Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye? – 5 Best तरीकों से सम्पूर्ण जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आपने Mobikwik App का विज्ञापन कहीं जरूर देखा होगा, जो एक पैसे कमाने वाला लोन ऐप है, जिसमें आप जिसमे आप Mobikwik Extra, FD(Fixed Deposit), Mobikwik refer and earn, Mobikwik cashback offer, Lucky Spin आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन सभी लोगों को Mobikwik App Se Income Kaise Kare, इसके बारे में पता नहीं होता है। अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, जिसमें मैं Mobikwik App Se Earning करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

Mobikwik App क्या है?

Mobikwik एक UPI App है जिससे आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और बिल पे जैसे मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल भी भर सकते हैं अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ती है।

तो Mobikwik App की मदद से लोन भी ले सकते हैं और इसमें Refer and Earn, Spin, FD आदि बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Mobikwik App को 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू के द्वारा बनाया गया था। Mobikwik App से पैसे कमाने के लिए इसमें आपको KYC करने की जरूरत होती है, तभी आपको पैसे कमाने के सभी ऑप्शन दिखते हैं।

Mobikwik App Overview

App NameMobikwik
CategoryFinance
Rating4.4 Star
Reviews2.8 Million+
Founderबिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू
Installation10 Cr+

Mobikwik App से पैसे कैसे कमाएं?

Mobikwik App से पैसे कमाने के तरीके इस प्रकार हैं:

  • Mobikwik Xtra
  • FD(Fixed Deposit)
  • Refer & Earn
  • Mobikwik cashback offer
  • Lucky Spin

इन सभी तरीकों से आप Mobikwik App से पैसा कमा सकते हैं तो चलिए अब सभी तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

#1 – Mobikwik Xtra में पैसे निवेश करके पैसे कमाएं

Mobikwik Xtra

इसमें पैसे कमाने के लिए Mobikwik Xtra का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आपको कुछ पैसे निवेश करने पड़ते हैं, जिसके बाद आपको उसका ब्याज मिलता है और इसमें पैसा निवेश करना बिलकुल सुरक्षित होता है।

समय पूरा हो जाने के बाद आप अपना पैसा ब्याज के साथ ले सकते हैं। इसमें आप जितना ज्यादा समय के लिए पैसा निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा आपको ब्याज मिलेगा।

लेकिन यह तरीका उनके लिए बेहतर है, जिनके पास पहले से ही कुछ पैसे हैं। तभी वे इसमें पैसे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। Mobikwik Xtra में पैसे निवेश करने पर आपको ब्याज कुछ इस प्रकार मिलता है, जिसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

Interest RateTime
10%1 Month
12%3 Months
13%1 Year
14%2 Year

#2 – FD(Fixed Deposit) करके Mobikwik App से पैसे कमाएं

Fixed deposit

Mobikwik App में पैसे कमाने के लिए FD (Fixed Deposit) का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप Fixed Deposit करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए भी आपके पास पहले से कुछ पैसे होने चाहिए!

तभी आप FD में निवेश कर पाएंगे और Interest कमा पाएंगे। इसमें Interest आपको Mobikwik Xtra से कम मिलता है। अगर ज्यादा ब्याज लेना चाहते हैं, तो Xtra आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा।

इसमें समय की अवधि के अनुसार ब्याज कम या ज्यादा मिलता है। अगर ज्यादा समय के लिए आप पैसा निवेश करेंगे, तो ब्याज ज्यादा मिलेगा और कम समय के लिए पैसा निवेश करेंगे, तो ब्याज कम मिलेगा। FD में पैसे निवेश करने पर Interest Rate आपको कुछ इस प्रकार से मिलते हैं।

Interest RateTime Period
7.59%1 Year
7.75%1 Year 3 Months
8.05%2 Year 6 Months
8.38%3 Years
8.42%3 Years 6 Months
8.47%4 Years 2 Months

#3 – Refer & Earn से Mobikwik App से पैसे कैसे कमाएं

बाकी ऐप की तरह, इसमें भी पैसे कमाने के लिए Refer and Earn का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आपको अपने दोस्तों को अपना रेफरल लिंक शेयर करना होता है।

अगर आपके दोस्त आपके रेफरल लिंक के माध्यम से Mobikwik App को डाउनलोड करते हैं और उसमें अकाउंट बनाकर Money Transaction करते हैं, तो आपको 20 रुपये मिलते हैं।

मतलब, Mobikwik App में प्रति रेफर 20 रुपये मिलते हैं। वैसे तो यह अमाउंट बहुत कम है, लेकिन जब आप ज्यादा लोगों को रेफर कर देते हैं, तो इससे आपकी अच्छी कमाई हो जाती है। Mobikwik App में Refer करके पैसे कमाने के लिए नीचे आप इस स्टेप को देखें।

  • सबसे पहले, आप Mobikwik App को खोलें।
  • अब Home पेज पर ही Refer & Earn का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद, आपको रेफरल लिंक शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा। तो जिस भी तरीके से आप शेयर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • अगर आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति Mobikwik App को डाउनलोड करता है और उसमें अकाउंट बनाकर ट्रांसक्शन करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं।

#4 – Mobikwik cashback offer से पैसे कमाएं

Cashback

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि यह एक UPI App है जिसकी मदद से आप Money Transaction और कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं।

तो इसमें जब आप किसी को पैसा भेजते हैं या Bill Pay करते हैं, तो आपको Cashback मिलता है जिसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं या रिचार्ज करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

#5 – Lucky Spin करके Mobikwik App से पैसे कमाएं

Lucky Spin

Mobikwik App में पैसे कमाने के लिए इसमें Spin का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप इसमें Spin करके भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपकी किस्मत अच्छी होती है।

तो इसमें ज्यादा पैसे भी जीत सकते हैं। इसके लिए आप Mobikwik App को खोलें। अब आपको उसमें Rewards का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। फिर Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद lucky Spin घूमने लगेगा। जिस भी ऑप्शन पर स्पिन रुकेगा, वही आपकी कमाई होगी। इस प्रकार से Mobikwik App में Spin करके पैसे कमा सकते हैं।

Mobikwik App को डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों, Mobikwik से पैसा कमाना तो आपने सिख लिया है, तो चलिए अब Mobikwik App को डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं। इसके लिए आप नीचे इस स्टेप को फॉलो करें।

Mobikwik App
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
  • अब उसमें आप Mobikwik लिखकर सर्च करें।
  • सबसे ऊपर ही आपको यह ऐप दिख जाएगा, उसमें आप Install बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही Mobikwik App आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Mobikwik App में अकाउंट कैसे बनायें?

अब चलिए Mobikwik App में अकाउंट कैसे बनाते हैं या फिर Sign Up कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं क्योंकि जब तक आप इसमें अकाउंट नहीं बनाएंगे तब तक इसमें पैसे कमाने के कोई भी ऑप्शन नहीं दिखाई देंगे। इसके लिए आप नीचे इस स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप Mobikwik App को खोलें।
  • अब आपको Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें और आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, उसको डालकर Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका अकाउंट इसमें बन जाएगा। फिर KYC करने के लिए बोला जाएगा, तो Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपसे कुछ Permissions मांगी जाएंगी, जिसको Allow कर देना है।
  • फिर आधार नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें आप अपना आधार नंबर डालें।
  • अब Captcha दिखेगा, उसको भरें। फिर Aadhar Card Link मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, उसको डालकर वेरीफाई करें।
  • फिर Pan Card नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसको डालें और Selfie लेकर Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब सभी Documents की जाँच की जाएगी। फिर उसके बाद आप Continue बटन पर क्लिक करें और अपनी ईमेल डालें।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद Mobikwik में आपका अकाउंट बन जाएगा और KYC भी Complete हो जाएगी।

Mobikwik App से रिचार्ज कैसे करें?

Mobikwik App से आप रिचार्ज भी कर सकते हैं इसके लिए आप Mobikwik App को खोलें और उसमे Recharge And Bill का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। अब आपको उसमे Mobile Recharge का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें। 

अब Operator या Circle चुनने का ऑप्शन दिखेगा तो जिस भी कंपनी का सिम में आप रिचार्ज करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और प्लान सेलेक्ट करके पेमेंट करें जिसके बाद आपका मोबाइल रिचार्ज सफल हो जायेगा। 

Mobikwik App से लोन कैसे लें?

Mobikwik App से आप लोन भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो निचे इस प्रकार हैं:

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • बैंक पासबुक/खाते की जानकारी
  • MobiKwik में रजिस्टरड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • अन्य पहचान/आय से जुड़े दस्तावेज (यदि पूछा जाए) 

अगर ये सभी दस्तावेज आपके पास हैं तो आप Mobikwik App से लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं इसके लिए आप mobikwik app को खोलें और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें फिर आपको Loan का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अनेकों प्रकार लोन और उसकी ब्याज दर दिख जाएगी तो जिस भी लोन को आप लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। फिर उसके सभी Terms And Condition स्वीकार करें और सभी दस्तावेजों को अपलोड करके Submit बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Mobikwik App से लोन मिल जायेगा।

Mobikwik App से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Mobikwik Money Earning App के साथ-साथ पेमेंट करने का भी ऑप्शन देता है जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। Mobikwik के जरिये ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप इस ऐप को खोलें अब आपको QR Code Scan करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर आपका कैमरा ओपन हो जायेगा जिस भी QR Code पर पेमेंट करना चाहते हैं उसको स्कैन करें और अमाउंट डालकर पेमेंट कर दें।

निष्कर्ष – Mobikwik App से पैसे कैसे कमाएं?

Mobikwik App से पैसे कमाने के लिए मुझे Refer & Earn का ऑप्शन अच्छा लगता है। तो Mobikwik App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा?

इसमें Mobikwik App से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे अपने सभी दोस्तों से शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Mobikwik App से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans👉Mobikwik App से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसका तो कोई एक्जेक्ट जवाब नहीं है, लेकिन फिर इसमें आप जितना ज्यादा काम करेंगे, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Q2. Mobikwik App में कितना पैसा FD में निवेश कर सकते हैं? 

Ans👉Mobikwik App में 1,000 रुपये से FD शुरू कर सकते हैं। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment