Seekho App से पैसे कैसे कमाएं? – 5 Best तरीकों से 

Seekho App से पैसे कैसे कमाएं – दोस्तों इंटरनेट के ज़माने में कोई भी स्किल घर बैठे सीखना बहुत आसान हो गया है क्योंकि इंडिया में Seekho App जो लांच हो गया है अगर आपको Seekho App के बारे में नहीं पता है, तो मैं आपको बता देता हूँ कि Seekho App एक Learning प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी स्किल बहुत आसानी से सीखा जा सकता है।

Seekho App से पैसे कैसे कमाएं

और पैसा भी कमाया जा सकता है जी हाँ, आपने सही सुना Seekho App में आप स्किल सीखने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं। इस लेख में हम Sikho App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे जिससे आप भी सीखो ऐप से पैसा कमाना सिख जायेंगे। 

Sikho App क्या है

Seekho App एक Learning Application है जिसमे आपको Communication Skills, Digital Marketing, Business Ideas, Resume Building, Stock Market Basics आदि से रिलेटेड Short Videos, Live Classes और Micro-Courses जिससे आप कोई भी स्किल बहुत आसानी से सिख सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सभी कोर्स आपको हिंदी भाषा में मिलते हैं। 

जिससे अगर आपको English नहीं आती है तो हिंदी में सिख सकते हैं। Seekho App में किसी भी कोर्स को देखने के लिए आपको इसका Premium Subscription लेना पड़ता है, जो 149 से शुरू होता है। आज समय में Sikho App पर 10000+ कोर्स मौजूद हैं। 

Seekho App अपने यूजर को पैसा कमाने का भी मौका देता है इसमें आप रेफरल प्रोग्राम, Live Competitions, स्किल सीखाकर पैसे कमा सकते हैं। 

Seekho App Overview

App NameSeekho
Rating4.5 Star
Size31MB
Reviews600K+
CategoryLearning
Installation5Cr+

Seekho App डाउनलोड कैसे करें?

Seekho App से पैसा कमाने के लिए पहले आपको Sikho App को डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करना होगा उसके बाद ही आप Seekho App से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तो Seekho App को डाउनलोड करने के लिए निचे इन स्टेप को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें। 
  • अब उसमे सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Seekho Learning App लिखकर सर्च करें। 
  • फिर सबसे ऊपर ही आपको Seekho App दिख जायेगा उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही कुछ समय में Seekho App आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा। 

Seekho App में रजिस्टर कैसे करें?

जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ कि, Seekho App से पैसा कमाने के लिए इसको डाउनलोड करके रजिस्टर करने की जरूरत होती है। तो Seekho App डाउनलोड करना तो आपने सिख लिया तो चलिए अब Seekho App में Sign Up या अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप Seekho App को खोलें। 
  • अब उसमे आपको Register या Sign Up का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  • फिर आपको मोबाइल नंबर या ईमेल डालने का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालें। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर आप एक OTP जायेगा उसको डालकर वेरीफाई करें। 
  • वेरीफाई करते ही Seekho App में आपका अकाउंट बन जायेगा। 

Seekho App में क्या-क्या सीखने को मिलेगा?

Seekho App में अकाउंट बनाने के बाद Seekho App में आपको क्या सीखने को मिलेगा इसके बारे में जानते हैं जो निचे इस प्रकार हैं:

  • Communication Skills
  • Stock Market Basics
  • Resume & Interview Tips
  • Business Strategy
  • Public Speaking
  • Digital Marketing
  • Excel Skills
  • Sales Mastery
  • Entrepreneurship, etc 

इसमें सभी कोर्स को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कोई ब्यक्ति बहुत कम समय और बेहतर तरीके से कोई भी स्किल सिख सकता है। 

Seekho App से पैसे कैसे कमाएं?

Sikho App के बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब इस लेख के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Seekho App से पैसे कमाने तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

#1 – Quests पूरा करके Seekho App से पैसे कमाएं

Seekho App में पैसा कमाने के लिए आपको Quests का ऑप्शन मिलता है जिसको पूरा करके आप Seekho App से पैसा कमा सकते हैं। Quests ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत से टास्क जैसे Videos, Quize Game, Invite, Feedback आदि को पूरा करने करना होगा। जिसके बदले आपको कॉइन मिलेंगे जो आपके वॉलेट में जुड़ जायेंगे फिर बाद में आप उसको विथड्रॉ कर सकते हैं। 

इसके लिए आप Seekho App को खोलें फिर आपको Quests का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें जिसके बाद बहुत सभी टास्क दिख जायेंगे जिसको पूरा करके आप Rewards या Coins कमा सकते हैं। 

#2 – रेफरल प्रोग्राम से Seekho App में पैसे कमाएं

Seekho App अपने यूजर को पैसा कमाने के लिए रेफरल प्रोग्राम भी चलाता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं इसमें प्रति रेफर के आपको 50 से 100 रुपये मिलते हैं। हालांकि इसमें रेफरल प्रोग्राम हर समय नहीं चलाया जाता है। बल्कि Quests में जो टास्क होते हैं उसमे कभी-कभी Invite & Earn का ऑप्शन दिखता है। 

जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। Seekho App में रेफर करके पैसा कमाने के लिए आप Quests के सेक्शन में जाएं जिसके बाद आपको Invite का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर आपको आपका रेफरल लिंक दिखेगा उसको आप अपने दोस्तों को शेयर करें। जब कोई ब्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Seekho App को डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे। 

#3 – Live Competitions और Contest से Seekho App में पैसे कमाएं

Seekho App हर समय Live Comptitions और Contest आयोजित किये जाते हैं जिसमे भाग लेकर कोई भी ब्यक्ति पैसा कमा सकते है और साथ में कुछ सिख भी सिकता है। जिसमे आपको Quiz की तरह कुछ सवालों के जवाब अपने अंदाज़ में देने होते हैं। 

जिसमे General Knowledge, Business, Finance, Communication आदि जैसे बहुत से टॉपिक शामिल होते हैं। जितना जल्दी और सही जवाब आप देंगे उतना ही ज्यादा rewards जीत पाएंगे, इससे आपको सीखने को भी मिलेगा और पैसा कमाने को भी मिलेगा। 

इसके लिए आप Seekho App को खोलकर Contest के सेक्शन में जाएँ जिसके बाद आपको बहुत से Quiz दिखेंगे जिसके सवालों के जवाब देकर आप पैसा कमा सकते हैं। 

#4 – स्किल सीखाकर Seekho App से पैसे कमाएं

अगर आपको कोई स्किल जैसे – Digital Marketing, Affiliate Marketing, Content Writing, SEO, Programming आदि कोई भी स्किल आती है तो उसको आप Seekho App में सिखाकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Seekho App में Guru बनाना होता है इसके लिए आप Seekho App की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। 

जिसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा उसमे आप अपने बारे में सभी जानकारी और अपनी स्किल से रिलेटेड अनुभव को शेयर करें। जब Seekho की टीम आपकी प्रोफाइल का रिव्यु करेगी और उसके लिए योग्य होंगे तो आपकी प्रोफाइल aprove हो जाएगी। 

उसके बाद आप वीडियो बना सकते हैं जितना ज्यादा लोग Seekho App का Premium Subscription लेकर आपकी वीडियो को देखेंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। 

#5 – स्किल सीखकर Seekho App से पैसे कमाएं

अगर आपको कोई स्किल नहीं आती है तो Seekho App के माध्यम से आप कोई स्किल सीखकर भी पैसा कमा सकते हैं। जैसा की आपको तो पता ही है कि इसमें आपको  Digital Marketing, Affiliate Marketing, Content Writing, SEO, Programming आदि से रिलेटेड बहुत कोर्स मौजूद हैं। तो इसमें से कोई भी कोर्स सीखकर आप Seekho App से पैसा कमा सकते हैं। 

इसके लिए आप Seekho App को डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करें फिर उसका Premium Plan लेकर कोई भी स्किल सीखें फिर उस स्किल से रिलेटेड Fiverr और Upwork पर Gig बनायें जहाँ से क्लाइंट आपको ऑर्डर करेंगे जब आप उनके प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे तो क्लाइंट द्वारा आपको पैसे मिलेंगे। 

इसके अलावा आप अपना खुद का काम शुरू करके या किसी भी कंपनी में जॉब करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए जो भी स्किल आप सीखें हैं उसकी सर्टिफिकेट कंपनी में दिखायें जिसके बाद आपको जॉब मिल जाएगी। 

Seekho App के फायदे

अब तक तो आपने Seekho App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जान लिया चलिए अब आपको Seekho App के कुछ फायदे के बारे में जानते हैं जो निचे इस प्रकार हैं। 

  • Seekho App में आपको Short और Affective Course मिलते हैं। जिससे आप कोई भी स्किल बहुत कम समय में और बेहतर सिख सकते हैं। 
  • Seekho App में आपको Quests का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप Seekho App में पैसा कमा सकते हैं। 
  • Seekho App में अगर आप अपने दोस्तों को रेफर कर देते हैं तो Passive Income का सोर्स बन जाता है। 
  • Seekho App पूरी तरह से Indian Application है। 
  • Seekho App में आप Guru बनकर लोगो को कोई स्किल सिखाकर पैसा कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष – Seekho App से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं Seekho App से पैसे कमाने तरीकों के बारे में विस्तारपुरवक बताया हूँ। जिससे आप बहुत आसानी से सीखो ऐप से पैसा कमा सकते हैं अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। 

अगर आपको मेरे इस लेख Seekho App से पैसे कैसे कमाएं से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढें –

FAQ – Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

क्या Seekho App सच में पैसा देता है?

जी हाँ, Sedkho App बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ Partnership कर चूका है, जिसके कारण यह अपने यूजर को रियल पैसा पैसा कमाने का मौका देता है। 

सीखो ऐप मेंबरशिप की कीमत कितनी है?

सीखो ऐप मेम्बरशिप की शुरुवात 149 रुपये से शुरू होती है। 

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment