Facebook से पैसे कैसे कमाएं – 12 Best तरीकों से

Facebook Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक के बारे में हर कोई जानता है और सभी फ़ोन में फेसबुक इंस्टॉल होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं? जी हाँ, आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में आपको नहीं पता है तो आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जान जाएंगे। इसमें मैं फेसबुक से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताऊँगा।

Facebook से पैसे कैसे कमाएं

जिससे आप बहुत आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं, इसके बारे में जानते हैं।

Facebook क्या है?

Facebook एक Social Media वेबसाइट और ऐप है जिसमें अनेकों प्रकार के कंटेंट शेयर किए जाते हैं। इसमें आप Image, Text और Videos आदि सभी प्रकार के कंटेंट शेयर कर सकते हैं।

Facebook को 2004 में मार्क जुकरबर्ग द्वारा बनाया गया था। फेसबुक में कंटेंट शेयर करने के साथ-साथ Groups बनाने का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे कोई भी व्यक्ति फेसबुक पर अपना ग्रुप बना सकता है।

आज के समय में Facebook के 38 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं जो प्रतिदिन फेसबुक का उपयोग करते हैं। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए इसमें अकाउंट बनाना होता है। फिर उसके बाद Page Create करना होता है। तब आप कंटेंट अपलोड करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें!

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले फेसबुक से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है, इसको देख लेते हैं। क्योंकि जब आपको इसके बारे में पता रहेगा, तो इनकी व्यवस्था करेंगे। फिर उसके बाद फेसबुक से पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे।

  • फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • Content Creation Skills आनी चाहिए।
  • Gmail और Facebook Account होना चाहिए।
  • फेसबुक पर आपका पेज बना होना चाहिए और उस पर 10K से अधिक Followers होने चाहिए।

Facebook से पैसे कैसे कमाएं?

Facebook से आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिससे आप Facebook में ही कुछ तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और Facebook से बाहर भी कुछ तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

तो इसमें मैं फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हूँ, जिससे आप फ्री में फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक में पैसे कमाने के लिए Monetization बहुत अच्छा तरीका है, जिससे आप अपने कंटेंट को Monetize कर सकते हैं। करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं Facebook Page Monetize होने के बाद जितना ज्यादा आपके वीडियो पर views आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

#1 – Facebook Monetization से पैसे कमाएं

Facebook Monetization

Facebook Monetization बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का जिससे आप Facebook में ही पैसे कमा सकते हैं। जिस प्रकार से यूट्यूब में चैनल का Monetization Enable करके पैसे कमा सकते हैं, उसी प्रकार से फेसबुक में भी है।

Facebook Page को भी आप Monetization On करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए Facebook की Criteria को पूरा करना होता है। तभी आपका Facebook Page Monetize होता है। इसकी criteria नीचे इस प्रकार है:

  • आप जो भी वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर रहे हैं, वो आपकी Original Video होनी चाहिए।
  • आपके Facebook Page पर दो महीनों में कम से कम 5000 Followers और 6000 Minutes Watch Time पूरा होना चाहिए।
  • Facebook की सभी Policy को ध्यान में रखकर काम करें।

अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप Facebook में Monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। Facebook Page का Monetization Enable करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Facebook Page पर कंटेंट अपलोड करने के लिए कोई एक टॉपिक चुनें जिसमें आपकी रुचि हो ताकि वीडियो बनाने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
  • Facebook में Account बनाएं या फिर Sign Up करें, फिर उसके बाद आप Facebook Page Create करें।
  • अब अपने पेज पर आप लगातार अच्छी- अच्छी वीडियो शेयर करें जो लोगों को पसंद आएं।
  • जब आपके FB Page पर 60 दिन में 5000 Followers और 6000 Minutes Watch Time पूरा हो जाए, तो Monetization के लिए Apply करें।
  • फिर उसके बाद आपका FB Page Monetize हो जाएगा और आपकी वीडियो पर Ads चलने लगेंगे और पैसे भी मिलना शुरू हो जाएंगे।
  • इस स्टेप से आप अपने FB Page को Monetization से पैसे कमा सकते हैं।

#2 – Meta Ads चलाकर Facebook से पैसे कमाएं

Meta ads

Facebook या Instagram पर जो भी Ads चलते हैं, वो सभी Meta Ads द्वारा चलाए जाते हैं, जो Facebook और Instagram की कंपनी है। तो फेसबुक से आप Meta Ads भी चलाकर पैसे कमा सकते हैं। Ads चलाने के लिए शुरुआत में आपको पैसे देने पड़ते हैं।

लेकिन जब Ads चलाने के बाद आपकी sales बढ़ती हैं, तो आपका profit होता है। लेकिन इसके लिए आपको Facebook Ads चलाने की skill आनी चाहिए, नहीं तो आपका नुकसान भी हो सकता है।

मान लीजिए आपकी कोई कंपनी है जिसमें आप किसी भी प्रकार के products बनाते हैं और उनको ऑनलाइन बेचते हैं, लेकिन आपकी बिक्री नहीं हो रही है। तो ऐसे में आप Facebook Ads का सहारा ले सकते हैं।

जिससे आपकी products की बिक्री बढ़ जाएगी और आप पैसे कमा पाएंगे। इसके लिए आप इस प्रोसेस को देखें।

  • सबसे पहले आप कोई भी प्रोडक्ट बनाएं जिसे आप ऑनलाइन बेच सकते हों।
  • फिर उसके बाद ऐड्स वीडियो बनाएं जिसे आप ऐड्स में चलाना चाहते हैं।
  • अब आप Meta Ads में अकाउंट बनाएं जिसमें आप ऐड्स सेटअप करें।
  • फिर उसके बाद पैसे इन्वेस्ट करें और ऐड्स रन करें।
  • ऐड्स के माध्यम से लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और आपकी सेल्स बढ़ जाएगी, तो इस प्रकार से आप फेसबुक में Meta Ads से भी पैसे कमा सकते हैं।

#3 – Premium Subscription के जरिए Facebook से पैसे कमाएं

Premium Subscription

जिस प्रकार से यूट्यूब में Join बटन होता है जिससे कोई भी यूजर किसी भी चैनल का Membership Join कर सकता है, जिसके लिए उसे अलग से पैसे देने पड़ते हैं, उसी प्रकार से फेसबुक में Premium Subscription होता है।

अगर कोई यूजर किसी भी Facebook पेज का Premium Subscription लेना चाहता है, तो उसे पैसे देने पड़ते हैं, उसके बाद ही वह FB Page का Premium Subscription ले सकता है और उस पेज की सभी Premium Content देख सकता है।

फेसबुक में Premium Subscription बटन Enable करने के लिए Monetization की जरूरत नहीं होती है। अगर आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज नहीं है, तो भी आप इसमें Premium Subscription बटन को Enable कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप इन बातों को ध्यान में रखें।

  • फेसबुक पर आप जो कंटेंट बनाएं, वह अच्छा हो जिससे लोगों की हेल्प हो, तभी लोग आपका Premium Subscription ज्वाइन करेंगे।
  • फिर Followers बनाएं। अगर आपके Followers 100K से अधिक होते हैं, तो फेसबुक द्वारा मेल आता है जहाँ से आप Premium Subscription बटन लगा सकते हैं।
  • उसमें आप Price Set करें, आप जितना भी पैसे अपने Audience से लेना चाहते हैं।
  • जितने भी लोग आपका Premium Subscription ज्वाइन कर चुके हैं, उनके लिए Premium Content अपलोड करें।

#4 – Facebook Star से पैसे कमाएं

Facebook stars

फेसबुक में पैसे कमाने के लिए Facebook Star का भी ऑप्शन होता है। जब कोई Creator आपके FB Page पर Live Streaming करता है, तो उसमें यूजर के लिए गिफ्ट भेजने का ऑप्शन मिलता है।

यानि अगर आप अपने पेज पर लाइव आते हैं और आपके friends आपको फेसबुक स्टार भेजते हैं, तो उसे आप पैसे में बदलकर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपके Followers ज्यादा होने चाहिए, क्योंकि जितने भी लोग आपकी लाइव स्ट्रीमिंग देखते हैं, उनमें से 5% ही लोग स्टार भेजते हैं। और ज्यादा Followers रहेंगे, तो आपको ज्यादा Star मिलेंगे, जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

#5 – Reels Bonus लेकर Facebook से पैसे कमाएं

Reels Bonus

Facebook में Reels बनाने का भी फीचर होता है जिससे अगर कोई व्यक्ति Reels बनाता है तो उसको Reels Bonus मिलता है, जिसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस समय बहुत लोग फेसबुक पर Reels वीडियो बना रहे हैं और लाखों रुपये कमा रहे हैं। तो अगर आपको भी Reels वीडियो बनाना आता है, तो फेसबुक पर Reels बनाएं और पैसे कमाएं।

लेकिन Reels Bonus के लिए भी Criteria होता है, जिसे पूरा करने के बाद आप Reels Bonus ले सकते हैं। अगर आप उस Criteria को पूरा नहीं करते हैं, तो आप चाहे जितना वीडियो बना लें, आपको Bonus नहीं मिलेगा। Reels Bonus की शुरुआत 22 फरवरी 2022 में हुई थी, जिसमें 50$ से लेकर 5000$ मिलते हैं। इसकी Criteria इस प्रकार है…

  • Reels Bonus पाने के लिए आप सबसे पहले अपना Facebook Page बनाएं।
  • अपने FB Page पर आप 30 दिन में कम से कम 5 Videos अपलोड करें।
  • 30 दिन के अंदर किसी भी Reels वीडियो पर एक लाख से ज्यादा व्यूज लाएं।
  • फिर उसके बाद आपको Notification के माध्यम से Reels Play Bonus के जरिए बताया जाएगा, जिसमें आप अपनी Details भरकर पैसे ले सकते हैं।

तो इस प्रकार से आप फेसबुक में Reels Play Bonus प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका वीडियो ओरिजिनल होना चाहिए, तभी आपको Bonus मिलेगा।

#6 – Affiliate Marketing करके Facebook से पैसे कमाएं

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing से भी फेसबुक में पैसे कमा सकते हैं, जिस प्रकार से बहुत से Youtuber YouTube के माध्यम से Affiliate Marketing करते हैं और पैसे कमाते हैं। उसी प्रकार से Facebook में Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए कोई ऐसा टॉपिक चुनें जिससे Related आप किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट को बेच सकते हैं, फिर उससे संबंधित वीडियो बनाएं।

और अपनी वीडियो में आप जिस भी प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे हैं, उस प्रोडक्ट का Affiliate Link फेसबुक वीडियो के साथ शेयर करें। जिसको भी वह प्रोडक्ट खरीदना होगा, वो आपके Affiliate Link से Purchase करेगा।

जिससे आपकी कमाई होगी, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी वीडियो पर Views भी आने चाहिए, तभी आपके Affiliate Product सेल होंगे। इसके लिए आप इन प्रोसेस को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आप किसी भी Product से संबंधित टॉपिक चुनें, जिसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी है।
  • उन टॉपिक से संबंधित वीडियो बनाएं और अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करें, जैसे “Best Mobile For Indian” इस प्रकार से किसी टॉपिक पर वीडियो बनाएं।
  • फिर जिस भी प्रोडक्ट के बारे में अपनी वीडियो में बताया है, उन प्रोडक्ट का Affiliate Link वीडियो के साथ जोड़ें।
  • जिसको भी आपके द्वारा बताए प्रोडक्ट पसंद आएगा, वो आपके Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, जिससे आपकी कमाई होगी।

तो इस प्रकार आप फेसबुक में एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि इस प्रकार की वीडियो पर जल्दी व्यूज नहीं आते हैं।

#7 – Online Course बेचकर Facebook से पैसे कमाएं

Course Selling

फेसबुक से ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए कोई भी एक ऑनलाइन कोर्स बनाने की जरूरत होती है और उस कोर्स को अपनी फेसबुक वीडियो के माध्यम से प्रमोट करना होता है।

जिससे जितने भी लोग फेसबुक पर वीडियो देखते हैं, उनमें से किसी को भी आपके कोर्स की जरूरत होती है, तो वो आपके कोर्स को खरीदता है। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप फेसबुक के माध्यम से कोर्स सेलिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

  • सबसे पहले आप कोई भी ऑनलाइन कोर्स बनाएं, जिसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी हो, जैसे Blogging, SEO, Google Ads, Facebook Ads आदि। कोई टॉपिक हो सकता है।
  • जब भी आप फेसबुक के लिए वीडियो बनाएं, अपनी वीडियो में उन कोर्स की चर्चा करें।
  • फिर उस कोर्स की Buy Link अपनी वीडियो के साथ जोड़ें। जिसको भी आपके कोर्स की जरूरत होगी, वो उस कोर्स को खरीदेगा। तो इस प्रकार से आप फेसबुक में कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#8 – Sponsorship लेकर Facebook से पैसे कमाएं

जब आपके Facebook Page पर ज्यादा followers हो जाते हैं और आपकी सभी वीडियो पर ज्यादा Views आने लगते हैं, तो बहुत सी कंपनियों की Sponsorship मिलती है, जिसमें किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का Promotion करना होता है, जिसके लिए कंपनी द्वारा आपको पैसे मिलते हैं। जितना ज्यादा आपके Followers रहेंगे, उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।

तो इसलिए पहले आप अपने FB Page पर Followers बढ़ाएं और फिर कंपनी आपको मेल करेगी, जिससे आपको ज्यादा पैसे भी मिलेंगे।

#9 – PPD के जरिए Facebook से पैसे कमाएं

PPD का पूरा नाम Pay Per Download है, जिसमें बहुत सी वेबसाइट होती हैं, जिनमें Movies, Documents आदि अपलोड होते हैं। अगर कोई व्यक्ति उस वेबसाइट से किसी Movie या किसी भी फाइल को डाउनलोड करता है, तो जो भी उस फाइल को उस वेबसाइट पर अपलोड करता है, उसे पैसे मिलते हैं।

जितना ज्यादा डाउनलोड होंगे, उतना ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। इसमें आप फेसबुक का सहारा ले सकते हैं और फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। आप फेसबुक पर किसी भी Movie की क्लिप जरूर देखी होगी, जिसमें ज्यादा Views भी आते हैं।

तो आप किसी भी मूवी को PPD वेबसाइट पर अपलोड करें और उस मूवी से किसी भी क्लिप को फेसबुक पर अपलोड करें।

और मूवी का डाउनलोड लिंक भी जोड़ें। जितने भी लोग उस क्लिप को देखेंगे, वे उस मूवी को डाउनलोड करना चाहेंगे, तो वहां से वे मूवी को डाउनलोड कर सकेंगे। इससे आपकी कमाई भी हो जाएगी। कुछ पॉपुलर PPD Websites इस प्रकार हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

  • File4Net
  • ShareCash
  • FileIce
  • UploadOcean
  • DailyUploads
  • UsersCloud
  • Uploadship

#10 – Refer & Earn करके Facebook से पैसे कमाएं

Refer And Earn

Refer & Earn के जरिए भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक में रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन दूसरे apps या websites का सहारा ले सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी ऐसे app को खोजें जिसमें रेफर करने पर आपको ज्यादा पैसे मिलते हों। फिर उस app के बारे में आप वीडियो बनाएं।

और उस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करें और साथ में अपना रेफर लिंक भी जोड़ें, जिससे लोग आपकी वीडियो के माध्यम से उस ऐप से कमाना सीखेंगे और आपके रेफर लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करेंगे, जिससे आपको रेफर करने के पैसे मिल जाएंगे।

तो इस प्रकार से आप फेसबुक में रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। कुछ बेहतरीन ऐप नीचे इस प्रकार हैं, जिनसे आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

  • My11Circle
  • Dream11 
  • Paytm 
  • Pocket Money 
  • Google Pay  

#11 – Facebook Group Admin बनकर Facebook से पैसे कमाएं

मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि फेसबुक में ग्रुप बनाने का भी ऑप्शन होता है, तो फेसबुक ग्रुप की मदद से भी आप पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक के किसी भी ग्रुप में आप अनलिमिटेड यूजर ऐड कर सकते हैं।

तो जब आपके फेसबुक में ज्यादा यूजर हो जाते हैं, तो आप उस ग्रुप में कोई भी पोस्ट करते हैं, तो वो पोस्ट बहुत जल्दी वायरल हो जाती है।

जिसमें कोई भी कंपनी आपके प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए सहारा ले सकती है। अगर आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए ग्रुप में कोई पोस्ट करते हैं, तो आपको उस कंपनी द्वारा पैसे मिलते हैं।

इन्हे भी पढें –

Facebook से पैसे कमाने के लिए Successful Tips

अगर आप फेसबुक से सच में पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे कुछ टिप्स बताता हूँ जिनकी मदद से आप अपने FB Page को बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

  • FB Page बनाने से पहले आप कोई टॉपिक चुनें जिस टॉपिक से संबंधित आप वीडियो अपलोड करना चाहते हैं और उसी टॉपिक से संबंधित सभी वीडियो बनाएं।
  • अब आप FB Page Create करें और एक टॉपिक से संबंधित वीडियो अपलोड करें जिससे उसी से संबंधित आपकी Audience बन जाएगी।
  • लगातार वीडियो अपलोड करें क्योंकि शुरू में वीडियो पर व्यूज नहीं आते हैं, धीरे-धीरे आना शुरू हो जाएंगे।
  • अपनी Audience को पहचानें और उनकी पसंद का वीडियो बनाएं जब आपके पेज पर ज्यादा followers हो जाएं।
  • तब आप उन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जो मैं इस पोस्ट में बताता हूँ।

निष्कर्ष – Facebook से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप फेसबुक से लंबे समय तक पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ओरिजिनल वीडियो अपलोड करें और Monetization Enable करें।

जिससे आप ज्यादा समय तक फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। तो Facebook से पैसे कैसे कमाएं? आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी?

इसमें मैं फेसबुक से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहा हूँ, जिससे आप भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

FAQ – Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Q1. फेसबुक 1000 व्यूज का कितना रुपया देता है?

फेसबुक पर व्यूज के लिए कितना पैसा मिलता है, यह आपकी वीडियो के टॉपिक पर निर्भर करता है क्योंकि कुछ ऐसे टॉपिक होते हैं जिनमें ज्यादा पैसे मिलते हैं और कुछ ऐसे टॉपिक होते हैं जिनमें कम पैसे मिलते हैं।

Q2. फेसबुक Reels Bonus कितने व्यू पर मिलते हैं?

फेसबुक रील बनाने के लिए बोनस देता है। इसके लिए आपके किसी भी रील पर एक महीने में एक लाख व्यूज आना चाहिए।

Leave a Comment