Ai से पैसे कैसे कमाएं? – 10 Best तरीकों से।

Ai Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों Ai के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन Ai से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना Ai से पैसा भी कमाया जा सकता है।

लेकिन सभी लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता है अगर आपको भी Ai से पैसा कमाना सीखना है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Ai से पैसे कैसे कमाएं

जिसमे मैं Ai से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और एआई से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं। 

Ai क्या होता है?

Ai का पूरा नाम artificial intelligence होता है Ai से किसी भी काम को बहुत कम समय में और बहुत अच्छे कर सकते हैं Ai की शुरुवात 1950 में ही हुई थी जिसके जनक जॉन मैकार्थी हैं Ai किसी भी काम को आसान बनाने के लिए बनाया गया है अलग अलग प्रकार के काम को करने के लिए अलग अलग प्रकार के Ai इस्तेमाल किया जाता है।

जैसे अगर आपको कुछ लिखना है तो उसके लिए Writing Ai Tool की जरूरत होगी और अगर Image बनाना हो तो Ai Image Generator Tool होगी इसी प्रकार से हर काम को करने के लिए अलग अलग प्रकार के Ai Tools होते हैं। 

Ai से पैसे कैसे कमाएं?

Ai के बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब Ai से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं इसके लिए मैं कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे आप सच में Ai का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं Ai से पैसे कमाने के तरीके के बारे में निचे आप देख सकते हैं। 

#1 – Content लिखें

Content लिखकर भी आप Ai से पैसा कमा सकते हैं जब से Ai दौर आया है तब से कंटेंट लिखना बहुत आसान हो गया है क्योंकि Ai से कंटेंट लिखने के लिए किसी भी Writing Ai टूल में Prompts देने की जरूरत होती है।

फिर Ai टूल खुद ही कंटेंट लिखकर देता है जिसको अपने अनुसार Optimize करना होता है कंटेंट लिखने के लिए कुछ ai टूल निचे इस प्रकार हैं…

  • ChatGPT
  • Writesonic
  • Jasper AI
  • Copy.ai
  • Gemini Ai

किसी टॉपिक पर कंटेंट लिखने के लिए आप इन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए बस आपको Prompts देना है टूल कंटेंट लिखकर आपको दे देगा, फिर चाहे तो उस कंटेंट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Publish करके पैसा कमा सकते हैं या किसी Freelancing Plateform के जरिए क्लाइंट को देकर पैसा कमा सकते हैं।

Ai content Writing

अगर आप Clients को content writing service देकर पैसा कमाना चाहते हैं Fiverr और Upwork बहुत अच्छे प्लेटफॉर्म हैं और अगर कंटेंट बेचकर पैसा कमाना हो तो Gumroad और Patreon पर अपना कंटेंट बेचकर पैसा कमा सकते हैं। 

#2 – Website बनायें

अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है और आप Ai से पैसा कमाना चाहते हैं तो वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना आपके लिए बहुत अच्छा तरीका होगा क्योंकि जितने भी वेबसाइट Creating Plateform हैं।

सभी में Ai जोड़ा गया है जिससे आप Ai की मदद से किसी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं फिर उस वेबसाइट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

Ai website design

लेकिन इसके लिए उस वेबसाइट का डिज़ाइन और SEO सही होना चाहिए जिससे आप एक वेबसाइट को 10000 से 15000 के बिच में बेच सकते हैं या तो Freelancing प्लेटफॉर्म पर Website Design की Service देकर पैसा कमा सकते हैं।

Ai से किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए jimbo या codewp बहुत अच्छे प्लेटफॉर्म है जिसमे आप Ai से किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं। 

#3 – Photo Edit करें

Photo Edit करके भी Ai से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जितने भी Upwork और Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म हैं सभी में Ai Photo Editing Service Sale की जाती है तो ऐसे में अगर आपको Ai से फोटो एडिट करने आता है तो Fiverr पर अपनी Gig बनायें और क्लाइंट को Ai Photo Editing Service बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Ai Photo Editing

Ai से Photo Edit करने के लिए Dall E और Deeparts बहुत अच्छे टूल हैं जिससे आप किसी भी फोटो को बहुत आसानी से Edit कर सकते हैं इसके अलावा आप Shuttorstock और Adobe Stock जैसे वेबसाइट पर फोटो बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

#4 – Arts बनायें

Arts के बारे में आप जानते ही होंगे कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म होते हैं जहां आप Ai से बनाये गए Arts को बेचकर पैसा कमा सकते हैं Ai से Arts बनाने के लिए आप OpenAi और Magic Studio जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं फिर उस Arts को Facebook और Instagram की मदद से बेच सकते हैं लेकिन इसके लिए आप जो भी Arts Create कर रहे हैं।

Make Arts by ai

वो देखने में प्रोफेशनल लगाना चाहिए तभी आपका Arts बिकेगा अपने Arts को आप Flipkart और Amazon पर लिस्ट करके भी बेच सकते हैं। 

#5 – Videos बनाकर

Videos बनाकर भी आप Ai से पैसा कमा सकते हैं आपने देखा होगा की Youtube Facebook और Instagram पर कुछ वीडियो होती हैं जो Ai से बनायीं होती है जिससे आप अच्छा पैसा भी कमाते हैं।

आप चाहे तो Ai से वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप किसी भी writing ai टूल से वीडियो की Script लिखें।

Ai videos

फिर उस Script को किसी भी Voice Generator टूल में Paste करके Voice बनायें फिर उस Voice का इस्तेमाल करके वीडियो बनायें और Youtube पर अपलोड करके पैसे कमाएं किसी भी वीडियो का Script लिखने के लिए आप इन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • ChatGPT 
  • Gemini Ai 
  • Jespor Ai

Voice Ganerate करने के लिए के लिए आप Eleven Labs और Lovo Ai का इस्तेमाल कर सकते हैं जो High Quality Voice बनाकर देंगे। 

#6 – Online Course बनाकर

Online Course बनाकर भी आप Ai से पैसा कमा सकते हैं आपने देखा होगा की आज के समय में कुछ भी सीखने के लिये लोग Course खरीदते हैं और उसी के माध्यम से सिखते हैं अगर आपको भी किसी भी चीज के बारे में अच्छी जानकारी है।

तो उससे Related आप Ai Course बनाकर बेचकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको पहले Writing Ai Tools की मदद से उस कोर्स की Script तैयार करनी है।

फिर उसी Script के अनुसार कोर्स वीडियो बनाना है और उसको बेचना है जिससे आपकी कमाई होगी जब आपका कोर्स बनकर तैयार हो जाये तो Udemy या Coursera जैसे वेबसाइट पर अपने कोर्स को लिस्ट करें और उसका Price Set करें जितना भी आप कोर्स का Price रखेंगे।

Online Course

उसमे से कुछ पैसा Website लेंगी और पूरा पैसा आपको मिलेगा अपने कोर्स को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए कोर्स में Detailed में जानकारी दे जिससे लोगों को आपका कोर्स पसंद आएगा और आपका कोर्स ज्यादा बिकेगा। 

#7 – Ebook लिखकर

Ebook लिखकर भी आप पैसा कमा सकते हैं Ebook बिलकुल ऑनलाइन कोर्स की तरह ही होता है लेकिन इसमें जीतनी भी जानकारी होती है वो Text के रूप में होती है जैसे मान लीजिये आपको SEO सीखना है।

तो उसके लिए आप SEO की कोई Ebook खरीदते हैं तो उसमे SEO की पूरी जानकारी लिखित होती है जिससे पढ़कर आप SEO सिख सकते हैं।

Ai Ebook Writing

Ai की मदद से Ebook लिखने के लिए आप ChatGPT या Gemeni Ai में अपने Ebook के टॉपिक डालें और Ebook लिखने के लिए Prompts दें जिससे आपकी Ebook बन जाएगी।

फिर उसको आप Blurb और Lulu जैसे वेबसाइट पर बेच सकते हैं Ebook की जीतनी भी कीमत आप रखेंगे उतना आपकी कमाई होगी तो इस प्रकार से आप Ai से ebook लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं। 

#8 – App बनाकर

App बनाकर Ai से पैसा कमाना बहुत अच्छा तरीका है जैसा की आपको पता ही होगा की किसी भी प्रकार के Apps बनाने के लिये Coding की जरूरत है लेकिन आपको थोड़ा बहुत coding आती है।

तो भी आप Ai की मदद से App बनाकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए पहले आपको देखना की किस प्रकार के Apps आप बनाना चाहते हैं फिर ChatGPT में Prompts दें।

Make app from ai

फिर आपको उस App का Code मिल जायेगा उस Code को आप Andorid Studio सॉफ्टवेयर में Paste करें जिसके बाद आपका app बन जायेगा जिसको आप Google Play Store पर लांच करें और Admob का अप्रूवल लेकर पैसे कमाएं या तो आप किसी कंपनी को अपना Apps बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

App बेचने के शुरुवात में ज्यादा पैसे तो नहीं मिलेंगे लेकिन आप उसमे कुछ Upgrade करेंगे और उसके User बढ़ जायेंगे तो उसको आप बहुत ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं। 

#9 – Social Media Post बनाकर

आपने देखा होगा की Social Media Post बनाकर लोग महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं चाहे तो आप Ai की मदद से Social Media पोस्ट बनायें और उससे पैसे कमाएं इसके लिए आप कोई एक टॉपिक चुने फिर उसी टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट बनाने के लिए DALL·E 2 या MidJourney से इमेज बनायें फिर उसमे कुछ लाइन लिखने के ChatGPT या Gemini का उपयोग करें।

और लाइन और इमेज को एक साथ जोड़कर अच्छी सी पोस्ट बनायें और उसको किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करें जब आपके Followers बढ़ जायेंगे तो आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

या आप चाहे तो डायरेक्ट Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें Ai Features Add किये गए हैं जिससे आप किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया पोस्ट बहुत आसानी से बना सकते हैं। 

#10 – Affiliate Marketing से

Affiliate Marketing के बारे में तो जानते हैं ही होंगे जो ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत बेहतरीन तरीका है जिसमे आपको किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट या सर्विस को अपने Affiliate Link के माध्यम से बेचना होता है।

जिसके लिए आपको उस कंपनी से पैसे मिलते हैं Ai की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए आप पहले प्रोडक्ट की Category को चुने।

Affiliate Marketing

फिर उससे Related Affiliate Content लिखें और उस कंटेंट प्रोडक्ट का Affiliate Link जोड़ें फिर उसको Quora और Reddit जैसे वेबसाइट पर शेयर करें जहाँ से यूजर आपके कंटेंट तक पहुंचेंगे अगर उनको प्रोडक्ट अच्छा लगेगा तो आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई होगी। 

#11 – Blogging से

Blogging

Ai से Blogging करके भी आप पैसा कमा सकते हैं और आज के समय में बहुत लोग ai से Blogging करके पैसा कमा भी रहे हैं इसके लिए आपको jimbo और CodeWP जैसे प्लेटफॉर्म पर Ai की मदद से अपने ब्लॉग को बनाना है।

फिर किसी एक टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिखना है जब आपका ब्लॉग गूगल में रैंक कर जायेगा तो अपने ब्लॉग पर Google Adsense की Ads चलाकर पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉग के कंटेंट आप खुद से लिख सकते हैं या Ai जरिये भी लिख सकते हैं अगर आप Ai से Content लिखना चाहते हैं तो ऊपर मैं आपको Ai से कंटेंट लिखकर पैसा कमाने के बारे में बताया हूँ जिसको आप देख सकते हैं और उसी के अनुसार अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते हैं। 

#12 – Voice Generate करके

Ai voice generate

मैं देखा हूँ की Fiverr और Upwork पर Ai Voice Generate Service भी सेल होती है ऐसे में आप Ai से Voice Generate करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए Eleven Labs और Lovo ai पर स्क्रिप्ट को डालें जिसके बाद आपको Voice Generate करके भी मिल जायेगा जिसको आप Fiverr और Upwork के clients को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

FAQ – Ai Se Paise Kaise Kamaye

क्या Ai से लिखा कंटेंट गूगल में रैंक करता है?

जी हाँ Ai से लिखा कंटेंट गूगल में रैंक करता है लेकिन इसके लिए आपको कंटेंट को Optimize करके यूजर फ्रेंडली बनाना होता है ताकि जो यूजर आपके कंटेंट को पढ़ें उसकी हेल्प हो। 

क्या सच में Ai से पैसा कमाया जा सकता है?

जी हाँ अगर आप सही से Ai का इस्तेमाल करते हैं तो सच में Ai से पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए मैं इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हूँ। 

निष्कर्ष – Ai से पैसे कैसे कमाएं?

artificial intelligence से पैसे कमाने के लिए इसमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उससे आप पैसा कमा सकते हैं तो Ai से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा जिसमे मैं Ai से पैसे कमाने के बारे में पूरा Detailed में समझाया हूँ अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ मुझे Blogging ,SEO ,Online Earning के बारे में सीखना और सिखाना बहुत अच्छा लगता है इस मैं मैं Real पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment