Snapchat Se Paise Kaise Kamaye – समय में ऐसे बहुत से पैसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप अपने हुनर को दिखाकर following बढ़ा सकते हैं, और उससे पैसे भी कमा सकते हैं उन्ही में एक Snapchat भी शामिल है।
जिसमे आप कंटेंट शेयर करके पैसा कमा सकते हैं अगर आपको Snapchat से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इस पोस्ट में मैं Snpachat से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप Snapchat से पैसा कमा सिख जायेंगे।
तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Snapchat Se Paisa Kaise Kamaye? इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक समझते हैं।
Snapchat क्या है?
Snapchat एक Massaging App है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से Massage के माध्यम से बात कर सकते हैं और साथ किसी भी प्रकार की Media File जैसे Image ,Video ,GIF आदि शेयर भी कर सकते हैं इस ऐप में 73 से अधिक भाषाएँ देखने को मिलती है तो जिस भी भाषा में चाहे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Chat करने साथ आप इसमें वीडियो कॉल बात भी कर सकते हैं और फोटो भी क्लिक कर सकते हैं Snapchat में फोटो क्लिक करते समय बहुत से Filter मिलते हैं जिसका उपयोग करके आप एक अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं।
इसमें इंस्टग्राम की तरह Shorts वीडियो बनाकर उपलोड कर सकते हैं और जब लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे तो आपकी वीडियो पर लाइक और फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे जिसके बाद आप Snapchat में आप पैसा कमाना भी शुरू कर सकते हैं।
Snapchat को July 8, 2011 को Snap Inc. द्वारा बनाया था शुरूवात में ज्यादा लोग इसके बारे में नहीं जानते थे लेकिन जब से इसमें पैसे कमाने के ऑप्शन मिले हैं तब Snapchat बहुत पॉपुलर ऐप हो चूका है।
Snapchat से पैसे कैसे कमाए?
Snapchat से पैसे कमाने के कुछ तरीके निचे इस प्रकार हैं जिनके बारे में मैं पूरा विस्तार से बताया हूँ अगर आप snapchat पर सही से काम करते हैं इन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं…
#1 – Snapchat Star से पैसे कमाएं
Snapchat से पैसे कमाने के इसमें सबसे पहले Snapchat Star का ऑप्शन मिलता है जब आप Snapchat में वीडियो बनाना शुरू करते हैं। तो आपके Followers भी बढ़ाना शुरू हो जाते हैं और आप Snapchat के सभी Algorithm फॉलो करते हैं तो Snapchat द्वारा आपको पैसे मिलते हैं जिसको Snapchat Star कहा जाता है।
लेकिन इसके लिए आप जो भी कंटेंट उपलोड कर रहे हैं वो कंटेंट आपका खुद का होना चाहिए किसी और का कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए नहीं तो आपको Snapchat Star का अप्रूवल नहीं मिल पायेगा इसके अच्छे से वीडियो बनायें उसका Tittle Tag आदि सही से लिखें।
इसके लिए कोई एक टॉपिक चुनकर उसी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाना शुरू करें ध्यान रहे आपको Snapchat के कैमरा से वीडियो बनानी है फिर जब आपके Followers बढ़ जायें तो Snapchat Star के लिए Apply करें फिर आपकी वीडियो और Story के बिच में Ads चलना शुरू हो जायेंगे जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे।
#2 – Paid Promotion से पैसे कमाएं
Snapchat से पैसा कमाने के लिए Paid Promotion भी बहुत अच्छा तरीका है हालाँकि इसके लिए आपको Snapchat Account पर ज्यादा Followers की जरूरत होती है जब आपके Followers बढ़ जाते हैं। तो बहुत ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करते हैं और उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करके आप पैसा कमा सकते हैं।
Paid Promotion में पैसा आपको आपके Followers के अनुसार मिलता हैं अगर followers ज्यादा होते हैं तो पैसे ज्यादा मिलते हैं और Followers कम होते हैं तो पैसे भी कम मिलते हैं कुछ ब्रांड क्रिएटर के साथ लम्बे समय तक काम करते हैं और कुछ ब्रांड बस केवल एक बार ही अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाते हैं।
जिस टॉपिक से रिलेटेड आपके Followers होते हैं उसी टॉपिक से रिलेटेड प्रमोशन भी मिलते हैं इस लिए कोई टॉपिक से रिलेटेड ही वीडियो बनायें और उपलोड करें जिससे आपके एक टॉपिक से Related Followers बढ़ेंगे और आपकी कमाई भी होगी।
#3 – Paid Story से पैसे कमाएं
जब आपके Snapchat अकाउंट पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं तो आप जब कोई Story लगाते हैं तो आपकी Story पर बहुत ज्यादा व्यूज आते हैं जिसके कारण बहुत से ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए आपके Snapchat अकाउंट Story लगावाते हैं जिसके बदले वो आपके पैसे भी देते हैं जिसको Paid Story कहते हैं।
और अगर आपके Snapchat अकाउंट पर Spotlight चालू रहता है आपकी Story की बिच में Ads भी दिखाई जाती है उसका भी पैसा आपको मिलता है Paid Story का कोई भी ब्रांड आपको Followers के अनुसार पैसा देता है अगर आपके ज्यादा Followers रहेंगे तो ज्यादा पैसे मिलेंगे।
#4 – Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप Snapchat से पैसा कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका होता है जिसमे किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से बेचना होता है जिसका एफिलिएट कमीशन मिलता है इंटरनेट पर जितने भी एफिलिएट प्रोग्राम है।
सभी मे अलग अलग कमीशन मिलता है कुछ प्लेटफॉर्म ज्यादा कमीशन देते हैं और कुछ प्लेटफॉर्म कम कमीशन देते हैं Snapchat से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आप किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करें।
फिर उसके प्रोडक्ट का रिव्यु वीडियो बनाकर Snapchat अकाउंट पर शेयर करें साथ उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी जोड़ें।
जब कोई आपकी वीडियो को देखेगा तो वो उस एफिलिएट प्रोडक्ट के बारे में जानेगा और अगर उसको वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो आपके एफिलिएट लिंक से खरीदेगा जिससे आपको कमीशन मिलेगा कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम निचे इस प्रकार हैं….
- Amazon
- Clickbank
- Flipkart
- Bluehost
- Hostinger
इसमें से किसी भी affiliate program से जुड़कर आप Snapchat के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।
#5 – ब्लॉग ट्रैफिक लेकर पैसे कमाएं
Snapchat से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर भी पैसा कमा सकते हैं यह तरीका Bloggers के लिए बहुत अच्छा होता है इसके लिए पहले आप अपना ब्लॉग बनायें।
फिर उस पर Google Adsense का अप्रूवल लें जिसके बाद आपके ब्लॉग पर ads चलने लगेंगी फिर अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट को आप अपने Snapchat अकाउंट पर शेयर करें।
आपके जितने भी Followers होंगे वो वहां से आपके ब्लॉग पर जाकर सभी पोस्ट को पढ़ेंगे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आपकी कमाई होगी लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर Google Adsense की Ads लगी होनी चाहिए।
#6 – Sponsership से पैसे कमाएं
Sponorship के जरिये भी आप Snapchat से पैसा कमा सकते हैं जब आपके Youtube ,Facebook ,Instagram किसी भी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा Followers हो जाते हैं।
तो आपके कंटेंट से रिलेटेड जितने भी ब्रांड होते हैं अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड कंटेंट बनवाते हैं जिसके लिए उन ब्रांड द्वारा आपको अच्छे पैसे मिलते हैं।
Shonsorship लेने के बाद आपको इस प्रकार का कंटेंट बनाना होता है की जब कोई व्यक्ति उस कंटेंट को देखे तो उस प्रोडक्ट का सर्विस को खरीदने के लिए तैयार हो जाये।
#7 – Collabration से पैसे कमाएं
Collabration एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको छोटे कंटेंट क्रिएटर साथ वीडियो बनानी होती है फिर उन छोटे क्रिएटर द्वारा आपको पैसे मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपको Followers अधिक होने चाहिए जब आपके Followers अधिक होंगे तो जितने भी छोटे क्रिएटर होंगे वो आपसे संपर्क करेंगे और Collabration करने के लिए बोलेंगे।
फिर उनसे आप पैसे चार्ज कर सकते हैं और Collabration करने उनको भी प्रमोट कर सकते हैं इसमें आपको पैसा नहीं मिल जाता है और छोटे क्रिएटर का Followers भी बढ़ जाते हैं।
#8 – Online Course Sale करके पैसे कमाएं
ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी आप Snapchat से पैसा कमा सकते हैं अगर आपको कोई स्किल आती है उसमे आप माहिर हैं तो उससे रिलेटेड आप ऑनलाइन कोर्स बनायें फिर उसको Udemy या Coursea पर लिस्ट करें और उसको Snapchat पोस्ट या Story के माध्यम से प्रमोट करें जितने भी लोग आपके कोर्स को देखेंगे खरीदेंगे।
तो आपकी कमाई होगी इसके लिए आपके कोर्स में वैल्यू भी होनी चाहिए जिससे जब कोई व्यक्ति आपके कोर्स को ख़रीदे तो उसको कुछ सीखने को मिले।
#9 – Filter Creation से पैसे कमाएं
Filter Creation करके भी आप Snapchat से पैसा कमा सकते हैं आपको बता दूँ को Snapchat मे फोटो खींचने या वीडियो बनाने के लिए बहुत से Filter मिलते हैं जिसकी मदद से आप सुन्दर फोटो खींच सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं इसमें जो भी फ़िल्टर होते हैं वो किसी न किसी द्वारा बनाये होते हैं इसमें जो भी Filter बनाता है।
अगर उसके Filter इस्तेमाल ज्यादा लोग करते हैं तो उसको पैसे मिलते हैं अगर आप चाहे तो Snapchat में फ़िल्टर बना सकते हैं फिर जितने ज्यादा लोग आपके फ़िल्टर का इस्तेमाल करेंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।
अगर आपका फ़िल्टर इसमें पॉपुलर होता है तो आपका ब्रांड भी बन सकता है जिससे आपकी कमाई लाखों में होगी।
#10 – Youtube Channel प्रमोशन से पैसे कमाएं
यूट्यूब चैनल प्रमोशन करके भी आप पैसा कमा सकते हैं जब आपके Snapchat Account में ज्यादा Followers हो जाते हैं तो कोई भी स्टोरी आप डालते हैं तो आपकी स्टोरी पर लाखों में व्यूज आते हैं तो ऐसे में अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके अपने चैनल पर ज्यादा व्यूज ला सकते हैं।
और पैसे भी कमा सकते हैं अगर आपकी Snapchat से कोई कमाई नहीं हो रही है तो अपने यूट्यूब चैनल पर ही आप अच्छे व्यूज लाकर पैसे कमा सकते हैं या किसी दूसरे का यूट्यूब चैनल प्रमोशन करने भी पैसा कमा सकते हैं।
#12 – Snapchat Account Sale करके पैसे कमाएं
Snapchat से पैसे कमाने के तरीकों में एक तरीका यह भी है आप Snapchat Account बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं जब आपके Snapchat अकाउंट पर लाखों में Followers होते हैं तो उसको खरीदने के लिए बहुत सी कंपनी आपसे सम्पर्क करती हैं जिसके लिए आपको अच्छे पैसे भी देती हैं।
वो कंपनी Snapchat अकाउंट खरीदने के बाद उसको अपनी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए इस्तेमाल करती हैं।
#13 – Links Shortener पैसे कमाएं
Links Shortener के माध्यम से भी आप Snapchat से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ URL Shortener वेबसाइट में अकाउंट बनाना होता है फिर आप किसी भी यूआरएल को शार्ट कर सकते हैं फिर उस शार्ट यूआरएल पर क्लिक के अनुसार पैसे मिलते हैं क्योंकि जब कोई व्यक्ति उस यूआरएल पर क्लिक करता है।
तो उसको पहले ads दिखाई देती है फिर वो यूआरएल खुलता है तो Ads दिखाने का पैसा आपको मिलता है अपने शार्ट यूआरएल पर क्लिक लाने के लिए Snapchat का सहारा ले सकते हैं जब भी Snapchat पर कंटेंट शेयर करें उसके शार्ट यूआरएल भी शेयर करें।
और कंटेंट मे Viewers को उस यूआरएल पर क्लिक करने के लिए बोले फिर जितने भी लोग आपके कंटेंट को देखेंगे उस यूआरएल पर क्लिक करेंगे तो आपकी कमाई होगी।
#14- Referral Program से पैसे कमाएं
रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से आप snapchat से पैसा कमा सकते हैं वैसे तो इसमें रेफरल प्रोग्राम नहीं होता है लेकिन फिर भी आप किसी दूसरे रेफरल लिंक का सहारा लेकर पैसा कमा सकते हैं तो इसके लिए आप किसी ऐसे ऐप या वेबसाइट को खोजें जिसमे रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है।
फिर उसमे अकाउंट बनायें जिसके बाद आपको आपका रेफेरल लिंक मिलेगा उस रेफरल लिंक को आप snapchat पर शेयर करें जितने भी लोग देखेंगे उस लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आपकी कमाई होगी।
ऐसे ही कोई उस ऐप को डाउनलोड नहीं करेगा इसके लिए आपको कंटेंट में उस ऐप के बारे में जानकारी शेयर करनी होगी तब लोग उसके बारे में जानेंगे और उसको डाउनलोड करेंगे।
Snapchat से पैसे कमाने की टिप्स!
Snapchat से पैसे कमाने के लिए मैं आपको कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन सभी लोग Snapchat से पैसा नहीं कमा पाते हैं, क्योंकि इसके लिए Followers बढ़ाने की जरूरत होती है तो इसके लिए निचे कुछ प्रोसेस को बताया हूँ जिसको फॉलो करके आप Snapchat से पैसा कमा सकते हैं।
- अच्छा कंटेंट बनायें ताकि जब कोई व्यक्ति आपके कंटेंट को देखें तो इसको लाइक शेयर करें और आपको Follow भी करें।
- अपने दर्शकों को समझें जिस प्रकार वीडियो आपके दर्शक देखना पसंद करते हों उसी प्रकार की वीडियो बनायें।
- जो भी कंटेंट बनायें खुद से बनाये किसी दूसरे का कॉपी न करें तब आपकी वीडियो वायरल होने की सम्भवना बहुत ज्यादा होती है।
- लगातार वीडियो अपलोड करें क्योंकि शुरूवात मे Followers नहीं बढ़ेंगे जब लगातार आप वीडियो अपलोड करेंगे आपकी वीडियो को रीच मिलेंगी और आपकी वीडियो वायरल होगी।
निष्कर्ष – Snapchat से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा इसमें मैं Snapchat से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में पूरी जानकारी एकदम आसान भासा में बताया हूँ।
जिससे आप इन सभी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं आगर आपको इस आर्टिकल में कुछ सीखने को मिला हो तो इसके आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
और अगर Snapchat से पैसे कमाने के बारे में कुछ सवाल हो कमेंट में जरूर पूछे आपके सवाल जवाब जरूर दूंगा।
- Hipi App से पैसे कैसे कमाएं
- Students पैसे कैसे कमाएं
- महिलाएं पैसे कैसे कमाएं
- Josh App से पैसे कैसे कमाएं
- Logo बनाकर पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Snapchat Se Paise Kaise Kamaye
Q1. क्या Snapchat में पैसे मिलते हैं?
Snapchat से पैसे कमाने के लिए Spotlight का ऑप्शन मिलता है अगर आप Snapchat के कैमरा से इसमें वीडियो बनकर अपलोड करते हैं और आपके Followers बढ़ते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
Q1. Snapchat से पैसा कैसे कमा सकते हैं?
Snapchat से पैसा कमाने के लिए इस पोस्ट में मैं पुरु जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूँ इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसके बाद Snapchat से पैसा कमाना सिख जायेंगे।