ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं? – 12 Best तरीकों से – ₹15000 महीना 

ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों ChatGPT का नाम तो आपने सुना ही होगा जो बहुत बड़ा Ai Tool है जिससे आप कुछ भी बहुत कम समय में लिख सकते हैं लेकिन ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है।

अगर आपको ChatGPT से पैसा कमाना सीखना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसमे मैं चैट जीपीटी से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ।

ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं

तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और ChatGPT से पैसा कमाना सीखते हैं। 

ChatGPT क्या है?

Chatgpt एक Ai Writing Tool है जिसकी मदद कुछ भी Prompts देकर लिखवा सकते हैं ChatGPT को Open Ai द्वारा 30 November 2022 को बनाया गया था इसके एक दिन में ही एक मिलियन से अधिक यूजर हो गए थे।

उस समय सभी Content Writer को डर था की अब Content Writing Job खत्म होने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बल्कि लोगों को कंटेंट लिखना और भी आसान हो गया जिसमे लोग बस छोटा सा Prompts देते थे और ChatGPT पूरा कंटेंट लिख देता था इसी प्रकार से और भी काम Chatgpt द्वारा बहुत कम समय में किया जा सकता है और पैसा भी कमाया जा सकता हैं। 

ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं

ChatGPT शुरुवात से ही बहुत पॉपुलर Ai Tool है जिससे कोई भी काम बहुत आसानी से किये जा सकते हैं और उसी के सहारे ChatGPT से पैसे भी कमाए जा सकते हैं जिसके लिए मैं कुछ तरीकों को निचे पूरा विस्तार से बताया हूँ। 

#1 – Blogging से पैसे कमाएं

Blogging

Blogging बहुत अच्छा तरीका है ChatGPT से पैसा कमाने का पहले Openai नहीं था लोग अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट खुद से ही लिखते थे लेकिन जब से chatgpt आ गया है। लोग इससे ही बहुत कम समय Uniqe Content लिख लेते हैं और अपने ब्लॉग पर Publish कर देते हैं जहाँ से उसके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और उनकी कमाई होती है।

आप भी चाहे ChatGPT का सहारा लेकर Blogging कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाने की जरूरत है और Chatgpt से कंटेंट लिखकर अपने ब्लॉग Publish करने की जरूरत है।

लेकिन ध्यान रहे की आप जो भी कंटेंट लिख रहे हैं वो Helpful और SEO Friendly होना चाहिए तभी आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग ट्रैफिक आएगा।

Chatgpt का सहारा लेकर Blogging से पैसा कमाने के लिए आप निचे इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप कोई टॉपिक चुने जिस टॉपिक के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी हो ताकि chatgpt से आप जो भी कंटेंट लिखें उसको चेक कर सकें कंटेंट सही है या गलत है। 
  • अब आप अपना कोई ब्लॉग बनायें Blog बना लेने के बाद आप उसका सही से सेटअप करें Fast और Mobile Friendly बनायें।
  • इतना कर लेने के बाद Keywords Research करें जो भी टॉपिक आप चुने हैं उससे Related कीवर्ड खोजें 
  • अब उस पर Chatgpt को Prompts देकर कंटेंट लिखें और उसको एक बार चेक करें जो भी जानकारी है वो सही या फिर गलत है।
  • अब उस कंटेंट को अपने ब्लॉग पर Publish करें इसी प्रकार से जब आप 30 से 40 पोस्ट लिख लेते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है।
  • अब आप Google Adsense का अप्रूवल लें और कमाई शुरू करें।

तो इस प्रकार से आप ChatGPT की मदद से Blogging कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन Blogging के बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 

#2 – Copywriting से पैसे कमाएं

ChatGPT copywriting

Copywriting करके भी आप ChatGPT से पैसा कमा सकते हैं जब कोई Ads चलाई जाती है तो उसमे कुछ ऐसे वाक्य लिखे जाते हैं जिससे User अट्रैक्ट होकर उस Ads पर क्लिक करता है जिसको Copywriting कहते हैं।

अगर आपको Copywriting आती है और आप Chatgpt से copywriting करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप निचे इस स्टेप को फॉलो करें….

  • सबसे पहले आप Fiverr या Upwork पर Copywriting की Gig बनायें।
  • जिसको भी Copy Writer की जरूरत होगी वो लिखकर सर्च करेगा तो आपकी gig भी दिखाई देगी।
  • जहाँ से कोई भी Clients आपसे Contact कर सकता है और जब क्लाइंट द्वारा आपसे किसी Ads के लिए Copywriting के लिए बोला जाय तो ChatGPT में Prompts डालें।
  • और अच्छी सी CopyWriting करें फिर जब क्लाइंट वो कॉपी देंगे तो आपको पैसे मिलेंगे इस प्रकार से आप Copywriting करके भी ChatGPT से पैसा कमा सकते हैं। 

#3 – Content Writing से पैसे कमाएं

ChatGPT content writing

ChatGPT से Content Writing करके पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि जब से ChatGPT आया है तब से कंटेंट लिखना बहुत आसान हो गया है इसके लिए आप किसी भी कंपनी में कंटेंट राइटर की Job के लिए Apply करें।

जब आपको Job मिल जाती है तो कंपनी द्वारा एक टॉपिक दिया जाता है जिसके लिए आपको कंटेंट लिखना होता है।

तो ऐसे में आप उस टॉपिक पर ChatGPT द्वारा कंटेंट लिखें और कंपनी को वो कंटेंट शेयर करें फिर कंपनी द्वारा आपको पैसे मिलेंगे कंटेंट राइटर की Job पाने के लिए आप किसी भी बड़े Blogs से संपर्क कर सकते है।

या Amazon और Flipkart जैसी कंपनी में Job के लिए Apply कर सकते हैं जिसमे किसी भी Products का Discription लिखने की जरूरत होती है। 

#4 – Content Ideas लेकर पैसे कमाएं

Content ideas from chatgpt

आज के समय में जितने भी कंटेंट क्रिएटर हैं वो Blog या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुनते हैं फिर अपना कंटेंट शेयर करके पैसा कमाते हैं आप भी कंटेंट शेयर करके पैसा कमाना चाहते हैं।

लेकिन आपको Content Idea नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप ChatGPT का सहारा ले सकते हैं इसके लिए आप ChatGPT में जायें और जिस भी टॉपिक पर कंटेंट बनाना चाहते हैं।

उस टॉपिक पर ChatGPT के माध्यम से Content Ideas लें उसी के अनुसार अपना कंटेंट बनायें और किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करके पैसा कमाएं जैसे आपको “Subscriber Kaise Badhaye” इस टॉपिक कंटेंट बनाने की जरूरत हो तो आप इसको ChatGPT में लिखें और आपको बहुत सारा Idea मिल जायेगा जिसको आप अपने कंटेंट में जोड़ सकते हैं। 

#5 – Programming Code करके पैसे कमाएं

ChatGPT programming

अगर आपको थोड़ा बहुत Programing आती है तो किसी भी Software या Tool को बनाने के लिए ChatGPT का सहारा ले सकते हैं जिस भी प्रकार के आपको Software बनाना है उसके लिए ChatGPT को Prompts दें और ChatGPT आपको Code लिखकर दे देगा जिससे आप किसी भी सॉफ्टवेयर या टूल को बना सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे की आपको सॉफ्टवेयर और टूल बनाना पहले से ही आना चाहिए अब आपको chatgpt से code लिखना है और पेस्ट करना है। 

#6 – Script Writing से पैसे कमाएं

Script Writing

आज के समय में बहुत से Youtuber यूट्यूब से लाखों रुपये कमा रहे हैं लेकिन किसी भी यूट्यूब वीडियो को बनाने से पहले Script लिखने की जरूरत होती है फिर उसी के अनुसार वीडियो बनाना होता है

तो अगर आप भी यूट्यूब वीडियो के लिए Script लिखना चाहते हैं तो chatgpt में अपने टॉपिक के Acording Script लिखने के लिए बोलें जिसके बाद आपको Script मिल जाएगी।

जिसके अनुसार आप वीडियो बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको वीडियो बनाने से पहले चेक कर लेना है की Script में जो भी लिखा है वो सही है या नहीं सही है तभी आप वीडियो बनायें। 

#7 – Screenwriting

जब किसी Movies या Song की शूटिंग होती है तो उससे पहले उसकी Screen Writing की जाती है फिर उसी के अनुसार शूटिंग की जाती है और Screenwriting के अनुसार ही Background लगाया जाता है।

और जो Screen Writing करते हैं उनको पैसे मिलते हैं आप भी चाहे तो Screenwriting करके ChatGPT से पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए जिस भी Script के लिए आपको Screenwriting करना है उस Script को आप ChatGPT में डालें और ScreenWriting करने के लिए बोलें फिर chatgpt द्वारा आपको स्क्रीन का आईडिया मिल जायेगा जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। 

#8 – Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

Affiliate Marketing from chatgpt

Affiliate Marketing करके भी आप Chatgpt से पैसा कमा सकते हैं आपने देखा की Quora और Reddit पर किसी भी प्रकार का कंटेंट लिखकर शेयर किया जाता है तो कंटेंट सर्च में सबसे ऊपर रैंक करता है तो ऐसे में आप ChatGPT से किसी भी Products के लिए Affiliate Content लिखकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करना है फिर उसके किसी भी प्रोडक्ट्स के लिए कंटेंट लिखना है और कंटेंट में प्रोडक्ट्स का Affiliate Link Add करके Quora या Reddit पर शेयर करना है।

फिर जब कोई उस Affiliate LInk से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कंपनी द्वारा पैसे मिलते हैं कुछ बेहतरीन Affiliate Program निचे इस प्रकार हैं। 

  • Amazon 
  • Flipkart 
  • Clickbank 
  • Bluehost 
  • Hostinger 

#9 – Email Marketing से पैसे कमाएं

ChatGPT email writing

जीतनी भी Digital Markting कंपनी होती है उनमे किसी भी व्यक्ति से संपर्क करने के लिए Email Marketing का सहारा लिया जाता है जिसके लिए हर कंपनी में अलग से एक व्यक्ति Email Marketing का काम कर रहा होता है।

अगर चाहे तो आप भी किसी भी कंपनी में Email Marketing का काम कर सकते हैं और ChatGPT से किसी भी Email लिख सकते हैं। 

इसके लिए आपको जिस भी प्रकार की आपको ईमेल लिखना है ChatGPT को Prompts देना है फिर chatgpt आपको उसी प्रकार ईमेल लिखकर देगा उसको कहीं भी भेज सकते हैं तो इस प्रकार से आप Email Marketing करके भी ChatGPT से पैसा कमा सकते हैं।

#10 – Ebook Writing से पैसे कमाएं

ChatGPT Ebook Writing

Ebook के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिसमे किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी दी जाती है अगर आप चाहे तो ChatGPT की मदद से Ebook लिख सकते हैं और उसको बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप उस टॉपिक के बारे में Ebook लिख सकते हैं।

ChatGPT से Ebook लिखने के लिए आप जिस भी टॉपिक पर Ebook लिखना चाहते हैं उसको Chatgpt में डालें और Ebook लिखने के लिए बोलें फिर chatgpt आपको ebook लिखकर देगा जिसको Optimize करें और बेचें। 

#11 – Prompts Engineering से पैसे कमाएं

Prompts Engineering

जब से Ai का जमाना आया है तभी से Prompts Engineering की डिमांड भी बढ़ गयी है क्योंकि Ai से किसी भी काम को करने के लिए Prompts की जरूरत होती है जितना अच्छा आप Prompts लिखेंगे।

उतना ही अच्छा आपका काम होगा इसलिए बहुत सी कंपनी Prompts Engineer की तलाश कर रही हैं तो ऐसे में किसी भी Prompts Engineer की जॉब पायें और ChatGPT से Prompts लिखें। 

इन्हे भी पढ़ें

#12 – Quiz Survey से पैसे कमाएं

Quiz by chatgpt

आज के समय में बहुत से ऐसे Apps या Websites हैं जिसमे Sign Up करने के बाद आपको Questions के Answer देने होते हैं जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं इसके लिए आप किसी ऐसे Apps या Website में Account बनायें।

जिसमे Answer करने के पैसे मिलते हों फिर जो Question आपको मिले उसका Answer आप ChatGPT से पूछ सकते हैं कुछ पॉपुलर Quiz Survey और वेबसाइट निचे इस प्रकार हैं।

  • Google Opinion Rewards
  • Toluna Influencers
  • Swagbucks Live
  • HQ Trivia
  • PrizeRebel

FAQ – ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye

Q1. चैट जीपीटी का मालिक कौन है?

चैट जीपीटी के मालिक सैम ऑल्टमैन हैं। 

Q1. क्या हम चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ आप चैट जीपीटी से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको मैं आपको बहुत से तरीकों के बारे में बताया हूँ जिसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। 

निष्कर्ष – ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं?

तो आपको ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा लगा जिसके लिए मैं आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूं।

जिससे आप बहुत आसानी से ChatGPT से पैसा कमा सकते हैं अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को जरूर करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top