Chingari App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आज समय में ऐसे बहुत से वीडियो प्लेटफार्म हैं जिसमें आप शार्ट वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको एक वीडियो प्लेटफार्म के बारे में बताने वाला हूँ जिसका नाम Chingari है, इसमें आप वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

इस लेख में Chingari App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक और आसान भाषा में बताया गया है और साथ में Chingari App से अपने कमाए हुए पैसे को कैसे निकालते हैं इसके बारे में भी बताया गया है।
तो चलिए अब बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और Chingari App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानते हैं।
Chingari App क्या है?
Chingari App एक Short Video प्लेटफॉर्म है जिसमें आप 30 Seconds से 60 Seconds तक की Short वीडियो बना सकते हैं। चिंगारी ऐप को 2018 में Sumit Ghosh और Biswatma Nayak द्वारा बनाया गया था, हालांकि शुरुआत में चिंगारी ऐप ज्यादा पॉपुलर नहीं था।
लेकिन जब से भारत में Tiktok बंद हो गया, तभी से चिंगारी ऐप पर लोग शार्ट वीडियो बनाने लगे, जिसके कारण यह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया।
अगर शार्ट वीडियो या रील वीडियो बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें वीडियो बनाने पर व्यूज और लाइक के हिसाब से पैसे मिलते हैं। और जो भी पैसे होते हैं वो कॉइन में होते हैं, फिर उसको पैसे में बदलकर Withdraw कर सकते हैं।
Chingari App Overview
App Name | Chingari |
Rating | 4.1 Star |
Size | 78MB |
Reviews | 600k+ |
Category | Shorts Video |
Installation | 10Cr+ |
Chingari App कैसे डाउनलोड करें?
Chingari App के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब चिंगारी ऐप को डाउनलोड करना सिखाते हैं क्योंकि जब तक आप इसे डाउनलोड नहीं करेंगे, इसके बारे में अच्छी तरह नहीं समझ पाएंगे। तो Chingari App को डाउनलोड करने के लिए नीचे इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- अब उसमें सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Chingari App लिखकर सर्च करें।
- अब सबसे ऊपर ही Chingari App आपको दिख जाएगा, उसमें इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के कुछ समय बाद Chingari App आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
Chingari App में रजिस्टर कैसे करें?
Chingari App को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें रजिस्टर करने की बारी आती है। जब आप इसमें रजिस्टर कर लेंगे, तभी इसके सभी फीचर आपको दिखेंगे और आप पैसे कमा पाएंगे। तो Chingari App में रजिस्टर करने के लिए नीचे इन स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले Chingari App को खोलें।
- अब आपको उसमें भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा, तो जिस भी भाषा में आप चिंगारी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस भाषा को चुनें।
- अब आपको इसमें बहुत सी शार्ट वीडियो दिखेंगी, उसमें नीचे Right Side में प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब इसमें रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।
- अब उस OTP को डालकर वेरीफाई करें, फिर Name और Gender डालने का ऑप्शन दिखेगा, उसे सही से भरकर Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद Chingari App में आपका अकाउंट बन जाएगा।
Chingari App Se Paise Kaise Kamaye
चिंगारी ऐप में आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। नीचे मैं चिंगारी ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहा हूँ।
#1 – रजिस्टर करके Chingari App से पैसे कमाएं
सबसे पहले तो आप Chingari App में रजिस्टर करके पैसे कमा सकते हैं। जब कोई व्यक्ति चिंगारी ऐप में नए नंबर से रजिस्टर करता है, तो उसे 100 कॉइन बोनस के रूप में मिलते हैं, जो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं। फिर उससे आप चाहे तो गेम खेल सकते हैं।
या फिर पैसे में बदलकर Withdraw कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Chingari App को डाउनलोड करें और नए नंबर से Sign Up करें, जो पहले Chingari App में रजिस्टर न हो। तब आपको आपका ज्वाइन बोनस मिलेगा।
#2 – वीडियो बनाकर Chingari App से पैसे कमाएं
मैं आपको ऊपर ही बता चुका हूँ कि Chingari App एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है, जिसमें आप रील वीडियो बना सकते हैं। तो इसमें आप रजिस्टर करके वीडियो बनाते हैं और आपकी वीडियो वायरल होती है, तो आपको पैसे मिलते हैं।
इसमें पैसे आपकी वीडियो के व्यूज और लाइक के हिसाब से मिलते हैं। जितना ज्यादा आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़ेगा, उतना ही ज्यादा आपको कॉइन मिलेंगे। चिंगारी ऐप में वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए इसमें रजिस्टर करें और किसी एक टॉपिक पर वीडियो बनाना शुरू करें। जब आपकी वीडियो वायरल होगी, तो आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएंगे।
#3 – रेफर करके Chingari App से पैसे कमाएं
जिस प्रकार से सभी पैसे कमाने वाले ऐप में रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है, उसी प्रकार से चिंगारी ऐप में रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है। जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। चिंगारी ऐप में रेफर करके पैसे कमाने के लिए चिंगारी ऐप को खोलें।
और Refer & Earn के सेक्शन में जाएँ, जिसके बाद आपको आपका रेफरल लिंक दिखेगा। उस लिंक को आप अपने दोस्तों को शेयर करें। जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से Chingari App को डाउनलोड करके रजिस्टर करेगा, तो आपको कॉइन मिलेंगे, जो आपके वॉलेट में जुड़ जाएंगे।
#4 – गेम खेलकर Chingari App से पैसे कमाएं
Chingari App में गेम का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसमें आपको अनेकों प्रकार के गेम मिलते हैं, उनमें से किसी भी गेम को खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं।
Chingari App में गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए गेम के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपको बहुत से गेम दिखेंगे, उनमें से जो भी गेम खेलना चाहते हैं, उस गेम को खेलकर कॉइन कमा सकते हैं। गेम द्वारा आपको जो भी कॉइन मिलता है, वो आपके वॉलेट में जुड़ जाते हैं।
#5 – वीडियो देखकर Chingari App से पैसे कमाएं
Chingari App में सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें आप वीडियो बनाकर से पैसा कमा ही सकते हैं और सभी वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं। जी हाँ! Chingari अपने यूजर को लाइक, शेयर, और कमेंट करने पर भी कॉइन देता है।
इससे वीडियो देखकर आपका मनोरंजन भी हो जाता है और पैसे भी मिल जाते हैं। इसके लिए चिंगारी ऐप को डाउनलोड करके रजिस्टर करें और दूसरों की वीडियो देखें और लाइक शेयर करें।
#6 – एफिलिएट मार्केटिंग करके Chingari App से पैसे कमाएं
चिंगारी ऐप के जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको Chingari Creator बनने की जरूरत होती है। जिसके बाद आपके Followers बढ़ते हैं, फिर आप किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें और उसके किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर Chingari Video के साथ मेंशन करें। जितने भी यूजर आपकी वीडियो देखेंगे या आपके जितने भी Followers रहेंगे।
वो आपकी वीडियो के माध्यम से आपके एफिलिएट प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे। अगर उन्हें वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है या उस प्रोडक्ट की उन्हें जरूरत होती है, तो आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से खरीदेंगे, जिससे आपको पैसे मिलेंगे।
#7 – प्रमोशन करके Chingari App से पैसे कमाएं
चिंगारी ऐप में प्रमोशन करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। जब आपके Chingari अकाउंट पर ज्यादा Followers हो जाते हैं, तो बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करती हैं, जिसके बदले वो आपको पैसे भी देती हैं।
इसके लिए आप अपने चिंगारी अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ाएं और जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए बोले, तो उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं। इसमें पैसे आपके Followers के अनुसार मिलेंगे। अगर ज्यादा Followers रहेंगे, तो ज्यादा पैसा मिलेगा और अगर कम Followers रहेंगे, तो कम पैसा मिलेगा।
#8 – Cross Promotion करके Chingari App से पैसे कमाएं
Cross Promotion से भी आप पैसा कमा सकते हैं। जब वीडियो बनाते हैं और आपके Followers बढ़ जाते हैं, तो आप एक बड़े क्रिएटर बन जाते हैं। फिर छोटे क्रिएटर अपना Followers बढ़ाने के लिए बड़े क्रिएटर से संपर्क करते हैं और प्रमोशन करने के लिए कहते हैं।
तो ऐसे आप छोटे क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं, जिसको Cross Promotion कहते हैं।
#9 – Voice Record करके Chingari App से पैसे कमाएं
अगर आप वीडियो बनाने में परेशानी होती है, तो आप इसमें Voice Record करके भी पैसा कमा सकते हैं। जैसे अगर आप शायरी या डायलॉग बोलने के शौकीन हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। इसके लिए आप जो बोलना चाहते हैं, उसे रिकॉर्ड करें।
और लाइब्रेरी वाले सेक्शन में अपलोड करें, जिसके बदले आपको 100 Coins मिलेंगे। इस प्रकार से आप वॉइस रिकॉर्ड करके भी पैसा कमा सकते हैं।
#10 – Cryptocurrency द्वारा Chingari App से पैसे कमाएं
Chingari द्वारा एक Crypto Coin बनाया गया है, जिसका नाम Gari Token है। अगर प्रतिदिन Chingari App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2 Gari Token मिलते हैं। और एक Gari Token की कीमत 30 रुपये है। इस प्रकार से 60 रुपये आपकी कमाई हो जाती है।
Chingari App से पैसे कैसे निकालें?
Chingari App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब Chingari App से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानते हैं। Chingari App में कमाए गए कॉइन को Withdraw करने के लिए नीचे इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Chingari App को खोलें और उसमें लॉगिन करें।
- अब आपको Wallet का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- फिर जितने भी कॉइन आपके वॉलेट में रहेंगे, दिख जाएंगे। उसमें Cash out के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा, तो उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।
- जितना भी कॉइन Redeem करना चाहते हैं, उसे डालकर Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद पैसे आपके Paytm अकाउंट में जुड़ जाएंगे।
Chingari App में वीडियो कैसे बनाएं?
अगर आप वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए सोच रहे हैं, तो Chingari App में वीडियो बनाने के लिए नीचे इन स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Chingari App को खोलें।
- होम सेक्शन में ही आपको (+) का ऑप्शन दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें।
- जिससे आपका कैमरा खुल जाएगा। वहां से आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और Song, Filter, Effect आदि लगाकर अपनी वीडियो को बेहतर बना सकते हैं।
- जब आपकी वीडियो बन जाए, तो Next बटन पर क्लिक करें।
- फिर वीडियो का टाइटल, टैग, हैशटैग आदि लगाने के लिए बोला जाएगा, उसे लगाएं और Publish बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी वीडियो लाइव हो जाएगी। इस प्रकार से Chingari App में वीडियो बना सकते हैं।
निष्कर्ष – Chingari App Se Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों, आपको Chingari App से पैसे कमाने के बारे में जानकारी कैसी लगी? इसमें इस लेख में मैं Chingari App से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ, जिससे आप बहुत आसानी से Chingari App से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं जल्दी आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करूँगा।
अगर आपको मेरे इस लेख Chingari App Se Paise Kaise Kamaye से कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
इन्हे भी पढें –
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं?
- डॉलर में पैसे कैसे कमाएं
- दुबई में पैसे कैसे कमाएं
- MX Player से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Chingari App से पैसे कैसे कमाएं?
Q1. चिंगारी किस देश का एप्लीकेशन है?
Chingari App एक भारतीय एप्लीकेशन है।
Q2. चिंगारी में 1000 कॉइन के कितने रुपए होते हैं?
अगर चिंगारी ऐप में आप 1000 कॉइन कमा लेते हैं, तो उसकी कीमत 1 रुपये के बराबर हो जाती है।
Q3. चिंगारी में रेफर करने के कितने पैसे मिलते हैं?
अगर चिंगारी ऐप में किसी को रेफर करते हैं, तो 50 रुपये तक आपकी कमाई हो जाती है।
Q4. चिंगारी ऐप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
चिंगारी ऐप को बहुत आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।