2025 में Pubg Se Paise Kaise Kamaye? – 5 Proven तरीकों से 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pubg Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप गेम खेलने के शौकीन होंगे तो आप Pubg Game के बारे में जरूर जानते होंगे जो की बहुत पॉपुलर गेम है। अभी के समय सभी लड़के Pubg Game ही खेलना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं। 

जी हाँ आपने सही सुना Pubg Game खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं अगर आपको Pubg Game से पैसे कमाने के तरीके के बारे में नहीं पता है तो परेशान न हों। आज इस लेख के माध्यम से आप Pubg Game से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके बारे में पूरा जानकारी मिलेगी। 

तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और Pubg Game खेलकर पैसा कैसे कमाए इसके बारे में जानते हैं। 

Pubg क्या है?

Pubg एक बहुत पॉपुलर गेम है इसका पूरा नाम Playerunknown’s Battlegrounds है यह गेम एक्शन से भरपूर है। जिसके कारण लड़कों को यह गेम बहुत ज्यादा पसंद आता है इस गेम को अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर भी खेल सकते हैं और अकेल भी खेल सकते हैं। 

इस गेम को आप मोबाइल कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में use कर सकते हैं। इस गेम को 2017 में bluewhol कंपनी के द्वारा बनाया गया। धीरे-धीरे लोग इस गेम के दीवाने हो गये अब pubg गेम के जरिये आप पैसा भी कमा सकते हैं। 

Pubg Game कैसे डाउनलोड करें?

Pubg क्या है इसके बारे में तो जान चुके हैं तो चलिए अब मैं आपको इसको डाउनलोड करना सिखाता हूँ जिसके लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
  • अब उसमे Pubg लिखकर सर्च करें फिर सबसे ऊपर ही आपको Pubg Battelground दिख जायेगा। 
  • अब उसमे आप Install बटन पर क्लिक करें जिसके बाद Pubg Game आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। 

Pubg Se Paise Kaise Kamaye?

चलिए अब इस लेख के मुख्य पॉइंट पर चलते हैं और Pubg Game Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में जानते हैं।

#1 – Turnament में भाग लेकर Pubg से पैसे कमाएं

Pubg गेम में हर साल टूर्नामेंट चलाया जाता है जिसमे भाग लेकर आप पैसा कमा सकते हैं। हालांकि Pubg गेम में सीधे पैसा नहीं कमा सकते हैं। इसके लिए आपको MPL, Winzo, Skillcash आदि ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। 

फिर उसमे आपको टूर्नामेंट का ऑप्शन दिखेगा वहां से आप Pubg Game टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। भाग लेने के बाद आपको अच्छी तरह से गेम खेलना होगा जिससे आपकी रैंकिंग बढ़ेगी और उसी रैंकिंग आधार पर आपको इनाम दिया जाएगा। 

#2 – Pubg Live Streaming के जरिये पैसा कमाओ

अगर आप pubg game खेलने के शौकीन होंगे तो यूट्यूब पर आप pubg game की लाइव स्ट्रीम वीडियो जरूर देखे होंगे। अगर आप भी Pubg Game में माहिर हैं तो उसी तरह की वीडियो बनाकर पैसा सकते हैं। इसके लिए आप YouTube, Facebook, Loco आदि प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं। 

जब आप किसी भी प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीम करते हैं तो आपके पेज पर Followers बढ़ते हैं उसके बाद आप Paid Promotion, Affiliate Marketing, Course Selling आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। 

#3 – Pubg Game Play वीडियो बनाकर पैसा कमाओ

जब आप गेम खेलते होंगे तो आपको पता होगा की Pubg Game खेलते समय कुछ ऐसे Moments आते हैं जो Funny होता है। तो आप ऐसे moments की क्लिप वीडियो बनाकर Reels या YouTube Shorts प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। 

वहां से लोग आपकी क्लिप वीडियो को देखेंगे जिससे आपके Followers बढ़ेंगे जब आपके यूट्यूब चैनल पर 90 दिन में 10 मिलियन व्यूज आ जाते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल Monetize हो जाता जिसके बाद आपको यूट्यूब द्वारा पैसा मिलना शुरू हो जाता है। 

#4 – Pubg Coaching & Training से पैसा कमा सकते हैं

अगर आप Pubg Game में माहिर हैं बहुत ज्यादा किल करते हैं तो लोगों को Pubg गेम की कोचिंग देकर भी पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनको pubg खेलने का मन तो करता है लेकिन वो सही से खेल नहीं पाते हैं। 

तो ऐसे लोगों को आप Pubg गेम खेलना सिखाकर पैसा कमा सकते हैं। इसमें पैसे आपके सिखाने के अंदाज और अनुभव के हिसाब से मिलते हैं। 

#5 – Pubg Account बेचकर पैसा कमाएं

Pubg अकाउंट बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए आपके अकाउंट की रैंक अच्छी होनी चाहिए। जब आपके pubg game के अकाउंट की रैंक बढ़ जाती है तो उसको आप Facebook group, OLX, Gaming Forums, Discord communities या direct contacts को बेच सकते हैं। जिसके बदले आपको अच्छा पैसा मिलता है। 

Pubg UC क्या है?

Pubg uc गेम की करेंसी होती है जिसका इस्तेमाल गेम में Gun, Bag, flight आदि खरीदने के लिए किया जाता है। इन सभी चीजों को खरीदकर अपने आप को आप एक Atractive लुक दे सकते हैं गेम के दौरान अच्छा प्रदर्सन कर सकते हैं। 

Pubg गेम 60 uc की कीमत $0.99 होती है इसका इस्तेमाल ज्यादातर प्रीमियम वस्तुओं को खरीदने के लिए किया जाता है। 

Pubg से पैसा कमाने के लिए बेहतरीन tips!

Pubg Game से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके बारे में तो आपने जान लिया तो चलिए अब मैं आपको पैसा कमाने के लिए कुछ बेहतरीन tips बताता हूँ। जिसको फॉलो करके आप और भी पैसा कमा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं:

  • Consistency – प्रतिदिन कंटेंट बनायें जिससे ज्यादा लोग आपके कंटेंट को दिखेंगे तो आपकी अच्छी होगी। 
  • Quality Setup – pubg गेम खेलने के लिए आप अच्छा Gaming Setup बनायें जिसके आपका लैपटॉप, माइक, इंटरनेट अच्छा होना चाहिए। 
  • Policies Follow करें – गेम खेलते समय आप Pubg Game के सभी Policies को फॉलो करें जिससे आपका अकाउंट Save रहेगा।

FAQ – Pubg Game Se Earning Kaise Hoti hai?

Q1. क्या सच में Pubg खेलकर पैसा कमा सकते हैं?

Ans👉जी हाँ मैं इस लेख में pubg game से पैसे कमाने के जीतने भी तरीकों के बारे में बताया हूँ, उन सभी तरीकों से आप Pubg Game द्वारा पैसा कमा सकते हैं। 

Q2. Pubg Live Stream कहाँ करें?

Ans👉pubg game खेलते समय पैसा कमाने के लिए आप YouTube, Facebook, Loco पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। 

Q3. Pubg Coaching से कितनी कमाई होती है?

Ans👉इसका कोई भी सटीक जवाब नहीं है की आप Pubg Game Coaching देकर कितना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि वो आपके सिखाने के हुनर और अनुभव के ऊपर निर्भर करता है। 

Q4. Pubg Turnament Entry Fees कितनी होती है?

Ans👉जब छोटे – छोटे टूर्नामेंट चलाये जाते हैं तो फीस नहीं लगती है लेकिन जब बड़े टूर्नामेंट आयोजित किये जाते हैं तो उसमे पैसे लगते हैं जो समय अनुसार कम या ज्यादा हो सकते हैं। 

इन्हे भी पढें –

निष्कर्ष – Pubg Se Paise Kaise Kamaye?

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको pubg game से कमाई कैसे होती है? इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूँ। जिसके जरिये आप Pugb Game खेलकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

अगर आपको अभी भी कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। और आपको मेरे इस लेख Pubg Se Paise Kaise Kamaye से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है। मैं करीब दो साल से Make Money Online पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे Money Making के बारे में अच्छी जानकारी है। इसलिए, मैं अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के रियल तरीकों के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment