एक घंटा, एक दिन, एक महीने में पैसे कैसे कमाएं? – 10 Proven तरीकों से 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक घंटा, एक दिन, एक महीने में पैसे कैसे कमाएं अगर आपका भी कुछ इसी प्रकार का सवाल है तो परेशान न हो इसके लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें जिसमे हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताये हैं। 

जिसके माध्यम से आप हर रोज, हर घंटे, या हर महीने पैसा कमा सकते हैं तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में जानते हैं। 

एक घंटा, एक दिन, एक महीना में पैसा कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

हम आपको जीतने भी तरीकों के बारे में बताने वाले हैं वो ऑनलाइन तरीके हैं जिनके जरिये आप पैसा कमा सकते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती हैं जो निचे इस प्रकार हैं:

  • मोबाइल,लैपटॉप 
  • इंटरनेट 
  • सिम 
  • ईमेल 
  • डिजिटल स्किल

अगर ये चीजें आपके पास होती हैं तो आप ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं और एक दिन, एक घंटा या एक महीने में अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। 

एक घंटा, एक दिन, एक महीने में पैसे कैसे कमाएं?

चलिए अब हम लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं, जिसके माध्यम से आप एक घंटा, एक दिन, एक महीना में पैसा कमा सकते हैं। 

#1 – Freelancing

जब पैसे कमाने की बात की जाती है तो उसमे Freelacing का नाम जरूर आता है तो जो की ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत जबरदस्त तरीका होता है। इसके लिए आपको Web Design, Blog Writing, SEO, Graphic Design आदि डिजिटल स्किल सीखना होता है। 

फिर उसी से रिलेटेड आपको सर्विस बेचनी होती है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं। क्लाइंट खोजने के लिए आप Upwork, Fiverr, Freelancer, Linkedin आदि फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं। 

इसके लिए आपको इन वेबसाइट में रजिस्टर करके अपना पोर्टफोलियो तैयार करना होता है। फिर कोई क्लाइंट आपकी स्किल से रिलेटेड सर्विस के लिए सर्च करता है तो उसमे आपका पोर्टफोलियो दिखता है। 

वहां से क्लाइंट आपको आर्डर करता है जैसे ही आप उसके काम को पूरा करके देते हैं तो क्लाइंट आपको पेमेंट कर देता है। इस पुरे प्रोसेस को आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। 

#2 – Content Writing

Content Writing भी ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका होता है जिसमे आप पेमेंट हर रोज, महीने या हफ्ते में ले सकते हैं। इसके लिए आप किसी कंपनी में कंटेंट राइटर की जॉब कर सकते हैं या फिर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना फोर्टफोलिओ बना सकते हैं। 

जहाँ से क्लाइंट आप से कंटेंट लिखवाने के लिए संपर्क करेंगे फिर उनके लिए कंटेंट लिखकर आप उनसे पैसा चार्ज कर सकते हैं। 

इसमें पैसे आपके अनुभव और words के हिसाब से मिलते हैं अगर आपको अच्छा अनुभव है तो 1000 words के कंटेंट का ₹200 तक चार्ज कर सकते हैं। 

#3 – Blogging

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने में रूचि रखते होंगे तो आपको Blogging के बारे में जरूर पता होगा जो की ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत बेहतरीन तरीका है। इसके जरिये आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होता है।

जिसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है फिर आपको अपने ब्लॉग का सेटअप करना होता है। जिसके बाद किसी एक टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिखना होता है जब आपका कंटेंट गूगल सर्च में रैंक करने लगता है। 

और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो अपने ब्लॉग को Monetize करके आप पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको SEO, Content Writing, Technical SEO, Graphic Design आदि डिजिटल स्किल की जरूरत होती है। 

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तो आप Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsord Posts, Backlinks आदि बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। 

#4 – YouTube

अभी के समय में यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जनता है लगभग सभी लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। अगर कोई जानकारी लेनी हो तो भी यूट्यूब और कोई कॉमेडी वीडियो देखनी हो तो भी यूट्यूब लेकिन आपने कभी सोचा है की यूट्यूब से पैसे कमाएं जा सकते हैं। 

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होता है और किसी एक टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है। 

जब लोग आपके वीडियो को देखना शुरू करते हैं और आपके चैनल पर 1k subscriber और 4k hours घंटा का वाच टाइम पूरा होने के बाद या अगर आप shorts वीडियो बनाते हैं तो 90 दिन अंदर आपकी वीडियो पर 10 मिलियन से अधिक व्यूज होने के बाद आपके चैनल का Monetization on हो जाता है।

जिसके बाद आपको यूट्यूब द्वारा पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं इसमें पैसे आपके व्यूज और टॉपिक के अनुसार मिलते हैं अगर आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं जिसका RPM कम मिलता है तो ज्यादा व्यूज आने पर आपको कम पैसे मिलेंगे। 

लेकिन वही अगर आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं जिसपर RPM ज्यादा मिलता है तो कम व्यूज पर भी आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं। 

#5 – Affiliate Marketing

जब ऑनलाइन घर से पैसे कमाने की बात की जाती है तो Affiliate Marketing की चर्चा जरूर की जाती है और ऐसा हो न क्यू इससे आप मोटा पैसा जो कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसा कमाने के लिए आपको Amazon, Flipkart, Meesho, myntra, Clickbank, Hostinger आदि किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है। 

जिसके बाद आपको इसका Dashboard मिलता है वहां से आप किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Create कर सकते हैं। 

फिर उस एफिलिएट लिंक को अपने सभी सोशल मीडिया वेबसाइट के जरिये प्रमोट करें जब कोई ब्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे। 

#6 – Photos बेचकर

अगर आप एक फोटोग्राफर या Graphic Designer हैं तो ये आपको लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आपको किसी जगह का यूनिक तरीके से फोटो खींचना है या फिर कोई यूनिक ग्राफ़िक बनाना है। फिर उसको आप  Adobe Stock, Shutterstock, and Etsy किसी भी वेबसाइट पर लिस्ट करके बेच सकते हैं। 

जितना ज्यादा अच्छा आपका फोटो होगा उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे बहुत लोग फोटो बेचकर लाखों रुपये कमा रहे हैं। 

#7 – Online Survey से

अगर रोज या एक घंटा में पैसा कमाने की बात की जाय तो सर्वे बहुत अच्छा तरीका है जिसके जरिये आप एक घंटा में पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Swagbucks, Survey Junkie, Inbox Doller, आदि वेबसाइट में अकाउंट बनाना होता है। 

जिसके बाद उसमे आपको बहुत से सर्वे दिखते हैं जिसको पूरा करके आप एक घंटे में भी पैसा कमा सकते हैं। सर्वे करने के जितने भी पैसे मिलते हैं वो आपके अकाउंट में जुड़ जाते हैं फिर बाद में उसको UPI के जरिये विथड्रॉ कर सकते हैं। 

#8 – Reselling

Reselling भी ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है जिसमे आपको प्रोडक्ट बेचने तो होते हैं लेकिन प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको किसी Reselling प्लेटफार्म को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट पर कुछ मुनाफा जोड़कर बेचना होता है। 

जब वो प्रोडक्ट बिक जाता है तो जितना भी मुनाफा आप जोड़े रहते हैं वो आपके वॉलेट या अकाउंट में जुड़ जाता है फिर बाद में उसको आप विथड्रॉ कर सकते हैं। निचे कुछ पॉपुलर Reselling प्लेटफार्म हैं जिसके जरिये आप Reselling Business कर सकते हैं। 

  • Meesho 
  • Glowroad 
  • Shopsy 

#9 – Online Teaching

अगर आप एक टीचर हैं और आपको पढ़ाने में अच्छा लगता है तो आप ऑनलाइन टीचिंग के जरिये भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें भी आप जब चाहे तब पैसा ले सकते हो अगर आप घंटे में लेना चाहते हैं तो भी ले सकते हैं या फिर एक दिन में लेना चाहते हैं तो भी ले सकते हैं। 

इसके लिए आप Zoom, Skillshare, Coursera, Udemy आदि किसी भी प्लेटफार्म पर पढ़ाना शुरू करें जिसके बदले आप फीस ले सकते हैं। 

#10 – Digital Marketing

Digital Marketing के बारे में तो आप जानते ही होंगे इसके माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Meta Ads, Google Ads, SEO, Email Marketing आदि कोई भी स्किल सीखनी होती है। फिर उसी से रिलेटेड किसी कंपनी में जॉब करके आप पैसा कमा सकते हैं। 

इस प्रकार की जॉब के लिए आप Naukari App या Linkedin की सहारा ले सकते हैं। इसमें रजिस्टर करने के बाद आपको अनेकों प्रकार की जॉब मिलेंगी जिसके लिए आप चाहे उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Freelancing से एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं?

Freelancing आज के समय में सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ Online Work तरीका है। इसमें आप अपनी Skills जैसे Writing, Designing, Video Editing या Programming का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। काम का दाम आपके Experience और Client की Requirement पर निर्भर करता है।

अगर आप Beginner हैं, तो शुरू में एक दिन में ₹500 से ₹1000 तक आसानी से कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका Experience और Reviews बढ़ते हैं, आपकी Income ₹3000 से ₹5000 प्रति दिन या उससे भी ज्यादा हो सकती है। कई Full-time Freelancers महीने में ₹50,000 से ₹1,00,000 तक कमा रहे हैं।

इन्हे भी पढें –

FAQ – ek ghanta, ek din, ek mahine me paise kaise kamaye?

Q1. एक महीने में एक लाख कैसे कमाएं?

Ans👉एक महीने में एक लाख कमाने के लिए Blogging और Affiliate Marketing बहुत अच्छा तरीका है जिसके जरिये आप महीने का एक लाख तक कमा सकते हैं। हालांकि इस मुकाम को हासिल करने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय देना होगा शुरुवात में आपकी कमाई कम होगी फिर धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। 

Q2. एक दिन में एक लाख कैसे कमाएं?

Ans👉एक दिन में एक लाख कमाने के लिए आप बहुत से तरीकों से कमा सकते हैं। जिसमे YouTube, Blogging, Affiliate Marketing, Freelancing आदि शामिल हैं। शुरुवात में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और समय भी देना होगा। शुरुवात में आपकी कमाई कम होगी लेकिन जब धीरे-धीरे सीखते जायेंगे तो एक दिन में एक लाख तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष – एक घंटा, एक दिन, एक महीने में पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ Proven तरीकों के बारे में बताया हूँ। जिसके जरिये आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं हालांकि इन सभी तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपको समय देना पड़ेगा चीजों की अच्छी तरह से सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

अगर आपको अभी कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे। अगर आपको मेरा यह लेख एक घंटा, एक दिन, एक महीने में पैसे कैसे कमाएं पसंद आया हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है, मैं करीब 3 साल से Make Money Online, Blogging, Finance पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, और अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के Proven तरीकों और Finance के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment