₹40,000 से ₹50,000 Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye – 10 Proven तरीकों से 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आप तो देख ही रहै हैं कि आज के समय में लोग लम्बी वीडियो देखना नहीं पसंद करते हैं क्योंकि Reels वीडियो का जमाना जो आ गया है। आज के समय में लोग लम्बी वीडियो से ज्यादा रील वीडियो देखना पसंद करते हैं, और जो रील वीडियो बनाते हैं, वे बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं।

जिसके कारण बहुत लोग फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में सर्च करते हैं। अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो परेशान न हों, आज इस लेख के माध्यम से आप फेसबुक रील से पैसा कमाना सीख जाएंगे।  

क्योंकि इसमें मैं फेसबुक रील से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया हूँ। तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और फेसबुक रील से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं।  

Table of Contents

Facebook Reels क्या है?  

Facebook Reels फेसबुक का ही एक फीचर है, जिसके जरिये आप फेसबुक पर 30 – 60 सेकंड तक वीडियो बना सकते हैं। फेसबुक रील बनाने के लिए आपको बहुत से Filter और Effects मिलते हैं, जिसके माध्यम से आप एक बेहतर रील वीडियो बना सकते हैं।  

Facebook में रील वीडियो देखने के लिए आपको होम पर ही Reels का ऑप्शन मिल जाता है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सी रील दिखेंगी। स्क्रॉल करके आप बहुत सी वीडियो देख सकते हैं। इसमें आपके इंटरेस्ट के अनुसार ही रील वीडियो देखने को मिलेगी।  

यानी जिस प्रकार की वीडियो आप लाइक करेंगे, उसी प्रकार की वीडियो आपको स्क्रॉल करने पर दिखेंगी। जिससे रील वीडियो देखने में आपको और भी ज्यादा मजा आएगा।  

Top 10 तरीकों से – Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye  

फेसबुक रील क्या होता है, इसके बारे में हमने जान लिया। तो चलिए अब फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं। तो इसके लिए नीचे मैं आपको फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ।  

जिसके माध्यम से आप Facebook Reels से पैसा कमा सकते हैं।  

#1 – Facebook Reels Monetize करके पैसे कमाएं  

फेसबुक रील से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Monetization का ऑप्शन मिल जाता है, जिसके जरिये आप अपनी रील को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए फेसबुक की कुछ Monetization Policy होती है।  

जिसको ध्यान रखकर आप रील बनाते हैं, तो बहुत आसानी से अपने फेसबुक पेज को Monetize कर सकते हैं। इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर 10k Followers और 60k मिनट वाच टाइम होना चाहिए।  

और जो आप कंटेंट अपलोड कर रहे हैं, वो किसी और का कॉपी नहीं होना चाहिए। जिसके आप Monetization के लिए Apply करते हैं, तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है।  

फिर आपकी रील वीडियो देखते समय बीच-बीच में Ads चलती हैं, जिसके पैसे आपको मिलते हैं। जितना ज्यादा आपकी रील वीडियो वायरल होगी, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।  

#2 – Facebook Reels Play Bonus प्रोग्राम से पैसे कमाएं  

फेसबुक पर रील वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Reels Play Bonus का ऑप्शन मिलता है। अगर आप Reels Play Bonus Program में चुने जाते हैं, तो आपको कुछ पैसे इनाम के रूप में मिलते हैं। हालांकि इसके लिए आपको फेसबुक monetization के सभी नियमों का पालन करना होगा।  

और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आपके फेसबुक पेज पर 30 दिनों के अंदर कम से कम 5 रील वीडियो अपलोड होनी चाहिए। और उन्हीं 30 दिनों में आपकी रील वीडियो पर 100k व्यूज आते हैं, तो आप Reels Play Bonus प्रोग्राम में सेलेक्ट हो जाते हैं।  

#3 – Facebook Star बटन से पैसे कमाएं  

फेसबुक में स्टार का भी ऑप्शन होता है, जिसके जरिये आप रील वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऑप्शन के जरिये फेसबुक व्यूअर अपने पसंदीदा क्रिएटर को स्टार भेजते हैं। फिर क्रिएटर उसको पैसे में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।  

इसमें एक स्टार की कीमत 1 Cents के बराबर होती है, जिससे क्रिएटर अपने व्यूअर के साथ जुड़े रहते हैं। और इससे क्रिएटर की कमाई भी हो जाती है। इसके लिए आपको हेल्पफुल कंटेंट बनाना होगा।  

जब आपकी रील के माध्यम से किसी की हेल्प होगी, तभी वो आपको स्टार Send करेगा, क्योंकि स्टार खरीदने के लिए भी पैसे देने होते हैं।  

#4 – Affiliate Marketing करके Facebook Reels से पैसे कमाएं  

अब इसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक रील के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। फिर किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate लिंक Generate करके रील वीडियो के साथ जोड़ना होगा।  

हालांकि उस प्रोडक्ट के बारे में आपको थोड़ा सा वीडियो में बताना पड़ेगा। जब कोई व्यक्ति आपकी रील वीडियो देखेगा, तो उसको उस प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा।  

अगर उसको वो प्रोडक्ट पसंद आएगा, तो व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, जिससे आपकी कमाई होगी। नीचे कुछ पॉपुलर Affiliate Program इस प्रकार हैं:  

इनमें से किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और फेसबुक रील की मदद से एफिलिएट प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन कमा सकते हैं।  

#5 – Paid Promotion करके Facebook Reels से पैसे कमाएं  

Paid Promotion करके भी आप फेसबुक रील से पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर Followers अधिक होने चाहिए। जब आपके फेसबुक पेज पर Followers अधिक हो जाते हैं, तो बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करेंगी।  

जिसके लिए आपको अपनी रील वीडियो के माध्यम से उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, जिसके बदले वो कंपनी आपको पैसा देगी।  

इसमें पैसे आपके Followers के हिसाब से मिलते हैं। अगर Followers ज्यादा रहेंगे, तो ज्यादा पैसे मिलेंगे। और अगर कम Followers रहेंगे, तो कम पैसे मिलेंगे।  

#6 – Collaboration करके Facebook Reels से पैसे कमाएं  

फेसबुक रील से पैसा कमाने के लिए Collaboration भी एक अच्छा ऑप्शन होता है। इसके लिए आपको छोटे क्रिएटर के साथ मिलकर वीडियो बनाना होता है, जिसके बदले छोटे क्रिएटर द्वारा आपको पैसे मिलते हैं। हालांकि इसके लिए आपको बड़ा क्रिएटर बनना होगा।  

जब आपके फेसबुक पेज पर अधिक Followers हो जाते हैं और आपकी Face Value बढ़ जाती है, तो बहुत से छोटे-छोटे क्रिएटर आपके साथ वीडियो बनाने के लिए संपर्क करते हैं, जिसके बदले आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।  

#7 – Online Service देकर Facebook Reels से पैसे कमाएं  

अगर आपको कोई ऑनलाइन स्किल आती है, तो उसको आप फेसबुक रील वीडियो की मदद से प्रमोट करके सर्विस बेचकर पैसा कमा सकते हैं। जैसे मान लीजिए, आपको Content Writing आती है, तो फेसबुक रील की मदद से आप अपनी स्किल के बारे में लोगों को बताएं।  

जिसको कंटेंट राइटिंग सर्विस की जरूरत होगी, वो आपसे कंटेंट लिखने के लिए कहेगा, जिसको सर्विस देकर आप पैसा कमा सकते हैं।  

इसमें पैसे आपकी सर्विस और अनुभव के अनुसार मिलते हैं। अगर कोई ऐसी स्किल आती है, जिसका मांग बहुत ज्यादा हो और उसमें आपको अच्छा अनुभव हो, तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।  

#8 – Referral Program Join करके Facebook Reels से पैसे कमाएं  

रेफरल प्रोग्राम के जरिये भी आप पैसा कमा सकते हैं। हालांकि फेसबुक में आपको रेफरल प्रोग्राम नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी आप किसी दूसरे रेफरल प्रोग्राम के साथ जुड़कर फेसबुक रील से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करें।  

फेसबुक रील में आप उस रेफरल प्रोग्राम के बारे में बताएं और साथ में अपना रेफरल लिंक भी शेयर करें। जब कोई व्यक्ति आपकी रील वीडियो देखेगा और उसे रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, तो वह रेफरल लिंक के माध्यम से ज्वाइन करेगा, जिससे आपकी कमाई होगी।  

#9 – ब्लॉग ट्रैफिक लेकर Facebook Reels से पैसे कमाएं  

फेसबुक की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अगर आपका कोई ब्लॉग है और उस पर Google Adsense की Ads लगी हैं।  

लेकिन ट्रैफिक नहीं होने के कारण आप उससे कमाई नहीं कर पा रहे हैं, तो फेसबुक रील की मदद से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं और पैसे कमाएं।  

इसके लिए जब आप कोई रील बनाएं, उसमें अपने ब्लॉग के बारे में थोड़ा सा बताएं और अपने ब्लॉग के लिंक को भी जोड़ें। वहां से आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। और आप पैसे कमा पाएंगे।  

#10 – YouTube Channel Promotion करके Facebook Reels से पैसे कमाएं  

जिस प्रकार से ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर भी पैसा कमा सकते हैं, उसी प्रकार से यूट्यूब चैनल प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको रील वीडियो बनाकर अपलोड करना है और साथ में अपने यूट्यूब चैनल का यूआरएल भी जोड़ना है।  

वहां से लोग आपके यूट्यूब चैनल को Subscribe करेंगे। जब आपके Subscribers बढ़ जाएं, तो यूट्यूब से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

इन्हे भी पढें –

फेसबुक पर Reels कैसे बनायें?  

फेसबुक रील से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जान चुके हैं, तो चलिए अब फेसबुक पर रील कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानते हैं। जिसके लिए नीचे मैं कुछ स्टेप को बताया हूँ, जिनको फॉलो करके रील वीडियो बना सकते हैं।  

  • सबसे पहले आप फेसबुक को खोलें और उसमें लॉगिन करें। 
  • फिर ऊपर आप Plus (+) पर क्लिक करें और Reel के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।  
  • अब आपको रील बनाने का ऑप्शन मिलेगा, वहां से आप रील वीडियो बना सकते हैं। या फिर अगर आप पहले से ही वीडियो बना चुके हैं, तो उसको अपलोड करें।  
  • अगर फेसबुक ऐप में भी रील वीडियो बनाते हैं, तो आपको सांग, फ़िल्टर, इफ़ेक्ट आदि ऑप्शन मिलते हैं, जिसकी मदद से आप एक बेहतर रील बना सकते हैं।  

Facebook Reels Monetization Eligibility Criteria

Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Monetization के नियमों को समझना जरूरी है। हर Creator को कुछ खास Eligibility Criteria पूरे करने होते हैं, तभी वह Facebook के Reels Bonus या Ads Program से जुड़ सकता है।

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • Facebook Page या Professional Mode वाला Profile होना जरूरी है।
  • पिछले 60 दिनों में कम से कम 5 Reels Upload की हों।
  • आपकी Reels पर Minimum Views और Engagement होना चाहिए (यह देश और Program के हिसाब से बदल सकता है)।
  • आपके Page पर किसी तरह का Community Guidelines Violation नहीं होना चाहिए।

अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो Facebook आपको Reels Bonus या Ads Monetization के लिए Invite कर सकता है। लगातार High-quality Content और Active Engagement बनाए रखने से Approval जल्दी मिलता है और आपकी Earning भी धीरे-धीरे बढ़ती है।

Facebook Reels पर Viral Video कैसे बनाएं?

Facebook Reels पर Viral Video बनाना उतना मुश्किल नहीं है जितना लोग सोचते हैं। बस आपको कुछ छोटे-छोटे Tips और सही Strategy अपनानी होती है। Viral Video वही बनती है जो लोगों को शुरुआत से आख़िर तक बांधे रखे और Engagement बढ़ाए।

  • Trending Topics चुनें: हमेशा उन्हीं विषयों पर Video बनाएं जो इस समय Trend में हों।
  • पहले 3 सेकंड Important हैं: Video की शुरुआत ऐसी करें जो ध्यान खींचे।
  • Short और Engaging रखें: 15 से 30 सेकंड की Reels ज्यादा देखी जाती हैं।
  • Captions और Hashtags का सही Use करें: इससे Reach कई गुना बढ़ जाती है।
  • Regular Upload करें: Consistency ही Viral होने की असली चाबी है।

अगर आप Creative हैं और अपने Content में Uniqueness दिखाते हैं, तो आपकी Facebook Reels जल्दी ही Viral हो सकती हैं। धीरे-धीरे Views, Followers और Income — तीनों बढ़ते जाएंगे।

Facebook Reels से पैसे कमाने के फायदे

Facebook Reels आज के समय में न सिर्फ Entertainment का जरिया है बल्कि पैसे कमाने का आसान तरीका भी बन चुका है। अगर आप Short Videos बनाना पसंद करते हैं, तो Facebook Reels आपके लिए एक बेहतरीन Income Opportunity हो सकती है। इसके कई फायदे हैं जो Beginners और Creators दोनों के लिए फायदेमंद हैं।

  • Free Platform: इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी Extra Investment की जरूरत नहीं होती।
  • Global Reach: आपकी Reels दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकती हैं।
  • Brand Collaboration: अच्छे Views और Followers मिलने पर आप Brands से Sponsorship ले सकते हैं।
  • Monetization Program: Eligible Creators को Facebook सीधे Reels Bonus Program से Payment देता है।
  • Easy Promotion: Reels के जरिए आप अपने Business, Products या Services को Promote कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, Facebook Reels Creativity को Income में बदलने का शानदार तरीका है। बस Regular Content डालें, Trend को Follow करें और Audience के साथ जुड़ाव बनाए रखें। धीरे-धीरे आपकी मेहनत Income में बदल जाएगी।

Facebook Reels से Earning बढ़ाने के Expert Tips

अगर आप Facebook पर Reels बनाते हैं और सोच रहे हैं कि इससे अच्छी कमाई कैसे करें, तो कुछ Expert Tips को अपनाकर आप अपनी Earning को आसानी से बढ़ा सकते हैं। Facebook Reels अब सिर्फ Entertainment का जरिया नहीं रहा, बल्कि Content Creators के लिए Income का बेहतरीन Source बन चुका है।

  • Quality Content बनाएं: हमेशा High-quality और Original Videos पोस्ट करें। Copy किया गया Content Monetize नहीं होता।
  • Trending Topics चुनें: जो Trend में चल रहा है, उस पर Reels बनाएं ताकि ज्यादा Views और Engagement मिले।
  • Audience के साथ Engagement बढ़ाएं: Comments का Reply दें, Reels में सवाल पूछें ताकि Interaction बढ़े।
  • Regular Upload करें: Consistency बनाए रखें, क्योंकि Active Creators को Facebook ज्यादा Promote करता है।
  • Monetization Rules फॉलो करें: Facebook के Partner Program और Policies का ध्यान रखें।

अगर आप इन Tips को Regular फॉलो करते हैं और अपने Content को लगातार बेहतर बनाते हैं, तो Facebook Reels से आपकी Earning धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। याद रखें—Success एक दिन में नहीं आती, लेकिन मेहनत और सही Strategy से आप अपने Reels को Income Source में बदल सकते हैं।

FAQ – फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाएं?

Q1. फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है?  

Ans👉जब आपके फेसबुक पेज पर 10k Followers और 60k मिनट वाच टाइम पूरा हो जाता है, तो आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं।  

Q2. फेसबुक रील कितनी बड़ी होती है?  

Ans👉फेसबुक रील 30 से 60 seconds तक की होती है।  

Q3. फेसबुक पर ज्यादा Followers कैसे बढ़ाएं?  

Ans👉फेसबुक पर ज्यादा Followers बनाने के लिए आपको हाई Quality Reels वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। जब लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करेंगे, तो आपके Followers बढ़ेंगे।  

Q4. क्या फेसबुक में पैसा मिलता है?  

Ans👉जी हाँ, फेसबुक में पैसा मिलता है। इसके लिए आपके Followers अधिक होने चाहिए, जिसके बाद कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष – Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye  

तो दोस्तों, आपको मेरा यह लेख फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाएं, कैसा लगा। इसमें मैंने आपको फेसबुक रील से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। मुझे इसमें सबसे अच्छा ऑप्शन Monetization लगता है।  

क्योंकि ताम झाम नहीं होते हैं, बस वीडियो अपलोड करना होता है। जिससे ₹40,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं, अगर आपको कुछ पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी देने की कोशिश करेंगे।  

अगर आपको मेरे इस लेख Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कुछ नया सीखने को मिला हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।  

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, मेरा नाम बादल है, मैं करीब 3 साल से Make Money Online, Blogging, Finance पर आर्टिकल लिख रहा हूँ, और अपने इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के Proven तरीकों और Finance के बारे में बताता हूँ।

Leave a Comment