Zoom App से पैसे कैसे कमाएं – आनलाइन घर बैठे

दोस्तों, Zoom App का नाम आपने तो सुना ही होगा, जिसमें आप एक साथ 500 से 1000 लोगों से लाइव वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसी को देखते हुए बहुत से लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर Zoom App से पैसे कैसे कमाएं। आप भी यही सोच रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसमें मैं Zoom App से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ।

Zoom App से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप बहुत आसानी से Zoom ऐप से पैसा कमा सकते हैं, तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

Zoom App क्या है?

Zoom एक Live Calling App है जिसमें आप 500 से 1000 लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं। Zoom App का पूरा नाम Zoom Cloud Meeting App है, जिसे 24 जनवरी 2013 को बनाया गया था।

एक साल में ही इसके 10 मिलियन से अधिक यूजर हो गए थे और आज के समय में 1 बिलियन से अधिक यूजर हैं। इसमें आप एक साथ कई लोगों से Conference बात कर सकते हैं और किसी एक टॉपिक के बारे में चर्चा कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर Work From Home और ऑनलाइन टीचिंग के लिए किया जाता है।

Zoom में फ्री और प्रीमियम दो ऑप्शन होते हैं। अगर आप फ्री ऑप्शन चुनते हैं, तो उसमें आप एक साथ 500 लोगों से केवल 40 मिनट बात कर सकते हैं। अगर प्रीमियम ऑप्शन चुनते हैं, तो इसमें आप 1000 लोगों से 30 घंटे तक बात कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो फ्री वाला ऑप्शन आपके लिए बेहतर होगा। तो चलिए अब जूम ऐप से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।

Zoom App Overview

App NameZoom
Launch Date13-01-2013
Founderएरिक युयान
Size146MB
Rating4.1 Star
Reviews4 Millions+
Installation100Cr+
App CategoryMeeting

Zoom App से पैसे कैसे कमाएं?

Zoom App से पैसे कमाने के लिए इसमें कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन फिर भी Zoom App का इस्तेमाल करके आप इसमें कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जो नीचे इस प्रकार हैं।

#1 – Meeting करके Zoom App से पैसे कमाएं

Meeting करके आप पैसा कमा सकते हैं जैसा कि आपको पता ही है कि Zoom App में एक साथ कई लोग बात कर सकते हैं वो भी वीडियो देखकर। तो ऐसे में अगर आप किसी कंपनी के मालिक हैं, तो अपनी को लेकर आप Meeting जरूर करते होंगे। इसके लिए आप Zoom App की सहायता ले सकते हैं। घर बैठे Meeting करके कोई बात कर सकते हैं।

इससे आपका समय भी बचता है और पैसे भी बचते हैं। Zoom App में Meeting करने के लिए आप उसका लिंक Create करें और जिसको भी Meeting से जोड़ना चाहते हैं, उसको वह लिंक शेयर करें। फिर किसी टाइम पर आप Meeting शुरू कर सकते हैं।

#2 – Live Coaching देकर Zoom App से पैसे कमाएं

आज के समय में जितनी भी ऑनलाइन लाइव कोचिंग होती है, वो सब Zoom App के माध्यम से ही की जाती है। अगर आप एक टीचर हैं, तो यह तरीका आपके लिए बेहतर होगा जिसमें आपको Students इकट्ठा करना है और उनको Zoom App पर लाइव कोचिंग देकर उनसे फीस के रूप में पैसे ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एक Subject में परफेक्ट होना पड़ेगा। तभी लोग आपसे कोचिंग लेंगे। तो इसके लिए आप लाइव क्लास का लिंक Create करें, फिर लिंक को अपने सभी स्टूडेंट को शेयर करें, जिससे लोग आपके क्लास को ज्वाइन करेंगे। फिर उनसे आप फीस के रूप में पैसे ले सकते हैं।

#3 – Training देकर Zoom App से पैसे कमाएं

अगर आपको कोई स्किल आती है, तो आप लोगों को सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए जो लोग वो स्किल सीखने के लिए इच्छुक हों, उनको सिखाने के बारे में बोले और सीखने के लिए राजी हो जाएं। तो Zoom App पर लाइव Conference के माध्यम से Training देकर सिखाएं, जिसके लिए आप पैसे ले सकते हैं। अगर आप ज्यादा अच्छे से सिखाते हैं, तो आप जितना भी पैसा मांगते हैं, लोग देने के लिए तैयार हो जाते हैं। जितना ज्यादा लोगों को आप सिखाएंगे, उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।

#4 – Affiliate Marketing करके Zoom App से पैसे कमाएं

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानते हैं, तो Affiliate Marketing के बारे में जरूर जानते होंगे। इसमें किसी Affiliate Program ज्वाइन करना होता है, फिर उसके प्रोडक्ट को अपने Affiliate Link के माध्यम से बेचना होता है। जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

तो इसके लिए Zoom App के माध्यम से लोगों से जुड़ें और उनका कोई प्रोडक्ट अपने Affiliate link से बेचें। अगर कोई व्यक्ति आपके Affiliate लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपकी कमाई होती है। कुछ पॉपुलर Affiliate Program नीचे इस प्रकार हैं, जिसके माध्यम से आप Affiliate Marketing कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।

  • Amazon
  • Flipkart
  • Hostinger
  • Clickbank
  • Bluehost

Zoom App में अकाउंट कैसे बनायें?

Zoom App में पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, इसके बारे में आपने जान लिया। तो चलिए अब Zoom App में अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। क्योंकि जब तक आप इसमें अपना अकाउंट नहीं बनाएंगे, इससे पैसे नहीं कमा पाएंगे। तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें….

  • सबसे पहले आप Zoom App को खोलें, फिर आपको Sign Up करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपसे आपकी Age पूछी जाएगी। उसमें आप अपनी Age डालें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको ईमेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें आप अपनी ईमेल डालें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब इसमें Name और Password डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस भी नाम से आप इसमें अकाउंट बनाना चाहते हैं, वो डालें और Password Create करें।
  • अब आपको नीचे Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, जिसके बाद Zoom पर आपका अकाउंट बन जाएगा।

तो इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Zoom App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। फिर इसमें पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया है, उन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Zoom App विशेषताएं!

Zoom App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए इसके मुख्य फीचर के बारे में जान लेते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं…

  • इसमें आप एक साथ 1000 लोगों से लाइव बात कर सकते हैं, जिसके लिए इसका प्रीमियम ऑप्शन लेना पड़ता है।
  • इसमें फाइल शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप क्लास देने के बाद सबको फाइल भी शेयर कर सकते हैं।
  • Zoom दुनिया का सबसे पॉपुलर Meeting एप्लीकेशन है, जिससे देश-विदेश कहीं भी मीटिंग कर सकते हैं।
  • Zoom को किसी भी स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और किसी भी समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Zoom App की मदद से घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
  • यह ऐप पूरी तरह से User Friendly है, जिससे व्यक्ति इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकता है।

निष्कर्ष – Zoom App से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में Zoom App का इस्तेमाल लोग मीटिंग के लिए ज्यादा करते हैं, जिससे उनकी समय की बचत हो जाती है। तो Zoom App से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में आपको जानकर कैसा लगा? अगर आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Zoom App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Zoom App के मालिक कौन हैं?

Zoom App के मालिक एरिक युयान हैं। 

Q2. क्या Zoom App से पैसे कमाए जाते हैं?

जी हाँ, आप Zoom App से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए मैं इस पोस्ट में कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ। 

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment