स्टेप को देखें।

  • सबसे पहले आप किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करें।
  • अब इसके बाद आपको उसका Dashboard मिलेगा जहाँ से आप किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Generate कर सकते हैं।
  • तो जिस भी प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते हैं उसका Affiliate Link बनायें और उस लिंक को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करें।
  • अगर कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

Note:- ध्यान रहे की इसके लिए किसी भी सोशल मीडिया पर आपके अच्छे Followers होने चाहिए तभी लोग आपके affiliate product को खरीदेंगे 

कुछ पॉपुलर Affiliate Program निचे इस प्रकार हैं जिसको ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को बेचकर आप कमाई कर सकते हैं।

#6 – Refer And Earn से पैसे कमाएं

Refer And Earn

Refer And Earn का नाम तो आपने सुना ही होगा जो ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका होता है ऐसे बहुत से Apps या Websites होती है जिसमे Refer & Earn का ऑप्शन दिया गया होता है।

अगर उसमे आप अकाउंट बनाते हैं तो आपको आपका Referral Link मिलता है फिर उस लिंक को किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करते हैं।

और वो उस लिंक पर क्लिक करके उसमे Sign Up करता है तो आपको पैसे मिलते हैं कुछ Apps या Websites में ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ में कम मिलते हैं निचे कुछ पॉपुलर Refer And Earn Program हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

ये सब बहुत बढ़िया Refer करके पैसा कमाने वाला App हैं जो एक रेफर के 500 से अधिक देते हैं अपने Laptop के माध्यम से Refer करके पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप किसी भी Refer And Program को ज्वाइन करें।
  • फिर अपना Referral Link किसी दूसरे को शेयर करें और उसको उस लिंक के माध्यम से Sign Up करने के लिए बोलें।
  • जब कोई आपके Referral Link से Sign Up करेगा तो आपको पैसे मिल जायेंगे इस प्रकार से Refer And Earn Program से भी कमाई कर सकते हैं। 

#7 – Videos Editing से पैसे कमाएं

अगर आपको Video Editing स्किल आती है तो Video Edit करके भी आप लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं आज के समय में आप देख रहे होंगे की बड़े बड़े Youtuber यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं।

लेकिन वो अपनी वीडियो खुद से Edit नहीं करते हैं बल्कि किसी और से Edit करवाते हैं जिसके लिए पैसे भी देते हैं।

तो अगर आपको Video Editing से पैसा कमाना है तो किसी भी बड़े Youtuber के साथ काम करें और उसकी वीडियो एडिट करके पैसे कमाएं Video Editing से पैसा कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Fiverr या Upwork पर अपना पोर्टफोलियो बनायें।
  • जब किसी क्लाइंट को Video Editing Service की जरूरत पड़ेगी तो वो आपके पोर्टफोलियो के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा।
  • फिर क्लाइंट आपको अपनी वीडियो शेयर करेंग जब आप उसकी वीडियो Edit करके उसको देंगे तो वो आपको पेमेंट कर देगा या तो आप चाहे तो डायरेक्ट ही किसी Youtuber से संपर्क कर सकते हैं उसकी Video Edit करके पैसे कमा सकते हैं। 

#8 – Website Design से पैसे कमाएं

Website Design

Website Design करके भी आप लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं आज के समय में बहुत सी वेबसाइट गूगल पर बन चुकी हैं जो कुछ ब्लॉग भी होते हैं या कुछ website होती हैं जो अपने प्रोडक्ट को Sale कर रहे होते हैं।

लेकिन सभी लोग Website Design नहीं कर पाते हैं जिसके लिए वो किसी Web Designer से संपर्क करते हैं वो अपनी Website को Design करवाते हैं।

फिर उसके लिए पैसे देते हैं अगर आपको Web Design करने आता है तो इससे आप भी कमाई कर सकते हैं Web Design से पैसा कमाने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप अपना Web Design का Resume बनायें।
  • अब किसी Freelancing प्लेटफॉर्म के जरीये या Ads चलाकर लोगों अपनी Web Design स्किल के बारे में बताएं।
  • जिसको Website Design करवाने की जरूरत होगी वो आपसे वेबसाइट डिज़ाइन करवाएगा फिर पैसे भी देगा।
  • तो इस प्रकार से Web Design से आप कमाई कर सकते हैं। 

#9 – Data Entry से पैसे कमाएं

Data Entry का काम करके भी अपने लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको किसी कंपनी में होने वाले काम का डाटा बनाना होता है जिसके लिए पैसे मिलते हैं जैसे अगर किसी कंपनी में कोई प्रोडक्ट बन रहा और बिक रहा है।

तो आपको उसके Data को कलेक्ट करना होता है फिर उस Data को कंपनी के मैनेजर या Owner को शेयर करना होता है Data Enrty करके पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप Fiverr या Upwork पर अकाउंट बनायें।
  • Data Enrty Work के लिए पोर्टफोलियो बनायें।
  • जब किसी डाटा एंट्री की जरूरत होगी तो वो आपसे contact करेगा।
  • फिर उसके बाद Data Entry का काम करके आप पैसे कमा सकते हैं। 

#10 – Social Media Management से पैसे कमाएं

Social Media Management के बारे में तो आप जानते ही होंगे जितने बड़े बड़े Celibrity होते हैं वो लोग अपना Social Media Account खुद नहीं मैनेज करते हैं बल्कि कोई मैनेज करता है और उसको लिए पैसे भी मिलते हैं।

आप चाहे तो सोशल मीडिया Manegament का काम करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप किसी बड़े Celibrity से संपर्क करें।

और उनको विश्वाश दिलायें की आप उन Social Media Account मैनेज कर सकते हैं अगर वो आप पर Trust कर लेते हैं तो उनका Social Media Account मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। 

#11 – Ebook बेचें पैसे कमाएं

Sale ebook

Ebook का नाम तो आपने सुना ही होगा जो की एक डिजिटल बुक होती है जिसमे किसी एक टॉपिक से Related बहुत गहरी जानकारी दी जाती है जिसको भी वीडियो बनाने में परेशानी होती है वो लोग Ebook लिखते हैं जिसमे किसी एक टॉपिक के बारे में जानकारी देते हैं फिर उस Ebook को बेचकर पैसे कमाते हैं।

अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप भी Ebook लिखकर उसको बेचें और पैसे कमाएं Ebook बेचकर पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुने जिस टॉपिक के बारे में बहुत गहरी जानकारी हो और आपको लगता हो उस टॉपिक के बारे में किसी भी समझा सकते हैं।
  • फिर उस टॉपिक के बारे में आप Ebook लिखें जिसमे उस टॉपिक की सभी जानकारी दें।
  • अब उस Ebook को आप किसी भी Ebook Selling प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करें जहाँ से आपकी Ebook को देखेंगे अगर उनको आपकी Ebook पसंद आती है तो उसको खरीदेंगे।

तो इस प्रकार से आप Ebook बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं कुछ पॉपुलर Ebook Selling प्लेटफॉर्म निचे इस प्रकार हैं जहाँ आप अपनी ebook को बेच सकते हैं।

  • Amazon Kindle Direct Publishing
  • Google Play Books
  • Smashwords
  • Kobo Writing Life
  • Apple Books (iBooks)

#12 – Online Course बेचें पैसे कमाएं

Online Course Selling

आज समय में आप देख रहे होंगे जब किसी व्यक्ति को कोई काम सीखना होता है तो ऑनलाइन कोर्स खरीदता है और उसी कोर्स के माध्यम से उस काम को सिखता है अगर आपको भी कोई स्किल आती है।

और उस स्किल को और भी लोग सीखना चाहते हैं तो ऐसे में आप कोर्स बनाकर बेचें और पैसे कमाएं लेकिन ध्यान रहे की जिस भी कोर्स को बना रहे हैं।

उसमे कोई Value Add हो तभी लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे इसलिए जिस काम को करने में आप माहिर हो उसी के बारे में कोर्स बनायें फिर उसको बेचें बेहतरीन ऑनलाइन कोर्स Selling प्लेटफॉर्म निचे इस प्रकार हैं…

  • Udemy
  • Teachable
  • Thinkific
  • Coursera
  • Kajabi

#13 – App बनायें पैसे कमाएं

App बनाकर भी आप लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको Programing Languadge की जरूरत होती है अगर आपको Coding आती है तो App बनाकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप App बनायें।

फिर उसको Google Play Store पर लांच करें जब आपके App के यूजर बढ़ जाते हैं तो Admob का अप्रूवल लेकर पैसा कमा सकते हैं। 

#14 – Option Trading से पैसे कमाएं

Option Trading का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसमे आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है फिर जब उस शेयर की कीमत बढ़ जाती है तो उसको बेचकर पैसे कमा सकते हैं इसको Intraday Trading भी कहते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको ट्रेडिंग के बारे में अच्छा अनुभव होना चाहिए नहीं तो आपका पैसा डूब भी सकता है कुछ पॉपुलर App निचे इस प्रकार से जिसकी मदद से आप Trading कर सकते हैं। 

  • Groww 
  • 5paisa 
  • Angel One 
  • Upstox 
  • Mstock 

#15 – Stock Image बेचें

अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो Stock Image बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको किसी नयी नयी जगह का फोटो खींचना होता है फिर Stock Image वाली वेबसाइट पर शेयर करना होता है।

जब कोई व्यक्ति उस इमेज को डाउनलोड करता है तो उसको पैसे देने होते हैं जो आपको मिलते हैं कुछ पॉपुलर Image selling वेबसाइट निचे इस प्रकार हैं..

  • Shutterstock
  • Adobe Stock
  • Getty Images
  • iStock by Getty Images
  • Unsplash

FAQ – Laptop Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या लैपटॉप से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ लैपटॉप से पैसे कमाए जा सकते हैं इसके लिए मैं इस पोस्ट में जितने भी तरीकों को बताया हूँ उसको फॉलो करें लैपटॉप से पैसा कमाना शुरू करें। 

Q2. कंप्यूटर से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?

Blogging और Freelancing बहुत अच्छा तरीका है कंप्यूटर से घर बैठे पैसे कमाने का अगर आपके पास कंप्यूटर है Blogging और Freelancing के जरिये पैसे कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष – Laptop से पैसे कैसे कमाएं?

मुझे Blogging और Freelancing करके लैपटॉप से पैसा कमाना बहुत अच्छा लगता है तो Laptop से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा जिसमे मैं कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ!

जिससे आप घर बैठे लैपटॉप से पैसा कमा सकते हैं अगर आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top