कार चलाकर पैसे कैसे कमाएं – दोस्तों क्या आपके पास भी Car है लेकिन आप उससे पैसा नहीं कमा पा रहे हैं, क्योंकि आपको Car से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में नहीं पता है। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज इस लेख के माध्यम से आप कार चलाकर पैसा कमाना सिख जायेंगे।

क्योंकि इसमें मैं कार से पैसे कमाने के बहुत से आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ जिससे इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप कार से पैसा कमा पाएंगे तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और कार चलाकर पैसे कमाने के बारे में जानते हैं।
2025 में कार से पैसे कैसे कमाएं?
कार से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत रास्ते मिलते हैं बस केवल उसके बारे में आपको सही जानकारी होनी चाहिए। तभी आप कार से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं इसके लिए निचे मैं कार से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया हूँ, जिससे आप कार से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
#1 – कार को Uber\OLA में लगाकर पैसे कमाएं
दोस्तों अगर आप शहर में रहते होंगे तो आपने Uber/OLA का नाम जरूर सुना होगा, जो अपने कस्टमर को ट्रेवल सर्विस देती हैं। अगर आपके पास भी कोई अच्छी कार है तो उसको आप Uber/OLA में लगाकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है, जिसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगते हैं।
जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, गाड़ी की आरसी, गाड़ी का बीमा आदि। ध्यान रहे की आपके सभी दस्तावेज Update होने चाहिए आवेदन करने के कुछ दिन बाद कंपनी आपके फॉर्म का रिव्यु करेगी।
और अगर आप नियमो का पालन करते हुए योग्य होंगे तो कंपनी आप से खुद ही संपर्क करेगी। फिर उसके बाद लोगों को कार सर्विस देकर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अलग-अलग शहरों में इसके अलग नियम हो सकते हैं इसलिए पहले आप Uber/OLA के सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें।
#2 – कार किराये में लगाकर पैसे कमाएं
अपनी कार को किराये पर देकर भी कार से पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका है, अगर आपकी कार केवल आप थोड़ा बहुत चलाते हैं लेकिन उससे कमाई नहीं करते हैं तो ऐसे में आप कार को किराये पर लगाएं और पैसा कमाए।
कार को रेंट या किराये पर देकर पैसे कमाने के लिए आप Rentalcars.com या Zoomcar.com इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी कार को किराये पर देने के बाद आप महीने का 30 से 50 हजार बहुत आराम से कमा सकते हैं।
#3 – कंपनी में कार लगाकर पैसे कमाएं
अपनी कार को किसी कंपनी में लगाकर भी पैसा कमा सकते हैं, आज समय में बहुत से ऐसी कंपनी होती हैं जो अपने कर्मचारियों को घर से कंपनी तक और कंपनी से घर तक पहुंचने के लिए कार की तलाश करती हैं इस प्रकार आपकी कमाई के जॉब की तरह होती है।
अगर आप किसी कंपनी में अपनी कार को लगा देते हैं तो महीने की सैलरी के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं। और साथ में नए-नए लोगों के साथ घूमने का भी मौका मिलता है। अगर आप किसी कंपनी में कार को लगाते हैं उसके साथ में अपनी कार को कहीं और भी चलाकर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब कंपनी में काम रहता है तब तक आप खाली ही रहते हैं।
#4 – कॉल सेंटर में कार लगाकर पैसे कमाएं
कॉल सेंटर में कार लगाकर भी आप पैसा कमा सकते हैं आज के समय जितनी भी कॉल सेंटर कंपनी हैं अपने कर्मचारियों को बेहतर सेवा प्रदान करना चाहती हैं। जिसके लिए वो अपने कर्मचारियों के अच्छी कार की तलाश करती है। अगर आपकी कार में इंटरनेट की सुविधा है तो और भी अच्छा है इसके लिए आप कैब-कोऑर्डिनेटर से बात करें और अपनी कार को कॉल सेंटर में लगाएं।
अगर आपकी बात कैब-कोऑर्डिनेटर से नहीं हो पाती है तो Quikr, Justdial, या Olx सहारा ले सकते हैं और अपनी कार को रेंट पर देने के लिए Advertisement कर सकते हैं।
#5 – सरकारी विभाग में कार लगाकर पैसे कमाएं
अपनी कार को आप किसी भी सरकारी विभाग में लगाकर भी पैसा कमा सकते हैं जितने भी सरकारी कर्मचारी जैसे – पुलिस विभाग या नगर पालिका को आपने कार में घूमते हुए जरूर देखा होगा लेकिन वास्तव में वो कार उनकी नहीं होती है। बल्कि वो सरकार द्वारा उनको मिली होती है इस प्रकार से कार को रेंट पर लेने के लिए सरकार तलाश करती है।
अगर कोई व्यक्ति अपनी कार को इस प्रकार से सरकारी विभाग में लगाकर पैसा कमाना चाहता है तो उसके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
यह आपकी कमाई का दूसरा श्रोत बन जाता है क्योंकि अपनी कार को सरकारी विभाग में लगाने के बाद कोई दूसरा काम करके आप कमाई कर सकते हैं।
#6 – स्कूल या कॉलेज में कार लगाकर पैसे कमाएं
आपने देखा होगा की आज के समय में जितने भी बड़े-बड़े स्कूल या कॉलेज हैं उसमे बच्चों और टीचरों को घर से स्कूल और स्कूल से घर तक छोड़ने के लिए कार लगी होती हैं। ऐसे में बहुत से स्कूल और कॉलेज कार की तलाश करते हैं। इसके लिए स्कूल की तरफ से आपको फ्यूल का पैसा अलग से मिलता है और कार का पैसा अलग से मिलता है।
अगर आप अपनी कार को स्कूल में लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी स्कूल में संपर्क करें और अपनी कार को स्कूल में लगाकर पैसा कमाना शुरू करें।
#7 – स्थानीय पर्यटन सेवा शुरू करके कार से पैसे कमाएं
स्थानीय पर्यटन सेवा शुरू करके आप कार से पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आप अपनी कार को किसी ऐसे स्थान पर चलाएं जहाँ पर लोग घूमने के लिए जाते हैं। क्योंकि हमारे देश ऐसे बहुत से स्थान हैं जहाँ दूसरे देश के लोग भी घूमने के लिए जाते हैं ऐसे लोगों को अपनी कार से घुमा कर पैसा कमा सकते हैं।
इससे आपकी ज्यादा कमाई होती है क्योंकि लोगों को घुमाने में ज्यादा खर्च नहीं होता है लेकिन उनसे आप ज्यादा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
#8 – शादी पार्टी में कार चलाकर पैसे कमाएं
आपने देखा होगा की शादी समाहरोह में बारात ले जाने के लिए कार की जरूरत होती है ऐसे में जिसके पास भी कार होती है, वो शादी में किराये पर अपनी कार चलाकर महीने का लाखों रुपये कमा लेते हैं। क्योंकि लगन के दौरान कार की लोगों को बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
अगर आपकी ऐसी कार है जो बारात में दूल्हे को जाने के लिए अलग से बुक की जाय तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं। अपनी कार को शादी विवाह में चलाकर पैसे कमाने के लिए ट्रेवल सर्विस शुरू करें जिससे लोग आपकी कार के बारे में जानेंगे शादी के लिए आपकी कार को करिये पर लेंगे।
#9 – Zoom Car पर रेंट में देकर पैसे कमाएं
अपनी कार को आप Zoom Car पर रेंट में देकर भी पैसा कमा सकते हैं, यह एक ऑनलाइन कार रेंटल प्लेटफॉर्म है जिसमे आप अपनी कार को रेंट पर देकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप Zoom Car की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और उसमे रजिस्टर करके सभी जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करें उसके बाद इसमें आपका अकाउंट बन जायेगा।
जब किसी ब्यक्ति को कार रेंट पर जरूरत होगी तो वो आपको कॉल करेगा फिर उसके घर आप अपनी कार लेकर जायेंगे फिर उसको जहाँ जाना होगा उसको आप वहां तक घुमाने के बाद उसको उसके घर छोड़ देंगे जिसके बदले वो आपको पैसा देगा।
#10 – डिलीवरी का काम करके कार से पैसे कमाएं
डिलीवरी का काम करके भी आप कार से पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन सामान का लेन-देन बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके लिए लोग खाने-पीने की सामान भी ऑनलाइन मंगवा रहे हैं। ऐसे में आप उन प्रोडक्ट की डिलीवरी करके अपनी कार से पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप UberEats, Swiggy, Zomato कंपनी में डिलीवरी का काम करने के लिए आवेदन करें अगर आप उसके लिए योग्य होंगे तो कंपनी द्वारा आपको प्रोडक्ट दिए जायेंगे जिसको कस्टमर तक पहुंचना होगा जिसके बदले कंपनी द्वारा आपको पैसे मिलेंगे।
#11 – कार में Advertisement करके पैसे कमाएं
अपनी कार में आप Advertisement करके भी पैसा कमा सकते हैं आपने देखा होगा की बस या कार में किसी स्कूल या दुकान का बैनर जरूर लगा होगा जिसका भी बैनर लगा होता है उनका प्रचार भी हो जाता है और जिसकी कार या बस में लगा उसको पैसे मिलते हैं। इस प्रकार से आप अपनी कार में प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं।
इसमें पैसे आपको महीने या फिर सप्ताह में मिलते हैं, इसके लिए आप किसी स्कूल या दुकानदार से संपर्क करें और उनसे अपनी कार में प्रचार करने के लिए बोलें अगर वो राजी हो जाते हैं तो आप अपनी कार से कमाई कर सकते हैं।
#12 – कार OLX पर बेचकर पैसे कमाएं
अगर आपकी कोई पुरानी कार है और उसको बेचकर आप नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो OLX आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। OLX में आप किसी भी पुरानी सामान को खरीद या बेच सकते हैं तो जिस भी कार को आप बेचना चाहते हैं उसको OLX में लिस्ट करें साथ में कार की सभी जानकारी भी शेयर करें।
अगर किसी ब्यक्ति को आपकी कार को खरीदना होगा तो वो आप से संपर्क करेगा फिर उसको आप बेचकर पैसा कमा सकते हैं। ध्यान रहे की आपको अपना मोबाइल नंबर जरूर शेयर करना ताकि जब कोई ब्यक्ति आप से संपर्क करना चाहे तो बहुत आसानी से संपर्क कर सके।
#13 – कार पुल्लिंग से पैसे कमाएं
जब आप कही घूमने जाते हैं उसी जगह कोई और ब्यक्ति घूमने जाना वाला हो तो उसको आप अपनी कार में लेजाकर उससे किराया ले सकते हैं। जिसको कार पुल्लिंग कहते हैं जरूरी नहीं है की आप केवल घूमने के लिए ही जाये तभी कार पुल्लिंग कर सकते हैं।
अगर आप अपनी कार को कही शादी समारोह में लेकर जा रहे हैं अगर आपकी कार में कोई सीट खाली है तो भी आप कार पुल्लिंग कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
#14 – कार रिव्यु करके पैसे कमाएं
कार रिव्यु करके भी आप पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब पर आपने ऐसी बहुत से वीडियो देखि होगी जिसमे किसी कार का रिव्यु किया जाता है और उस कार के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। जो ब्यक्ति कार का रिव्यु करता है उसको कार कंपनी और यूट्यूब द्वारा पैसा मिलता है हालांकि शुरुवात में आपको थोड़ा मेहनत करने की जरूरत होती है।
लेकिन जब आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर हो जाता है तो आप लाखों में कमाई कर सकते हैं इसके लिए आप किसी कार रिव्यु वीडियो बनायें, और उसको अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1k Subscriber और 4k घंटा Watch Time पूरा हो जाता है तो आपके चैनल का Monetization On हो जाता है उसके बाद आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
#15 – कार चलाना सिखाकर पैसे कमाएं
अगर आपको अच्छी कार चलाने आती है तो आप लोगों को कार चलाना सिखाकर पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में ऐसे बहुत लोग हैं जो कार चलाना सीखना चाहते हैं लेकिन उनको सही ड्राइवर नहीं मिलता है ऐसे में आप लोगों को कार चलाना सिखाकर पैसा कमा सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आप परमिट लेनी पड़ेगी उसके आप Drivering Coach शुरू कर सकते हैं एक ब्यक्ति को कार सिखाने के आप 4 से 5 हजार रुपए चार्ज कर सकते हैं।
निष्कर्ष – कार से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों आपको मेरा यही लेख कैसा लगा इसमें मैं कार चलाकर पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हूँ इसमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उसके जरिये आप कार चलाकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा।
अगर आपको मेरे इस लेख कार से पैसे कैसे कमाएं से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।
इन्हे भी पढें –
- Seekho App से पैसे कैसे कमाएं
- Blinkit से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
- IPL से पैसे कैसे कमाएं
- News पढ़कर पैसे कैसे कमाएं
- MStock App से पैसे कैसे कमाएं
- Dream11 App से पैसे कैसे कमाएं]
- Pocket Money App से पैसे कैसे कमाएं
- Refer And Earn से पैसे कैसे कमाएं
- Quizys App से पैसे कैसे कमाएं
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाएं
FAQ – Car Se Paise Kaise Kamaye
Q1. कार से कितना पै कमा सकते हैं?
कार चलाकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो आपके ऊपर निर्भर करता है अगर अपनी कार को किसी कंपनी में लगाते हैं, तो महीने का 30 से 40 हजार बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। और अगर शादी विवाह में अपनी कार को रेंट पर चलाते हैं तो महीने आप लाखों रुपये भी कमा सकते हैं लेकिन ये पैसे लगन के समय कमा सकते हैं।
Q2. कार सर्विस करके पैसे कैसे कमाएं?
कार सर्विस करके पैसे कमाने के लिए आपको कार सर्विस करना सीखना पड़ेगा उसके बाद आप कार सर्विस सेंटर खोलें फिर आपके आप बहुत लोग अपनी कार सर्विस करवाने के लिए आएंगे उनसे आप कार सर्विस करके पैसा कमा सकते हैं।