Adhar Card Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आज के समय में सरकारी और प्राइवेट किसी भी प्रकार के काम करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। और तो और, आधार से पैसे भी निकाल सकते हैं।
जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं होती है। लेकिन क्या? आपने कभी सोचा है कि आधार कार्ड से पैसे कमाएं जा सकते हैं?
जी हाँ, आपने सही सुना, आधार से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, जिसमें मैं आधार कार्ड से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ।
और एक नहीं, बल्कि आधार कार्ड से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया हूँ। तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आधार कार्ड से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।
आधार कार्ड क्या है?
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक ID है, जो सभी आम आदमी के पास होती है। हम इस प्रकार से भी कह सकते हैं कि भारत के जितने भी नागरिक हैं, सभी लोगों का आधार कार्ड बना होता है, जिसमें 12 अंकों की संख्या होती है।
अगर किसी बच्चे का जन्म हुआ है, तो उसका अभी आधार कार्ड बनता है, लेकिन उस आधार कार्ड की मान्यता केवल पांच साल तक ही होती है। आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI है, जहाँ आप किसी भी नए आधार कार्ड को बना सकते हैं और अपने पुराने आधार कार्ड में सुधार भी कर सकते हैं।
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा है और आप अपने आधार कार्ड में सुधार करना चाहते हैं, तो आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर OTP के माध्यम से अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए दस्तावेज़ों की भी जरूरत पड़ती है।
क्योंकि इसमें आप अपना नाम, जन्मतिथि, पता आदि बदल सकते हैं, लेकिन उससे संबंधित आपके पास दस्तावेज़ होने चाहिए। जैसे, अगर पता बदल रहे हैं, तो आपके पास निवेश प्रमाण पत्र होना चाहिए, और अगर जन्मतिथि बदल रहे हैं, तो मार्कशीट होनी चाहिए!
आधार कार्ड भारत के सभी नागरिकों के लिए 2009 में जारी किया गया था, और आज के समय में सभी सरकारी और प्राइवेट काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
आधार कार्ड से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें!
आधार से पैसे कैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है, तभी आप आधार से पैसा कमा सकते हैं। केवल डायरेक्ट ही आधार से पैसा नहीं कमा सकते हैं। जब आपके पास कुछ जरूरी चीजें रहेंगी, तो काम करके आधार से पैसा कमा सकते हैं।
तो चलिए पहले उन जरूरी चीजों के बारे में जानते हैं, फिर आधार कार्ड से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल
- फिंगरप्रिंट
- इंटरनेट कनेक्शन
- CSC ID
- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
- AEPS Center ID और Password
इतनी ज्यादा चीजों को देखकर आप परेशान न हों, क्योंकि नीचे मैं आपको आधार से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया हूँ। तो इसमें कुछ ऐसे तरीके भी हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं होती है।
Adhar Card से पैसे कैसे कमाएं?
आधार कार्ड से पैसे कमाने के लिए एक नहीं, बल्कि कई तरीकों हैं। तो उनमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है, उस तरीके से पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि नीचे मैं आधार से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं, सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूँ।
| Adhar Card Se Paise Kamane ke tarike | क्या करने पर पैसे मिलेंगे? |
|---|---|
| 1. आधार कार्ड बनाकर | आधार एजेंट बनकर लोगों का नया आधार कार्ड बनाएं और कमाई करें। |
| 2. आधार अपडेट करके | पोस्ट ऑफिस या बैंक से आधार अपडेट सेवा देकर पैसा कमाएं। |
| 3. AEPS से पैसे निकालकर | Aadhaar Enabled Payment System से दूसरों का पैसा निकालकर कमीशन पाएं। |
| 4. बैंक मित्र बनकर | बैंक के छोटे काम जैसे खाता खोलना और KYC करके हर महीने कमाई करें। |
| 5. सिम कार्ड खोलकर | लोगों के लिए आधार से सिम निकालें और हर सिम पर मुनाफा कमाएं। |
| 6. लोन लेकर | आधार से लोन लेकर छोटा बिजनेस शुरू करें और उससे कमाई करें। |
| 7. आधार रजिस्ट्रेशन से | सरकारी योजनाओं या उद्योग रजिस्ट्रेशन में सहायता करके पैसा पाएं। |
| 8. UPI App से | Paytm, PhonePe, GPay में रेफर एंड अर्न से आधार KYC के बाद पैसे कमाएं। |
| 9. पैन-आधार लिंक करके | जिनका पैन-आधार लिंक नहीं है, उन्हें लिंक कराकर सर्विस फीस पाएं। |
#1 – आधार कार्ड बनाकर पैसे कमाएं
आधार से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका आधार कार्ड बनाकर पैसा कमाना है। हालांकि इसके लिए आधार एजेंट बनने की जरूरत होती है। जब आप आधार कार्ड एजेंट बन जाते हैं, तो भारत के कुछ ऐसे नागरिक हैं, जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है।
वैसे लोगों का आधार कार्ड बनाकर आप आधार कार्ड से पैसा कमा सकते हैं। जो नवजात शिशु होते हैं, उनको सरकारी लाभ लेने के लिए आधार की जरूरत होती है।
तो आप उनका आधार कार्ड बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं, जो कि पांच साल तक काम करता है। फिर उसको अपडेट करने की जरूरत होती है।
इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस के जरिए आधार कार्ड एजेंट बनें। जिससे लोग आपके पास आधार कार्ड बनवाने आएंगे, उनका आधार कार्ड बनाकर आप पैसा कमा सकेंगे।
#2 – Adhar Card Update करके पैसे कमाएं
जब आधार कार्ड बैंकों में नहीं लगता था, तो कोई भी आधार कार्ड अपडेट कर सकता था। लेकिन जब से आधार कार्ड बैंकों में लिंक होने लगा, तब से आधार से पैसे भी निकलने लगे, जिसके कारण अब जल्दी कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड को अपडेट नहीं कर सकता है।
इसके लिए आपको आधार पोर्टल ID लेनी होगी, तभी आप आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक के माध्यम से अपनी आधार कार्ड एजेंट ID लें, जिसके लिए आपको पैसे भी निवेश करने पड़ सकते हैं।
फिर उसके बाद आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में लोगों का आधार कार्ड अपडेट करके पैसे कमा सकते हैं। हालांकि आधार अपडेट करना थोड़ा मुश्किल हो गया है, जिसके लिए आप ग्राहक से ज्यादा पैसा भी चार्ज कर सकते हैं।
#3 – आधार कार्ड से पैसे निकालकर पैसे कमाएं
अगर आपका बैंक में खाता होगा, तो आपने कभी आधार कार्ड के माध्यम से पैसा जरूर निकाला होगा। तो क्या आपने सोचा है कि आप भी आधार से पैसा निकालकर पैसा कमा सकते हैं? जी हाँ! आप आधार से पैसा निकालकर भी पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) लेने की जरूरत होती है, जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति का ऑनलाइन पैसा निकाल सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं, जिसके बदले आपको कुछ कमीशन भी मिलता है।
इसमें आप जितना ज्यादा लोगों का पैसा निकालेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। इसलिए पहले आप ग्राहक बनाएं, फिर जब आपके ज्यादा ग्राहक बन जाएंगे, तो आप ज्यादा कमाई कर पाएंगे।
इससे ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, और आपकी कमाई भी हो जाती है। इस प्रकार से आप आधार से पैसा निकालकर पैसा कमा सकते हैं।
#4 – बैंक मित्र बनकर Adhar Card से पैसे कमाएं
बैंक मित्र बनकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। अगर आप ऐसी जगह रह रहे हैं, जहाँ बैंक की ज्यादा शाखाएं नहीं हैं, तो ऐसे में बैंक मित्र बनकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको बैंक के छोटे-मोटे काम जैसे बैंक खाता खोलना, KYC करना, NPCI करना, इत्यादि करके पैसा कमा सकते हैं। जिसके माध्यम से आप ₹15,000 से ₹20,000 हर महीना कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको बैंक मैनेजर से मिलकर बैंक मित्र बनाने की बात करनी होगी। फिर आपको उस बैंक का बैंक मित्र बनाया जाएगा। अब जितना ज्यादा काम करेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
इसके लिए आपको ज्यादा पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है। बस धीरे-धीरे ग्राहक बनाना है। जब ज्यादा ग्राहक बन जाएंगे, तो ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे।
#5 – आधार कार्ड से सिम खोलकर पैसे कमाएं
आधार से सिम खोलकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। पहले तो सिम भी बिना किसी दस्तावेज के मिल जाता था, लेकिन अब किसी भी कंपनी की सिम लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। जब आपके पास आधार कार्ड होता है, तभी सिम निकल सकते हैं।
तो ऐसे में आधार से पैसा कमाने के लिए आप सिम बेचने का काम शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। जितना ज्यादा आप सिम बेचेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
#6 – आधार कार्ड से लोन लेकर पैसे कमाएं
आज के समय में जितनी भी फाइनेंस कंपनी हैं, वो लोन के लिए आधार कार्ड की मांग करती हैं। तो ऐसे में आप आधार कार्ड से लोन लेकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से लोन लेना है, फिर उस लोन के पैसे से कोई छोटा-मोटा काम शुरू करना है।
जब आपका काम शुरू हो जाए, तो पैसे कमा सकते हैं और थोड़ा-थोड़ा करके लोन भी चुका सकते हैं। लेकिन इसके लिए लोन लेने की जितनी भी कंडीशन होती है, उसे पूरा करना होता है, तभी लोन मिलता है।
#7 – आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन से पैसे कमाएं
अगर आप कोई उद्योग शुरू करना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा आपको सहायता मिलती है, जिसके लिए आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करना है। जिसके बाद सरकार द्वारा जितनी भी योजना होगी, उस योजना का लाभ लेकर आप पैसा कमा सकते हैं।
किसी उद्योग के लिए आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान होता है, जिससे रजिस्ट्रेशन करके पैसा कमा सकते हैं।
#8 – आधार कार्ड ऑनलाइन UPI App से पैसे कमाएं
आधार कार्ड से आप UPI App के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर PhonePe, Google Pay, Paytm जितने भी ऐप हैं, सभी में Refer And Earn Program चलाया जाता है, जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए, जिसे आप UPI App के साथ लिंक करके आधार कार्ड से KYC करके पैसा कमा सकते हैं।
फिर आपको आपका रेफरल लिंक मिलेगा, जिसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आप Paytm में रेफर करते हैं, तो ₹100 आपको प्रति रेफर के मिलते हैं।
#9 – आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करके पैसे कमाएं
जिस प्रकार आधार से मोबाइल नंबर लिंक रहना जरूरी है, उसी प्रकार से आधार और पैन कार्ड भी लिंक होना जरूरी है। तो ऐसे में जिनका भी आधार कार्ड पैन कार्ड आपस में लिंक नहीं है, तो उसे लिंक करके आप पैसा कमा सकते हैं। जितना ज्यादा लोगों को लिंक करेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
आधार कार्ड के लाभ
आधार से पैसे कमाने के तरीके के बारे में तो आपने विस्तारपूर्वक जान लिए। तो चलिए अब आधार कार्ड के कुछ लाभ भी हैं, जिसके बारे में जानते हैं…
- आधार कार्ड के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
- आधार कार्ड प्रमाण के रूप में काम करता है, क्योंकि सभी काम को करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
- आधार कार्ड के माध्यम से आपको कई प्रकार की सब्सिडी मिलती है।
- आधार कार्ड के माध्यम से पैसे भी निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं होती है।
- किसी भी प्रकार की टिकट बुक करने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
Government Schemes जिनमें Aadhar से पैसा मिलता है
Aadhar Card सिर्फ Identity के लिए नहीं बल्कि कई Government Schemes में पैसे पाने के लिए भी इस्तेमाल होता है। अगर आपका Aadhar लिंक है, तो आप सीधे Bank Account में Benefits पा सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह Safe और Official है।
- PM Kisan Samman Nidhi: किसान सीधे अपने Bank Account में Subsidy पा सकते हैं।
- LPG Subsidy: Gas Cylinder के लिए Subsidy सीधे Aadhar लिंक अकाउंट में आती है।
- Jan Dhan Yojana: Bank Accounts में Direct Benefit Transfer (DBT) होता है।
- Scholarships & Education Schemes: छात्रों को Scholarship सीधे Aadhar Verified Account में मिलती है।
- Old Age Pension & Widow Pension: Senior Citizens और Widows को Pension सीधे Aadhar से मिलता है।
इन Schemes का लाभ लेने के लिए बस आपका Aadhar Number Active और Bank Account में लिंक होना चाहिए। इससे आप आसानी से और सुरक्षित तरीके से Government से मिलने वाले पैसे पा सकते हैं।
Aadhar Pay App से Commission कैसे कमाएं
Aadhar Pay App एक आसान तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का, खासकर उन लोगों के लिए जो Digital Payments और Small Business में Interested हैं। इस App की मदद से आप लोगों के Transactions Process करके Commission कमा सकते हैं। बस आपको सही तरीका और Regular Practice की जरूरत होती है।
- App Install और Register करें: सबसे पहले Official Aadhar Pay App डाउनलोड करें और Self KYC Complete करें।
- Payment Collection करें: Nearby Customers या Shops से Payments Receive करके Commission कमाएं।
- Refer & Earn: दोस्तों या Family को App Refer करके Extra Commission पाएं।
- Daily Transactions Monitor करें: Regular Activity से आपकी Earning बढ़ती है।
अगर आप Consistent हैं और Customers के लिए आसान Payment Options Provide करते हैं, तो Aadhar Pay App से अच्छी Income शुरू की जा सकती है। छोटा समय देने से भी Daily Commission Generate करना Possible है।
Aadhar Card से पैसा कमाने के लिए जरूरी Document और Qualification
Aadhar Card से पैसे कमाना आसान नहीं है, लेकिन सही तरीके और Platforms को चुनकर आप इसे Income Source बना सकते हैं। बहुत से Online और Offline Work हैं जहां Aadhar Verified Users को ही काम दिया जाता है। सबसे पहले आपको जरूरी Documents और Qualification के बारे में पता होना चाहिए।
- Valid Aadhar Card: पहचान के लिए जरूरी है।
- Bank Account: Payment Receive करने के लिए बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
- PAN Card (Optional): कुछ Platforms Income Report करने के लिए मांगते हैं।
- Basic Digital Knowledge: Online Apps और Websites इस्तेमाल करना आना चाहिए।
- Age Limit और Minimum Qualification: कुछ Jobs या Surveys के लिए Minimum Age और Qualification की Requirement होती है।
इन Documents और Qualification को Ready रखने के बाद आप आसानी से Surveys, Freelancing, Data Entry, Cashback Apps और Online Earning Platforms पर काम शुरू कर सकते हैं। सही Platforms चुनकर और Regular काम करके Aadhar Verified Users घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – आधार कार्ड से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अब आपको आधार कार्ड से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में सर्च करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि इसमें मैंने आधार कार्ड से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक समझाया है।
अगर फिर भी आपको इस पोस्ट से संबंधित कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा।
और आधार कार्ड से पैसे कैसे कमाएं, यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इन्हे भी पढें –
- Snapchat से पैसे कैसे कमाएं?
- ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाएं?
- Bhim App से पैसे कैसे कमाएं?
- Mobikwik App से पैसे कैसे कमाएं?
- Roposo App से पैसे कैसे कमाएं?
- Google Pay से पैसे कैसे कमाएं?
- 10+ पैसा कमाने वाली वेबसाइट
- Ai से पैसे कैसे कमाएं?
- Linkedin से पैसे कैसे कमाएं?
- Pollpe App से पैसे कैसे कमाएं?
- Typing करके पैसे कैसे कमाएं?
FAQ – Adhar Card Se Paise Kaise Kamaye
Q1. क्या आधार कार्ड से पैसे कमाया जा सकता है?
Ans👉जी हाँ, आधार कार्ड से पैसा कमाया जा सकता है। मैं इस पोस्ट में आधार से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ। जिसको पूरा पढ़ने के बाद आप आधार कार्ड से पैसा कमाना सीख जाएंगे।
Q2. आधार कार्ड से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans👉आधार से कितना पैसा कमा सकते हैं, इसका कोई सटीक जवाब नहीं दे सकता है क्योंकि यह आपकी मेहनत और लगन पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा आप मेहनत करेंगे, उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा पाएंगे।
Q3. आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें?
आधार कार्ड से पैसा कमाने के लिए आपको AEPS ID लेने की जरूरत होती है, जिसकी सहायता से आप पैसा निकाल सकते हैं।
Q4. आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?
आधार अपडेट करने के लिए आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसमें OTP के जरिए लॉगिन करके अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं।
